393+ Deep One Line Quotes In Hindi | Unique Deep Quotes In Hindi

Deep One Line Quotes In Hindi , Unique Deep Quotes In Hindi
Author: Quotes And Status Post Published at: October 12, 2023 Post Updated at: April 3, 2024

Deep One Line Quotes In Hindi : ख्वाहिशो को आप कितना ही पूरा कर लो ,ज़िंदगी पूरी हो जाएगी मगर ये पूरी नहीं होंगी। “जिंदगी में एक दौर ऐसा भी आएगा जब तुमसे जलने वाले,खुद ही जलकर राख हो जाएंगे।”

“एक साथ हम किसी भी चुनौती का सामना कर सकते हैं जो कि समुद्र जितना गहरा या आकाश जितना ऊंचा हो।”

गेम तो तू अच्छी खेल रहा है पर आदमी तूने गलत चुन लिया।

ना जाने कैसे परखता है,मुझे मेरा खुदा,इम्तिहान भी सख्त लेता है,और मुझे हारने भी नहीं देता.

कौन कहता है तन्हाईया अच्छी नहीं होती,ये खुद से मिलने का बड़ा हसीन मौका देती है.

“सपने को कभी मत छोड़ना सिर्फ इसलिए कि उसे पूरा करने में समय लगेगा। क्योंकि समय वैसे भी बीत जाएगा।”

जब तू नज़दीक होती है तो वक़्त थम सा जाता है।

ख़ामोशी मिजाज़ है मेरा इसे मेरा गुरूर न समझिये।

हम खुद को बरगद बनाकरज़माने भर को छाँव बांटते रहे,मेरे अपने ही हर दिनमुझको थोड़ा-थोड़ा काटते रहे.

आप जो नहीं हैं उसके लिए प्यार मिलने से अच्छा है,की आप जो हैं उसके लिए नफरत मिले।

“अनुभव” आपसे वो करवाता है, जो आपको करना चाहिए

कुछ इसलिए भी पसंद आते हैं,सच बोलने वाले लोग,की वो खुद टूट जाते है,मगर किसी का दिल टूटने नहीं देते.

क्या गलत हो सकता है, इसके बारे में डरना बंद करें और सोचें कि क्या सही हो सकता है।

धनवान बनने के लिए एक-एक कण का संग्रह करना पड़ता है

एक बूंद पानी ना निकला उन निगाहों से तमाम उम्र जिसे हम झील कहते रहे।

ज़िन्दगी की सबसे बड़ी खुशनसीबी ये हैं की,जब हम रूठ जाये तो कोई मनाने वाला हो.

सफलता हमारा परिचय दुनिया को करवाती है,और असफलता हमें दुनिया का परिचय करवाती है.

दिल हारने की जरूरत नही यहां अरमान.कुचलने वाले तो उफ्फ तक नही करते ।

तुम्हारे बाद कौन बनेगा मेरा हमदर्द,तुम्हे पाने के खातिर मैंने अपने भी खो दिए।

जिस-जिस पर इस दुनिया ने हँसा है,उस-उस ने इतिहास रचा है.

“अपने खुद के सपनों का निर्माण करें, या कोई और आपको उनके सपने निर्माण के लिए किराए पर लेगा।”

यहाँ रोटी नहीं उम्मीद सब कोज़िन्दा रखती है,जो सड़को पर भी सोते हैं,सिरहाने ख्वाब रखते है.

आदमी बड़ा हो या छोटा कोई फर्क नहीं पड़ता,उसकी कहानी बड़ी होनी चाहिए.

जितने वाले कुछ अलग चीज़े नहीं करते,बस वो चीज़ो को अलग तरीके से करते हैं.

ज़िन्दगी रंग बिरंगी चाहिए थी,भगवान ने सारे गिरगिट ही भेज दिए।

हमारा जिंदगी एक ही है,लेकिन अगर हम इसी जिंदगी को अच्छे से जियो तो एक ही काफी है।

“मतलबी लोग, अपना मतलब निकलते ही साथ छोड़ जाते हैं।”

खुद से ज्यादा संभाल कर रखता हूँमोबाईल अपना,क्योंकि रिश्ते सारे अब इसी में कैद हैं.

अगर आप चाहोगे तो बदल जाएगी ,ये ज़िंदगी आपकी इतनी तो सुनती ही है।

हम ज़माने का कभी ख्याल नहीं करते, जहां जमीर ना माने वहां सलाम नहीं करते।

दिल की आवाज समझने के लिए अच्छा दिल चाहिए।

Attitude उनके लिए है जिन्हें तमीज समझ नहीं आती।

मिट्टी का मटका और परिवार की क़ीमत,सिर्फ बनाने वाले को ही पता होती है,तोड़ने वाले को नहीं.

किसी ने क्या खूब कहा हैं,अकड़ तो सब में होती हैं,झुकता वही हैं,जिसे रिश्तों की फ़िक्र होती हैं.

भरोसा जितना कीमती होता हैं,धोखा उतना ही महंगा हो जाता हैं.

सालों बाद मिले थे, हम एक दूसरे से,उसकी गाड़ी बड़ी थी और मेरी दाढ़ी।

अभी तो हम मैदान में उतरे भी नहीं और लोगों ने चर्चे शुरू कर दिए।

रूठा न कर हमसे रहा नहीं जाता, तुझे कोई और देखे हमसे सहा नहीं जाता।

“आप कितनी भी गलतियाँ करें या आप कितनी धीमी प्रगति करें, आप अभी भी उन सभी से बहुत आगे हैं जो कोशिश नहीं कर रहे हैं।”

इस जीवन में रूपये की कीमत कितनी भी गिर जाये,पर कभी इतनी नही गिर सकती,जितना इंसान रूपये के लिए गिर जाता है.

ज़िंदगी एक सफर है इसे जबरदस्ती नहीं, बल्कि जबरदस्त तरीके से जिए।

तुम्हारे चैहरे पर, ये जो मुस्कान हैं,क्या कहें, यही तो हमारी जान हैं।

“दुख कभी बताकर नही आता इसलिए जिंदगी आज जैसी भी है उसे खुशियों के साथ जी लो।”

किसी को उजाड़ कर बसे तो क्या बसे,किसी को रुलाकर हंसे तो क्या हंसे.

किसी को लात मारने से पहले हम खुद कहाँ खड़े है इसका पता होना चाहिए..

नही जानते तेरी सोच ए बेखबर तुने अपनी सोच में कभी हमें जो शामिल नही किया।

दुनिया का उसूल हैं,जबतक काम हैं तबतक तेरा नाम हैं,वरना दूर से सलाम हैं.

नदी के किनारे पर खड़े रहने से नदी पार नही होती,आपको उसे पार करने के लिए उसके अंदर जाना पड़ता है.

चंद रातों के ख्वाबउम्र भर की नींद मांगते है.

बच्चे को उपहार ना दिया जाए,तो वह कुछ ही समय रोयेगा,मगर संस्कार ना दिए जाए,तो वह जीवन भर रोयेगा.

अगर लोग आपके सपनो पर नहीं हस रहे हैं,तो समझ जाना आपके सपने बहुत छोटे हैं.

“किसी की नजरों में गिरा हुआ व्यक्ति फिर कभी उठ नही पाता।”

ऐश की ज़िन्दगी जीते हैं हम किसी का खौफ नहीं रखते।

“मां से ज्यादा प्यार इस दुनिया में एक लड़के को कोई और कर ही नहीं सकता।”

सफलता के लिए किसी भी ख़ास समय काइंतज़ार मत करो, बल्कि अपने हर समय को ख़ास बनालो.

“कल कभी मत करो जो तुम आज कर सकते हो। विलंब समय का चोर है।”

कुछ लोग आपको टॉर्चर करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते ऐसे लोग ही हमे अपनों और गैरो के बीच की सही पहचान करवाते है।

दूसरों के साथ ऐसा व्यवहार करना जैसा आप चाहते है कि लोग आपके साथ करें।

कभी कभी हम किसी के लिएउतना जरुरी भी नहीं होते,जितना हम सोच लेते हैं.

लोग भी बड़े अजीब होते है, गलत साबित होने से पहले माफ़ी नहीं मांगते, बल्कि तालुक तोड़ देते है।

गलत सोच और गलत अंदाजा इंसान को हर रिश्ते से गुमराह कर देते है।

जीवन में जो लोग आपसे दूर होना चाहते हैं,वो लोग सारा दोष हालात पर डाल देते हैं.

कोई याद नहीं करता,जब तक मैं खुद न ककोईरुँ याद,ऐसी हालत में कैसे कह दू,कि मेरे अपने बहुत हैं.

जो रिश्ते गहरे होते हैं,वो अपनापन का शोर नहीं मचाते.

मुझे बहुत कुछ पढ़ना है,कुछ किताबें, कुछ लोग, कुछ आँखें.

दुश्मन भी खुद्दारों के बनते हैं, दोगले इंसानों के तो सभी दोस्त हैं।

ये दिल तेरा ही है, बस धड़कता मेरे अंदर है।

दर्द तो नसीब से मिलता है वरना तेरी औकात नहीं मुझे तड़पाने की।

“जब कोई मुझे ‘नहीं’ कहता है, तो इसका मतलब यह नहीं है कि मैं यह नहीं कर सकता, इसका सीधा सा मतलब है कि मैं उनके साथ वह काम नहीं कर सकता।”

वक्त दिखाई नही देता, पर दिखा बहुत कुछ देता है।

Ignore करना है तो ढंग से करो, यूं बीच में याद करके Flow मत बिगाड़ो

किसी में कोई कमी दिखाई दे तो उससे बात करें मगर हर किसी में कमी दिखाई दें तो खुद से बात करें

हम खुद से बिछड़े हुए लोग है,तुमसे क्या मिल पाएंगे.

Recent Posts