Farewell Quotes In Hindi: कुछ लोग दिल पर इस तरह असर कर जाते है,टूटे हुए शीशों मे भी साबुत नज़र आते हैमिलते तो है घड़ी भर के लिए,मगर सदा के लिए दिल में उतर जाते है। दस्तूर है जमाने का यह पुराना, लगा रहता है यहां आना और जाना,रहो जहां अपनी छाप ऐसे छोड़ जाना, हर कोई गुनगुनाता रहे आपका ही तराना।
जिंदगी जीने का सलीका आया हैचार कदम चले साथ तेरे तो जीने का हौसला आया
जब ज़रूरत थी परिवार की मिल गया,जब ज़रूरत पड़ी प्यार की मिल गया,यूँ कहाँ सीनियर आपसे हैं यहाँ ,जब ज़रूरत पड़ी यार की मिल गया…
पढ़ाई भी की है लड़ाई भी की हैबहुत कुछ किया है सताने के लिए,पर अब थोड़ा ज्यादा मेहनत करनाजीवन में आगे सफलता पाने के लिए.
मेरे सीनियर ने थोड़ा सताया, थोड़ा समझाया,पर हमेशा सही राह दिखाया. आई लव यू भाईजान
बिछड़ना तो सबके नसीब में होता है, तो क्यों हम इसका इतना गम करें, पर जब हम एक-दुसरे को याद करें, तो खुदा से मिलने की फ़रियाद करें.
विदा तो आप हो रहे हो इस कॉलेज सेबस आंखों के सामने से जा रहे होदिल से कैसे निकल के जाओगे आप।
आप से जी भरकर दिल की बात न हो पाई,जो कभी न भूले ऐसी मुलाकात न हो पाई।
शिक्षक ईश्वर का वरदान है,हर छात्र को अभिमान होता है.
किसी को छोड़कर कोई कहीं नहीं जाता हैं, जब कोई शख्स हमारे दिल में बस जाता है.
उसे जाने की जल्दी थी सो मैं आँखों ही आँखों मेंजहाँ तक छोड़ सकता था वहाँ तक छोड़ आया हूँ
अजीब होते हैं आदाब-ए-रुख़स्त-ए-महफ़िलकि वो भी उठ के गया जिस का घर न था कोई
सिर्फ एक सफ़ाह पलट कर उसनेबीती बातों की दुहाई दी हैफिर वहीं लौट के आ जानायार ने कैसी रिहाई दी है।
विदाई का है दिनमाहौल है गमगिनहै ये आशा पूरी हो तुम्हारीहरेक अभिलाषा।
किसी को छोड़कर कोई कहीं नहीं जाताकोई शख्स हमारे दिल में जब बस जाता
नहीं मिला देने को कुछ ख़ास, जो हमेशा रहे तुम्हारे साथ, हमारे आशीर्वाद को ले जाओ, जीवन में सफलता ही सफलता पाओ.
कॉलेज एक परिवार है,इधर हर दिन रविवार है,हर दिल में प्यार है,पर आखिरी दिन बड़ा बेकार है.
खुश था मैं , सर पर जो तेरा हाथ थामै बेहिसाब था, तेरे हाथों में जो हिसाब थाविदा तो कर दूंगा आज तुझकोलेकिन बहते आंसू ना रोक पाऊंगा।
आप से जी भरकर दिल की बात न हो पाई, जो कभी न भूले ऐसी मुलाकात न हो पाई.
विदा तो आप हो रहे हो इस कॉलेज सेबस आंखों के सामने से जा रहे होदिल से कैसे निकल के जाओगे आप।
ये एक पेड़ है आ इस से मिल के रो लें हमयहाँ से तेरे मिरे रास्ते बदलते हैं।
मेरे सीनियर ने –थोड़ा सताया, थोड़ा समझाया,पर हमेशा सही राह दिखाया.आई लव यू ब्रदर
एक अच्छा अध्यापक जब जीवन के सबक सिखाता है,तब कोई भी उसे जीवन भर नहीं मिटा सकता
और कोई गम नहीं एक तेरी जुदाई के सिवा, मेरे हिस्से में क्या आया तन्हाई के सिवा, यूं तो मिलन की रातें मिली बेशुमार प्यार में सब कुछ मिला शहनाई के सिवा.
यादों के फ्रेम में आपकी तस्वीर सजायेंगे, आप तो जा रहे है पर हमे बहुत याद आयेंगे.
आपको विदा करने आँखों से मेरे आँसू आ रहे हैं, इस हाल में आप हमें क्यों छोड़कर जा रहे है?
आप के जाने की उदासी इस दिल से हटायें कैसे, आप तो दिल में ही रहते है पर दिल को समझाये कैसे.
हर इंसान के किस्मत में बिछड़ना लिखा है, पर आपकी यादों को हमने दिल पर लिखा है.
आज के दौर में कहाँ कोई किसी को याद करता है, उधार दे दीजिये आपको बहुत याद आयेंगे…
यूं तो कई लोग आते हैं और चले जाते हैं,मगर कुछ ही यादों में जगह बना पाते हैं,गुरु, दोस्त और सीनियर आप थे यहां,न जाने क्यों अच्छे लोग बिछड़ जाते हैं।
आप हमसे दूर नहीं जा रहे हैं, आप हमारे दिल के पास आ रहे हैं, आप जहाँ में जहाँ भी रहे, मुस्कुराते और खिलखिलाते रहे।
मेरे लफ़्ज़ों में क्या है!! तरह-तरह से एक बस तुम्हारा ज़िक़्र!!!
जादा जादा छोड़ जाओ अपनी यादों केनुक़ूश आने वाले कारवाँ के रहनुमा बनकर चलो
भीगा भीगा सा क्यों है यह संमाआज तो आसमान में बादल भी नहीं हैसुना है आज आपकी है विदाईइसलिए सबकी आंखें भर आई।
आज मिलेंगे, कल मिलेंगे विदा हो जाओगे आज आप ना जाने फिर कब मिलेंगे। Aaj milenge kal milenge vida ho jaoge aaj ap na jane fir kab milenge.
अगर तलाश करूँ तो कोई मिल ही जाएगामगर आपके जैसा अब और कौन मिल पाएगा।
हर कदम हर पल साथ हैं,दूर होकर भी हम आपके पास हैं,आपका हो न हो पर हमें आपकी कसम,आपकी कमी का हर पल अहसास है.
विदाई की घड़ी है आई सबके आँखोंमें आँसू है लाई,आपकी पूरी हो हरअभिलाषा दुआ ये सबके जुबान परहै आई।
विदाई की है घड़ीहै मुश्किल बड़ीकामना जीवन की तुम्हारी हो पूरीयही है शुभकामना हमारी।
पढ़ाई भी की, लड़ाई भी की, और बहुत कुछ किया हमें सताने के लिए, पर अब थोड़ा ज्यादा मेहनत करना सफलता पाने के लिए.
यादों की लड़ी सी हैं छाई आज विदाईकी घडी हैं आई हम दे रहे मन से तुम्हेदुआओं के साथ शुभ विदाई।
मेरी दुवायें लेते जाइये भाभी अब खाना बनवाएंगीबहुत बॉस बना फिरते थे अब काम करवाएंगी
किसने कहा जुदाई होगीये बात किसी और ने फैलाई होगीहम तो आपके दिल में रहेंगे आख़िरहमारी दोस्ती में इतनी तो सच्चाई होगी।
अगर तालाश करूँ तो कोई मिल जायेगामगर आपकी तरह कौन हमें चाहेगाआपके साथ से ये मंजर फरिश्तों जैसा हैआपके बाद में मौसम बहुत सतायेगा।
आप तो जा रहे है, पर ऑफिस में उदासी छाएगी, आप की याद बहुत आएगी, आप जहाँ भी रहे मुस्कुराते रहें.
विदा तो हो रहे हो इस कॉलेज सेबस आंखों के सामने से जा रहे होदिल से कैसे निकल के जाओगे आप।
विदाई तो है दस्तूर जमाने का पुराना, पर जहाँ भी जाना अपनी छाप ऐसे छोड़ जाना हर कोई गुनगुनाये तुम्हारा ही तराना…
विदा कर रहे है और देते है ये शुभकामना,जीवन में ढेर सारे पैसे कमाना,फिर मुझसे जरूर मिलने आना और बढियाँ सी पार्टी दे जाना.
याद है अब तक तुझ से बिछड़ने की वो अँधेरी शाम मुझेतू ख़ामोश खड़ा था लेकिन बातें करता था काजलनासिर काज़मी
कुछ लोग दिल पर इस तरह असर कर जाते है,टूटे हुए शीशों मे भी साबुत नज़र आते हैमिलते तो है घड़ी भर के लिए,मगर सदा के लिए दिल में उतर जाते है।
शिक्षक ईश्वर का वरदान होता है, जिस पर हर छात्र को अभिमान होता है.
कुछ लोग दिल पर इस तरह असर कर जाते है,टूटे हुए शीशों मे भी साबुत नज़र आते हैमिलते तो है घड़ी भर के लिए,मगर सदा के लिए दिल में उतर जाते है।
आपकी मंजिल आपकी हौसला आजमाएगीआपके सपनो को आपकी नजरों से हटाएगीकभी पीछे मुड़कर न देखना ए मेरे जिगर के छल्लोंरास्ते की ठोकर ही तुम्हे चलना सिखाएगी।
हमने मांगा था साथ उनकावो जुदाई का गम दे गएहम यादों के सहारे जी लेतेवो भूल जाने की कसम दे गए।
होंगे जुदा ऐसी कोई खबर आयी है ,दिल भी बेचैन है और सांसे भी थम आयी हैदेंगे हम आपको फेयरवेल की पार्टी लेकिनहोने लगी बेचैनी और आंख भर आयी है
उस को रुख़्सत तो किया था मुझे मालूम न थासारा घर ले गया घर छोड़ के जाने वालानिदा फ़ाज़ली
उदास क्या होना बदहवास क्या होनाफ़ूल का तो मुकद्दर है डाली से जुदा होना।
कॉलेज छूट जाने के बाद,कॉलेज के दिन और दोस्त बहुत याद आते हैं कभी कभी तो आँखों में खुशी के आँसू भी आ जाते हैं.
है विदाई की यह बेला, लगा है आंसुओं का रेला, पर है खुशी का साथ… है आगे दुनिया बड़ी जहां मिलेगी आपको जीवन की नई सौगात।
बिछड़ने के बाद ही लोग मिलते हैं, जब मिलते है तो जज्बातों के कमल खिलते है.
आँख से दूर सही दिल से कहाँ जाएगाजाने वाले तू हमें याद बहुत आएगा – अलविदा।
आप थे तो, सफल हो गयेआप थे तो, हवा सारे गम हो गयेहम अकेले चले तो, बहुत खार थेआप के साथ राहों में, गुल हो गये।
फिक्र करूं या जिक्र करूंआपके बिना ये सफर कैसे पूरा करूं।
विदाई की है घड़ी है मुश्किल बड़ी कामना जीवनकी तुम्हारी हो पूरी यही है शुभकामना हमारी।।
कुछ लोग दिल पर इस तरह असर कर जाते हैं,टूटे हुए शीशों मे भी साबुत नज़र आते हैंमिलते तो हैं घड़ी भर के लिए,मगर दिल में उतर जाते हैं।
चलते है फिर मिलेंगे ये कह करआप तो विदा हो गए, पर हम अकेले हो गए।
गम ही मिले इतने जीवन मेंकी खुशियों को बुलाना भूल गयेहुआ तेरी जुदाई में ऐसा आलमकि हम अपना ही ठिकाना भूल गये।
तुम ऐसे ही अपनी मज़िल की तरफ बढ़ते रहना,हर हाल में तुम सत्य मार्ग पर चलते रहना.
विदा तो होना ही था आपको आज हो या कलपर जुदा कभी मत होना ये वादा करो अब।
दोस्तों जीवन में एक समय ऐसा आता है जब उसे किसी दोस्त या अपनों से बिछड़ न पढ़ जाता है इसीलिए हमे आप के लिए Best Farewell shayari in hindi लाये है
एक गुज़ारिश एक इल्तिजा रुक जाओ ना।
मिलते-झुलते रहेंगे आपकी भावनाओँ के साथआज से होगी आपके जीवन की शुभ शुरुवात।
तुम्हारे साथ ये मौसम फ़रिश्तों जैसा हैतुम्हारे बा’द ये मौसम बहुत सताएगा।