Farewell Quotes In Hindi For Seniors: आप थे तो, सफल हो गयेआप थे तो, हवा सारे गम हो गयेहम अकेले चले तो, बहुत खार थेआप के साथ राहों में, गुल हो गये। फिक्र करूं या जिक्र करूंआपके बिना ये सफर कैसे पूरा करूं।
आप के जाने की उदासी इस दिल से हटायें कैसे, आप तो दिल में ही रहते है पर दिल को समझाये कैसे.
है विदाई की ये बेला लगा है आँसुओंका रेला पर है खुशी साथ है आगेदुनिया बड़ी जहाँ मिलेगी तुम्हेजीवन की नई सौगात।
जब वादा क्या है तो निभाएंगेसूरज किरन बन कर छत पर आयेंगेहम हैं जुदाई का गम कैसा …तेरी हर सुबह को फुलो सजायेंगे।
जब जरुरत थी परिवार की, मिल गयाजब जरुरत पड़ी प्यार की , मिल गयायूँ कहाँ सीनियर आपसे हैं यहांजब जरुरत पड़ी यार की, मिल गया
आपके साथ बिताया हुआ पल भुला ना सकेंगे, हम आपको हमेशा याद करते रहेंगे, कहने को तो आप हमसे विदा हो रहें हो, आप और हम हमेशा मिलते रहेंगे।
कलेजा रह गया उस वक़्त फट करकहा जब अलविदा उस ने पलट कर
आप हमें छोड़कर जा रहे है, इतना जरूर याद रखियेगा, हमारी शुभकामनाएं आप हमेशा अपने साथ रखियेगा.
मेरे सीनियर ने – थोड़ा सताया, थोड़ा समझाया, पर हमेशा सही राह दिखाया. आई लव यू ब्रदर
है विदाई की ये बेलालगा है आँसुओं का रेलापर है खुशी साथ.. है आगेदुनिया बड़ी जहाँ मिलेगीतुम्हे जीवन की नई सौगात।।
समुन्दर न हो तो कश्ती किस काम कीमजाक न हो तो मस्ती किस काम कीदोस्तों के लिए कुर्बान है ये जिंदगी,अगर दोस्त न हो तो फिर ये जिंदगी किस काम की
शुभकामनाएं और आशीर्वाद है हमारी,हर ख़ुशी से भरी रहे झोली तुम्हारी.
यादों की लड़ी सी है छाई, आज विदाई की घड़ी है आई, हम हृदय से दे रहे है तुमको शुभकामनाओं के साथ शुभ विदाई.
तुम युंही अपनी मज़िल की ओर बढ़ते रहना,हर हाल में तुम विकास मार्ग पर चलते रहना.
लोग आते हैं जाते हैं, हर जगह नई यादें बनाते हैं,आज तुम भी हमें अपनी यादों के संग छोड़ जाओगे,शुभकामनाएँ हैं हमारी ना रहे कोई ख्वाहिश अधूरी तुम्हारी..!!
मेहनत की राह पर चलना सिखाते है,जूनून की आग में जलना सिखाते है,जिनको कितना सताले कभी नहीं रूठतेवो ही हम बच्चों को सफ़ल इंसान बनाते हैं.
आप जा रहे है,इधर उदासी छाएगीआप की याद खूब आएगी,जहाँ भी रहे मुस्कुराते रहें।
बेफिक्र था मैं, सर पर जो आपका हाथ था, बे हिसाब था मैं, आपके हाथों में जो हिसाब था, विदा तो कर दूंगा आज आपको, लेकिन यह बहते आंसू ना रोक पाऊंगा.,
” जब जरूरत थी परिवार की, आपसे मिल गया.. जब जरूरत पड़ी प्यार की, आपसे मिल गया… यूं कहां सीनियर आपसे हैं यहां, जब जरूरत पड़ी यार की, आप मिल गये। ”
पढ़ाई भी की, लड़ाई भी की, और बहुत कुछ किया हमें सताने के लिए, पर अब थोड़ा ज्यादा मेहनत करना सफलता पाने के लिए.
फिक्र करूं या जिक्र करूं आपके बिना ये सफर कैसे पूरा करूं दिमाग को समझाऊं तो मन नहीं समझता दिल को समझाऊं तो आंखें रो पड़ती है।
” इक शुरुआत सी खुशनुमा हो गई, मिल के चलने की रुत सी यहां हो गई
विदा तो होना ही था आपको आज हो या कलपर जुदा कभी मत होना ये वादा करो अब।
मिलना बिछड़ना हर किसी के नसीब में होता है, याद उसकी ज्यादा आती है जो शख्स बहुत करीब होता है।
आप थे तो हिट हो गयेआप थे तो, ख़तम सारे गम हो गयेहम अकेले चले तो, बहुत ही लिमिट थेआप के साथ राहों में, गुल हो गये।
बहुत कुछ सिखाया है आपने, हमें इस काबिल बनाया है आपने, लफ्ज़ों में कैसे बयां करू एहसान आपके, खुशियाँ ही खुशियाँ लुटाया है आपने.
चलो आज से फिर जिंदगी की नई शुरुआत करते हैंआप सब जूनियर बन कर आओ हम सब सीनियर बन आपकी रैगिंग लेते हैं
आपका साथ धूप में छांव रहा हैआपका साथ समंदर में नाव रहा हैआपका साथ अंधकार में प्रकाश रहा हैकर रहे है आज आप को विदापर दिल में आपका ही नाम रहा है।
बहुत याद आयेंगे ये कॉलेज के दिन, कैसे दिन गुजरेगी यारा तेरे बिन
दिमाग को समझाऊं तो मन नहीं समझतादिल को समझाऊं तो आंखें रो पड़ती है।
गुरू की कृपा शब्दों में नहीं बता पाऊंगा,रोम-रोम मेरा कर्जदार है यही जताऊँगा
चलते है फिर मिलेंगे ये कह कर आप तो विदा हो गए पर हम अकेले हो गए
हर इंसान के किस्मत में बिछड़ना लिखा है, पर आपकी यादों को हमने दिल पर लिखा है.
कोर पलकों की भीगी, तुम्हारे लिएहो सोहबत सभी की, तुम्हारे लिएआपकी शोहरते, इत्र बनकर उड़ेहर खुशी को जमीं की, तुम्हारे लिए।
आप सभी सीनियर हमारे बड़े भाई की तरह है, सतायें भी है, रुलाये भी है, पर दुनिया से लड़ने की हिम्मत बढाये भी है.
वही शख्स दिल में बस जाता है, जो बहुत ही खास होता है, उसी के जाने के गम में ये दिल रोता है।
आप जैसा बॉस देखा ही नहीं कहीं, आप जैसा व्यवहार किसी में भी नहीं, आपको विदा आज कर तो दें मगर, आप जैसा किरदार जहां में कहीं नहीं.,
अबके बिछड़े तो शायद हम किताबों में मिलेसूखे हुए फ़ूल जैसे किताबों में मिले।
यादों की झड़ी सी है आंखों में छाईहो रही है आज आपकी विदाईहम करते है ईश्वर से प्रार्थनापूरी हो जीवन की हर कामना।
यादों की झड़ी सी है आंखों में छाई,हो रही है आज आपकी विदाई,हम करते है ईश्वर से प्रार्थना,पूरी हो जीवन की हर कामना..!!
दिमाग को समझाऊं तो मन नहीं मानतादिल को समझाऊं तो आंखें रो पड़ती है।
आज आप हम से तो जुदा होजाओगे दुआ करते है जहा भीजाओगे खुशियाँ पाओगे।
बहुत याद आयेंगे ये कॉलेज के दिन, कैसे दिन गुजरेगी यारा तेरे बिन.
भीगा भीगा सा क्यों है यह संमा आज तो आसमान में बादल भी नहीं है सुना है आज आपकी है विदाई इसलिए सबकी आंखें भर आई
बिछड़ना तो सबके नसीब में होता है, तो क्यों हम इसका इतना गम करें, पर जब हम एक-दुसरे को याद करें, तो खुदा से मिलने की फ़रियाद करें.
अब के जाते हुए इस तरह किया उस ने सलामडूबने वाला कोई हाथ उठाए जैसे
तुम्हारे साथ ये मौसम फ़रिश्तों जैसा है,तुम्हारे बाद ये मौसम बहुत सताएगा.
जादा जादा छोड़ जाओ अपनी यादों केनुक़ूश आने वाले कारवाँ के रहनुमा बनकर चलो।
आपका साथ धूप में छांव रहा हैआपका साथ समंदर में नाव रहा हैआपका साथ अंधकार में प्रकाश रहा हैकर रहे है आज आप को विदापर दिल में आपका ही नाम रहा है।
विदा तो होना ही था आपको आज हो या कलपर जुदा कभी मत होना ये वादा करो अब।
एक अच्छा अध्यापक जब जीवन के सबक सिखाता है,तब कोई भी उसे जीवन भर नहीं मिटा सकता
मिलना बिछड़ना दुनिया की रीत है,इस रीत को ख़ुशी से निभाते रहो,पता नहीं कब किससे दिल मिल जाए,जो भी मिले राहों में दोस्त बनाते रहो..!!
साथ-साथ जाते थे स्कूल लेकिन आज हम जुदा हो जायेंगेरखना ख्याल अपना दोस्तों क्योंकि आज हम विदा हो जायेंगे।
आज यहां से विदा हो कर चलेजाओगे,पर आशा है यही है किजहां भी जाओगे, खुशियां हीखुशियां पाओगे।
आपके वास्ते कुछ भी कर जायेंगे आप कर देइशारा तो मर जायेंगे आपकी हर ख़ुशी हमकोमंजूर हैं पर विदा आपको हम ना कर पाएंगे!!!
भीगा भीगा सा क्यों है यह संमाआज तो आसमान में बादल भी नहीं हैसुना है आज आपकी है विदाईइसलिए सबकी आंखें भर आई।
मिली-जुली खुशी-गम के भावनाओं के साथ,शुभकामना है आज विदाई के इस मौके में ये,कि हो तुम्हारे जीवन की शुभ शुरुआत..!!
अगर तलाश करूँ कोई मिल ही जाएगामगर तुम्हारी तरह कौन मुझ को चाहेगाबशीर बद्र
बेफिक्र था मैं, सर पर जो आपका हाथ थालाजबाब था मैं, आपके हाथों में जो हिसाब थाविदा तो कर दूंगा आज आपकोलेकिन बहते आंसू ना रोक पाऊंगा।
चलते है फिर मिलेंगे ये कह करआप तो विदा हो गए, पर हम अकेले हो गए।
आप जैसा बड़प्पन, नहीं है कहीं, आप जैसा सरल मन, नहीं है कहीं, आपको हम विदा, आज कर दें मगर, सीनियर ऐसा सज़्ज़न, नहीं है कहीं.,
जाने वाले को कहाँ किसने रोका हैतुम जा रहे हो बार बार दिल ने टोका है
यादों की झड़ी सी है आँखों में छाई हो रही आज आपकीविदाई हम करते हैं ईश्वर से प्रार्थना पुरी हो जीवन की हर कामना।।
तुम्हारी मंजिल तुम्हारा हौसला आजमाएगीतुम्हारे सपनो को तुम्हारी आँखों से हटाएगीकभी पीछे मुड़कर न देखना ए दोस्त…रास्ते की ठोकर ही तुम्हे चलना सिखाएगी।
कॉलेज एक परिवार है,इधर हर दिन रविवार है,हर दिल में प्यार है,पर आखिरी दिन बड़ा बेकार है.
आपको विदा करने आँखों से मेरे आँसू आ रहे हैं, इस हाल में आप हमें क्यों छोड़कर जा रहे है?
मुश्किलों में जो साथ दिया याद रहेगा, गिरते हुए को जो हाथ दिया याद रहेगा.
जब भी हमें आपकी याद आएगी, आंखें आंसुओं से नम हो जाएगी, ये आंखें आपसे मिलने को बेचैन हो जाएगी।
बेफिक्र था मैं, सर पर जो आपका हाथ था, बे हिसाब था मैं, आपके हाथों में जो हिसाब था, विदा तो कर दूंगा आज आपको, लेकिन यह बहते आंसू ना रोक पाऊंगा.,
ना जाने कुछ लोग कब अपने बन जाते है, यूं ही चलते फिरते दिल में बस जाते है, एक पल में ना जाने क्यों छोड़ कर चले जाते है.,
गुरू की कृपा शब्दों में नहीं बता पाऊंगा,रोम-रोम मेरा कर्जदार है यही जताऊँगा
जब ज़रूरत थी परिवार की मिल गया, जब ज़रूरत पड़ी प्यार की मिल गया, यूँ कहाँ सीनियर आपसे हैं यहाँ , जब ज़रूरत पड़ी यार की मिल गया.,
बर्क़ क्या शरारा क्या रंग क्या नज़ारा क्याहर दिए की मिट्टी में रौशनी तुम्हारी है