964+ Buddha Quotes In Hindi | Gautam Buddha Quotes in Hindi

Buddha Quotes In Hindi , Gautam Buddha Quotes in Hindi
Author: Quotes And Status Post Published at: October 5, 2023 Post Updated at: April 4, 2024

Buddha Quotes In Hindi : सत्य केवल उन लोगों के लिए कड़वा होता है , ज़ो लोग झूठ में रहने के आदि हो चुके हैं । जिसके पास यह तीन चीजें हैं उसे कोई हरा नहीं सकता ।

“जिस तरह से एक तीर बेचने वाला अपनी तीर को सीधा करता है, उसी तरह से एक समझदार व्यक्ति खुद को साध लेता है।”

एक योजना जिसे विकसित कर क्रियान्वित किया जाता है वो उस योजना से अच्छी है जो बस एक योजना के रूप में ही मौजूद है.

किसी भी चीज में हार मत मानो क्योंकि हमेशा याद रखना कि शुरुआत हमेशा कठिन होता है।

” प्रसन्नता का कोई मार्ग नहीं है बल्कि प्रसन्नता ही एक मार्ग है “

जिंदगी हमेशा एक और मौका देती है , आसान शब्दों में जिसे ” कल ” कहते हैं ।

ताकत की जरूरत तभी होती है, जब कुछ बुरा करना हो। वरना दुनिया में सब कुछ पाने के लिए प्रेम ही काफी है।

” जो अपने जीवन को सच्चाई और ईमानदारी के साथ जीता है उन्हें जीवन में कभी भी मृत्यु का भय नहीं होता “

यह मत पूछिए कि लोग आपको चोट क्यों पहुंचाते है। अपने आप से पूछें कि आप क्यों अनुमति दे रहे है।

सत्य के रास्ते पर चलते हुए इंसान केवल दो ही गलतियां कर सकता है,पहली पूरा रास्ता न तय करना और दूसरी शुरुआत ही न करना।

“जो बुद्धिमानी से जिए उन्हें मृत्यु का भी भय नहीं होना चाहिए.”

“जीवन में एकमात्र वास्तविक असफलता आप जो सर्वश्रेष्ठ जानते हैं , उसके प्रति सच्चे ना होना है.”

धैर्य महत्वपूर्ण हैं याद रखिये: एक जग बूँद बूँद करके भरता हैं

एक पल Ek Din को बदल Sakta Hai, एक दिन Ek Jeevan Ko बदल सकता है, और एक जीवन Is Duniya Ko बदल सकता है।

अगर कोई काम करने लायक है, तो उसे पूरे मन से करो। तभी उसमें सफलता प्राप्त होगी। – गौतम बुद्ध

“अगर आप अंधरे में डूबे हुए है तो आप रौशनी की तलाश क्यों नही करते है.”

मन और शरीर दोनों के लिए स्वास्थ्य का रहस्य है, पति पर शक मत करो, ना ही भविष्य की चिंता करो, बल्कि बुद्धिमानी और इमानदारी से वर्तमान में जियो।

जो कुछ भी आपके पास है उसे बढ़ा-चढ़ाकर मत बताओ और न ही दूसरों से ईर्ष्या करो, जो दूसरों से ईर्ष्या करता है उसे मन की शांति नहीं मिलती। – गौतम बुद्ध

इच्छाओ का कभी अंत नहीं होता,अगर आप की एक इच्छा पूरी होती है,तो दूसरी तुरंत जन्म ले लेती है।

कभी किसी गलत व्यक्ति या गलत काम के लिए झूठ न बोले। इसे आप भी उतने ही अपराधी हो जाते है। जितना कि वो अपराधी व्यक्ति है।

मन का झुकना बहुत जरूरी है,केवल सर झुकाने से भगवान नहीं मिलते।

क्रोध कभी नहीं जाएगा जब तक कि क्रोध के विचारों को मन में रखा जाएगा. जैसे ही क्रोध के विचारों को भुला दिया जाएगा वैसे ही क्रोध गायब हो जाएगा.

जो व्यक्ति विचलित करने वाले विचारों से मुक्त होते हैं, उन्हें शांति अवश्य प्राप्त होती हैं

” एक पल एक दिन को , एक दिन एक जीवन को और एक जीवन इस पूरी दुनिया को बदल सकता है। “

असल में अहंकार का अर्थ ही है, की मेरी कोई चर्चा करें, मुझे कोई जाने, मुझे कोई पहचाने, मैं हूँ मैं कुछ हूँ।

आपका बड़े से बड़ा दुश्मन भी आपको उतना नुकसान नहीं पहुंचा सकता। जितना नुकसान आपके अनियंत्रित विचार आपको पहुंचाते है। – गौतम बुद्ध

” दुनिया में अज्ञान सबसे बड़ा अंधकार है इसलिए ज्ञान की तलाश कीजिए तभी आप अंधकार से बाहर निकल पाएंगे “

“बीता हुआ समय बीत चुका है, भविष्य अभी दूर है, वर्तमान पल ही वह समय है जिसमें आप जी सकते हैं.”

“स्वास्थ्य सबसे बड़ा उपहार है, संतोष सबसे बड़ा धन है, वफादारी सबसे बड़ी सम्बन्ध हैं.”

लालच, घृणा, काम, क्रोध का त्याग करो। जीवन के सत्य को समझने का प्रयास करो।

~ आप अपने गुस्से के लिए दंडित नहीं हुए, आप अपने गुस्से के द्वारा दंडित हुए हो।

अगर आप वास्तव में स्वयं से प्रेम करते हैं, तो आप कभी भी किसी को ठेस नहीं पहुंचा सकते हैं।

“अगर कुछ भी करने लायक है, तो उसे पूरे मन से करें।”

चाहे आप तो जितने पवित्र शब्द पढ़ लीजिये या बोल लो, लेकिन वो आपका क्या भला करेंगे जब तक आप उन्हें उपयोग(use) में नहीं लाते?

~ किसी विवाद में हम जैसे ही क्रोधित होते हैं हम सच का मार्ग छोड़ देते हैं, और अपने लिए प्रयास करने लगते हैं।

~ अच्छा स्वास्थ्य सबसे बड़ा उपहार है, संतुष्टि सबसे बड़ा धन है और विश्वसनीयता सबसे बड़ा सम्बन्ध है।

“तुम्हें अपने क्रोध के लिए नहीं , मगर क्रोध की वजह से दंड भुगतना पड़ेगा.”

” अगर आप अशांत है तो इसे बाहर ढूंढने की कोशिश मत कीजिए, बल्कि इसे अपने अंदर ढूंढिए “

” मनुष्य का सबसे बड़ा शत्रु है क्रोध इसलिए मनुष्य को अपने क्रोध‌ पर नियंत्रण रखना चाहिए “

प्रत्येक इंसान अपने स्वास्थ्य(health) और बीमारी का लेखक(writer) हैं.

कभी किसी गरीब की सहायता करके देखिए। उसके लिए आपसे बड़ा भगवान और कोई नहीं होगा। – गौतम बुद्ध

“हमें अपनी गलतियों की सजा तुरंत भले न मिले पर समय के साथ कभी ना कभी अवश्य मिलती है।”

स्वास्थ्य सबसे बड़ा उपहार हैं, संतोष सबसे बड़ी सम्पति और वफ़ादारी सबसे अच्छा रिश्ता हैं

“क्रोध कभी नहीं जाएगा जब तक कि क्रोध के विचारों को मन में रखा जाएगा। जैसे ही क्रोध के विचारों को भुला दिया जाएगा वैसे ही क्रोध गायब हो जाएगा।”

~ एक पल एक दिन को , एक दिन एक जीवन को और एक जीवन इस पूरी दुनिया को बदल सकता है।

जो व्यक्ति सच्चाई की तलाश नहीं करते, वे जीवन जीने के असली उद्देश्य भटक गए हैं। – गौतम बुद्ध

एक जलते हुए दीपक से हजारों दीपक रौशन किए जा सकते है। फिर भी उस दीपक की रौशिनी काम नहीं होती। उसी तरह खुशियाँ बाँटने से बढ़ती है कम नहीं होती।

धैर्य महत्वपूर्ण है। याद रखिये एक जग बूँद-बूँद करके भरता है।

सत्य केवल उन लोगों के लिए कड़वा होता है , ज़ो लोग झूठ में रहने के आदि हो चुके हैं ।

परमात्मा Kabhi Kisi Ka भाग्य नहीं लिखता। जीवन Ke Har Kadam Par हमारी सोच, हमारा व्यव्हार, और हमारे कर्म Hi Humara भाग्य लिखते हैं।

“आप चाहे जितने अच्छे शब्द पढ़ ले, सुन लें या बोल लें, यह शब्द आपका भला तब तक नहीं करेंगे जब तक आप इन्हें अपने जीवन में उपयोग में नहीं लाते।”

“सबसे अंधेरी रात अज्ञानता है।”

समय कीमती है। इसे बर्बाद ना करें अन्यथा पछतावे के अलावा कुछ नहीं बचेगा।

~ जीवन में किसी उद्देश्य या लक्ष्य तक पहुंचने से ज्यादा महत्वपूर्ण उस यात्रा को अच्छे से संपन्न करना होता है।

“जो लोग सच्चाई की तलाश नहीं करते, वे जीवन जीने के असली उद्देश्य से भटक गए हैं।”

“दूसरे लोगों के दोषों को न देखें ना ही उनकी गलतियों को, इसके बजाय अपने खुद के कर्मों को देखे कि आप क्या कर चुके हैं और क्या करना अभी बाकी है।”

अपने जीवन में इतने खुश रहो की अगर कोई दूसरा आपको देखे। तो वो भी खुश हो जाए।

बिता हुआ समय बीत चूका हैं, भविष्य अभी दूर हैं, वर्तमान पल ही वह समय हैं इसमें आप जी सकते हैं.

“समझदार व्यक्ति वही कहलाता है जो धीरज रखने वाला, क्रोधित न होने वाला और निडर होता है।”

जब आप हारे तो उनकी जीत में खुशियां मनाएं। जब आप जीतें तो उनको भी अपनी खुशियों में शामिल करें, यही मानवता है।

~ शब्दों के भीतर नष्ट करने और स्वस्थ करने दोनों ही शक्तियां होती हैं। जब शब्द सच्चे और दयालु होते हैं तो वे हमारे जीवन को बदल सकते हैं।

हर Vah Chiz जहर है जो आवश्यकता Se Adhik Hai Fir चाहे वह धन हो, प्यार हो, भूख Ho Ya Fir ताकत।

पवित्रता और अपवित्रता अपने आप पर निर्भर करती है, कोई भी दूसरे को पवित्र नहीं कर सकता।

सब कुछ मन ही हैं हम जैसा सोचते हैं, वैसा ही बनते हैं.

खोए हुए हम खुद है और ढूंढते है परमात्मा को।

“मन और शरीर दोनों के लिए स्वास्थ्य का रहस्य है– अतीत पर शोक मत करो, न ही भविष्य की चिंता करो बल्कि बुद्धिमानी और इमानदारी से वर्तमान में जियो।

“शक्ति चाहिए तो ज्ञान हासिल करो, और सम्मान चाहिए तो चरित्र अच्छा करो.”

सब संसार में सबसे बड़ी आत्मादर्शी हरेक महापुरुष है।

स्वास्थ सबसे बड़ा उपहार है, संतोष सबसे बड़ा धन है, वफ़ादारी सबसे बड़ा संबंध है। – गौतम बुद्ध

” हर दिन एक नया दिन होता है इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि बीता हुआ कल कितना मुश्किल था हर दिन का एक नया सवेरा एक नई उम्मीद लेकर पैदा होता है “

किसी छोटे काम की शुरुआत करना। किसी बड़े काम को अंत देने की शुरुआत है।

“अतीत पे ध्यान मत दो, भविष्य के बारे में मत सोचो, अपने मन को वर्तमान क्षण पे केन्द्रित करो.” — भगवान बुद्ध

गुस्से को अपने भीतर रखना ऐसा ही है। जैसे आप जहर तो खुद पियें और किसी दूसरे आदमी के मरने की उम्मीद करें।

Recent Posts