Bk Shivani Quotes In Hindi : जब हम शांत मन से विराजमान होते हैं, तो हम अपनी सबसे गहरी समझ महसूस करते हैं। – बी.के. शिवानी मैम जीवन में समस्याएं आती हैं ताकि हम सीख सकें और अपने आप को बेहतर बना सकें। – बी.के. शिवानी मैम
वह हमारे साथ गलत कर रहे हैं, हम तो अपने साथ सही कर लें।
#अगर भगवान हमारा भाग्य लिखते तो वो सबसे बढ़िया भाग्य होता हमारा भाग्य हमारा कर्म, हमारी मुक्त इच्छा द्वरा निर्मित होता हैं भगवान की इच्छा से नहीं!!!
~ किसी भी चीज का उदाहरण देना बहुत सरल है लेकिन किसी के लिए खुद उदाहरण बनना बहुत ही मुश्किल है।
सकारात्मक सोच से सदा व्यक्ति तनाव से मुक्त होकर प्रसन्नचित रहता है
सुंदर कपडे आप के व्यक्तित्व को बदल सकते हैलेकिन सुन्दर व्यवहार पूरी जिंदगी बदल सकती हैOSho Quotes in Hindi
अगर आप अपना विजन ऊँचा रखेंगे तो आपका सिर अपने आप उठा रहेगा
~ नकारात्मक सोच के साथ सकारात्मक जीवन नहीं जिया जा सकता। इसलिए हो सके तो सभी नकारात्मक विचारों को सकारात्मक विचारों में बदल दो।
जब तक आप स्वयं भावात्मक रूप सेमजबूत नहीं होंगे, तब तक आप अपनेबच्चे को भी भावात्मक रूप से मजबूतनहीं बना सकते।सिस्टर शिवानी
यह बात हर सुबह अपने को याद दिलाएं, सारा दिन अच्छा बीतेगा।
हम सब के अन्दर एक मैजिक है जो हमारी उर्जा बदल देता हैऔर हमारे प्रति दूसरों की धारणा बदल देता है।उसे ईमानदारी कहते है।
हज़ारों सम्बन्ध रखना कोई चमत्कार नहीं हैचमत्कार ये है कि आप एक ऐसा सम्बन्ध रखें जो तब भी आपके साथ खड़ा रहे जब हज़ारों आपके खिलाफ हों
आपकी सोच आपके जीवन को आगे बढ़ाती है।
~ अगर कोई आपके काम में कमियां निकालता है तो परेशान न हों। कमियां अक्सर उन लोगों की निकाली जाती है जिनमें औरों से ज्यादा गुण होते हैं।
घमंड या अहंकार में आप अपना सर ऊँचा न उठायें.याद रखिए स्वर्ण पदक विजेता भी तभी पदक पाता हैजब वो अपना सिर झुकाता हैं.Brahmakumari Shivani
वह हमारे साथ गलत कर रहे है , हम तो अपने साथ सही कर ले
~ एक अच्छे इंसान की यही पहचान है कि वह किसी में बुराई की तुलना में अच्छाई को ज्यादा देखता है।
~ अगर आप किसी की खुशियाँ लिखने वाली पेंसिल नहीं हो सकते हैं तो एक अच्छा सा इरेजर बनिए जो उनका दुःख मिटा सके।
सबसे अच्छा रिश्ता वो है जिसमे कल की लड़ाई आज के संवाद को ना रोके।
आपके जीवन में अधिक से अधिक आनंद के स्रोत खोजें और उन्हें अपने जीवन में शामिल करें। – बी.के. शिवानी मैम
अपने जीवन में सफल होने के लिए, उन समस्याओं को भूल जाइए जिनका आपने सामना किया…लेकिन उन समस्याओं से मिलने वाली सीख को मत भूलिए।
जीवन में आपको प्रगति के लिए अपनी उस अंदर की आत्मा को उत्तेजित करना होगा, जो सिर्फ आपके अंदर मौजूद है। – बी.के. शिवानी मैम
ज्यादा बोझ लेकर चलने वाले हमेशा डूब जाते हैंभले ही बोझ सामान का हो या अभिमान का
बदला लेकर नहीं खुद बदलकर तो देखिए।
मात्र एक शब्द सब कुछ आसान कर देता है,और वह शब्द है “मेरा बाबा”।
जीवन जन्म और मृत्यु के बीच का छोटा सा अंतराल है। इसलिए इस अंतराल में खुश रहिये और दूसरों को खुश करिए…जीवन के हर एक क्षण का आनंद लीजिये।
~ सुखी जीवन का आसान रास्ता ये है कि सबको हराने की जगह सबको जिताने की कोशिश करो।
किसी को अपनी ज़ुबान द्वारा चोट मत पहुंचाइयेआपमें भी गलतियाँ हैं और दूसरो के पास भी ज़ुबान है
परिस्थिति बदलना जब मुमकिन ना हो,तो मन की स्थिति बदल लीजिये, सब कुछअपने आप ही बदल जाएगा।सिस्टर शिवानी
जब हम सोचते हैं कि हमारे पास समय नहीं है, तो हम अपने जीवन को तत्काल बदलने की बजाय उसे बर्बाद करते हैं।
~ हम सभी पर्वत के शिखर पर जीना चाहते हैं। लेकिन सारी खुशियाँ तब घटित होती हैं जब हम पर्वत चढ़ रहे होते हैं।
अगर आप अपना विजन ऊँचा रखों,आपका सिर अपने आप ऊँचा उठा रहेगा.BK Shivani Anmol Vichar
~ अपने लिए जियो दूसरों के लिए नहीं।
आप इतने खुश रहे की जब कोई आपको देखे तो वह भी आपको देखकर खुश हो जाये.
खुश रहने के लिए हमें अपने विचारों को शुद्ध रखना चाहिए और जिस चीज़ को हम चाहते हैं, उसे प्राप्त करने के लिए काम करना चाहिए।
क्रोध को क्रोध से काबू नहीं किया जा सकता है,अगर कोई आप को क्रोध दिखाता है,और आप भी बदले में उसे क्रोध दिखाते हैं,तो इसका परिणाम विपत्ति होता है।
जीभ में कोई हड्डी नहीं होती. लेकिन,एक टूटे हुए दिल के लिए ये शक्ति का स्तम्भ हो सकती है,इसे सावधानी से प्रयोग करिए
लोग आपको हर्ट करते है,लेकिन भगवान आपको हील करेंगे।
अपनी समस्या परमेश्वर को सौंप दे क्योंकि जितना आप जीवन भर नहीं कर सकते हैं उससे कहीं ज्यादा एक पल भर में कर सकता है
जीवन में हमें सीखना पड़ता है कि गलतियों से अपना सीधा रिश्ता होता है।- बी.के. शिवानी मैम
आपकी ज़िन्दगी में केवल एक बात निश्चित है – बदलाव। जो भी हो रहा है, अगले एक पल में सब कुछ बदल सकता है। – बी.के. शिवानी मैम
अगर हमारे मन में द्वेष और किसी के लिए जलन ना हो,तो हमारे देखने का दृष्टिकोन बिल्कुल आईने की तरह स्पष्ट हो जाता है।
अपनी अंदर की दुनियां को स्वच्छ रखे अंदर की दुनियां से ही बाहर की दुनिया बनती है
शिव बाबा के साथ जितना समय संभव हो उतनी देर तक बने रहें,शिव बाबा से ऊर्जा लेकर अपने दिन को अत्यंत फलदाई बनाएं।
सुबह किसी का चेहरा देखना मतलब सुबह मन ने सब से पहले किसको याद किया।
दुखी करने वाले इन चार चीजो से दूर रहिये।आलोचना करना, शिकायत करना, निंदा करना और तुलना करना।
प्रभु के प्रति समर्पण हीनिश्चिंत जीवन का आधार है.
जीवन में हमें सीखना पड़ता है कि गलतियों से अपना सीधा रिश्ता होता है
अगर भगवान् हमारा भाग्य लिखते तो वो सबसे बढ़िया भाग्य होताहमारा भाग्य हमारे कर्म, हमारी मुक्त इच्छा द्वारा निर्मित होता है, भगवान् की इच्छा से नहीं
नाराज़गी को कुछ देर चुप रहकर मिटा दिया करो,गलतियों पर बात करने से रिश्ते उलझ जाते है.
~ जीवन जन्म और मृत्यु के बीच का छोटा सा अंतराल है। इसलिए इस अन्तराल में खुश रहिए और दूसरों को खुश करिए। जीवन के हर एक क्षण का आनंद लीजिए।
जब तक आप खुद दुखी नही होना चाहते है तब तक कोई आपको दुखी नही कर सकता है.
एक जादुई गुण है जो हम सब के अन्दर है, वो हमारी उर्जा बदल देता है और हामरे प्रति दूसरों की धारणा बदल देता है। उसे ईमानदारी कहते हैं।
जब आप खुश रहना की कला सीख जाते हैं, तो जीवन की किसी भी स्थिति में आप प्रसन्न रहते हैं। – बी.के. शिवानी मैम
अगर किसी बच्चे को उपहार न दिया जाए तो वो कुछ देर रोयेगामगर संस्कार ना दिए जाएं तो वो जीवन भर रोयेगा।
~ जिंदगी में अच्छे लोगों की तलाश मत करो। खुद अच्छे बन जाओ, शायद आपसे मिलकर किसी की तलाश पूरी हो जाए।
ये दुनिया आपको जज करती हैं,लेकिन भगवान आपको जस्टिफाई करेंगे।
किसी को कुछ कहने से पहले एक बार सोच लेना चाहिये कीअगर कोई वही शब्द आप से कहे तो कैसा लगेगा
परिवार को गुड मोर्निंग करने से पहले, सोशल मीडिया परGoog Morning करने से पहले, सबसे पहले परमात्मा को नमन करें।
जीवन में हम कितने सहीऔर कितने गलत है,ये सिर्फ परमात्मा और हमारीअंतरात्मा जानती है.सिस्टर शिवानी
जब मैं को हम में बदल दिया जाता है तो इल्लनेस भी वेल्लनेस में बदल जाती है।
~ क्रोध को क्रोध से काबू नहीं किया जा सकता है। अगर कोई आप को क्रोध दिखाता है और आप भी बदले में उसे क्रोध दिखाते हैं। तो इसका परिणाम विपत्ति होता है।
स्वार्थी इंसान का पता उससेनजदीकियाँ बढ़ने पर चलता है,और निस्वार्थ इंसान का पता उससेदूरिया बढ़ने पर चलता है.सिस्टर शिवानी
किसी को खुश करने का मौका मिले तो छोडना मतक्योंकि वो फरिश्ते ही होते है जो किसी के चेहरे पर मुस्कान लाते है
यदि जीवन में आप सफल होना चाहते हैं तो आप उस चीज़ से प्यार करें जो आप कर रहे हैं तो आप सफल हो जाएँगे
#खुश रहने का मतलब यह नहीं हैं की सब कुछ ठीक हैं इसका मतलब हैं की आपने अपने दुखों से उठकर जीना सीख लिया हैं!!!
सुखी जीवन का आसान रास्ता ये है,कि ‘सबको हराने’ की जगह “सबको जिताने” की कोशिश करो।
दुखी करने वाले इन चार चीजो से दूर रहिये,आलोचना करना, शिकायत करना,निंदा करना और तुलना करना।
~ दुनिया में हम जो दूसरों को देते हैं वही हमारे पास लौटकर आता है। आप दूसरों को दुःख देंगे तो वो किसी न किसी रूप से आपके पास लौटकर जरुर आएंगी।
हम जो कर्म करते हैं, उससे हमें फल जरूर मिलता है। अगर हम सच्चाई से काम करते हैं तो सफलता जरूर मिलती है।
कम सोचने और बोलने से हमारी शक्ति बचती है.. कम बोलें, धीरे बोलें, मीठा बोलें Speak Less, Speak Softly, Speak Sweetly. SAVE ENERGY.
हम नेगेटिव बातों से जितना दूर रहेंगे,उतना ही खुशी के नजदीक रहेंगे।
किसी को अपनी ज़ुबान द्वारा चोट मत पहुंचाइये, आपमें भी गलतियाँ हैं और दोसरों के पास भी ज़ुबान है, सावधान रहिये!