964+ Buddha Quotes In Hindi | Gautam Buddha Quotes in Hindi

Buddha Quotes In Hindi , Gautam Buddha Quotes in Hindi
Author: Quotes And Status Post Published at: October 5, 2023 Post Updated at: April 4, 2024

Buddha Quotes In Hindi : सत्य केवल उन लोगों के लिए कड़वा होता है , ज़ो लोग झूठ में रहने के आदि हो चुके हैं । जिसके पास यह तीन चीजें हैं उसे कोई हरा नहीं सकता ।

जो जगा हुआ है उसके लिए रात लंबी है,जो थका हुआ है उसके लिए यात्रा लंबी है,जो व्यक्ति सच्चा धर्म नही जानता, उसके लिए ये जिंदगी लंबी है।

“अभिलाषा सब दुःखों का मूल है.”

“जो गुजर गया उसके बारे में मत सोचो और भविष्य के सपने मत देखो केवल वर्तमान पे ध्यान केंद्रित करो.”

जूनून जैसी कोई आग नहीं है, नफरत जैसा कोई दरिंदा नहीं है, मूर्खता जैसी कोई जाल नहीं है, लालच जैसी कोई धार नहीं है।– गौतम बुद्ध

” जिस प्रकार एक मजबूत चट्टान हवा से प्रभावित नहीं होता, उसी प्रकार एक बुद्धिमान व्यक्ति अपनी प्रशंसा या आरोपों से विचलित नहीं होता है “

मनुष्य जन्म से नहीं बल्कि, कर्म से शूद्र और ब्रम्हाण होता है। – गौतम बुद्ध

~ आपके पास जो कुछ भी है है उसे बढ़ा-चढ़ा कर मत बताइए, और ना ही दूसरों से ईर्ष्या कीजिये।

सभी प्राणियों के लिए दया भाव रखें, चाहे वह अमीर हो या गरीब, सबकी अपनी अपनी पीड़ा है, कुछ बहुत अधिक भुगतते  हैं, और कुछ बहुत कम। – गौतम बुद्ध

स्वास्थ सबसे बड़ा उपहार है, संतोष सबसे बड़ा धन है, वफ़ादारी सबसे बड़ा संबंध है।

अगर आप उन चीजों की कद्र नहीं करते जो आपके पास हैं, तो फिर आपको ख़ुशी कभी नहीं मिलेगी.

जीवन उसका ही सुधरेगा, जो आँख बंद होने से पहले आँख खोल लेगा।

“निश्चित रूप से जो नाराजगी युक्त विचारों से मुक्त रहते हैं वही शांति पाते हैं.”

विचलित मन वाले व्यक्ति Ko Maut Usi Tarah से बहा कर ले जाती है, जिस तरह से अचानक आई बाढ़ में गांव Ke Sote Huve Log बह जाते हैं।

“जीवन में अपना उद्देश्य पता करना है और उसमें जी जान से जुट जाना है.”

चन्द्रमा की तरह, बादलों के पीछे से निकलो! चमको.

शब्द बहुत अच्छी तरह से विचार व्यक्त नहीं करते हैं; हर चीज तुरंत थोड़ा अलग हो जाती है, थोड़ा विकृत हो जाती है, थोड़ा मूर्खतापूर्ण हो जाती है.

यदि आप उन चीजों की कद्र नहीं करते जो आपके पास है। तो आपको खुशी कभी भी नहीं मिलेगी।

सभी बुरे कार्य मन के कारण उत्पन्न होते हैं, यदि मन परिवर्तित हो जाये तो क्या अनैतिक कार्य रह सकते हैं? – गौतम बुद्ध

जैसे एक मोमबत्ती आग के बिना जल नहीं सकती है, पुरुष आध्यात्मिक जीवन के बिना जी नहीं सकते हैं। – गौतम बुद्ध

“भगवान की प्रार्थना करने से बेहतर है सच्चाई के नियम माने जाएँ.”

अगर आप किसी और के लिए दीपक जलाएंगे तो वो आपका भी मार्ग प्रकाशित करेगा।

यदि आप दिशा नहीं बदलते हैं तो आप संभवत वहां पहुँच जायेंगे जहाँ आप जाना चाहते हैं.

“जो बिना चित्त बिगाड़े, हनन और बंधन को सहन करता है, क्षमा-बल ही जिसका सेनानी है, मैं उसी को ब्राह्मण कहता हूँ.”

एक पल एक दिन को बदल सकता हैंएक दिन एक जीवन को बदल सकता हैंऔर एक जीवन इस पूरी दुनिया(world) को बदल सकता हैं

दर्द तो तय हैं, यह आपके हाथ में नहीं हैं. हाँ, दुखी होना या न होना आपके हाथ में अवश्य हैं.

“बुरे कर्मों से बचें, जो जीवन से प्रेम करता है वह जहर से बचता है।”

“भविष्य के सपनों में मत खोओ और भूतकाल में मत उलझो सिर्फ वर्तमान पर ध्यान दो.”

“हम अपने विचारों का ही परिणाम हैं। मन ही सब कुछ है। जो हम सोचते हैं, हम वही बन जाते हैं।”

~ हमें अपने द्वारा की गयी गलतियों की सजा तुरंत भले न मिले लेकिन समय के साथ कभी न कभी अवश्य मिलती है।

अज्ञानी Aadmi Ek बैल के समान है। वह ज्ञान में नहीं, Aakar में बढ़ता है।

अगर कोई काम करने के लायक हैं तो पूरे मन से करो तभी उसमे सफलता प्राप्त होगी.

“अपने मोक्ष के लिए खुद ही प्रयत्न करें. दूसरों पर निर्भर ना रहे.”

अज्ञानी आदमी एक बैल के सामान हैं.वह ज्ञान(knowledge) में नहीं, आकार(size) में बढ़ता हैं.

“सारे बुरे कार्य मन के कारण ही होते हैं। अगर मन ही बदल जाए तो क्या बुरा कार्य हो सकता है.”

क्रोध को पाले रखना खुद ज़हर पीकर दूसरे के मरने की अपेक्षा करने के समान है। – गौतम बुद्ध

~ अपने मोक्ष के लिए खुद ही प्रयत्न करें। दूसरों पर निर्भर ना रहे।

सत्य के मार्ग पर Chalte Huve Koi दो गलतियां कर सकता है, Ek Poora Raasta Na तय कर पाना और दूसरी – उसकी शुरुआत ही नहीं करना।

“यह सोचना अत्यंत हास्यप्रद है कि कोई दूसरा व्यक्ति आपको खुश या दुखी कर सकता है।”

~ हर दिन नया दिन होता है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि बीता हुआ कल कितना मुश्किल था। आप हमेशा एक नई शुरुआत कर सकते हैं।

कोई भी पुरुष अपने कर्मों से महान बनता है, अपने जन्म से नहीं।

आप अपना भविष्य नहीं बदल सकते हैं,लेकिन आप अपनी आदतों को बदल सकते हैं,क्योंकि बदली हुई आदते ही आपका भविष्य बदलेगी।

हमेशा याद रखें कि बुरा कार्य अपने मन में बोझ रखने के समान है।

~ अगर आप किसी दूसरे के लिए दिया जलाते हैं तो यह आपके रास्ते को भी रोशन कर देता है।

पानी से सीखो: नदी शोर मचाती है लेकिन महासागरों की गहराई शांत रहती है.

अगर आप वास्तव में स्वयं से प्रेम करते हैं, तो आप कभी भी किसी को ठेस नहीं पहुंचा सकते हैं। – गौतम बुद्ध

जीवन में एक दिन भी समझदारी(सुझबुझ) से जीना कही अच्छा हैं,बजाय एक हज़ार साल बिना ध्यान के साधना करने केबंधन ही सभी दुखो की जड़ हैं

घृणा (बुराई) से घृणा (बुराई) कभी खत्म नहीं हो सकती। घृणा को केवल प्रेम द्वारा ही समाप्त किया जा सकता है और यह एक प्राकृतिक सत्य है। – गौतम बुद्ध

स्वास्थ्य सबसे बड़ा उपहार है, संतोष सबसे बड़ा धन है,  वफ़ादारी सबसे बड़ा संबध है। – गौतम बुद्ध

~ जो व्यक्ति स्वयं से प्रेम करता है। वो किसी और को दुखी नहीं देख सकता और ना ही किसी को दुखी कर सकता है।

भविष्य के सपनों में मत खोओ और भूतकाल में मत उलझो सिर्फ वर्तमान पर ध्यान दो। जीवन में खुश रहने का यही एक सही रास्ता है।

~ जिस काम को करने में वर्तमान में तो दर्द हो लेकिन भविष्य में खुशी, उसे करने के लिए काफी अभ्यास की जरूरत होती है।

“कोई भी पुरुष अपने कर्मों से महान बनता है, अपने जन्म से नहीं.”

“मैं कभी नहीं देखता कि क्या किया जा चुका है, मैं हमेशा देखता हूँ कि क्या किया जाना बाकी है.”

जो बुद्धिमानी से जिए हैं उन्हें मृत्यु का भी भय नहीं होना चाहिए.

फिर से प्रयास करने से कभी मत घबराना,क्योंकि इस पर शुरुआत शून्य से नहीं,अनुभव से होगी।

बुरे कार्य करने वाला व्यक्ति इस संसार में तो शोक मनाता ही हैं, वह अगले जन्म में भी शोक मनाता हैं.

जो व्यक्ति जितना अधिक शांत होता है वो उतनी ही गहराई से अपनी बुद्धि का प्रयोग करता है ।

“शांतिप्रिय लोग आनंद से जीवन जीते हैं और उन पर हार या जीत का कोई प्रभाव नहीं पड़ता.”

~ अच्छे स्वास्थ्य में शरीर रखना एक कर्तव्य है, अन्यथा हम अपने मन को मजबूत और साफ रखने में सक्षम नहीं हो पाएंगे।

“सब कुछ समझने का अर्थ है , सबको माफ कर देना.”

शरीर के माध्यम से हर आदमी व्यक्ति को इस पृथ्वी पे आनांद और दुःख होता है।

मजबूत  इंसान को देखकर लोग सोचते हैं, यह कभी टूटता क्यों नहीं, लेकिन  लोग यह नहीं  जानते कि टूटने के बाद ही, वो व्यक्ति इतना मजबूत हो पाया है।

अगर आप किसी के मन की बात जानना चाहते है, तो उसकी बातें सुनें। यदि आप उनके दिल को जानना चाहते है, तो उनके कार्यों को देखें।

बीते हुए कल का अफसोस और आने वाले कल की चिंता , दो ऐसे चोर हैं ,

“अतीत पर ध्यान मत दो, भविष्य के बारे में मत सोचो, अपने मन को वर्तमान क्षण में केंद्रित करो.”

” अगर आप सच में स्वयं से प्रेम करते हैं तो आप कभी भी दूसरों को दुख नहीं पहुंचा सकते “

~ आपके बड़े से बड़ा दुश्मन भी आपको उतना नुकसान नहीं पहुंचा सकता, जितना नुकसान आपके अनियंत्रित विचार आपको पहुंचाते हैं।

” अगर आप अपनी जिंदगी को बेहतर बनाना चाहते है तो आप हमेशा अच्छे लोगों की संगत में रहे “

“ख़ुशी पाने का कोई रास्ता नही है, बल्कि खुश रहना ही एक रास्ता है.”

मैं कभी नहीं देखता की क्या किया जा चुका है। मैं हमेशा देखता हूँ की क्या किया जाना बाकी है।

” हमें अपने द्वारा की गई गलतियों की सजा भले ही तुरंत ना मिले लेकिन समय के साथ कभी ना कभी अवश्य मिलती है “

“चाहे आप कितने पवित्र शब्द पढ़ लें या बोल लें, वह आपका क्या भला करेंगे जब तक आप उन्हें उपयोग में नहीं लाते.”

Recent Posts