88+ Emotional Mothers Day Quotes In Hindi | Mothers Day Quotes in Hindi

Emotional Mothers Day Quotes In Hindi , Mothers Day Quotes in Hindi
Author: Quotes And Status Post Published at: October 13, 2023 Post Updated at: May 12, 2024

Emotional Mothers Day Quotes In Hindi : माँ तेरी याद सताती है मेरे पास आ जाओ, थक गया हूँ मुझे अपने आँचल में सुलाओ, उँगलियाँ फेर कर बालों में मेरे, एक बार फिर से बचपन की लोरियाँ सुनाओ माँ” की एक दुआ जिन्दगी बना देगी, खुद रोएगी मगर तुम्हे हँसा देगी… कभी भुल के भी ना “माँ” को रूलाना, एक छोटी सी गलती पूरा अर्श हिला देगी…!!

मंजिल दूर और सफ़र बहुत है, छोटी सी ज़िन्दगी की फिकर बहुत है, मार डालती ये दुनिया कब की हमें, लेकिन माँ की दुआओं में असर बहुत हैं….

कौन कहता है कि मुझे जन्नत नहीं मिलीजरा सर तो रख कर देखो अपनी मां की गोद मेंहैप्पी मदर्स डे

मुझे कहां इतनी फुर्सत की तकदीर लिख दूंऊपर वाले इतनी शक्ति देना, मां के नसीब में ख़ुशी लिख दूं

माँ की सेवा कर लोगेजो तुम सुबह और शामघर बैठे ही मिल जाएंगेतुमको चारों धामHappy Mother’s Day

मेरी इबादत है माँमेरी हिफाजत है माँऔर क्या कहूँ माँ के लिएमाँ तो पूरा संसार है मेरे लिएHappy Mother’s Day

राहों ने खूब जख्म और सितम दिएपर मां तेरी एक मुस्कान ने सब जख्म भर दिएहैप्पी मदर्स डे

रब ने माँ को यह आज़मत कमाल दी,उसकी दुआ पर हर मुसीबत भी टाल दी…माँ के प्यार की कुछ इस तरह मिसाल दी,कि जन्नत उठाकर माँ के क़दमों में डाल दी!

मंजिल दूर और सफर बहुत है,छोटी सी जिंदगी की फिक्र बहुत है,मार डालती यह दुनिया कब की हमेंलेकिन मां की दुआओं में असर बहुत है!हैप्पी मदर्स डे

बीमार होते हुए भी जिंदगी बढ़ जाएगीमां की आंखें चूम लीजिए, रोशनी बढ़ जाएगीHappy Mother’s Day

माँ के हाथों में मन्नत हैमाँ के पैरों में जन्नत हैहैप्पी मदर्स डे

लबो पे उसके कभी बद्दुआ नहीं होती,बस एक माँ है जो कभी खफा नहीं होती

वह माँ ही है जिसके रहते, जिंदगी में कोई गम नहीं होता ,दुनिया साथ दे या ना दे, पर माँ का प्यार कभी कम नहीं होता। Happy Mother’s Day

मांग लू यह मन्नत की फिर जहाँ मिले,फिर वही गोद,फिर वही माँ मिले।Happy Mother’s Day

एक हस्ती है जो जान है मेरी, जो जान से भी बढ़ कर शान हे मेरी, रब हुक्म दे तो कर दू सज्दा उसे, क्यूँ की वो और नही माँ है मेरी। Happy Mother’s Day

तेरे ही आंचल में निकला बचपन,तुझसे ही तो जुड़ी हर धड़कन,कहने को तो  माँ सब कहते, पर मेरे लिए तो है तू भगवान।Happy Mother’s Day

संवेदना है, भावना है, एहसास है माँ,जीवन के फूलों में खुशबू का आभास है माँ.Happy Mother’s Day

माँतेरी दूध मलाई काला टिका,आज भी सब कुछ दुलारा है,लिख कर भी जाहिर ना कर पाउ,ये प्यार तेरा कितना प्यारा है।Happy Mother’s Day

जेव्हा माझ्या आईला रात्रीचे जेवण करायचे होते 8 ते फक्त 16 साठी पुरेसे होते आणि फक्त अर्धे

माँ की ममता में देखोकितना दम हैदुनिया भर की हर उमंगउसके आगे कम हैहैप्पी मदर्स डे

मां तेरा होना ही सबसे बड़ी ख़ुशी हैऔर जो तू न हो तो सारी ख़ुशियां अधूरी हैं.हैप्पी मदर्स डे

-कोई तूफानों से कह दे कि जीत की उम्मीद छोड़ दें, मेरी मां का आशीर्वाद कभी हार नहीं सकता। हैप्पी मदर्स डे।

माँ बाप की एक दुआ ज़िन्दगी बना देती है, मगर खुद रोएगी आप को हँसा देगी, कभी भूल कर भी माँ को ना रुलाना, एक छोटी सी बूँद पूरी धरती हिला देगी…

कदम जब चूम ले मंज़िल तो जज़्बा मुस्कुराता हैदुआ लेकर चलो मां की तो रस्ता मुस्कुराता है.Happy Mother’s Day

मंज़िल दूर और सफ़र बहुत है,छोटी सी ज़िंदगी की फिकर बहुत है,मार डालती ये दुनिया कब की हमे,लेकिन ‘माँ’ की दुआओं मैं असर बहुत है।Happy Mother’s Day

माँ धरती है, माँ नभ हैमाँ ही रब है, माँ ही सब हैहैप्पी मदर्स डे

मन की बात जान ले जो, आँखों से पढ़ ले जो, दर्द हो या चाहे ख़ुशी, वो हस्ती जो बेपन्ना प्यार करे, माँ ही तो है जो बच्चो के लिए जिए….. || हैप्पी मदर्स डे ||

बेहद मीठा कोमल होता है,मां के प्यार से ज्यादा कुछ नहीं अनमोल होता है.हैप्पी मदर्स डे..

मां की गोद स्वर्ग का एहसास हैमां ही तो जन्नत का फूल हैमातृत्व दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

हर रिश्ते में मिलावट देखीकच्चे रंगों की सजावट देखीलेकिन सालों साल देखा है मां कोउसके चेहरे पर ना कभी थकावट देखीना ममता में कभी मिलावट देखी

माँ तेरी याद सताती है मेरे पास आ जाओ, थक गया हूँ मुझे अपने आँचल में सुलाओ, उँगलियाँ फेर कर बालों में मेरे, एक बार फिर से बचपन की लोरियाँ सुनाओ

तू एक गहरी छाव है अगरतो जिंदगी धूप है माँधरा पर कब कहां तुझसाकोई स्वरूप है माँहैप्पी मदर्स डे

तेरे ही आंचल में निकला बचपनतुझसे ही तो जुड़ी हर धड़कनकहने को तो मां सब कहतेपर मेरे लिए तू ही भगवान हैHappy Mother’s Day

ख़ुशी में माँ,गम में माँ,जिंदगी के हर पहलू में माँ,दर्द को भाप ले,आँसुओ को नाप ले,जिंदगी के हर कदम पे माँ। Happy Mother’s Day

जिंदगी की पहली टीचर माँ,जिंदगी की पहली दोस्त माँ,जिंदगी भी माँ क्योंकि,जिंदगी देने वाली भी माँ।Happy Mother’s Day

- मां, आप दुनिया की सबसे प्यारी और भलीभाँति हैं। हमारी जिंदगी में आपका स्थान अटूट है। मदर्स डे पर आपको ढेर सारी शुभकामनाएं।

- मां, हमारी जिंदगी का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा होती हैं। आपके बिना हमारी जिंदगी अधूरी होती। मदर्स डे की शुभकामनाएं।

सारी दुनिया से बढ़कर है माँ,सारी दुनिया से बढ़कर है उसका प्यार,जिसने बनाया है जहाँ ये दुनिया, वो भी तरसता है पाने को माँ का प्यार।  Happy Mother’s Day

उसके रहते जीवन में कोई गम नहीं होता,दुनिया साथ दे ना दे परमां का प्यार कभी कम नहीं होता!हैप्पी मदर्स डे..

मामा माझे महान शिक्षक, अनुकंपाचे एक शिक्षक, प्रेम आणि निर्भयता होते. जर प्रेम एखाद्या फूलाप्रमाणे गोड असेल तर माझी आई प्रेमाची गोडी फूल आहे.

मांग लू यह मन्नत की फिर जहाँ मिले,फिर वही गोद, फिर वही माँ मिले। Happy Mother’s Day

“माँ” की एक दुआ जिन्दगी बना देगी, खुद रोएगी मगर तुम्हे हँसा देगी… कभी भुल के भी ना “माँ” को रूलाना, एक छोटी सी गलती पूरा अर्श हिला देगी…!!

हम एक शब्द हैं तो वह पूरी भाषा हैहम कुंठित हैं तो वह एक अभिलाषा हैबस यही माँ की परिभाषा है.हैप्पी मदर्स डे

अक्सर भटकते देखा है मैंने लोगों कोजब माँ सर पर हाथ रखती हैतो शिखर पर चढ़ते देखा है लोगों कोहैप्पी मदर्स डे

मैं अपने छोटे मुख से कैसे करूँ तेरा गुनगान,माँ तेरी ममता के आगे फीका सा लगता है भगवान।Happy Mother’s Day

माँ के लिए क्या लिखू दोस्तों,माँ ने ख़ुद मुझे लिखा है।  Happy Mother’s Day

सीधा साधा, भोला भाला, नटखट शरारती हूंपर दिल का सच्चा हूंकितना भी हो जाऊं बड़ा“मां” आज भी तेरे लिए बच्चा हूंहैप्पी मदर्स डे

एक हस्ती है जो जान है मेरी, जो जान से भी बढ़ कर शान हे मेरी, रब हुक्म दे तो कर दू सज्दा उसे, क्यूँ की वो और नही माँ है मेरी….. || हैप्पी मदर डे ||

माँ” की एक दुआ जिन्दगी बना देगी, खुद रोएगी मगर तुम्हे हँसा देगी… कभी भुल के भी ना “माँ” को रूलाना, एक छोटी सी गलती पूरा अर्श हिला देगी…!!

बड़ी छोटी रकम से घरचलाना जानती थी माँकमी थी बड़ी परखुशियाँ जुटाना जानती थी माँ.हैप्पी मदर्स डे

माँ का दिन नहीं होता,माँ से ही दिन होता है,“जननी जन्मभूमिश्च स्वर्गादपि गरीयसी ”Happy Mother’s Day

ऊपर जिसका अंत नहीं उसे आसमान कहते हैं, इस जहाँ में जिसका अंत नहीं उसे मां कहते हैं। Happy Mother’s Day

जैसे मां का प्यार कभी खत्म नहीं होताउसी तरह मां का त्यौहार कभी खत्म नहीं होना चाहिएहर रोज मदर्स डे होना चाहिए

मेरी माँ है ममता की मूरतइस भीड़ भरी दुनिया मेंएक प्यारी सी सूरत

आँख खोलू तो चेहरा मेरी माँ का हो आँख बंद हो तो सपना मेरी माँ का हो मैं मर भी जाऊं तो भी कोई गम नहीं लेकिन कफ़न मिले तो दुपट्टा मेरी माँ का हो!!

बैठे हुए थे सब मुंह फेरे,एक माँ ही थी दीपक मेरे जीवन में.Happy Mother’s Day

माँ सिर्फ एक नाम नहीं, मेरी पूरी दुनिया है।   Happy Mother’s Day

मां तू ही है पूजातेरे जैसा ना कोई दूजा हैहैप्पी मदर्स डे

मैं अब तक जितने लोगों को जानता हूं उनमें आप सबसे अधिक सहयोगी और उदार व्यक्ति रहे हैं। विशाल हृदय रखने और मुझे प्यार करने के लिए धन्यवाद।

यह सच है कि आपके निस्वार्थ प्यार का जश्न एक ही दिन में नहीं मनाया जा सकता, मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि मैं आपके बिना कुछ भी नहीं हूं।

मैं पहली नजर के प्यार में विश्वास करता हूं, क्योंकि जब से मेरी आंखें खुली हैं, मैं तुमसे प्यार करता हूं मां।

दुनिया में मेरे लिए सबसे अच्छी दवा आपका आलिंगन है।

माँ, जो कुछ भी मुझे आपसे विरासत में मिला उसके लिए धन्यवाद और मुझे इस दुनिया में लाने के लिए भी धन्यवाद। मातृ दिवस की शुभकामना।

अगर प्यार एक फूल की तरह खूबसूरत है, तो मेरी माँ प्यार का वह खूबसूरत फूल है।

कोई भी भाषा माँ के प्यार की शक्ति, सुंदरता और वीरता को व्यक्त नहीं कर सकती।

माँ वह है जो सबकी जगह ले सकती है लेकिन जिसकी जगह कोई नहीं ले सकता.

एक माँ आपकी पहली दोस्त, आपकी सबसे अच्छी दोस्त और आपकी हमेशा के लिए दोस्त होती है।

माताएं अपने बच्चों का हाथ कुछ देर के लिए थामती हैं, लेकिन उनका दिल हमेशा के लिए।

छोटे बच्चों के होठों और दिलों में भगवान का नाम माँ है।

मेरी अविश्वसनीय, मज़ेदार, अद्भुत और प्यारी माँ के लिए: मुझे आपके साथ लंबी बातचीत, लंबी सैर और लंबी ज़िंदगी साझा करना पसंद है।

भगवान हर जगह नहीं हो सकते, इसलिए उन्होंने मां बनाई.

मेरा जीवन अच्छा है क्योंकि यह आपकी शिक्षाओं पर चलता है

आपके कभी न ख़त्म होने वाले प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद। माँ! मुझे आशा है कि आपका दिन प्यार और खुशियों से भरा हो। मातृ दिवस की शुभकामना!

Recent Posts