395+ Farewell Shayari For Seniors By Juniors | Funny Farewell Shayari for Seniors in Hindi

Farewell Shayari For Seniors By Juniors , Funny Farewell Shayari for Seniors in Hindi
Author: Quotes And Status Post Published at: November 2, 2023 Post Updated at: November 2, 2023

Farewell Shayari For Seniors By Juniors : हर कदम हर पल साथ हैं, दूर होकर भी हम आपके पास हैं, आपका हो न हो पर हमें आपकी कसम, आपकी कमी का हर पल अहसास है., आप थे तो सफल हो गये, आप थे तो हवा सारे गम हो गये, हम अकेले चले तो बहुत खार थे, आप के साथ राहों में गुल हो गये.,

अगर तलाश करूँ तो कोईमिल ही जाएगा मगर आपकेजैसा अब और कौन मिल पाएगा।Agar talash krun to koi milhi jayega magar apke jesaab aur kon mil payega.

आपके जाने से हर तरफ सन्नाटा छाएगा, आपको याद करके ये दिल भी उदास होगा, आपको हो न हो पर आपकी कमी का एहसास हमे जरूर होगा.

गुरू की कृपा शब्दों में नहीं बता पाऊंगा,रोम-रोम मेरा कर्जदार है यही जताऊँगा

तुम्हारे साथ ये मौसम फ़रिश्तों जैसा हैतुम्हारे बा’द ये मौसम बहुत सताएगाबशीर बद्र

माना सख्त होते हैं और बहुत सताते हैं, पर जो वक्त सिखाता है वहीं बॉस सिखाते हैं.

उस गली ने ये सुन के सब्र कियाजाने वाले यहाँ के थे ही नहीं।

विदा कर रहे है और देते है येशुभकामना,जीवन में ढेर सारे पैसेकमाना,फिर मुझसे जरूर मिलनेआना और बढियाँ सी पार्टी दे जाना.

उसे जाने की जल्दी थी सो मैं आँखों ही आँखों मेंजहाँ तक छोड़ सकता था वहाँ तक छोड़ आया हूँ।

आप के जाने की उदासी इस दिल से हटायें कैसे,आप तो दिल में ही रहते है पर दिल को समझाये कैसे.

आपके जाने से हर तरफ सन्नाटा छाएगा,आपको याद करके ये दिल भी उदास होगा,आपको हो न हो पर आपकी कमी का एहसास हमे जरूर होगा.

लोग आते है जाते है, हर जगह नई यादें बनाते है, आज तुम भी हमें, अपनी यादों के संग छोड़ जाओगे.

विदा कर रहे है और देते है ये शुभकामना, जीवन में ढेर सारे पैसे कमाना, फिर मुझसे जरूर मिलने आना, और बढियाँ सी पार्टी दे जाना.,

”एक ऐसे बॉस को विदाई, जिसने अपने अधिकार का प्रयोग हमें सफलता की ओर आकर्षित करने के लिए किया, न कि हमारी पोस्ट पर हुकूमत चलाने के लिए।”

सुबह गमगीन होकर खबर लाई है, दिन भी बेचैन है धूप घबराई है, आपको हम बिदाई दे दे मगर, दिल धड़कने लगा आंख भर आई है.,

बहुत याद आयेंगे ये कॉलेज के दिन,कैसे दिन गुजरेगी यारा तेरे बिन.Bahut yaad ayenge yecollage ke din kese dinguzaregi yara tere bin.

मिट्टी से सोना बना दियाभाग्य में नहीं था वो भी दिला दियाविदा तो हो रहे हो आज आप हमारी जिंदगी सेपर जाते-जाते भी आपने खुशी के आंसू रुला दिया।

बस रुँधे कंठ है, यूँ विकल कर दियादिल हुआ तरबतर, मन तरल कर दियाआपकी ये जुदाई, कठिन हो गईइस विदाई ने हमको, सजल कर दिया।

भोर गमगीन होकर खबर लाई हैदिन भी बेचैन है, धूप घबराई हैआपको हम विदाई दे दे,मगर दिल सुबकने लगा, आंख भर आई है।

”आप जैसा बड़प्पन नहीं है कहीं, आप जैसा सरल मन, नहीं है कहीं… आपको हम विदा आज कर दें मगर, बॉस आप जैसा नहीं है कहीं।”

आंखो से दूर दिल के करीब थामैं उसका और वो मेरा नसीब थासोचा ना था होंगे कभी उनसे जुदारिश्ता हम दोनों का कितना अजीब था।

शुभकामनाएं और आशीर्वाद है हमारी,हर ख़ुशी से भरी रहे झोली तुम्हारी.

बॉस नहीं आप एक अच्छे लीडर है, जिसकी वजह से हम भी आगे लीडर बनेंगे.

मुश्किलों में जो साथ दिया याद रहेगा,गिरते हुए को जो हाथ दिया याद रहेगा.

” जब जरूरत थी परिवार की, आपसे मिल गया.. जब जरूरत पड़ी प्यार की, आपसे मिल गया…  यूं कहां सीनियर आपसे हैं यहां, जब जरूरत पड़ी यार की, आप मिल गये। ”

रेल देखी है कभी सीने पे चलने वालीयाद तो होंगे तुझे हाथ हिलाते हुए हमनोमान शौक़

कुछ रिश्ते अनजाने में बन जाते हैंपहले दिल से फिर जिंदगी से जुड़ जाते हैंकहते हैं उस दौर को दोस्ती जिसमेंअनजाने ना जाने कब अपने बन जाते हैं।

जाने वाले से मुलाक़ात न होने पाईदिल की दिल में ही रही बात न होने पाईशकील बदायुनी

मिली-जुली खुशी-गम के भावनाओं के साथ, शुभकामना है आज विदाई के इस मौके में ये, कि हो तुम्हारे जीवन की शुभ शुरुआत.

” थे कदम के निशां, बेहिचक चल पड़े, थामते आये हैं, हम अगर गिर पड़े जिनसे सीखा उन्हें, कैसे कर दें विदा क्या बड़ी बात है, हम अगर रो पड़े। ”

बेफिक्र था मैं, सर पर जो आपका हाथ थाबे हिसाब था मैं, आपके हाथों में जो हिसाब थाविदा तो कर दूंगा आज आपकोलेकिन यह बहते आंसू ना रोक पाऊंगा।

जीवन की कश्ती डगमग थी किनारे लगा दियाजमीं से उठाकर सिहासन पर बिठा दियाऔर क्या तारीफ करूं आपकी आपने तोखुद को मिटा कर हमें बना दिया।

ना जाने कुछ लोग कब अपने बन जाते हैयूं ही चलते फिरते दिल में बस जाते हैएक पल में ना जाने क्यों छोड़ कर चले जाते है।

आज मिलेंगे, कल मिलेंगेविदा हो जाओगे आज आपना जाने फिर कब मिलेंगे।

क्या बताऊं खूबियां आपकी विदाई पर,महकता था दिन आपके मुस्कुराने पर,जहां भी रहो कामयाबी की मिशाल बनो,लेकिन, अधूरा लगेगा हमें आपके जाने पर।

उसे जाने की जल्दी थी सो मैं आँखों ही आँखों मेंजहाँ तक छोड़ सकता था वहाँ तक छोड़ आया हूँ।

था आपका साथ तो बेहिचक चल पड़े हमगिर भी पड़े हम तो साथ खड़े नजर आए हो आपजिन से सीखा है जिंदगी जीना कैसे कर दें विदाक्या बड़ी बात है, हम अगर रो पड़े।

उन्हें जाने की जल्दी थी सो मैंने आँखों सेजहाँ तक छोड़ सकता था वहाँ तक छोड़ आया

बस रुँधे कंठ है, यूँ विकल कर दियादिल हुआ तरबतर, मन तरल कर दियाआपकी ये जुदाई, कठिन हो गईइस विदाई ने हमको, सजल कर दिया।

आप जैसा बड़प्पन, नहीं है कहीं, आप जैसा सरल मन, नहीं है कहीं, आपको हम विदा, आज कर दें मगर, सीनियर ऐसा सज़्ज़न, नहीं है कहीं.,

आखिरी अलविदा कहते हैंहो सके तो स्वीकार कर लेनाजब भी मिले वक्त आपकोतो हमें याद कर लेना।

श्रेय इनका बड़ा कुछ जो हम कर सके, बेफिकर हो के अध्यन गहन कर सके, यूँ कदम दर कदम मार्गदर्शन मिला, मुश्किलें ढेर थीं पर सहन कर सके.,

ना जाने कुछ लोग कब अपने बन जाते हैयूं ही चलते फिरते दिल में बस जाते हैएक पल में ना जाने क्यों छोड़ कर चले जाते है।

” जाने वाले को कहां रोक सका है कोई, तुम चले हो तो कोई रोकने वाला भी नहीं। ”

तेरे जैसा बॉस ना मिलेगा दुबाराबहुत गोली दी है खुलासा है हमारा

ये एक पेड़ है आ इस से मिल के रो लें हमयहाँ से तेरे मिरे रास्ते बदलते हैंबशीर बद्र

कॉलेज छूट जाने के बाद,कॉलेजके दिन और दोस्त बहुत याद आते हैंकभी कभी तो आँखों में खुशी के आँसूभी आ जाते हैं।

हम ने माना इक न इक दिन लौट के तू आ जाएगालेकिन तुझ बिन उम्र जो गुज़री कौन उसे लौटाएगाअख़्तर सईद ख़ान

आपका हर पल इंतजार करेंगे हमआप कर दे इशारा तो, जन्नत भी छोड़ आएंगे हमआपकी हर खुशी है हमको मंज़ूर हैपर विदा आपको, हम ना कर पायेंगें।

आप जैसा बड़प्पन, नहीं है कहीं,आप जैसा सरल मन, नहीं है कहीं,आपको हम विदा, आज कर दें मगर,सीनियर ऐसा सज़्ज़न, नहीं है कहीं।

आपके साथ कुछ लम्हे कई यादेंबतौर ईनाम मिले, एक सफर परनिकले और तजुर्बे तमाम मिले।

जब कॉलेज छूटता है,तो बहुत दिल टूटता है.

फिक्र करूं या जिक्र करूंतेरे बिना ये सफर कैसे पूरा करूं।

जब विदाई की घड़ी आती हैदिल की मुश्किलें बढ़ जाती हैआप हमारे दिल के पास रहेंगे,हम आपको हमेशा याद रहेंगे।

गुजरा वक्त दिल की बात सुनाएगाकभी साथ थे हर पल याद आयेगागौर से पलटना ज़िन्दगी के पन्नों कोकभी न कभी तो हमारा नाम भी नज़र आएगा।

विदा तो आप हो रहे हो इस कॉलेजसे बस आंखों के सामने से जा रहे होदिल से कैसे निकल के जाओगे आप।

विदा तो आप हो रहे हो इस कॉलेज सेबस आंखों के सामने से जा रहे होदिल से कैसे निकल के जाओगे आप।

उदास क्या होना बदहवास क्या होनाफ़ूल का तो मुकद्दर है डाली से जुदा होना।

हमारे सीनियर ने थोड़ा सताया भी पर,बड़े भाई की तरह प्यार जताया भी,थोड़ा परेशान किया रस्तों पर,पर सही रास्ता बताया भी.

कल न हम होंगे, और ना कोई गिला होगा, सिर्फ सिमटी हुई यादों का सिलसिला होगा, जो लम्हे हैं चलो हँस कर बितालें, जाने जिन्दगी का कल क्या फैसला होगा.,

तेरे पैमाने में गर्दिश नहीं बाक़ी साक़ीऔर तिरी बज़्म से अब कोई उठा चाहता हैपरवीन शाकिर

विदाई की है घड़ीहै मुश्किल बड़ीकामना जीवन की तुम्हारी हो पूरीयही है शुभकामना हमारी।

अब तुम कभी न आओगे यानी कभी कभीरुख़्सत करो मुझे कोई वादा किए बग़ैरजौन एलिया

चाहे हो तेज़ धुप या हो तेज़ आंधियाँहम आपकी याद कभी नहीं खोतेतुम्हे याद करने से मुस्कुरा देती है ये आँखे…इसलिए तो हम दूर होकर भी दूर नहीं होते।

किसने कहा जुदाई होगीये बात किसी और ने फैलाई होगीहम तो आपके दिल में रहेंगे आख़िरहमारी दोस्ती में इतनी तो सच्चाई होगी।

भीगा भीगा सा क्यों है यह संमाआज तो आसमान में बादल भी नहीं हैसुना है आज आपकी है विदाईइसलिए सबकी आंखें भर आई।

विदाई की घड़ी है आई सबकेआँखों में आँसू है लाई,आपकीपूरी हो हर अभिलाषा दुआ येसबके जुबान पर है आई.

तुम युंही अपनी मज़िल की ओर बढ़ते रहना,हर हाल में तुम विकास मार्ग पर चलते रहना.

अब तो जाते हैं बुत-कदे से ‘मीर’फिर मिलेंगे अगर ख़ुदा लायामीर तक़ी मीर

आप थे तो सफल हो गये, आप थे तो हवा सारे गम हो गये, हम अकेले चले तो बहुत खार थे, आप के साथ राहों में गुल हो गये.,

आपके साथ ये सारे मौसम फरिश्तेजैसे महसूस होते थे, आपके बादये मौसम हमें बहुत सतायेंगे।

हर फ़ूल बाग़ में लगाए नहीं जाते, हर लोग महफ़िल में बुलाए नहीं जाते, कोई तो पास होकर भी याद नहीं आता, कुछ दूर होकर भी भुलाये नहीं जाते.,

बॉस नहीं आप एक अच्छे लीडर है,जिसकी वजह से हम भी आगे लीडर बनेंगे.

Recent Posts