249+ Emotional Bhai Behan Quotes | Bhai Behan Quotes In English

Emotional Bhai Behan Quotes , Bhai Behan Quotes In English
Author: Quotes And Status Post Published at: October 7, 2023 Post Updated at: April 3, 2024

Emotional Bhai Behan Quotes : जिसके सर पर भाई का हाथ होता है.हर परेशानी में उसके साथ होता है,लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनानातभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है… भाई अपनी बहन के लिए कुछ भी त्याग कर सकता है, और इसी प्रकार बहन भी अपने भाई के लिए कुछ भी त्याग कर सकती हैं।

वक्त के साथ रिश्तों में प्यार कम हो जाता है, लेकिन भाई बहन का प्यार ऐसा होता है जो वक़्त के साथ और भी गहरा होता जाता है !

बहनों का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता, वो चाहे दूर भी हो गम नहीं होता अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड जाते हैं पर भाई बहन का प्यार कभी का नहीं होता.

मांगी थी दुआ मेने खुदा से, देना मुझे प्यारी सी बहन जो हो लाखो में एक। उस खुदा ने दे दी एक प्यारी सी बहन, और कहा ल संभल ले ये है करोड़ो में एक।

याद है उसका राखी पर चॉकलेट मांगना, और जन्मदिन पर बार्बी की जिद्द करना, उसका दो छोटी आंखों से निहारना याद है।

ताज महल ही तो बनाया, कौन सा चाँद ले आया, आखिर शाह जहां बड़ी हस्ती थी !हम भी बनवा देते ताज महल उनकी याद में, लेकिन हमारी मुमताज ही गश्ती थी !!

ऐ खुदा, मेरी दुआओं में असर इतना रहे, मेरी बहन का दामन हमेशा भरा रहे।

जान कहने वाली कोई GF हो या न हो पर, Oye Hero कहने वाली एक बहन ज़रूर होनी चाहिए !

माना कि भाई बहन एक दूसरे से अपने प्यार का इजहार नहीं करते, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि वे एक दूसरे से प्यार नहीं करते !

भाई बहन का प्यार सच्चे प्यार की मिसाल है, जिनके रिश्ते में कभी कोई स्वार्थ नहीं होता !

भाई की मौजूदगी बिलकुल सूरज की तरह होती है,गर्म जरूर होता है पर न हो तो

भाई कितना भी तंग कर ले बहनों को,मगर बहनों के जान होते भाई !

हर भाई और बहन तेरी मेरी बनती नही, तेरे बिना मेरी चलती नही !

शुक्रगुजार हूँ उस खुदा काजो मैंने ऐसी किस्मत पायी है,भगवान सरीखे माता-पिता हैंऔर फ़रिश्ते जैसा भाई है।

लड़कियों की इज्जत किया करो, क्यूंकि बेज्ज़ती करने के लिये, उनके भाई ही काफी हैं !

खूबसूरत एक रिश्ता तेरा मेरा है,जिस पर खुशियों का पहरा है।नज़र न लगे कभी इस रिश्ते को,क्युकी दुनिया का सबसे प्यारा भाई मेरा है।

तू रूठे तो, जग रूठा लगता, डांटे तो आता है प्यार, तुझसे लगी रहती है घर में रौनक, तुझसे ही हर त्यौहार, भाई बस यूंही बना रहे, तेरा मेरा ये प्यार।

लड़ने में आगे बहन होती हैं मनाने में सबसे आगे भाई, खट्टा-मीठा होता है ये रिश्ता, तभी तो इसे सबसे खास कहते हैं।

खुशनसीब होते है वो भाई बहन जिनके हिस्से में, भाई और बहन दोनों का प्यार होता है !

अगर ख्वाहिशों के आगे कोई जहान है तो,रब करे वो जहान मेरी बहन को मिल जाए।

बहन की विदाई हो जाती है, पर वो कभी भी दिल से भुलाई नही जाती है।

भाइयो को तंग करने में जो मज़ा है.. वो किसी और को तंग करने में नहीं

जैसे दोनों आँख एक साथ होते है.वैसे भाई-बहन के रिश्ते भी खास होते है…

हमसे हमेशा लड़ती और झगड़ती है, मेरी बहन बिना कहे सारी बातें समझती है।

खुसनसीब होते है वो भाई बहन जिनके हिस्से मेंभाई और बहन दोनों का प्यार होता है।

चीख उठे, चिल्ला उठेकहने लगे मत लो मेरीएक ही जोड़ी चप्पल है औरऊपर से दिन भी हैं त्यौहार के।।

कम कहूंगा तो ज्यादा समझेगी, चुप रहूंगा तो बहुत बोलेगी, मूड न हो फिर भी उसकी बात सुननी पड़ती है, वो बोले वही घर में डिश रोज बनती है।

💐👯👥💐 “बहनों से ही घर की रौनक भाई से घर की शान इन के बिना घर आंगन सुना ये दोनों ही घर की आन।।” 💐👯👥💐

जैसे सोनो आँखे एक साथ होते हैवैसे भाई बहेने के रिश्ते भी खास होते है

ज़िन्दगी तब बेहतर होती है जब आप जुश होते हैलेकिन ज़िन्दगी तब बेहतरीन होती हैजब आप की वजह से कोई दूसरा खुश होता है

सभी रिश्तो में सबसे प्यारा, भाई-बहन का रिश्ता हमारा, अँधेरे में जैसे जलता उजाला, सबसे निराला है रिश्ता हमारा !

हर मुश्किल वो भुला देती है, अपनी समझ से सब निपटा लेती है, मां-पापा भी नहीं भूलते उससे सलाह लेना, हर मर्ज की दवा है मेरी बहना।

हमारे परिवार में एक अनमोल हीरा है जो की मेरी प्यारी बहन है, जिसने हमारे घर को रोशन कर दिया है !!हैप्पी बर्थडे बहन.

माँ के अलावा एक वही सबसे खास होती हैवो बहन ही तो है जो दिल के सबसे पास होती है..!

वक्त के साथ रिश्तों में प्यार कम हो जाता है, लेकिन भाई बहन का प्यार ऐसा होता है जो वक़्त के साथ और भी गहरा होता जाता है !

तेरी बेवफ़ाई का दर्द बहुत गहरा है,इसे भुलाने के लिए मुझे सबसे दूर जाना पड़ा है।

भाई बहन की यारी सबसे प्यारी सब पर भारी है ये जोड़ी हमारी !

मोहब्बत और इज़्ज़त के लिए झुक जाओ !!पर झुक कर मोहब्बत और इज़्ज़त मत माँगो !!

भाई बहन की शान होती हैं और बहन भाई की जान होती हैं !

आज दिन बहुत खास है,बहन के लिए कुछ मेरे पास है,उसके सुकून के खातिर ओ बहना.तेरा भाई हमेशा तेरे आस-पास है.

लड़ती है झगड़ती है लेकिन, बहन मेरी मुझसे प्यार बहुत करती है !

वक्त के साथ रिश्तों में प्यार कम हो जाता है, लेकिन भाई बहन का प्यार ऐसा होता है जो वक़्त के साथ और भी गहरा होता जाता है !

एक भाई के लिए उसकी बहन हमेशा Best Friend होती है !!

एक बहन भगवान द्वारा दिया गया उपहार,सबसे अच्छी दोस्त, रिश्तों को बांधने केलिए एक सुनहरा धागा है।

सब से अलग हैं भैया मेरा, सब से प्यारा है भैया मेरा, कौन कहता हैं खुशियाँ ही सब होती हैं जहाँ में, मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल हैं भैया मेरा….

भाई पर रख विश्वास और ख़ुदा पर आस्था, मुश्किल चाहें जैसी हो निकाल लेंगे कोई रास्ता।

मांगी थी दुआ हमने रब से देना मुझे, एक प्यारी बहन जो अलग हो सबसे, उस खुदा ने दे दी एक प्यारी सी बहन’ और कहा सम्भालों ये ‘ अनमोल है सबसे।

पापा के बाद जिन्होंने घर कीकुल जिम्मेदारी निभाई हैं,तेज इरादों से भरा हैं जोंओर कोई नही मेरा बड़ा भाई हैं

मेरा भाई/मेरी बहन, मेरी सबसे अच्छी दोस्त है। मुझे नहीं पता कि, मैंने उसके लायक कुछ किया है, लेकिन मैं उसके लिए ईश्वर का शुक्रिया अदा करता हूं।

एक भाई की नज़रो में बहन से ज़्यादा खूबसूरत और कोई लड़की नहीं होती !

रक्षा उसकी हमेशा करूँगा, कोई भी आंच उसे आने ना दूंगा। प्यारी बहन तेरे लिए तो जान भी कुर्बान कर दूंगा।

दुनियाँ की हर ख़ुशी तुझे दिलाऊंगा मैं, अपने भाई होने का हर फ़र्ज़ निभाऊंगा मैं….

अपने भाई पर रख पूरा विश्वासभगवान और खुदा पर आस्था,मुश्किलें चाहे जैसी भी हो निकललेंग कोई आसान रास्ता

💐👯👥💐 “उसको हंसता हआ देखकर बहुत सुकून मिल जाता है और यह सुकून मेरी बहन की आंखों में नजर आता है.” 💐👯👥💐

बहन चाहे कितने भी नखरे वाली हो पर एक भाई से ज्यादा उसके नखरे कोई नहीं उठा सकता !

हमारी खूबियों को अच्छे से जानती हैं बहनें, हमारी कमियों को भी पहचानती हैं बहनें, फिर भी हमें सबसे ज्यादा मानती हैं बहनें।

फूलो का तारों का सबका कहना है, एक हज़ारो में मेरी बहना है !! Love You Sister💚❣️

तेरे खो जाने से, सालों पहले मेरे भाई, लगा दिल का हर कोना अब सूना है।

भाई अपनी बहन के लिए कुछ भी त्याग कर सकता है, और इसी प्रकार बहन भी अपने भाई के लिए कुछ भी त्याग कर सकती हैं।

भाई बहन का प्यार सच्चे प्यार की मिसाल है, जिनके रिश्ते में कभी कोई स्वार्थ नहीं होता !

💐👯👥💐 “रिश्ता भाई बहन का कुछ यूं होता है “”किडनी”” तो दे सकते हैं एक दूसरे को पर टीवी का “”रिमोट “”नही दे सकते” 💐👯👥💐

याद है मुझे उसकी हर वो छोटी बात, जिसके दम से उसका भाई आज उसके साथ है, मुझे उसकी मुस्कान, उसके आंसू याद हैं, वो याद है उसकी हर एक बात भी याद है।

माँ देती हैं ममता और पिता अनुशासन सिखाता है,लेकिन खुल कर कैसे जिना हैं, ये सिर्फ भाई हमे बताता हैं।

खुशनसीब है वो बहन जिसके सर पे, भाई का हाथ होता है चाहे कुछ भी, हालात हो ये रिश्ता हमेशा साथ होता है !

एक बहन का छोटा भाई होना, सबसे प्यारी Feeling है !

बहन भाई की लड़ाई में तब तक मजा नहीं आता, जब तक बहन अपने उधार दिये हुए पैसे वापस ना माँग ले !

भाई हैं वो दुलारा जो हमेशा चिंता मिटा देते हैं।

बहन से अच्छा दोस्त कोई नहीं हो सकता, और मेरी बहना से अच्छी बहन कोई नहीं हो सकती।

हम एक दुसरे से लड़ते हैं, एक दुसरे को परेशान करते हैं, हमें गुस्सा आता है, लेकिन हमने कभी एक दुसरे से नफरत नहीं की..!!

जो बचपन में कभी लड़ते झगड़ते थे, आज बड़े होकर वो हर सुख दुःख में एक दूसरे का साथ निभाते है !

खूबसूरत एक रिश्ता तिरा मेरा,हूँ जिस पे बस खुशियों का पहरा,नज़र न लगे कभी इस रिश्ते को,कियोकि दुनिया की सबसे प्यारी मेरा बहना है।

बहन छोटी हो या बड़ी हमेशा अपनेभाई की Care करती है

माना हम भाई-बहन में बनती नहीं, लेकिन, एक दूसरे के बिना चलती भी नहीं।

Recent Posts