Bk Shivani Quotes In Hindi : जब हम शांत मन से विराजमान होते हैं, तो हम अपनी सबसे गहरी समझ महसूस करते हैं। – बी.के. शिवानी मैम जीवन में समस्याएं आती हैं ताकि हम सीख सकें और अपने आप को बेहतर बना सकें। – बी.के. शिवानी मैम
क्रोध और गुस्सा इन्सान को तभी आता है जब वह अपने आपको कमजोर और हारा हुआ मान लेता है.
रिश्तों को बाहर से सवारने की मेहनत नहीं, अंदर से नींव मजबूत बनाने का ध्यान रखें।
क्रोध को क्रोध से काबू नहीं किया जा सकता हैयदि कोई आपसे क्रोध दिखाता है और आप भी बदले में उसे क्रोध दिखाते हैं तो इसका परिणाम विपत्ति होता है
एक बेहतरीन जीवन जीने केलिए यह स्वीकार करना भीजरूरी है कि सब कुछ सबकोनहीं मिल सकता।BK Sister Shivani
~ खुद के प्रति और प्रभु के प्रति प्रेमभाव हो तो दूसरों को आदर देना आसान हो जाता है।
एक अच्छे इन्सान की यही पहचान हैकि वह किसी में बुराई की तुलना में अच्छाई को ज्यादा देखता है।
~ ज्ञान दो तरह का है। हम विषय के बारे में खुद जानते हैं या हम ये जानते हैं कि हम इसके बारे में कहाँ से जानकारी जुटा सकते हैं।
किसी को खुश करने का मौका मिले तो छोडना मतक्योंकि वो फरिश्ते ही होते है जो किसी के चेहरे पर मुस्कान लाते है
सिर्फ सपने देखने से कुछ नहीं होता सफलता हमेशा प्रयासों से ही हासिल होती है।
~ अगर जीवन में लोकप्रिय होना हो तो सबसे ज्यादा ‘आप’ शब्द का, उसके बाद ‘हम’ शब्द का और सबसे कम ‘मैं’ शब्द का उपयोग करना चाहिए।
एक ऐसा जादुई गुण जो हम सब के अन्दर है, वो हमारी उर्जा बदल देता है और हमारे प्रति दूसरों की धारणा को भी बदल देता है, उसे ईमानदारी कहते हैं
सच्ची खुशी वही है जो हमें जीवन में आने वाली हर मुसीबत से लड़ने की ताकत देती है।
~ इतने खुश रहें कि जब दुसरे आपको देखें तो वो भी खुश हो जाएं।
किसी भी चीज का उदाहरण देना बहुत सरल हैलेकिन किसी के लिए खुद उदाहरण बनना बहुत ही मुश्किल है।
अगर आप खुद पर भरोसा रखें तो कुछ भी संभव है
सच्ची खुशी वह है जो हमें न केवल अपने बल्कि दूसरों के जीवन में भी खुशी देती है।
वर्तमान समय में अधिक्तर लोगसिर्फ़ इसलिए दुःखी और असफ़ल हैंक्योंकि वे अपने अकल का उपयोगकरने के बजाय दूसरों की नकल करते हैं.BK Shivani
हमारे विचार हमारी सृष्टि को निर्माण करते हैं। – बी.के. शिवानी मैम
बोल और व्यवहार सबको दिखता है,सोच और भावना सिर्फ हमें पता है.श्रेष्ठ भावना श्रेष्ठ भाग्य बनाती है.बीके सिस्टर शिवानी
किसी को अपनी वाणी से कष्ट मत पहुचाहिये।आप में भी गलतियां है। दूसरों के पास भी जुबान है,तो सावधान रहिये।
हम सात विशेषताओं के मूर्तिमान रूप हैं –पवित्रता, शान्ति, प्रेम, आनंद, ज्ञान, शक्ति व सत्य.सिस्टर शिवानी
सुबह उठने के बाद तथा रात्रि सोने के पहले दस मिनट उपरोक्त विधि से शिव बाबा के साथ बिताए समय आपके जीवन से सभी कष्ट मिटा देंगे।
~ हजारों संबंध रखना कोई चमत्कार नहीं है। चमत्कार ये है कि आप एक ऐसा संबंध रखें जो तब भी आपके साथ खड़ा रहे जब हजारों आपके खिलाफ हों।
हम नेगेटिव बातो से जितना दूर रहेगे उतना ही ख़ुशी के नजदीक रहेगे.
खुश रहने का सबसे बड़ा राज है स्वयं के और दूसरों के गुणों को ढूंढना।
प्रेम और आकर्षक मेंदिन रात का फर्क है,प्रेम व्यक्ति को उदारऔर दयालु बना देता हैजबकि आकर्षकव्यक्ति को मजबूर औरस्वार्थी बना देता है.सिस्टर शिवानी
सिर्फ सपने देखने से कुछ नही होता है सफलता हमेसा प्रयासों से ही हासिल होती है.
जन्म और मृत्यु के बीच में एक छोटा सा अंतराल है।इसलिए इस अंतराल में खुश रहिये और दूसरों को खुश करिए।जीवन के हर पल का आनंद लीजिये।
अगर रिश्ते में प्यार नहीं डालेंगे। तो जिंदगी चलेगी जरुर पर रिश्तों को जोड़ नहीं पाएगी।
अगर किसी बच्चे को उपहार न दिया जाए,तो वो कुछ देर रोयेगा मगर संस्कार ना दिए जाएं,तो वो जीवन भर रोयेगा।
~ अमीर बनने के सिर्फ दो ही तरीके हैं आप जो भी चाहते हैं उसे पाने की कोशिश करें। या जो आपको मिल गया है उसमें खुश रहने का प्रयास करें।
रिश्तों की सिलाई अगर भावनाओं से हुई है तो टूटना मुश्किल हैऔर अगर स्वार्थ से हुआ है तो टिकना मुश्किल है
~ आपका दिमाग आपका सबसे अच्छा दोस्त है अगर आप उसे कंट्रोल करते हैं। लेकिन अगर आपका दिमाग आपको कंट्रोल करता है तो वो आपका सबसे बड़ा दुश्मन है।
जितना आप खुद कोसमझेंगे उतना ही शांत और सहजरहना आपके लिए सहज होगा।सिस्टर शिवानी
अगर आप दूसरों को समझना चाहते हैं, तो पहले खुद को समझिए
~ अपने जीवन में सफल होने के लिए, उन समस्याओं को भूल जाइए जिनका आपने सामना किया। लेकिन उन समस्याओं से मिलने वाली सीख को मत भूलिए।
आपका दिमाग आपका सबसे अच्छा दोस्त है अगर आप उसे कंट्रोल करते हैं लेकिन अगर आपका दिमाग आपको कंट्रोल करता है तो वो आपका सबसे बड़ा दुश्मन है।
सर्वप्रथम शांत स्थान पर बैठ जाएं, आंखें खुली रखें तथा ध्यान को भृकुटी के मध्य ले जाएं।
चेहरा सुंदर हो या ना हो पर शब्दों को जरूर सुंदर होना चाहिए क्योंकि लोग चेहरे भूल जाते हैं पर शब्दों को नहीं भूलते
बुराई कितनी भी बड़ी क्यू न हो जाए अच्छाई के सामने हमेसा छोटी ही रहती है.
~ उसके साथ रहने का कोई कारण नहीं है जो आपको आप जैसे हैं वैसा होने के लिए खराब महसूस कराएं।
अगर आप किसी की मदद कर रहे हैं,और बदले में कुछ पाने की उम्मीद कर रहे हैं,तो आप दया नहीं बल्कि व्यापार कर रहे हैं।
समस्याएँ सामने आएँगी,चुनौतियां भी हमारे सम्मुख होंगी,परन्तु हम उन्हें देखकर निराश होंगे,या उनका सामना करेंगे,यह चुनाव हम पर ही निर्भर करता हैं।
एक अच्छे इन्सान की यही पहचान हैकि वह किसी में बुराई की तुलना में अच्छाई को ज्यादा देखता है।
हम जो चाहते हैं, उसे प्राप्त करने के लिए हमें पहले उसे देना सीखना चाहिए।
दुनिया में हम जो दूसरों को देते हैं वही हमारे पास लौटकर आता हैंआप दूसरों को दुवायें देंगे तो वो किसी न किसी रूप से आपके पास लौटकर जरुर आयेंगी
~ विज्ञान और आध्यात्मिकता जुड़े हुए हैं। दोनों एक ही चीज कहते हैं। – विश्वास मत करो, अनुभव करो।
आपकी मुस्कान आपके चेहरे पर भगवान के हस्ताक्षर है,इसे आंसुओं से धुलने या क्रोध से नष्ट ना होने दें।
अपने विचारों को नियंत्रित करना शांति के लिए बहुत ज़रूरी है।
~ कुछ भी संयोग नहीं है। हर चीज जो अनुभव कर रहे हैं वो ठीक उसी तरह होनी थी जैसी वो हो रही है। पथ सीखें। कृतज्ञ रहें।
~ किसी के लिए अपना सब कुछ कुर्बान कर देना इतना मुश्किल नहीं है। लेकिन उस इंसान को खोज पाना मुश्किल है जो आपकी कुर्बानी का सम्मान करे।
एक अच्छा इंसान बनने के लिए उतनी ही मेहनत करें जितनी की आप खूबसूरत दिखने के लिए करते हैं।
आइए ब्रह्मकुमारी शिवानी दीदी/BK Shivani Didi के ध्यान के बारे में जानते हैं।
सत्य कभी दावा नहीं करता कि मैं सत्य हूँ.लेकिन झूठ हमेशा दावा करता है कि मैं ही सत्य हूँ.BK Sister Shivani
आप इतने खुश रहें कि जब आपको कोई देखें तो वह भी खुश जाएं।
“अपने बच्चों की भौतिक इच्छाएं पूरी करने से पहले उन्हें आंतरिक शांति स्थिरता, धैर्यत एवं जीवन जीने की मर्यादाएं एवं संस्कार सिखाएं।”
~ दूसरों की परेशानी में आनंद न लें। कहीं भगवान आपको वह गिफ्ट न कर दें क्योंकि भगवान आपको वही देता है जिसमें आपको आनंद मिलता है।
सम्बंधों की कुछ पांच सीढ़ियाँ है, देखना, अच्छा लगना, चाहना, पानाये चार बहुत सरल सीढ़ियाँ है, सबसे कठिन पांचवी सीढ़ी है – “निभाना“.
सत्य की नाव हिलती है, डोलती है, लेकिन कभी डूबती नहीं
~ घमंड की सबसे बुरी बात है कि आप यह महसूस ही नहीं कर सकते है कि आप गलत भी हो।
ऊपरवाले की अदालत में सभी लोगों के अच्छे बुरे कर्मों का हिसाब रहता है,इसलिए हमेशा लोगों में खुशियां बाटें नफरत नही।
~ हमेशा सोच समझ के बोलिए। क्योंकि बोलने से पहले शब्द आपके गुलाम होते हैं और बोलने के बाद आप शब्दों के।
घमंड की सबसे बुरी बात है कि आप यह महसूस ही नहीं कर सकते है कि आप गलत भी हो।
सिर्फ दिखाने के लिये अच्छा ना करोक्योंकि परमात्मा तुम्हें बाहर से नहीं अंदर से जानता हैRead- आचार्य प्रशांत के सुविचार
वह हमारे साथ गलत कर रहे हैं, हम तो अपने साथ सही कर लें।
क्रोध और गुस्सा इन्सान को तभी आता हैजब वह अपने को कमजोर और हारा हुआ मान लेता है
दो चीजें हमारा परिचय देती है, हमारा धैर्य जब हमारे पास कुछ न होऔर हमारा व्यवहार जब हमारे पास सब कुछ हो
खामोशी बहुत कुछ कहती हैकान लगाकर नहीं, दिल लगाकर सुनिये
हम जो कर्म करते हैं, उससे हमें दुख या सुख का फल मिलता है। इसलिए अच्छे कर्म करें ताकि सुख का फल मिले।
हीलिंग का ये मतलब नहीं कि कभी पीड़ा थी ही नहींइसका मतलब है कि अब वो पीड़ा हमारे जीवन को नियंत्रित नहीं करती
कोई आपका साथ ना दे तो निराश मत होना क्योंकि परमात्मा से बड़ा दुनिया में कोई और हमसफर नहीं है
दो चीजें हमारा परिचय देती है,हमारा धैर्य जब हमारे पास कुछ न हो,और हमारा व्यवहार जब हमारेपास सब कुछ हो.BK Shivani