Dhoka Quotes In Hindi : वह व्यक्ति धोखा देने से कभी नहीं कतराता, जिसके जज़्बातों का ख़ात्मा हो चुका होता है। धोखे की जड़ केवल आँख बंद कर किसी पर पूर्ण रूप से विश्वाश करना होती हैं।
“प्यार जैसा नाश करने वाला अनमोल नहीं होता, वह ख़ुद को महंगा बनाता है।”
कितने मकसदो के साथ जी रहे थे हम !!उस बेवफा ने धोखा क्या दिया !!मेरी लाइफ का हर मकसद हमसे छीन लिया !!सनम बेवफा !!
एक बात हमेशा याद रखना !!किसके साथ गलत करके अपनी !!बारी का इंतज़ार ज़रूर करना !!
प्यार में धोखा देने वाले अक्सर भूल जाते हैं,कि यह जीवन का ‘कर्मा’ है,जो धोखा दिया है, तो खाना भी पड़ेगा।
धोखा दिया था जब तूने मुझे,जिंदगी से मैं नाराज था,सोचा कि दिल से तुझे निकाल दूं,मगर कंबख्त दिल भी तेरे पास था।
आजकल धोखा देना तो लोगो के लिए आम बात हो गयी हैं, शायद इसी से उनको हर खुशियां मिलने लग गयी हैं।
रिश्ते ईमानदारी से निभाए जाते हैं झूठ और चालाकी से नहीं ।
तुमसे प्यार तो ना मिला ये धोखा ही निशानी है !!बरसों गुज़र गए पर अधूरी हमारी कहानी है !!
बेवफा लोग बढ़ रहे हैं धीरे धीरे !!इक शहर अब इनका भी होना चाहिए !!
गैरों से मुझे कोई शिकवा नहीं मिला है !!जिसे दिल से चाहा वही बेवफा निकला है !!
अपनी पिछली गलतियों को दोबारा ना दोहराये, वरना आप फिर से धोखे का शिकार हो जायेंगे।
धोका” देने की मुझको तेरी हिम्मत नहीं है,विश्वास पर वार किया है,तुमने, वफ़ा “निभाने” की तेरी हैसियत नहीं है।
गैरों के धोखा देने पर इतना दुःख नहीं होता,जितना दुःख अपनों के धोखा देने पर होता हैं।
एक आईना ही है जिसने आज तक, किसी इंसान को धोखा नहीं दिया !
आजकल सबसे ज्यादा भरोसे वाला व्यक्ति ही, सबसे बड़ा धोखेबाज़ निकलता हैं।
मोहब्बत अब नहीं रही जमाने में !!अब लोग इश़्क नहीं मज़ाक किया करते हैं !!
मैंने खाया है चिरागों से इस कदर धोखा मै !!जल रही हूँ सालों से मगर रौशनी नहीं होती !!
धोखा देकर कभी भी किसी व्यक्ति को कुछ प्राप्त नहीं होता, बस केवल उसके पापो का एक भार और उसके उप्पर चढ़ जाता है।
तुमने प्यार ना सही पर तुम्हारे !!धोखे ने मुझे बहुत हिम्मत दी है !!
चाहे कर ले तो मिन्नते हजार !!नहीं होगा मुझे तुझ पर ऐतबार !!क्योंकि आशिकी की इस राह पर !!मुझे मिले हैं धोखे कई बार !!
लोग सब बहुत अच्छे होते है बशर्ते !!हमारा वक्त अच्छा होना चाहिए !!
“प्यार करने वाले का हक़ धोखा खाने वाले के बराबर बढ़ जाता है।”
धोखा दिया था जब तूने मुझे जिंदगी से !!मैं नाराज था सोचा कि दिल से तुझे निकाल दूं !!मगर कंबख्त दिल भी तेरे पास था !!
आंखों से आंसू नहीं रुक रहे,और एक तू है के हस के बात कर रही है,लहजे में माफी और आंखों में शरम तक नहीं,ये एक्टिंग का कोर्स तू ला जवाब कर रही है।
“प्यार दिखावा नहीं होता, धोखा दिखाने वाले इंसान कभी सच्चा प्यार नहीं कर सकते।”
“प्यार में धोखा मात्र एक खेल नहीं होता, बल्कि यह अंधाधुंध कार्रवाई होती है।”
लोग कहते हैं कोई किसी के !!पीछे मरता नहीं लेकिन !!एक बार सच्ची मोहब्बत हो जाए !!तो इंसान जीते जी मर जाता है !!
Time Pass कितना मस्त शब्द है !!ना वैसे एक को ख़ुशी मिलती है !!दूसरे को बुरा लगता है अंत मेंएक दूसरे को खोकर दोनों रोते हैं !!
“तेरी मोहब्बत में क्या भला चैन मुझे, जब तूने ही दिया धोखा मुझे।” “What good is peace in your love, when you yourself betrayed me?”
हक़ीक़त क्या है आँखों के सामने नजर आता है धोखे खाने से तजुर्बा अक़्सर बढ़ जाता है।
“प्यार जैसी अद्वितीय भावना को नष्ट करने वाले व्यक्ति कभी सम्मानित नहीं होते।”
सुबह ही रात हो गयी जाने क्या बात !!हो गयी, क्यों रूठ गए अचानक मुझसे !!क्या फिर किसी से मुलाकात हो गयी !!
धोखा देने के लिए अपने जज़्बातों को पिघलाना पड़ता हैं, यह काम तो सिर्फ खुदगर्ज व्यक्ति ही कर सकता हैं।
काश तुम समझ सकते !!चुप रहने वालों को भी दर्द होता है !!
“प्यार करने का मतलब धोखा देना नहीं होता, यह सच्चाई के लिए आपसी समझदारी होनी चाहिए।”
बेवफा लोग बढ़ रहे हैं धीरे धीरे !!इक शहर अब इनका भी होना चाहिए !!
उम्मीद न कर इस दुनिया में !!किसी से हमदर्दी की,बड़े प्यार !!से जख्म देते है, शिद्दत से चाहने वाले !!
बारिशे हो ही जाती है मेरे शहर में !!कभी बादलो से तो कभी आँखों से !!
हमे पता हे तुम कही ओर के मुसाफीर हो !!हमारा शहर तो बस यूँ ही रास्ते मे आया था !!
धोखा देकर ऐसे चले गए,जैसे कभी जानते ही नहीं थे,अब ऐसे नफरत जताते हो,जैसे प्यार को मानते ही नहीं थे।
“धोखा देने वाले की अदालत शर्मिंदा हो रही है, क्योंकि प्यार के आदान-प्रदान में सिर्फ सत्य होना चाहिए।”
मुझे क्या हक है किसी को मै मतलबी कहूँ मै तो खुद अपने रब्ब को मुसीबतोँ मे याद करता हूँ.|
अपने दिल की बात उनसे कह नहीं सकते !!बिन कहे भी जी नहीं सकते, ऐ खुदा ऐसी !!तकदीर बना,कि वो खुद हम से आकर !!कहे कि, हम आपके बिना जी नही सकते !!
कितने झूठे होते हैं मोहब्बत के वादे… तुम भी ज़िंदा हो! और मै भी ज़िंदा हूँ.|
दिवानगी का सितम तो देखों धोखा !!मिलने के बाद भी हम उनको चाहते है !!
दर्द की शाम है आंखो मे नमी है !!हर सांस कह रही है फिर तेरी कमी है !!
धोखा खाकर इंसान जो सीख लेता है, वह उसे मरते दम तक याद रखता हैं।
उस व्यक्ति को कभी गलती से भी धोखा मत देना, जो आपको सबसे ज्यादा चाहता हैं।
उन्होंने हमे आजमाकर देख लिया,एक धोका हमने भी खाकर देख लिया,क्या हुआ हम हुए जो उदास,उन्होंने तो अपना दिल बेहलाके देख लिया।
कमबख्त दिल को अग़र इश्क़ में लगाओगे !!लिख के ले लो धोखा जरूर पाओगे !!
दिल के करीब लोगों से सावधान रहा कीजिए !!क्योंकि उन्होंने अगर धोखा दिया !!तो आप बर्दाश्त नहीं कर पाएंगे !!
#चाहूँ तो भी मैं अपनी कहानी किसी से_भी नहीं कह सकता. उसमे नाम ‘तेरा’ भी आएगा और मैं तुझे “बेज़्ज़त” नहीं कर सकता।
मिजाज इश्क का बदलने लगा है, जिसको हमने अपना समझा, अब वही बेवफा बनने लगा है !
मैंने प्यार जितनी तसल्ली से किया !!उसने धोखा भी बहुत मज़े से दिया !!
किसी से महोब्बत जरा सोच समझकर करना, क्योंकि महोब्बत को धोकेबाज़ी में तब्दील होने में ज्यादा समय नहीं लगता।
कमबख्त दिल को अगर इश्क में लगाओगे, लिख के ले लो धोखा जरूर पाओगे !
हर रोज एक खाब टूट जाने दे !!हर रोज युही खूद को रूठ जाने दे !!मेरी किस्मत में ही बेवफाई है !!दिल एक शीशा है आज फिर फूट जाने दे !!
“प्यार करना एक जिम्मेदारी होती है, और धोखा खाना उस पर अपराध होता है।”
जो दिखाई देता है !!वो हमेशा सच नहीं होता !!कहीं धोखे में आँखे है !!तो कहीं आँखों में धोखा है !!
टूटती है सांसे तो टूट जाने दो !!हमारा दिल टूटने पर भी !!उसे अफसोस नहीं हुआ था !!
दिल टूट जाए दोस्ती पर इतना ऐतबार मत करो !!जीना मुश्किल हो जाए किसी से इतना प्यार मत करो !!
यह एक रिश्ता है, परीक्षा नहीं। फिर अगर कोई रैंक नहीं है, तो धोखा क्यों।
ये जो मुस्कराहट का लिबास पहना है !!मैंने,दरअसल खामोशियों को रफ़ू !!करवाया है !!
कीसी का साथ होना भी !!कभी कभी साथ नही लगता !!अजीब है ना हाथ मे सब कुछ है !!मगर हाथ कुछ नही लगता !!
उसने कहा करोगे क्या खता एं मोहब्बत !!मुझसे हमने कहा गर होती यू मोहब्बत !!आजमाइशो से जरूर करते तुमसे !!
खूब देखे होंगे आंसू खुशी के तुमने, कभी मिलो हमसे, तुम्हे गम की हँसी भी दिखाएंगे !!
दोस्ती के अब मतलब बदल गये है !!जब से मतलब की दोस्ती होने लगी है !!
जो लोग आपके दिल के सबसे करीब हैं उन्हें अपनी जिंदगी में गलती से भी धोखा देने की भूल मत करना।
हमारी हैसियत ना पूछो हम अकेले ही रहते हैं !!हर कोई हमको अपना नहीं लगता !!इसलिए गम खुद के खुद ही सहते हैं !!
समेट kàr ले जाओ àpne झूठे वादों ke अधूरे क़िस्से, अगली móhàbbàt màí तुम्हें fír इनकी ज़रूरत पड़ेगी.|
महसूस कर रहे है !!तेरी लपरवाहिया कुछ दिनों से !!अगर हम बदल गए तो !!मनाना तेरे बस की बात नहीं !!
यूँ अकेले तनहा रहने की आदत नहीं थी !!मगर जबसे इश्क़ ने धोका दिया है !!ये सब आम हो गया है !!