Cute Funny Quotes In Hindi : हर इंसान का दिल बुरा नहीं होता, कुछ की खोपड़ी भी हिली हुई होती है। सच्चा प्यार तो मेरा मोबाइल अपने चार्जर से करता है एक दिन मिले बिना रह नहीं सकते।
जिंदगी में थोड़े कांड भी करने चाहिए वरना बुढ़ापे में गंगा में जाकर क्या धोएंगे।
दिल ले के गई वो चैन ले के गई वो, हद तो तब हुई जब मैंने देखा, मेरा फ्राई पैन ले गई वो।
मोहब्बत के हर रस्ते परदर्द ही दर्द मिलेगा,.सोच रहा हूँ 🤔उसी रास्ते परमेडिकल खोल लूँ बहुत मस्त चलेगा !!😝😝😝😝
वो बड़े होकर एक सफल बिज़नसमैन बनते हैं
लड़कियां कहती है सभी लड़के पागल होते हैं,😎और फिर कहती हैं हम लड़को से कम है क्या ?😂😂🤣🤣🤣
पेट के अंदर सब जाता है, बस पेट ही अंदर नहीं जाता ।
सानु एक पल चैन ना आवे इंटरनेट तेरे बिना।
ज़िन्दगी मे सबसे ज़्यादा खुशी तोतब मिलती है जब Mummy 👵 कहती हैदिमाग तो बहुत है इसकाबस पढ़ता ही नही है🤭🤭😁😁😁
मेरे दोस्त मुझे पता है फैन तो तुम्हारे भी बहुत हैं,पर सभी छत से लटक रहे हैं।
चुनाव दो चरणों में होंगे, पहले वह आपके चरणों में होंगे, फिर आप उनके चरणों में होंगे।
कम हाइट की लड़कियों को बड़ा फायदा होता है 22 साल की होने के बाद भी रिश्तेदार पैसे दे जाते है ले बेटी कुरकुरे खा लेना।
ये लोग जो बोलते हैं ‘आई लव क्राइंग इन दी रेन बिकॉज़ नो वन कैन सी माय टीयर्स’
पकोड़े निभाते हैं दोनों से वफ़ा – ना चाय वाले खफा, ना दारू वाले खफा। pakode nibhaate hain donon se vafa – na chai vaale khafa, na daaroo vaale khapha.
“तेरे प्यार में खो जाने का मन करता हैं, तेरा ही होना सपनों जैसा हैं समर्पित और नियमित हैं।”
मेरी बात ध्यान से सुन अगर तू मुझे नही मिली तो में मर जाऊंगा लेकिन किसी ओर पर।
कोई मुझे बताएगा एक दोस्त बहुत दिनों से रूठा है, उसे मनाने के लिए किस कंपनी की चप्पल ठीक रहेगी।
जीवन में एक बार तो शादी करनी ही चाहिए, खासकर शादी के साइड इफेक्ट्स जानने के लिए।
“अगर जिद पर अड़ जाए तो रास्ते पलट देते हैं हम, जब कोई आकर यह कह दे कि आगे “चालान” काट रहे हैं।”
छोकरी बोलीफोटो तो अच्छी लगा रखी है😛.में बोला चान्स मत मारतेरे सेअच्छी पटा रखी है।।😝😝🤣🤣
“आज मैंने अखबार में एक खबर पढ़ी थी, “पत्नी फेंको, लैला ले जाओ”जब चश्मा लगाकर पड़ा तो लिखा था, “पन्नी फेंको, थैला ले जाओ।”
हमारी इज्जत किया करों क्योंकि बेइज्जती तो हमारे घर वाले ही बहुत करते है।
देश के युवा जाग चुके हैं, अब यह उठेंगे, ब्रश करेंगे और व्हाट्सएप चलाएँगे ।
इतिहास गवाह है की अलार्म बंद करने के बाद जितनी अच्छी नींद आती है उतनी अच्छी नींद तो रात में भी नही आती।
कर्म अच्छे किया करो मेरे दोस्त, फल तो ठेलेवाले से भी ले लोगे।
हर किसी को एक बार तो प्यार करना ही चाहिए, ताकि उसे भी तो पता चल सके कि प्यार क्यों नहीं करना चाहिए।
गिटार सिखा था जिस को पटाने के लिए, आज ऑफर आया हैं उसकी शादी में बजाने के लिए। 😛
माँ-बाप: कोई पसंद है तो बता दे? मैं: सच में …….!! माँ-बाप: फिर उसकी भी टांगे तोड़ देंगे और तेरी भी।
अगर पैसे पेड़ पर लगते तो लड़कियां बंदरों से भी सेट हो जाती।
घरवाले कहते है बुरी संगत से दूर रहो, अब उन्हें ये कौन बताए की मंत्रिमंडल के अध्यक्ष तो हम ही है।
“तेरी बांहों में होने को मेरा पूरा खिलौना है, तेरा प्यार ही मेरी सबसे बड़ी गौरव है।”
याद रखना में तुम्हें इतना याद करूंगी की तुम्हे हिचकी नही सीधे दिल का दौरा पड़ेगा।
दोस्त लिखा कर तू भी शायरी, मेरी तरह नाम हो जाएगा, लोग फेकेंगे रोज आलू-टमाटर सब्जी का इंतजाम हो जाएगा।
हम प्यार के चक्कर में डव साबुन से नहाने लगे थे, बाद में शादी हो गई और अब विम बार से बर्तन साफ करते है।
मैने उसका फ़ोन नंबर ले लिया ये मेरा टैलेंट था.. लेकिन वो नंबर लग नहीं रहा वो उसका टैलेंट है।
पति-पत्नी के अंदर एक शैतान छुपा होता है, यह बस आधार कार्ड की फोटो में दिखाई देता है।
कुछ लोग तो ज़िन्दगी में ऐसे आते हैं जैसे यूट्यूब पर 5 सेकण्ड्स का ऐड।
एक गिरगिट ने किया सुसाइड, मरते वक्त चिट्ठी में लिखा, तुम्हारे दोस्त का रंग बदलने में मुकाबला करना, मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है।
हमेशा खुश रहा करों दोस्तों, क्या पता कब शादी हो जाए।
जब लगने लगता है कि जिंदगी में सबकुछ ‘सही से’ चल रहा है, तभी इयरफोन ‘एक साईड से’ बजना बंद हो जाता है।
मुझे पता है मैं गलत हूँ.. पर बहस करना तो बनता है।
दूध मांगोगे तो उसके साथ खाने में पनीर भी देंगे, अगर स्त्री धन उधार में मांगोगे तो चीर देंगे।
ये जो पैर की छोटी वाली ऊँगली होती है.. ये क्या टेबल और दीवार से टकराने के लिए बनी है।
“तेरे जैसा दिलसे प्यार करने वाला हमे नहीं मिलेगा, इसलिए हम बस तेरा ही प्यार चाहेंगे.”
क्या आपको पता है कि शादी ही एक ऐसा जख्म है, जिसमें चोट बाद में लगती है और हल्दी पहले लगा दी जाती है।
कुछ लडको का बस चले तो लड़कियों की कब्र पर जाकर लिख आए Nice कब्र Dear।
ना जाने कौन-कौन से विटामिन है मोबाइल में, एक दिन यूज नहीं करो तो सारा दिन कमजोरी सी महसूस होती है।
“खुश रहा करो दोस्तों, क्या पता कब “शादी” हो जाए।”
इस बार हम साल बर्बाद नहीं कर रहे हैं, इस बार ये साल हमे बर्बाद कर रहा है।
जिंदगी सफल बनाने के सिम्पल से फंडे हैं, मां की चप्पल है और बापू के डंडे हैं।
तू नहीं करती मेरे मैसेज का रिप्लाई, क्या नहीं होती तेरे घर बिजली सप्लाई, मोबाइल चार्ज करने के बहाने ही सही, मेरे घर आकार कह दे हेलो-हाय।
इतिहास गवाह हैं- जब जब लड़कियों से करीबियां बढी हैं, तब तब लड़को के पास गरीबीयां बढी हैं। 😛
संगमरमर से तरासा खुदा ने तेरे बदन को बाकी जो पत्थर बचा उससे तेरा दिमाग बना दिया।
“पलट दूंगा सारी दुनिया में ए खुदा.. बस “रजाई” में से निकलने की ताकत दे दे।”
कोरॉना के कारण मेरी अंग्रेजी में जबरदस्त इजाफा हुआ है, अब में सेनिटाइजर बोलना भी सीख गया हूं।
बचपन में सबसे ज्यादा खुशी तब होती थी जब कभी कभी आधी छुट्टी में घरवाले लेने आ जाते थे।
एक मच्छर पहली बार उड़ा…वापस आने पर उसके पापा ने पूछा: कैसा लगा उड़कर?
किसी से दिल लगाने से अच्छा है घर में झाडू पोंछा लगा लो, कम से कम मम्मी खुश तो हो जाएगी।
तवे पर पड़ा पाॅपकाॅर्न क्यो उछलता है? बोलो-बोलो? कुछ तो बोलो? जवाब- तवे पर बैठ कर देखो, पता चल जाएगा
गुण मिलने पर शादी होती है और अवगुण मिलने पर दोस्ती।
देखो जानू तुम सही सही बात किया करो, ऐसा गायें भैसों की तरह hmm hmm मत किया करो।
मुझे लगता था सिर्फ़ सात रंग होते हैं, फिर एक दिन मैं उसके साथ नेल पाॅलिश खरीदने गया
ये लकड़ियां बचपन में उतना नखरे नहीं करती….🙄जितना गर्लफ्रेंड का पद मिलने पे करती है😜😜
कुछ लोगों की मोहब्बत भी सरकारी होती है,ना हीं फाइल आगे बढ़ती है, ना हीं मामला खत्म होता है।
पहले सब्र का फल मीठा होता था, लेकिन अब सब्र के फल की कहीं ओर शादी हो जाती है।
जब किस्मत में ही नही हो कोई परी, तो फिर किस बात की 14 फरवरी।
“तेरे बिना दिल बेकरार है, तेरे बिना मेरी जिंदगी है खाली-खाली सिर्फ तेरे लिए प्यार है.”
“तुम्हारे होंठों की मुस्कान में छुपी है जिंदगी की हर खुशी, तू ही हैं घटता हुआ दिनों का इलाज़ी।”
सुन पगली Killer look तो हम भी रखते हैं, लेकिन बेटी बचाओ अभियान की वजह से छुपा रखा हैं कही कोई मर ना जाए।
शादी वो जख्म है जिसमें चोट से पहले हल्दी लगाई जाती है।
हम चाहते हैं प्यारे दोस्त, तेरी राह के कांटे Fool बन जाए, तू bloody fool से, हैंडसम Cool बन जाए।
वह दिल तोड़ गई तो क्या हुआ, मत गालियां दो उसे, तुम मेरी हो जाओ दफा करो उसे।
हमने सोचा था की हर मोड़ पर याद करेंगे तुझे पर कमबख़त पूरी सड़क ही सीधी निकली कोई मोड़ ही नहीं आया।