964+ Buddha Quotes In Hindi | Gautam Buddha Quotes in Hindi

Buddha Quotes In Hindi , Gautam Buddha Quotes in Hindi
Author: Quotes And Status Post Published at: October 5, 2023 Post Updated at: April 4, 2024

Buddha Quotes In Hindi : सत्य केवल उन लोगों के लिए कड़वा होता है , ज़ो लोग झूठ में रहने के आदि हो चुके हैं । जिसके पास यह तीन चीजें हैं उसे कोई हरा नहीं सकता ।

तीन चीजें लंबे समय तक छिप नहीं सकती: सूर्य, चंद्रमा और सत्य।

“यह मनुष्य का अपना मन है न कि उसका शत्रु जो उसे रे मार्ग पर ले जाता है.”

“अपने उद्धार के लिए स्वयं कार्य करें. दूसरों पर निर्भर नहीं रहें.”

~ जीवन में एक दिन भी समझदारी से जीना कहीं अच्छा है बजाय एक हजार साल तक बिना ध्यान के साधना करने के।

“खुशी अपने पास बहुत अधिक होने के बारे में नहीं है , खुशी बहुत अधिक देने के बारे में है.”

“एक मोमबत्ती से हजारों मोमबत्ती जलाई जा सकती है। बांटने से खुशी कभी कम नहीं होती।”

किसी पर निर्भर न रहे. जिस वक्त आप सभी तरह की मदद को इंकार कर देते हैं, आप आज़ाद हो जाते हैं.

“शक्ति चाहिए तो ज्ञान हासिल करो, और सम्मान चाहिए तो चरित्र अच्छा करो.”

सत्य, क्षमा, गुरु, धैर्य, कर्म, दान और आत्मविश्वास का त्याग कभी ना करें।

एक मोमबत्ती से हजारों मोमबत्तियां जलाई जा सकती हैं, और मोमबत्ती का जीवन छोटा नहीं होगा। साझा करने से खुशी कभी भी कम नहीं होती है। – गौतम बुद्ध

~ जो लोग ज्यादा बोलते हैं वे सीखने की कोशिश नहीं करते। जबकि समझदार व्यक्ति हमेशा निडर और धैर्यवान होता है जो समय आने पर ही बोलता है।

भूत पहले ही बीत चूका है, भविष्य अभी तक आया नहीं है। तुम्हारे लिए जीने के लिए बस एक ही क्षण है।

शांतिप्रिय लोग आनंद से जीवन जीते हैं और उन पर हार या जीत का कोई प्रभाव नहीं पड़ता। – गौतम बुद्ध

“प्रसन्नता का कोई मार्ग नहीं है , प्रसन्नता खुद ही मार्ग है.”

सत्य के मार्ग पे चलते हुए कोई दो ही गलतियाँ कर सकता है, पूरा रास्ता ना तय करना, और इसकी शुरआत ही ना करना। – गौतम बुद्ध

” आप जैसा सोचते हैं आप बिल्कुल वैसे ही बनते हैं इसलिए अच्छा बनने के लिए हमेशा अच्छा सोचिए “

हम जब बोलते है तो हमें अपने शब्दों को देखभाल के चुनना चाहिए, कि सुनने वाले पर उसका क्या प्रभाव पड़ेगा, अच्छा या बुरा।

” मनुष्य अपने जन्म और कूल से नहीं बल्कि अपने कर्मों से शुद्ध और ब्राह्मण होता है “

इच्छाओं का कभी अंत नहीं होता। अगर आपकी एक इच्छा पूरी होती है, तो दूसरी इच्छा तुरंत जन्म ले लेती है। – गौतम बुद्ध

“जिस प्रकार दीपक अपना परिचय प्रकाश से देता है, ठीक उसी प्रकार मनुष्य का परिचय गुणों से होता है.”

असल में अहंकार का अर्थ ही है, की मेरी कोई चर्चा करें, मुझे कोई जाने, मुझे कोई पहचाने, मैं हूँ मैं कुछ हूँ। – गौतम बुद्ध

” तुम अपने भविष्य की चिंता मत करो वर्तमान में जीओ और अपने वर्तमान को सुधारों तुम्हारा भविष्य अपने आप सुधर जाएगा “

क्रोध को प्यार से, बुराई को अच्छाई से, स्वार्थी को उदारता से और झूठे व्यक्ति को सच्चाई से जीता जा सकता है।

ये सोचना हास्यास्पद है कि कोई और आपको प्रसन्न या अप्रसन्न कर सकता है.

“पूरी दुनिया के प्रति असीम प्रेम बिखेरें।”

ध्यान से ज्ञान प्राप्त होता है, ध्यान की कमी अज्ञानता लाती है, – गौतम बुद्ध

हर व्यक्ति श्रेष्ठ ये अपने कर्मों और उसके प्रभाव को ही तय करता है।

विश्वास के बिना आप कहीं भी नहीं पहुँच सकते, इसलिए अगर आप धर्म को पाना चाहते हैं तो विश्वास बहुत जरूरी है। – गौतम बुद्ध

अगर थोड़े से आराम को छोड़ने से व्यक्ति एक बड़ी ख़ुशी को देख पाता हैं तो समझदार व्यक्ति को चाहिए की वह थोड़े से आराम को छोड़कर बड़ी ख़ुशी हासिल करे.

” अतीत में ध्यान केंद्रित मत कीजिए और ना ही भविष्य के लिए सपना देखिए बल्कि अपने दिमाग को वर्तमान क्षण में केंद्रित कीजिए यही खुश रहने का मार्ग है “

हर अनुभव कुछ न कुछ सिखाता है , इसलिए हर अनुभव महत्वपूर्ण है । हम अपनी गलतियों से भी सीख सकते ।

~ एक पल एक दिन को बदल सकता है, एक दिन एक जीवन को बदल सकता है, और एक जीवन इस दुनिया को बदल सकता है।

हार मत मानो, क्योंकि शुरुआत हमेशा सबसे कठिन होती है।

विश्वास के बिना आप कहीं भी नहीं पहुँच सकते। इसलिए अगर आप धर्म को पाना चाहते है। तो विश्वास बहुत जरूरी है।

प्यार और सम्मान दो ऐसे उपहार हैं , अगर सभी को देने लग जाओ तो बेजुबान भी झुक जाते हैं ।

“अनुशासनहीन मन से अधिक उद्दंड और कुछ भी नहीं है और अनुशासित मन से अधिक आज्ञाकारी और कुछ भी नहीं है।”

यदि आप सही है तो कुछ लोग आपसे नफरत करेंगे क्योंकि सभी लोग सच नहीं सह पाते।

“शांति मन के अन्दर से आता है. इसके बिना इसकी तलाश मत करो.”

सबकुछ समझने का अर्थ है सबकुछ माफ़ कर देना.

“एक पल एक दिन को बदल सकता है, एक दिन एक जीवन बदल सकता है और एक जीवन पूरी दुनिया को बदल सकता है।”

जैसे ठोस चट्टान हवा से नहीं हिलती, उसी प्रकार बुद्धिमान व्यक्ति प्रशंसा या आरोपों से विचलित नहीं होता।

~ शक की आदत सबसे खतरनाक है। शक लोगों को अलग कर देता है। यह दो अच्छे दोस्तों को और किसी भी अच्छे रिश्ते को बर्बाद कर देता है।

सभी प्राणियों के लिए दया-भाव रखें, चाहे वो अमीर हो या गरीब; सबकी अपनी-पानी पीड़ा है. कुछ बहुत अधिक भुगतते हैं, कुछ बहुत कम.

जूनून जैसी कोई आग नहीं है,  नफरत जैसा कोई दरिंदा नहीं है, मूर्खता जैसी कोई जाल नहीं है, लालच जैसी कोई धार नहीं है। – गौतम बुद्ध

एक वफादार, गुणी, प्रतिष्ठित और धनि व्यक्ति जो भी जगह चुनता हैं, वहां उनका सम्मान किया जाता हैं.

“आज हम जो करते हैं जीवन में वही सबसे ज्यादा मायने रखता है.”

“अराजकता सभी जटिल बातों में निहित है. परिश्रम के साथ प्रयास करते रहो.”

क्रोध को पाले रखना गर्म कोयले को किसी और पर फेंकने की नीयत से पकड़े रहने के समान हैं, इसमें आप ही जलते हैं। – गौतम बुद्ध

अनुशासनहीन मन से अधिक उद्दंड और कुछ नहीं है, और अनुशासित मन से अधिक आज्ञाकारी और कुछ नहीं है। – गौतम बुद्ध

“हर दिन नया दिन होता है, इससे फर्क नहीं पड़ता कि बीता हुआ कल कितना मुश्किल था। आप हमेशा एक नई शुरुआत कर सकते हैं।”

जो मनुष्य सच्चाई की तलाश नहीं करते, वे जीवन जीने के असली(life-goal) उद्देश्य से भटक गये हैं.

“दुनिया हमेशा से प्रशंसा करने और दोष निकालने का रास्ता ढूंढ़ती आई है, यही होता आया है, और यही होता रहेगा।”

इस पूरे संसार में इतना अंधकार नही है, कि वो एक छोटी से दीपक का उजाला बुझा सकें। – गौतम बुद्ध

हम अपने विचारों से आकार लेते है। जैसा हम सोचते है, वैसे हो जाते है। – गौतम बुद्ध

स्वास्थ्य सबसे बड़ा उपहार है, संतोष सबसे बड़ा धन है, वफादारी सबसे बड़ी सम्बन्ध हैं। – गौतम बुद्ध

“नफ़रत से नफ़रत ही फ़ैलती है, नफ़रत को प्रेम से ही ख़तम किया जा सकता है। यही शाश्वत सत्य है.”

” सत्य के मार्ग पर चलते हुए कोई व्यक्ति दो ही गलतियां कर सकता है एक पूरा रास्ता तय न करना और दूसरा इसकी शुरुआत ही न करना “

अच्छे कर्म करके उसे भूल जाना एक महान व्यक्ति की पहचान है।

हमें अपने द्वारा की गयी गलतियों की सजा तुरंत भले ना मिले। पर समय के साथ कभी न कभी अवश्य मिलती है।

हजारों खोखले शब्दों से अच्छा वह एक शब्द है जो शांति लाये। – गौतम बुद्ध

शक्ति चाहिए तो ज्ञान हासिल करो और सम्मान चाहिए तो चरित्र अच्छा करो।

इर्ष्या और नफरत की आग मेंजलते हुए इस संसार मेंख़ुशी और हंसी स्थाईनहीं हो सकती हैं.

घृणा घृणा से नहीं प्रेम से समाप्त होती हैं यही शाश्वत सत्य हैं

ख़ुशी अपने पास बहुत अधिक होने के बारे में नहीं है. ख़ुशी बहुत अधिक देने के बारे में है.

अराजकता सभी जटिल बातों में निहित हैं, परिश्रम के साथ प्रयास करते रहो.

जिस Tarah Se तूफ़ान एक मजबूत पत्थर को हिला Nahi Paata, उसी तरह Se महान व्यक्ति, तारीफ़ Ya आलोचना Se प्रभावित नहीं होते।

सच्चा प्रेम समझ से उत्पन्न होता है.

दुनिया हमेशा से प्रशंसा करने और दोष नकालने का रास्ता ढूंढती आई हैं, यही होता आया हैं और यही होता रहेगा

शक्ति चाहिए तो ज्ञान हासिल करो,और सम्मान चाहिए तो चरित्र अच्छा करो।

हम तभी असफल Hote Hain Jab असत्य का सहारा लेते हैं।

” नफरत से नफरत ही फैलती है ,नफरत को प्रेम से ही खत्म किया जा सकता हैयही शाश्वत सत्य है “

“दुख का मूल मोह है।”

Recent Posts