Farewell Quotes In Hindi: कुछ लोग दिल पर इस तरह असर कर जाते है,टूटे हुए शीशों मे भी साबुत नज़र आते हैमिलते तो है घड़ी भर के लिए,मगर सदा के लिए दिल में उतर जाते है। दस्तूर है जमाने का यह पुराना, लगा रहता है यहां आना और जाना,रहो जहां अपनी छाप ऐसे छोड़ जाना, हर कोई गुनगुनाता रहे आपका ही तराना।
जाने वाले को कहाँ रोक सका है कोई, तुम चले हो तो कोई रोकने वाल भी नहीं.
तुम इसी मोड़ पर हमें मिलनालौट कर हम ज़रूर आएँगे
यादों की झड़ी सी है आँखों में छाई हो रही आज आपकीविदाई हम करते हैं ईश्वर से प्रार्थना पुरी हो जीवन की हर कामना।।
जब विदाई की घड़ी आती हैदिल की मुश्किलें बढ़ जाती हैआप हमारे दिल के पास रहेंगे,हम आपको हमेशा याद रहेंगे
बेफिक्र था मैं, सर पर जो आपका हाथ थाबे हिसाब था मैं, आपके हाथों में जो हिसाब थाविदा तो कर दूंगा आज आपकोलेकिन यह बहते आंसू ना रोक पाऊंगा।
बहुत याद आयेंगे ये कॉलेज के दिन, कैसे दिन गुजरेगी यारा तेरे बिन. Bahut yaad ayenge ye collage ke din kese din guzaregi yara tere bin.
चलो आज से फिर जिंदगी की नई शुरुआत करते हैंआप सब जूनियर बन कर आओ हम सब सीनियर बन आपकी रैगिंग लेते हैं
” थे कदम के निशां, बेहिचक चल पड़े, थामते आये हैं, हम अगर गिर पड़े जिनसे सीखा उन्हें, कैसे कर दें विदा क्या बड़ी बात है, हम अगर रो पड़े। ”
है विदाई की ये बेलालगा है आँसुओं का रेलापर है खुशी साथ.. है आगेदुनिया बड़ी जहाँ मिलेगीतुम्हे जीवन की नई सौगात।।
स्कूल के दोस्तों को हमेशा याद रखना, कोई मुश्किल आये तो इक बार जरूर बात करना.
बहुत याद आयेंगे ये कॉलेज के दिन,कैसे दिन गुजरेगी यारा तेरे बिन.
जीवन के सारे आशाओं को पूरा करते हैं,गुरू छात्र के जीवन को खुशियों से भरते हैं.
होंगे जुदा ऐसी कोई खबर आई हैदिन भी है बेचैन, साँसे थम आई हैदेंगे हम आपको फेयरवेल की पार्टी लेकिन…होने लगी है बेचैनी और आँखे भर आई है।
मिलते-झुलते रहेंगे आपकी भावनाओँ के साथआज से होगी आपके जीवन की शुभ शुरुवात।
अगर तलाश करूँ तो कोई मिल ही जाएगा मगर आपके जैसा अब और कौन मिल पाएगा। Agar talash krun to koi mil hi jayega magar apke jesa ab or kon mil payega.
जब कॉलेज छूटता है, तो बहुतों का दिल टूटता है.
शुभकामनाएं और आशीर्वाद यहीं है हमारी, दुनिया की हर ख़ुशी से भरी रहे झोली तुम्हारी.
यादों की झड़ी सी है आंखों में छाईहो रही है आज आपकी विदाईहम करते है ईश्वर से प्रार्थनापूरी हो जीवन की हर कामना।
आँख से दूर सही दिल से कहाँ जाएगाजाने वाले तू हमें याद बहुत आएगा – अलविदा ||
आपके साथ ये मौसम फ़रिश्तों जैसा है,आपके बाद ये समा बहुत सताएगा.
साथ गुजरे जो पल भुला न देना,साथ गुजरे जो पल भुला न देना,रुकना मत तुम तब तकजब तक कुछ बनकर ज़माने को दिखा देना
बिछड़ना तो सबके नसीब मे है,तो क्यों इसका इतना गम करें,जब हम एक-दुसरे को याद करें,तो खुदा से मिलने की फ़रियाद करें.
अब तुम कभी न आओगे यानी कभी कभीरुख़्सत करो मुझे कोई वादा किए बग़ैरजौन एलिया
समुन्दर न हो तो कश्ती किस काम कीमजाक न हो तो मस्ती किस काम कीदोस्तों के लिए कुर्बान है ये जिंदगी,अगर दोस्त न हो तो फिर ये जिंदगी किस काम की
जीवन के सारे आशाओं को पूरा कर देते हैं,गुरू, शिष्य के जीवन को खुशियों से भर देते हैं.
गुरू की कृपा मैं शब्दों में नहीं बता पाऊंगा, रोम-रोम मेरा कर्जदार है यही सबसे बताऊंगा.
मानो आप ही थे मेरा परिवार,और आप ही थे मेरे यार,नहीं कोई था सीनियर आप-सा,संभाला था आपने मुझे हर बार।
बहुत याद आयेंगे ये कॉलेज के दिन,कैसे दिन गुजरेगी यारा तेरे बिन
बहुत याद आयेंगे ये कॉलेज के दिन,कैसे दिन गुजरेगी यारा तेरे बिन।
”आपके साथ.. कुछ लम्हे… कई यादें बतौर ईनाम मिले, एक सफर पर निकले और तजुर्बे तमाम मिले।”
है विदाई की ये बेला लगा है आँसुओं का रेला पर है खुशी साथ है आगे दुनिया बड़ी जहाँ मिलेगी तुम्हे जीवन की नई सौगात।।
सब के होते हुए भी तन्हाई मिलती हैयादों मुझे भी गम की परछाई मिलती हैजितनी भी दुआ है करते हैं किसी को पाने कीउतनी ही ज्यादा जुदाई मिलती है।
कुछ रिश्ते अनजाने में बन जाते हैंपहले दिल से फिर जिंदगी से जुड़ जाते हैंकहते हैं उस दौर को दोस्ती जिसमेंअनजाने ना जाने कब अपने बन जाते हैं।
उसे जाने की जल्दी थी सो मैं आँखों ही आँखों में जहाँ तक छोड़ सकता था वहाँ तक छोड़ आया हूँ
छोड़ने मैं नहीं जाता उसे दरवाज़े तकलौट आता हूँ कि अब कौन उसे जाता देखेशहज़ाद अहमद
अब के जाते हुए इस तरह किया उस ने सलामडूबने वाला कोई हाथ उठाए जैसे
आप जैसा बड़प्पन, नहीं है कहीं, आप जैसा सरल मन, नहीं है कहीं, आपको हम विदा, आज कर दें मगर, सीनियर ऐसा सज़्ज़न, नहीं है कहीं.
ये एक पेड़ है आ इस से मिल के रो लें हमयहाँ से तेरे मिरे रास्ते बदलते हैंबशीर बद्र
फिक्र करूं या जिक्र करूंआपके बिना ये सफर ना पूरा करूं।
विदा तो होना ही था आपको आज हो या कल पर जुदा कभी मत होना ये वादा करो अब।
जीवन की कश्ती डगमग थी किनारे लगा दियाजमीं से उठाकर सिहासन पर बिठा दियाऔर क्या तारीफ करूं आपकी आपने तोखुद को मिटा कर हमें बना दिया।
आप गुरु जी थे हमारे लच्छेदारमिस करेंगे आपके चुटकुले मजेदार
याद है अब तक तुझ से बिछड़ने की वो अँधेरी शाम मुझेतू ख़ामोश खड़ा था लेकिन बातें करता था काजल।
दिमाग को समझाऊं तो मन नहीं समझतादिल को समझाऊं तो आंखें रो पड़ती है।
आप हमसे दूर नहीं जा रहे हैं, आप हमारे दिल के पास आ रहे हैं,आप जहाँ में जहाँ भी रहे, मुस्कुराते और खिलखिलाते रहे।
बस रुँधे कंठ है, यूँ विकल कर दियादिल हुआ तरबतर, मन तरल कर दियाआपकी ये जुदाई, कठिन हो गईइस विदाई ने हमको, सजल कर दिया।
मिलना बिछड़ना दुनिया की रीत हैइस रीत को ख़ुशी से निभाते रहोपता नहीं कब किससे दिल मिल जाएजो भी मिले राहों में दोस्त बनाते रहो।
आप थे तो, सफल हो गयेआप थे तो, हवा सारे गम हो गयेहम अकेले चले तो, बहुत खार थेआप के साथ राहों में, गुल हो गये।
जाने वाले को कहाँ रोक सका है कोईतुम चले हो तो कोई रोकने वाला भी नहींअसलम अंसारी
क्या बताऊं खूबियां आपकी विदाई पर,महकता था दिन आपके मुस्कुराने पर,जहां भी रहो कामयाबी की मिशाल बनो,लेकिन, अधूरा लगेगा हमें आपके जाने पर.
तेरे पैमाने में गर्दिश नहीं बाक़ी साक़ीऔर तिरी बज़्म से अब कोई उठा चाहता हैपरवीन शाकिर
माना की ये दौर बदलते जायेंगे, आप जायेंगे तो कोई और आयेंगे, मगर आपकी कमी इस दिल में हमेशा रहेगी, सच कहते है हम आपको एक पल न भूल पायेंगे.
जिनको कितना सत्ता लो कभी नहीं रूठतेटीचर हम बच्चों को सफ़ल इंसान बनाते हैं.
विदा होकर आज यहाँ से चले जाओगे पर आशा हैयही की जहाँ भी जाओगे खुशीयाँ ही पाओगे।।
कॉलेज एक परिवार होता है, जहाँ हर दिन रविवार होता है, हर दिल में प्यार होता है, पर आखिरी दिन बड़ा बेकार होता है.
जिंदगी के हर मोड़ पर गिरने से बचाया,कैसे जीना है दुनियां में ये सबको बताया,चले हो कहीं ओर हमें कामयाब बनाकर,आप-सा सीनियर हमने किस्मत से पाया।
देने को मेरे पास नहीं है कुछ खास, सोच कर मेरा मन बहुत है उदास, चले हो हमको बीच राह मे छोड़कर, पर रहोगे हमेशा हमारे दिल के पास।
” इक शुरुआत सी खुशनुमा हो गई, मिल के चलने की रुत सी यहां हो गई
जाने वाले से मुलाक़ात न होने पाईदिल की दिल में ही रही बात न होने पाईशकील बदायुनी
बिना बताए ही सही, लेकिन तुम चले तो गए होतबसे ये जाना कि दर्द को संभलके नहींबल्कि सजा के रखना मुमकिन है।
भोर गमगीन होकर खबर लाई हैदिन भी बेचैन है, धूप घबराई हैआपको हम विदाई दे दे,मगर दिल सुबकने लगा, आंख भर आई है।
विदा होकर आप जहां भी जायेंगे, खुशियाँ ही खुशियाँ ही पायेंगे.
मेरे सीनियर ने थोडा सताया भी पर बड़ेभाई की तरह प्यार जताया भी थोडापरेशान भी किया रास्तों पर,पर सही रास्ता बताया भी।
एक गुज़ारिशएक इल्तिजारुक जाओ ना।
मिलना बिछड़ना दुनिया की रीत है इस रीत को ख़ुशीसे निभाते रहो पता नहीं कब किससे दिल मिल जाएजो भी मिले राहों में दोस्त बनाते रहो
तेरी निगाहे पाक की लहरों में बह गएकहना था अलविदा तेरे होकर रह गए।
कलेजा रह गया उस वक़्त फट करकहा जब अलविदा उस ने पलट कर
आप दूर नहीं जा रहे हैं,हमारे दिल के पास आ रहे हैं.आप जहाँ भी जा रहे हैं.,सुनेंगे आपसे जिंदगी मस्त बिता रहे है
मैं सीखा और बहुत कुछ सिखाया है आपने,तरक्की का असली मतलब बताया है आपने,चले जाओगे माना हमारा साथ छोड़कर,पर हमारे दिल में घर बनाया है आपने।
आज मिलेंगे, कल मिलेंगेविदा हो जाओगे आज आपना जाने फिर कब मिलेंगे।
दुआ है आप जैसा सीनियर बाप बन जाएगलती करने पे पिज़्ज़ा खिलाके हलके से गरियाये
आप सभी सीनियर हमारे बड़े भाई की तरह है, सतायें भी है, रुलाये भी है, पर दुनिया से लड़ने की हिम्मत बढाये भी है.