Family Diwali Quotes In Hindi : इस दीपावली लक्ष्मी जी आपसे इतने खुश हो के…हर दिन, हर पल, हर लम्हा आपका हर काम बने. हर घर में उजाला, हर गली में उल्लास होगा, गणेश जी की होगी पूजा, लक्ष्मी जी का श्रँगार होगा
हम इंतज़ार करेंगे तुम्हारा, आकर बस एक दिया मेरे साथ जलना। Happy Diwali 2023..
इस दीपावली लक्ष्मी जी आपसे इतने खुश हो के…हर दिन, हर पल, हर लम्हा आपका हर काम बने.
“मुस्कुराते हँसते दीप तुम जलाना, जीवन में नई खुशियों को लाना, दुख दर्द अपने भूल कर, सबको गले लगाना, और प्यार से ये दीवाली मनाना।”
“दीपावली का त्योहार परिवार का महत्व और सम्मान का एक शानदार प्रदर्शन है।”
खुशियों के उजाले से, ग़म के अँधेरे दूर करे
अपनों से रहकर दूरबॉर्डर पर मना रहे हैं दिवालीदुआ करता हूं महालक्ष्मी सेसभी फ़ौजियों के घर आए ख़ुशहालीHappy Diwali to Soldiers
श्री राम जी आपके संसार में सुख की बरसात करें, और दुखों का नाश करें प्रेम की फुलझड़ी से आपका घर आंगन रौशन हो आपको दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं
दीपक की रोशनी हर पाल आपके जीवन में एक नया रौशनी दे, बस याही शुभकमाना करते है हम अपके लिय, दीपावाली के इस पावन अपसर पर आपको एक दिवाली की कामना ||
अच्छे की बुरे पर विजय हो,हर जगह बस आप ही कि जय हो,छोटी दिवाली धूम-धाम से मनाएं,छोटी दिवाली की शुभकामनाएं।।हैप्पी नरक चतुर्दशी
माता लक्ष्मी की कृपा आप पर सदैव बनी रहेसफलता आपको हर कहीं मिलेछोटी दिवाली की मंगल शुभकामनाएं
दीप जलाएं सबके घर पर, जो नम आँखें उनके घर पर।
मेरी खुशियां और सुख-समृद्धि का सागर है मेरा परिवार,मेरे परिवार को मुबारक हो दीपावली का यह त्यौहार।
“दीवाली पर्व है खुशियों का, उजालों का, माँ लक्ष्मी का इस दीवाली आपकी जिंदगी खुशियों से भरी हो,
खुशियों का त्यौहार दीपावली, आप सब लोगों की ज़िन्दगी में
“लक्ष्मी आएगी घर तो सब काम होगा इस दुनिया में खुशीयो के लिए दिवाली का ही तो नाम होगा।”
मुस्कुराते हँसते दीप तुम जलाना, जीवन में नई खुशियों को लाना, दुख दर्द अपने भूल कर, सबको गले लगाना, और प्यार से ये दीवाली मनाना.
आज दीपावली मनाने से पहले देश के उन वीरों को भी याद करें जो दिन-रात हमारे चैन-सुख के लिये सीमा पर निगरानी रखते हैं…
दीप से दीप जले तो हो दीपावली उदास चेहरे खिलें तो हो दीपावली बाहर की सफाई तो हो चुकी बहुत दिल से दिल मिले तो हो दीपावली
माता-पिता की मूरत है गुरू, इस कलयुग में भगवान की सूरत है गुरू। ऐसे गुरु को रोशनी के पर्व दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।
जीवन की खुशियों के खातिर मिलकर चलो, ले स्नेह प्रण दिपोत्सव को बना दो सार्थक हर दिल में दीप प्रज्वलित कर… दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं !!
अपनों का साथ और प्यार, इस पावन अवसर पर आप सभी को दीवाली का प्यार. दिवाली की शुभकामनाएं…!
दिवाली का त्योहार रावण को हराने के बाद भगवान राम के अपने राज्य में लौटने का जश्न मनाता है। यह हिंदू नव वर्ष की शुरुआत का भी प्रतीक है।
तमाम जहां जगमगाएगाफिर से त्यौहार रोशनी का आयाकोई तुम्हें हमसे पहले ना देदे बधाईइसलिए ये पैग़ाम ए मुबारक़सबसे पहले हमने भिजवायादिवाली मुबारक़
आई आई दिवाली आई,साथ में कितनी खुशिया लाई,धूम मचाओ मोज मनाओ,आप सभी को दीपावली की बधाइ।।
“खुशियाँ हों Overflow, मस्ती कभी न हों Low, दोस्ती का सरुर छाया रहे, ऐसा आये आपके लिए दिवाली का त्यौहार।”
जली फुलझडि़यां सबको भाए.. आप सबको दीपावली की शुभकामनाएं!
रोशनी के इस दिन, आपका जीवन सुख और समृद्धि से भरा हो ! दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ!
हर दम ख़ुशियां हो साथकभी दमान न हो खालीहम सब की तरफ़ सेविश यू हैप्पी दिवाली
“सफ़लता कदम चूमती रहे, ख़ुशी आसपास घुमती रहे, यश इतना फैले की कस्तूरी शर्मा जाये और आप पर लक्ष्मी की कृपा बरसती रह जाये।”
ज्योति-पर्व है, ज्योति जलाएं, मन के तम को दूर भगाएं।
“हर पल में खुशियों की बहार हो, इस दिवाली आपके घर सुख समृद्धि का भंडार हो।”
दीपावली के पटाखों और फुलझड़ियों की रोशनी आपके जीवन में खुशी और सुख समृद्धि की लहर लेकर आएं। आप हमेशा खुश रहे। Wishing You Happy Diwali 2023
अगर मैं दीपावली को तुम्हारे साथ मनाऊं तो मेरी दीवाली और भी शानदार होगी।
“दीपावली का यह पावन त्यौहार, आपके जीवन में खुशियाँ लाये अपार।”
दीप जलते रहे जगमगाते रहे, हम आपको-आप हमें याद आते रहे,
“घर में मां लक्ष्मी का वास हो, सुख शांति और खुशियों की बहार हो, बड़ों का आशीर्वाद और अपनों का प्यार हो।” – Diwali Quotes
“दीपावली का ये त्योहार हमें एक साथी दे देता है, साथ रोशनी का हमारे जीवन में चमक दे देता है।”
“सुख समृद्धि मिले आपको इस दिवाली पर, माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद हो और ढेर सारी खुशिया मिले इस दिवाली पर।”
लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहेबना रहे अपना प्यारमुबारक़ हो तुम्हेंये रोशनी का त्यौहार
दीपावली में दीपों का दीदार हो, और खुशियों की बौछार हो, इस दिवाली में यही कामना है कि, सफलता आपके कदम चूमे, और खुशी आपके आसपास हो शुभ दीपावली!
इस दिवाली जलाना हज़ारो दिये खूब करना उजाला ख़ुशी के लिये एक कोने में एक दिया जलाना जरूर जो जले उम्र भर हमारी दोस्ती के लिये Happy Diwali Dosto
बहन और भाई का झगड़ाहमेशा रहता जारी है,मां के हाथ का खाना औरपिता की डांट सबसे प्यारी है।पूरे परिवार को दिवाली की बधाई हो!
” दीपावली का ये पवन त्यौहार , जीवन में लाये खुशियाँ अपार , लक्ष्मी जी विराजे आपके शुभकामनाये हमारी स्वीकार |
मुस्कुराते हँसते दीप तुम जलाना,जीवन में नयी खुशियों को लाना।दुःख दर्द अपने भूल कर सबको गले लगाना।।शुभ दीपवाली 2023
ये दिवाली आपके जीवन में खुशियों की बरसात लाये धन और शोहरत की बारिश करे छोटी दिवाली की सप्रेम मंगल कामनाएं
दीपक की रौशनी, पटाखों की आवाज़सूरज की किरणें, ख़ुशियों की बौछारचन्दन की ख़ुशबू, अपनों का प्यारमुबारक़ हो आप को दीवाली का त्यौहार.
खुशियों का त्यौहार दीपावली, आप सब लोगों की ज़िन्दगी में खुशियों के उजाले से, ग़म के अँधेरे दूर करे
“दीपावली की अग्रिम शुभकामनायें फूल की शुरुआत कली से होती है,
बन जाये एक दूजे के लिए, और इस दिवाली को खुशियों से सजा लेते हैं। Happy Diwali..
दीवाली है रौशनी का त्यौहार, लाये हर चेहरे पर मुस्कान, सुख और समृधि की बहार, समेट लो सारी खुशियाँ,
दीयों की रौशनी से झिलमिलाता आँगन हो, पटाकों की गूंजो से आसमान रोशन हो, ऐसी आए झूम के ये दीवाली, हर तरफ ख़ुशियों का मौसम हो…||
“बिन सनम कैसे हम दिवाली मनाये तन्हाई में ख़ुशी के दीप कैसे जलाए दीयों की रोशनी से जलाता है मेरा दिल केहदो इन दियो से ये दिवाली न मनाये।”
“झिलमिलाते दियो की रौशनी से सजी ये महफ़िल बड़ा सताती हैं उसके साथ बनायीं वो दिवाली मुझे बहुत याद आती हैं।”
दीपावली आज से शुरू हो रही है। सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ. *🎉.. हैप्पी दीपावली*.. 🎉
दीप जलते रहे मन से मन मिलते रहे गिले सिकवे सारे मन से निकलते रहे सारे विश्व मे सुख-शांति की प्रभात ले आये ये दीपो का त्योहार खुशी की सोंगात ले आये
छोटा हो या बड़ा सबमे उमंग और उत्साह होगा सुनकर सजती बालाओं को अपने पतिओं का इंतजार होगा
दीप जगमगाते रहेंसबका घर झिलमिलाते रहेसाथ हों सब अपनेसब यूं ही मुस्कुराते रहेंदिवाली के त्यौहार की शुभकामनाएं!
मेरी तरफ से आप तथा आपके पूरे परिवार को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।
“दीयों की रौशनी से झिलमिलाता आँगन हो, पटाखों की गूंजो से आसमान रोशन हो, ऐसी आए झूम के ये दीवाली, हर तरफ ख़ुशियों का मौसम हो।”
घर पर बैठा परिवार कर रहा है इंतजार, यह फौजी सरहद पर मना रहे हैं अपना दिवाली का त्यौहार।
“सोने का रथ चाँदी की पालकी, बैठ कर जिसमें माँ लक्ष्मी आई, देने आपको और आपके परिवार को, दीवाली की बधाई।”
सत्य पर विजय पाकर काली चौदस मनाए,मन में श्रद्धा और विश्वास रखकर,हर मनोकामना को पूरा हो पाए।।हैप्पी नरक चतुदर्शी, छोटी दिवाली
पूजा से भरी थाली है चारों ओर खुशहाली हैआओ मिलकर मनाएं ये दिन आज छोटी दिवाली हैआपके और आपके परिवार को छोटी दिवाली की ढेरों बधाई
“एक दुआ मांगते हैं हम अपने भगवान् से,, चाहते हैं आपकी ख़ुशी पूरे विश्वास से, सब जरूरते पूरी हो आपकी, और आप मुस्कुराएं दिलो जान से।”
एक दुआ मांगते हैं हम अपने भगवान् से, चाहते हैं आपकी ख़ुशी पूरे ईमान से, सब हसरतें पूरी हूँ आपकी, और आप मुस्कुराएँ दिलो जान से||
“दीपावली पर अपने परिवार के साथ भावनात्मक, स्वास्थ्यवर्धक और दीपावली के शुभ संकेतों से भरा रविवार बिताना एक धन्य है।”
दिवाली के इस शुभ अवसर पर मेरी शुभकामनाये कुबूल कीजिये ख़ुशी के इस माहौल में हमको भी शामिल कीजिये.
यह आज “रोशनी का उत्सव” है, यह फिर से दिवाली का दिन है, लोगों को तैयार करने का समय है, यह थाली को सजाने का समय है, Happy Diwali..
दीप जलते जगमगाते रहें,हम आपको, आप हमको याद आते रहें।जब तक जिंदगी है, दुआ है हमारीआप सूरज की तरह चमचमाते रहें।।
“प्यार के जुगनू जले, प्यार की हो फुलझड़ियां प्यार के फूल खिले, प्यार की हो पंखुड़िया।”
देख लू बस तुम को, तभी त्यौहार मेरा दीवाली का त्यौहार रहेगा। Happy Diwali 2023..
“दिवाली के दिन आपको दीपो का दीदार हो और आपके जीवन में खुशियों की बौछार हो।”