427+ Family Diwali Quotes In Hindi | Happy Diwali Wishes Quotes in Hindi

Family Diwali Quotes In Hindi , Happy Diwali Wishes Quotes in Hindi
Author: Quotes And Status Post Published at: October 13, 2023 Post Updated at: April 3, 2024

Family Diwali Quotes In Hindi : इस दीपावली लक्ष्मी जी आपसे इतने खुश हो के…हर दिन, हर पल, हर लम्हा आपका हर काम बने. हर घर में उजाला, हर गली में उल्लास होगा, गणेश जी की होगी पूजा, लक्ष्मी जी का श्रँगार होगा

दिवाली के दियों का प्रकाश आपके परिवार के हर सदस्य के जीवन में सफलता की नई खुशियां लेकर आएं। happy diwali to you and your diwali 💐💐

सज्जित हो सारा संसार   आंगन आये बिराजे लक्ष्मी करे विश्व सत्कार मन आंगन मे भर दे उजाला दीपो का त्योहार

प्यार के जुगनू जले, प्यार की हो फुलझड़िया प्यार के फूल खिले, प्यार की हो पंखुड़िया

रोशन हो जाए घर आपका,सज उठे आपकी पूजा की थाली।दिल में यही उमंग है मेरे,खुशियाँ लाए आपके लिए यह दीवाली।।

घर-घर हो ख़ुशहालीहर कोई मनाये दिवालीगले मिलकर सबको कहोहैप्पी दिवाली

अच्छे की बुरे पर विजय हो,हर जगह बस आप ही कि जय हो,छोटी दिवाली धूम-धाम से मनाएं,छोटी दिवाली की शुभकामनाएं।।हैप्पी नरक चतुदर्शी, छोटी दिवाली

पूजा की थाली, रसोई मेंपकवान, आंगन में दीया,खुशियां हो तमाम,हाथों में फुलझडि़यां,रोशन हो जहां, मुबारक होआपको दिवाली मेरे यार!

“दीपावली का त्योहार सभी के लिए एक बहुत ही मूल्यवान त्योहार है, जो परिवारों के बीच जोड़देता है।”

हरदम खुशियाँ हो साथ, कभी दामन ना हो खाली, हम सभी की तरफ से, आपको शुभ दीपावली!

दीप हर साल यही जगमगाता रहेसबके घर में झिलमिलाता रहेसाथ हो सब अपनों कापूरा परिवार यूं ही मुस्कुराता रहेहैप्पी दीपावली 2019

दिवाली हो ख़ुशियों वाली तुम्हारीऔर ये ख़ुशियां हो प्यारी प्यारी.एक दिया मेरे नाम का जला लेनाअगर तुम्हें याद आये हमारीदीपावली की शुभकामनाएं.

दूर तक ना अन्धकार हो, शुभकामनाये यही है हमारी. सतरंगी हर दिवाली हो !

“फूल की शुरुआत कली से होती है.. जिन्दगी की शुरुआत प्यार से होती है.. प्यार की शुरुआत अपनों से होती है.. अपनों की शुरुआत आपसे होती है।”

बस यही शुभकामना है हमारी आपके लिए दीवाली के इस पावन अवसर पर दीपक का प्रकाश

“विजयादशमी के बाद आती है दीपावली, इस त्योहार में हर घर जलता है दीपक, और परिवार सब एक साथ खुशियों से भरा होता है।”

“दीप जलते और जगमगाते रहें, हम आपको और आप हमको याद आते रहें, जब तक जिंदगी है दुआ है हमारी, आप ऐसे ही दीपक की तरह जगमगाते रहें।”

“दिवाली के पटाखों की तरह, दर्द के छाले फोड़ दो हो बुराई जितनी भी मन में, आज तुम सब छोड़ दो।”

“दीपावली आए तो दीप जलाए, जली फुलझडि़यां सबको भाए, आप आप सभी को दीपावली की शुभकामनाएं।”

रौशनी भी होगी, होंगे चिराग भी, आवाज़ भी होगी, होंगे साज़ भी

मैंने देखा है जलते हुए रावण को पूछ रहा था तुम में से राम कौन है

आप हसीन है, इस बात को जरूरत नहीं गवाह की।आप महान हैं तभी तो हमने आपकी वाह-वाह की ।।Happy Diwali Family

खुशियों का लेकर संसार,आये यह दीपों का त्यौहार।परिवार को दीपावली की बधाई!

लक्ष्मी जी आपके घर में समाएं,भूलकर भी आपके जीवन में,कभी दुख ना आ पाए।।हैप्पी नरक चतुर्दशी, छोटी दिवाली

“जगमग थाली सजाओ, मंगल दीपो को जलाओ, दिवाली आई है अपने अपने दिलों में आशा की किरण जगाओ।”

“कह दो अंधेरों से कहीं और घर बना लें मेरे मुल्क में रौशनी का सैलाब आया है।”

आई आई दिवाली आईसाथ में कितनी ख़ुशियां लायीधूम मचाओ मौज मनाओआप सभी को दिवाली की बधाई.

“दीपावली के इस मंगल अवसर पर, खुशियां आपके कदम चूमे और आपके घर आँगन समृद्धि आये।”

“दीपावली दुनियाभर में एक एहसास की तरह होगा जो परिवार में जश्न मनाते है तो वहीं दूर अंधेरे के साथ अकेला रहता है।”

“दियों की रोशनी से झिलमिलाता आँगन हो, पटाखों की गूँज से आसमां रोशन हो, ऐसी आये झूम के यह दिवाली, हर तरफ़ खुशियों का मौसम हो।”

लाखों दीपक आपके जीवन को अंतहीन समृद्धि, स्वास्थ्य और धन के साथ हमेशा के लिए रोशन करें। आपको और आपके परिवार को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।

रौशनी भी होगी, होंगे चिराग भी, आवाज़ भी होगी, होंगे साज़ भी पर ना होगी उसकी परछाई, ना उसकी आहट बहुत सूनी होगी ये दिवाली बिन सनम कैसे मिलेगी मुझे राहत

दिपावली का ये पावन त्यौहारजीवन में लाये ख़ुशियां अपारलक्ष्मी जी विराजे आपके द्वारशुभकामनाएं हमारी करें स्वीकार.

दीप से दीप जले तो हो दीपावली उदास चेहरे खिलें तो हो दीपावली बाहर की सफाई तो हो चुकी बहुत दिल से दिल मिले तो हो दीपावली

“रौशनी की रात आई है, खुशियों की सौगात लाई है देखो आज ज़मीन पर यूँ, सितारों की बारात आई है।”

“हर दम खुशियां आपके साथ हो कभी दमान न खाली हो हम सब की तरफ से विश यू हैप्पी दिवाली।”

“जगमग थाली सजाओ, मंगल दीपो को जलाओ, अपने घरों और दिलों में आशा की किरण जगाओ, खुशियों और समृद्धि से भरा हो आपका जीवन, इसी कामना के साथ।”

“दीपावली में दीपों का दीदार हो, और खुशियों की बौछार हो।”

दुनिया चली जाए चाहे दूरपर परिवार नहीं छोड़ता है साथ,परिवार के साथ देने से ही हम पकड़ते हैं सफलता का हाथ।पूरे परिवार को दीपावली की शुभकामनाएं!!!

इस दिवाली जलाना हज़ारों दीपकख़ूब करना उजाला ख़ुशी के लिएएक कोने में एक दिया जलाना ज़रुरजो जले उम्र भर हमारी दोस्ती के लिए.

इस दीपावली लक्ष्मी जी आपसे इतने खुश हो के…हर दिन, हर पल, हर लम्हा आपका हर काम बने

तू जगमगाये, तेरा दीप जगमगाये, सारे जहांन की खुशिया तेरे भी घर को आये

दीपो की यह जगमगाती रोशनी आपके जीवन में भी रोशनी लाये….

“अपनों का प्यार, मां लक्ष्मी का आशीर्वाद हो, खुशियों भरा आपका दीपावली का त्यौहार हो।”

“दीपावली का ये त्योहार हमें समर्पण, उत्साह, सामान्यता, अनुशासन और शांति की शिक्षा देता है।”

हर मन में जब दीप जलेगा, तभी दिवाली पर्व मनेगा।

पल पल सुनहरे फूल खिले, कभी ना हो कांटो का सामना,

आसानी से दिल लगाए जाते हैं, मगर मुश्किल से वादे निभाए जाते हैं

बिन सनम कैसे मिलेगी मुझे राहत. Happy Diwali 2023..

इस नगर में तेरी ज्योति चमचमाए, तू जगमगाये तेरा दीप जगमगाये. दिवाली के त्यौहार की शुभकामनाएं

“दीप जलते रहे मन से मन मिलते रहे गिले सिकवे सारे मन से निकलते रहे।”

लक्ष्मी जी का आपके सिर हाथ हो सरस्वती जी का साथ हो गणेश जी का हृदय में निवास हो आपके जीवन में खुशियों का प्रकाश ही प्रकाश हो… Diwali Mubarak!

“परिवार के साथ बैठ कर, दिवाली का त्योहार मनाना एक महत्वपूर्ण विविधता है।”

दिवाली के इस शुभ अवसर पर मेरी शुभकामनाये कुबूल कीजिये ख़ुशी के इस माहौल में हमको भी शामिल कीजिये

इस दिवाली पर हमारी कामना हैआपका हर सपना पूरा हो और आपसफलता के ऊंचे मुक़ाम पर पहुंचेदीपावली की शुभकामनाएं!

सुख समृद्धि के दीयों की रोशनी सेसदा झिलमिल आता रहे आपका संसार,आया है दिवाली का पर्व तो हमआपको शुभकामनाएं देते हैं अपार।

रौशनी भी होगी, होंगे चिराग भी, आवाज़ भी होगी, होंगे साज़ भी

आप का दोस्त आपका प्यार, ले कर आया दिवाली की बहार.. Happy Diwali..

आशीर्वाद मिले बड़ों सेसहयोग मिले अपनों सेख़ुशियां मिले जग सेदौलत मिले रब सेयही दुआ करते हैं हम दिल सेHappy Diwali

“आसानी से दिल लगाए जाते हैं, मगर मुश्किल से वादे निभाए जाते हैं मोहब्बत ले आती हैं उन राहों पे, जहाँ दियो के बदले दिल जलाये जाते हैं।”

“सफ़लता कदम चूमती रहे, ख़ुशी आसपास घुमती रहे, यश इतना फैले की कस्तूरी शर्मा जाये और आप पर लक्ष्मी की कृपा इतनी हो की बालाजी भी देखते रह जाये।”

“इस दीपावली पर बेटी, बेटे, और परिवार के साथ खुशियों का एक साथ अनुभव करें।”

“हर मंज़िल पर संघर्ष होता है, तब गुरुवार का त्योहार आता है और उसके बाद दीपावली आती है, जो परिवार के लिए संगठित होती है।”

“दिवाली का पर्व ऐसा होता है पूरी दुनिया रौशनी से नहाती है, ख़ुशी के इस पर्व पर सभी के मन की दूरिय मिट जाती है।”

आपका जीवन अंतहीन,आनंद और उपलब्धियों से भरा हो। अपने जीवन को सुंदर चमचमाते दीपकों की तरह रोशन करें। दिवाली की शुभकामनाएँ।

भगवान करे हर घर में हो उजाला आये ना कभी कोई रात काली हर घर में हों खुशियाँ हर घर में हो रौशन दिवाली…|| सभी को दिवाली की शुभ कामनायें!

दीप जलते जगमगाते रहे, हम आपको आप हमें याद आते रहे, जब तक ज़िन्दगी है, दुआ है हमारी आप यूँ ही दीये की तरह जगमगाते रहे……….. “दिवाली की हार्दिक बधाई”

लक्ष्मी जी का आपके सिर हाथ होसरस्वती जी का साथ होगणेश जी का हृदय में निवास होआपके जीवन में ख़ुशियों का प्रकाश ही प्रकाश हो.हैप्पी दिवाली

“दीपावली में परिवार और रोशनी का जोड़ होता है, वह दिलों में उमंग भर देता है।”

“दीपावली में दीपों का दीदार, बड़ो का प्यार और सबका दुलार।”

मैं प्रार्थना करता हूं कि इस दिवाली आपके लिए अवसरों के और दरवाजे खुलें।और आपके सारे सपने सच हों! दिवाली की शुभकामनाएँ।

ज्योति-पर्व है,ज्योति जलाएंमन के तम को दूर भगाएंदीप जलाएं सबके घर परजो नम आंखें उनके घर परहर मन में जब दीप जलेगातभी दिवाली पर्व मनेगाHappy Diwali!

खुशियां हो overflowमस्ती कभी भी ना हो Lowधन और शोहरत की हो बौछारऐसा हो आपका दीपावली का त्यौहार.

Recent Posts