Deep Reality Of Life Quotes In Hindi: ज़िन्दगी बदलने के लिए लड़ना पड़ता है आसान करने के लिए समझना पड़ता है. तीन शब्दों में मैंने ज़िन्दगी में जो कुछ भी सीखा है उसका सार दे सकता हूँ– ज़िन्दगी चलती जाएगी.
“किस्मत सिर्फ मेहनत से मिलती है, बैठ कर सोचते रहने से नहीं।”
“🔥💥 छोटी सी जिंदगी है हसकर जियो क्यों की लौटकर सिर्फयादें आती है वक्त नहीं। 🔥💥”
लम्हों की खुली किताब हैं ज़िन्दगीख्यालों और सांसों का हिसाब हैं ज़िन्दगीकुछ ज़रूरतें पूरी कुछ ख्वाहिशें अधूरीइन्ही सवालों के जवाब हैं ज़िन्दगी🌺🌺
मेहनत इतनी #ख़ामोशी से कर मेरे दोस्त की जब तुझको_सफलता मिले तब आपके जीवन के वो लोग भी शोर मचा दे जो सिर्फ कभी_मतलब के लिए अपनी आवाजे निकालते थे।
जिंदगी मे इतना संघर्ष तो कर ही लेना चाहिए की अपने बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए दुसरो का उदाहरण ना देना पड़े.
छोटी है ज़िन्दगी !!लेकिन हौसला बड़ा रखना चाहिए !!
सच बात तो यह है की किसी का भी साथ आपके साथ हो पर सफलता तो अपने दम पर ही लेनी पड़ती है।
आज कल ऐसा दौर चल रहा है जिनके लिए दिल से दुआ निकलती है उनके दिल से हमारे लिए गाली आती है
आधी ज़िन्दगी गुज़र दी हमने पढ़ते-पढ़ते और सीखा क्या !!बस दूसरों को नीचा दिखाना !!
बातें बनाना बंद कीजिए और ज़िन्दगी बनाना आरम्भ कीजिए।
भरी हुई जेब आपको कई गलत रास्तों पर ले जा सकती है,लेकिन खाली जेब आपको जिंदगी के कई मतलब समझाती है…
बादाम खाने से उतनी अकाल नहीं आती,जितनी धोखा खाने से आती है..!!
लगता है आज ज़िन्दगी कुछ ख़फ़ा है !!चलिए छोड़िये कौन सी पहली दफ़ा है !!
क्या देख रहे हो इन गहरी !!आंखो में माफ करना यहां !!अब कोई नही रहता !!
अगर आपकी थोड़ी सी “कोशिश” से किसी का कुछ बहुत अच्छा हो रहा है, तो बड़ा दिल ”दिखाइए” और सामने वाले के काम आइये.
जीवन की सच्चाई यही है की सच्चाईकी जगह अब लोगों के जीवन में नहीं रही है।
“🔥💥 जिंदगी में Tension मेरे पीछे ऐसे पड़ी है, जैसे उसका पहला प्यार मै ही हूँ 🔥💥”
मेहनत के इतने करीब हो जाओ ,कि मंज़िल आपसे फिर दूर ना रह पाए।
दर्द को देख मुस्कुराहटे भी !!हैरान है ना जाने ये कैसा !!जिंदगी का फरमान है !!
लम्हों की खुली किताब हैं ज़िन्दगीख्यालों और सांसों का हिसाब हैं ज़िन्दगीकुछ ज़रूरतें पूरी कुछ ख्वाहिशें अधूरीइन्ही सवालों के जवाब हैं ज़िन्दगी🌺🌺
माँ-बाप के आलावा जीवन में आपका साथ कोई दूसरा शक्श पूरी शिद्दत के साथ कभी नहीं निभा सकता।
आँखे चाहे जितनी मर्ज़ी तेज़ हो कौन अपना और कौन पराया यह तो सिर्फ वक़्त का चश्मा दिखता है।
वो खूबसूरत दिन जब दोस्तों के संग बैठा करते थे, खुशियां ज्यादा और गम कम बांटा करते थे।
मोहब्बत का इज़हार जग ज़ाहिर हुआ था पर मोहब्बत कब ख़त्म हुई मुझे भी खबर ना लगी।
ज्यादा नादान इंसान ही जिंदगी का मज़ा ले सकता है,वरना ज्यादा होशियार इंसान तो अपनी जिंदगी में ही उलझा रहता है।🌺🌺
गलती मनवाने से नहीं मानने से मसले जल्दी हल हो जाते हैं।
“हर पेड़ फल दे यह जरूरी नहीं, किसी की छाया ही बड़ा सुकून देती है।”
ज़िन्दगी में पछतावा करना छोड़ दीजिए !!बल्की कुछ ऐसा करो की लोग आपको छोड़ कर पछताए !!
“🔥💥 जिन्दगी आपको वो नही देगी जी तुम्हे चाहिए. जिंदगी आपको वो देगी जिसके तुम काबिल हो. 🔥💥”
जीवन आनंद लेने के लिए है, सहने के लिए नहीं.
ज़रा संभाल कर रखा कीजिए अपने ज़ख्मों को, आज कल लोग मरहम और महरूम में फ़र्क़ नहीं करते।
जीवन में जो लोग आपसे दूर होना चाहते हैं, वो लोग सारा दोष हालात पर डाल देते हैं.
“🔥💥 ऐ ज़िन्दगी…तेरी नाराज़गी से क्या होगा..! मुस्कुराहट मेरी आदतों में शामिल है..! 🔥💥”
पीठ पीछे बात करने वालों की चिंता मत कीजिये क्योंकि, परछाई कभी शरीर से जीत नहीं सकती।
कम में गुज़ारा कर लेना पर हाथफैला कर ज्यादा के लिए गुज़ारिश मत करना।
“🔥💥 खुलकर उड़ने का शौक हमें भी है जिंदगी में, पर घर की जिम्मेदारियों ने जकड़ रखा है .. 🔥💥”
“माता-पिता के दिल में अपनी औलाद के लिए प्यार ही इतना होता हैकी वो उनकी गलतियों का क़सूर भी अपनी परवरिश को दे देते हैं।”
जीतने का रास्ता हमेशा संघर्षपूर्ण होता है।♦️♦️♦️
जीवन में बुराई अवश्य हो सकती हैं,मगर जीवन बुरा कदापि नहीं हो सकता।🌺🌺
“सिर्फ मरी हुई मछली को पानी की बहाव चलाती है, जिन्दा तो अपना रास्ता खुद बनाती है।”
गलती जीवन का एक पन्ना हैं,लेकिन रिश्ता पूरी किताब हैंजरूरत पड़ने पर गलती का एक पन्ना फाड़ देना,लेकिन एक पन्ने के लिए पूरी किताब मत फाड़ना।🌺🌺
ज़िन्दगी तेरे भी नकरे है,एक दिन हँसा कर महीनों रुलाती है..!!
आपको सिर्फ अपने कदमो पर भरोसा होना चाहिए ,क्योकि दुनिया को इस जीवन में राह में रोड़ा अटकाने की आदत है।♦️♦️♦️
ज़िन्दगी बदलने के लिए लड़ना पड़ता है आसान करने के लिए समझना पड़ता है.
सुबह जो छलके जाम तो बिलकुल शाम तक चले, बाते बहुत हुई बस मेरे नाम से शुरू हुए और तेरे नाम तक चले।
जिंदगी में सभी का प्यार पाने का एक आसान तरीका है !!हमेशा नासमझ बने रहो !!
कुछ बात तो हैं अच्छाई में हैं जो अकेले ही लड़ती हैं,अन्धकार जितना भी गहरा हो,आगे बढ़ती हैं,और आखिर कार सच का सवेरा लाती हैं।
खोल दे पंख मेरे कहता है परिंदा, अभी और उड़ान बाकी है, जमीं नहीं है मंजिल मेरी, अभी पूरा आसमान बाकी है!
जिनके “जीवन” का कोई मक़सद नहीं होता उनके अच्छे #मुकद्दा का कोई फायदा नहीं होता।
आज कल ऐसा दौर चल रहा है जिनके लिए दिल से दुआ निकलती है उनके दिल से हमारे लिए गाली आती है
हमने तो एक ही शख्स पर चाहत ख़त्म कर दी .. अब मोहब्बत किसे कहते है मालूम नहीं..
आज कल ऐसा दौर चल रहा है जिनके लिए दिल से दुआ निकलती है उनके दिल से हमारे लिए गाली आती है।
जितना बड़ा सपना होगा !!उतनी बड़ी तकलीफे होंगी !!और जितनी बड़ी तकलीफे होंगी !!उतनी ही बड़ी कामयाबी होगी !!
अक्सर खूबसूरत लगती है वो राहे , जो हमें तबाही की ओर ले जाती है.
जीवन में अगर खुश रहना है तो,स्वयं को वह शांत सरोवर बनाए…..जिसमें कोई अंगारा भी फेंके तो,खुद बख़ुद बुझ जाए…..!!🌺🌺
सब कुछ छोड़ दिया हूँ ज़िन्दगी में !!बस जीने का उम्मीद नहीं छोड़ा हूँ !!
जीवन का सबसे कठिन कार्य किसी इंसान को पहचानना. Jiwan ka sabse kathin karya kisi insaan ko pehchanna.
वक्त पर अपनी गलती ना मानना एक और गलती करना है
झूठ ही मददगार बनते है लोग, मदद करते नहीं और सच्चे यार बनते हैं लोग।
वो खूबसूरत दिन जब दोस्तों के संग बैठा करते थे, खुशियां ज्यादा और गम कम बांटा करते थे।
यहां हर किसी में !!कोई ना कोई कमी है !!बाहर से मुस्कुराता चेहरा !!अंदर आंखो में नमी है !!
मेरे अल्फाज को पढ़ कर !!वो कुछ ऐसे खामोश हुआ !!लगता है जैसे मेरी मौत की !!खबर से अभी वाकिफ हुआ !!
लाइफ के खेल को समझ से खेलना है !!इसी में छुपा खुशियों का गहना है !!
रूह निकल कर राहों में फरार हो गई उसे यक़ीन नहीं हुआ की इतनी सच्चाई के बाद भी किसी को उस से इश्क़ नहीं हुआ।
गंदे कपडे फिर भी चल जाएंगे ,लेकिन गन्दा मन कभी नहीं चल सकता।♦️♦️♦️
अपना भला करना तब तक सही है, जब तक दूसरे का बुरा ना हो रहा हो क्यूंकि खुद्दारी और खुदगर्ज़ी में फ़र्क़ होता है।
मुश्किलें आती है #जिन्दगी में तो आने दीजिये क्योकि कम से कम ये उन ”मतलबी” लोगो से तो लाख गुना बेहतर है जो सिर्फ अपना_मतलब आने पर अपनी शकले दिखाते है।
सच ना हो मानो दवा हो कोई हर किसी की जुबां को कड़वा लगता है।
हकीकत के रूबरू हुए तो जाना ये इश्क़ नहीं हसीं सपना था मेरा।
जीवन को ख़ुशी से बिताना है तो किसी से कभी कोई उम्मीद मत रखना, और बिना सोचे समझे किसी से वादा मत करना।
आपको आपका प्रतिद्वंदी या मुश्किलें नहीं हराती, आप को कोई हराता है तो वह है आपका अपना मन।
ज़िन्दगी एक रोड ट्रिप है, जहां आपके पास दो विकल्प होते हैं – सफलता या असफलता।♦️♦️♦️