Family Diwali Quotes In Hindi : इस दीपावली लक्ष्मी जी आपसे इतने खुश हो के…हर दिन, हर पल, हर लम्हा आपका हर काम बने. हर घर में उजाला, हर गली में उल्लास होगा, गणेश जी की होगी पूजा, लक्ष्मी जी का श्रँगार होगा
नए-नए लक्ष्य हो हो, नये नये परिणामों की सौगात लाए। हैप्पी दिवाली टू यू..
“दीपावली पर तो परिवार के साथ बैठकर चारों तरफ उल्लास और अभिवादन से आपकी जिंदगी रोशनी से भर देती है।”
रोशन हो दीपक और सारा जग जगमगाये लिए साथ सीता मैय्या को राम जी हैं लाये हर शहर यूँ लगे मानो अयोधया हो आओ हर द्वार हर गली हर मोड़ पे हम दीप जलाये
जिंदगी आपकी खुशियो से भरी रहे, दीपावली पर हमारी यही शुभकामना
रोशनी का आगाज़ जहां हो तुम वहां हो हम वहां हो, दूर तक ना अन्धकार हो, शुभकामनाये यही है हमारी सतरंगी हर दिवाली हो !
मैंने यहां आपसे बहुत कुछ सीखा है। आप बॉस को दिवाली की मुबारक हो !!!
प्यार की शुरुआत अपनों से होती है; और अपनों की शुरुआत आपसे होती है! मंगलमय शुभ दिवाली!
दीपक की ज्योति से आपको जीवन में उजाला मिले, दिवाली की मिठाईयों से ज्यादा रिश्तो में मिठास बने
तमाम जहाँ जगमगाया , फिर से त्यौहार रौशनी का आया , कोई तुम्हे हमसे पहले बधाइयाँ न दे दे , इसीलिए , यह पैगाम-ए-मुबारक सबसे पहले हमने है भिजवाया
यह दिवाली आपके जीवन में नए अवसर और आशा लाए। उत्सव का पूरा आनंद लें!
जैसे दिये बाती का रिश्ता होता हैं, वैसा रिश्ता हम भी बना लेते हैं..
दीपक का प्रकाश हर पल आपको जीवन में एक नयी रोशनी दें,बस यही शुभकामना है हमारी।।हैप्पी नरक चतुदर्शी, छोटी दिवाली
ज़माने भर की याद में मुझे ना भुला देना, जब कभी याद आये तो ज़रा मुस्कुरा देना,
देखो आ रही है दिवाली हा जी आ रही है दिवाली हो जाओ तैयार..Happy Diwali 2023
दीपावली आए तो रंगी रंगोली,दीप जलाए, धूम धड़ाका,छोड़ा पटाखा, जली फुलझड़ियां,सबको भाए...आप सबको दीपावली की शुभकामनाएं
“दीपावली का त्योहार हमें एक साथ बैठे रहने, संघर्ष करने और एक दूसरे से गुड वाइब्रेशन शेयर करने का मौका देता है।”
दिवाली पर्व की रोशनी दूर कर दे जीवन का सारा अँधेरा,सूरज की हर किरण खुशियों से भर दे आपका हर सवेरा।Happy diwali to family member 💐💐
हो मुबारक ये त्यौहार आपको दीपावली का ज़िन्दगी का हर पल मिले आपको खुशहाली का
होगी रौशनी और सजेगे घर और बाजार मिल कर गले एक दूजे के बनायेगे खुशियों का त्यौहार, देखो आ रही है दिवाली हा जी आ रही है दिवाली हो जाओ तैयार..
दीपक का प्रकाश हर पल आपको जीवन में एक नयी रोशनी दे बस यही शुभकामना है हमारी आपके लिए दिवाली के इस पावन अवसर पर हैप्पी छोटी दिवाली
किस्मत की आजमाईश तो जुए में होती हैं..
“हम भी ख़ुशी में गुनगुनाया करते थे, हस्ते थे मुस्कुराया करते थे, पर उसी ही दिए ने जला डाला मेरे हाथों को, जिस दिए को हम हवाओं से बचाया करते थे।”
एक दुआ मांगते हैं हम अपने भगवान सेचाहते हैं आपकी ख़ुशी पूरे ईमान सेसब हसरतें पूरी हूं आपकीऔर आप मुस्कुराएं दिलों जान से.
दीप जलते जगमगाते रहेहम आपको आप हमें याद आते रहेजब तक ज़िन्दगी है, दुआ है हमारीआप यूं ही दीये की तरह जगमगाते रहें.
दीप जलते जगमगाते रहें,हम आपको, आप हमेंयाद आते रहें,जब तक जिंदगी है,दुआ है हमारी कि,आप चाँद की तरहजगमगाते रहें,दिवाली की ढेरों शुभकामनाएं!
पल-पल सुनहरे फूल खिले,कभी ना हो कांटों का सामना,जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे,छोटी दिवाली पर हमारी यही शुभकामनाहैप्पी नरक चतुर्दशी, छोटी दिवाली
देवी लक्ष्मी आप पर धन, संपति और समृद्धि की वर्षा करें जो हमेशा के लिए रहें! दिवाली की शुभकामनाएँ
ज़िंदा रहे तो फिर मिलेंगे, वरना दिवाली में एक दिया मेरे नाम का भी जला देना..
“इस दिवाली यह प्रण ले की ज्ञान का प्रकाश फैलाएँगे, सबको करेंगे शिक्षित और अज्ञान का अंधेरा मिटाएँगे।”
“सुख के दीप जले, घर आंगन में खुशहाली हो, बड़ों का आशीर्वाद और अपनों का प्यार मिले, ऐसी आपकी मंगल दिवाली हो। दीपावली की बहुत-बहुत बधाई।”
हर घर में उजाला, हर गली में उल्लास होगा गणेश जी की होगी पूजा, लक्ष्मी जी का श्रँगार होगा
सोने का रथ चांदी की पालकीबैठ कर जिसमें मां लक्ष्मी आईदेने आपको और आपके परिवार कोदीवाली की बधाई
हम सभी आपको एक बहुत ही खुश और समृद्ध दिवाली की शुभकामनाएं देते हैं जो आपके लिए वह सब लाएगा जो आप चाहते हैं।
“दीपावली की रोशनी से हमारी जिंदगी में उत्साह, सुख, खुशी, प्यार और सहयोग की रोशनी आती है, जो परिवार के साथ हमेशा जुड़ी रहती है।”
“दिवाली पर तुम खुशियां खूब मनाना मेरी हर बुरी बात को दिल से मिटाना, हम इंतज़ार करेंगे तुम्हारा, आकर बस एक दिया मेरे साथ जलाना।”
होठों पे हंसी दिलों में ख़ुशी,ग़म का कभी नाम न होआपको दुनिया की सारी ख़ुशियां मिलेउन ख़ुशियों का कभी कमी न होंशुभ दीपावली
मीठी यादों से भरा त्योहार, आतिशबाजी से भरा आसमान, मिठाइयों से भरा मुंह, दीयों से भरा घर और मौज-मस्ती से भरा दिल।
ये दिवाली आपके जीवन में खुशियों की बरसात लाएं,धन और शोहरत की बारिश करें,छोटी दिवाली की सप्रेम मंगल कामनाएंहैप्पी नरक चतुदर्शी, छोटी दिवाली
मां का साथ हो,पिता का सिर पर हाथ हो,इससे बड़ी जीवन में क्या बात हो।हैप्पी दिवाली 2023
दीप जलते जगमगाते रहे, हम आपको आप हमें याद आते रहे, जब तक ज़िन्दगी है, दुआ है हमारी आप यूँ ही दीये की तरह जगमगाते रहे|| “दिवाली की हार्दिक बधाई”
रोशनी का आगाज़ जहां हो, तुम वहां हो हम वहां हो,
दीपावली आए तो रंगी रंगोली, दीप जलाए, धूम धड़ाका, छोड़ा पटाखा, जली फुलझडि़यां सबको भाए, आप सबको दीपावली की शुभकामनाएं
अगर जीवन में सफलता प्राप्त करनी है तो मेहनत पर विश्वास करें !
हरदम खुशियाँ हो साथ, कभी दामन ना हो खाली, हम सभी की तरफ से, आपको शुभ दीपावली
जिंदगी आपकी खुशियो से भरी रहे, दीपावली पर हमारी यही शुभकामना.. Happy Diwali
खुशी हवा में है हर जगह दिवाली है चलो कुछ प्यार और देखभाल दिखाते हैं और सभी को दिवाली की शुभकामनाएं देते हैं !!
जिंदगी जख्मों से भरी है वक्त को मरहम बनाना सिख लों, हारना तो है ही मौत के सामने पहले जिंदगी से जीना सिख लो।
रोशनी का यह त्यौहार आपके जीवन में करोड़ों खुशियां लाएं और आप हजार जन्मों तक मौज मनाएं। हैप्पी दिवाली!
ज़रा-सा मुस्कुरा देना दिवाली से पहलेहर ग़म को भुला देना दिवाली से पहलेना सोचो किस किस ने दुख दियासबको माफ़ कर दो दिवाली के पहले.
“आओ बनाएं एक नया जहां, ना रहे कोई मजबूर जहाँ, जगमगाते रहे यूँ ही हम सब, दुखों का हो फिर दूर जहां।”
दीपों की रौशनी से झिलमिलाता आँगन हो, पटाखों की गूँजों से आसमान रौशन हो, ऐसी आयें झूम के ये दिवाली, हर तरफ ख़ुशियों का मौसम हो। शुभ दीपावली!
मेरे सभी दोस्तों और परिवार को दीपावली की शुभकामनाएं! रोशनी का ये त्योहार आप के जीवन में खुशी और समृद्धि लाये!
एक दुआ मांगते हैं हम अपने भगवान् से, चाहते हैं आपकी ख़ुशी पूरे ईमान से, सब हसरतें पूरी हूँ आपकी, और आप मुस्कुराएँ दिलो जान से
“फूल की शुरुआत कली से होती है, ज़िन्दगी की शुरुआत प्यार से होती है, प्यार की शुरुआत अपनों से होती है, अपनों की शुरुआत आपसे होती है।”
इस दिवाली में यही कामना है कि सफलता आपके कदम चूमे और खुशी आपके आसपास हो। माता लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहे।
हर घर में उजाला, हर गली में उल्लास होगा, गणेश जी की होगी पूजा, लक्ष्मी जी का श्रँगार होगा
लाखों दीपक आपके जीवन को अनंत खुशी, समृद्धि, स्वास्थ्य और धन से हमेशा के लिए रोशन करें। आपको और आपके परिवार को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ!
आप हमारे दिल में रहते हैं, तभी तो हम आपकी इतनी परवाह करते हैं
पल-पल सुनहरे फूल खिले,कभी ना हो कांटों का सामना,जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे,छोटी दिवाली पर हमारी यही शुभकामनाहैप्पी नरक चतुर्दशी
आई आई दिवाली आई, साथ मे कितनी खुशियाँ लायी, धूम मचाओ मौज मनाओ, आप सभी को दिवाली की बधाई||
अपनों का साथ और प्यार इस पावन अवसर पर आप सभी को दीवाली का प्यार.
पल पल सुनहरे फूल खिले, कभी ना हो कांटो का सामना,
जख्मी हो जाए पर कभी झुकते नहीं है, यह फौजी है जो कभी रुकते नहीं है। हैप्पी दिवाली
पल-पल से बनता है एहसासएहसास से बनता है विश्वासविश्वास से बनते हैं रिश्तेऔर रिश्ते से बनता है कोई ख़ासHappy Diwali!
मुस्कुराते हँसते दीप तुम जलाना, जीवन में नई खुशियों को लाना, दुख दर्द अपने भूल कर, सबको गले लगाना, और प्यार से ये दीवाली मनाना
दिवाली पे तुम खुशिया खूब मानना, मेरी कोई बात बुरी लगी हो तो उसे दिल से मिटाना।
अपने लक्ष्य के लिए जोशीले और जुनूनी बनिए..विश्वास रखिए, परिश्रम का फल सफलता हि है…!
आयी आयी दिवाली आयी, साथ में कितनी खुशियाँ लायी, मौज मनाओ, धूम मचाओं, आप सभी को दिवाली की बधाई!!”
गंगा और यमुना सा निर्मल हो तेरा मन, अम्बर और धरा सा स्वछ हो तेरा तन
दीवाली पर्व है खुशियों का, उजालों का, माँ लक्ष्मी का इस दीवाली आपकी जिंदगी खुशियों से भरी हो, दुनिया उजालों से रोशन हो, घर पर माँ लक्ष्मी का आगमन हो
सुख सम्पदा आपके जीवन में आए,लक्ष्मी जी आपके घर में समाएं,भूलकर भी आपके जीवन में,कभी दुख ना आ पाए।।हैप्पी नरक चतुदर्शी, छोटी दिवाली
खूब मीठे मीठे पकवान खाएं,सेहत में चार चाँद लगायें।लोग तो सिर्फ चाँद तक गए है,आप उस से भी ऊपर जायें।।दीवाली की शुभकामनायें