623+ Bk Shivani Quotes In Hindi | Best Bk Shivani Quotes in Hindi

Bk Shivani Quotes In Hindi , Best Bk Shivani Quotes in Hindi
Author: Quotes And Status Post Published at: October 5, 2023 Post Updated at: April 4, 2024

Bk Shivani Quotes In Hindi : जब हम शांत मन से विराजमान होते हैं, तो हम अपनी सबसे गहरी समझ महसूस करते हैं। – बी.के. शिवानी मैम जीवन में समस्याएं आती हैं ताकि हम सीख सकें और अपने आप को बेहतर बना सकें। – बी.के. शिवानी मैम

जीवन में सफलता के लिए आपको दूसरों की इच्छाओ को समझना होगा । जब आप दूसरों की सहायता करते हैं, तब आपकी खुशी का स्तर भी बढ़ोतरी होगी। – बी.के. शिवानी मैम

जो लोग सिर्फ आपको जरुरत के समय याद करते हैं,उनके लिए काम जरुर आना चाहिए,क्योंकि अँधेरे के समय ही रोशनी खोजी जाती है,और वह रोशनी आप हो।

दर्द उनके शब्दों से नहीं, अपने मन के शब्दों से होता हैकोई कुछ भी बोले या करें, हम अपने से प्यार से बात करें।

जो इंसान दूसरों को हमेशा शककी निगाह से देखता है वो हकीकतमें अपनी ही बुराईयों कोदूसरों में तलाश रहा होता है.BK Sister Shivani

बीता हुआ कल जीवन कोसमझने का एक अच्छा मौका है,और आने वाला कल जीवन कोजीने का एक दूसरा मौका है.BK Sister Shivani

~ हथौड़ा मारने वाले मिलते रहेंगे। यदि हम घाव नहीं भरेंगे तो अगला हथौड़ा ज्यादा घाव कर देगा और हमको चोट भी ज्यादा लगेगी।

हमें दूसरों के बदलते व्यवहार के साथअपने आपको बदलना नहीं चाहिए।सिस्टर शिवानी

#जो बीत गया उसे भूल जाइये और अपना काम करते जाइये घडी की तरह हमेशा चलना सिखियें!!!

शिवानी दीदी के सुविचार हमारे जीवन को बदलने वाले विचार है.

#दुसरो की नजरों में अच्छा बनने से अच्छा हैं खुद की नज़रों में अच्छा बने!!!

अगर आप किसी की खुशियाँ लिखने वाली पेन्सिल नहीं हो सकते हैं तो एक अच्छा सा इरेजर बनिए जो उनका दुःख मिटा सके

हीलिंग का ये मतलब नहीं कि कभी पीड़ा थी ही नहीं। इसका मतलब है कि अब वो पीड़ा हमारे जीवन को नियंत्रित नहीं करती।

सबसे बड़ी खुशी उस समय मिलती है जब हम दूसरों की मदद करते हैं।

सत्य की नाव हिलती है, डोलती है, लेकिन कभी डूबती नहीं।

#परिस्थिति बदलना जब मुमकिन ना हो तो मन की स्थिति बदल लीजिये सब कुछ अपने आप ही बदल जायेगा!!!

जब तक आप खुद दुखी नहीं होना चाहते है,तब तक कोई आपको दुखी नहीं कर सकता है।

ये दुनिया आपको जज करती हैं लेकिन भगवान आपको जस्टिफाई करेंगे

लोगो के प्रति हमारी प्रतिक्रिया, उनके व्यवहार के आधार पर नहींबल्कि हमारे व्यक्तित्व के आधार पर होनी चाहिए

आपकी खुशी और दूसरों को खुश रखने की क्षमता आपके विचारों पर निर्भर करती है। – बी.के. शिवानी मैम

खुश रहने के लिए हमें नए रोज़ाने में उतरना चाहिए और समय-समय पर खुशियों का आनंद लेना चाहिए।

जीवन में कुछ नया सीखने के लिए हमेशा खुले मन से रहना चाहिए।

धन-सम्पत्ती का होना जरुरी नही हैसूकून भरा जीवन होना जरुरी है

हीलिंग का ये मतलब नहीं कि कभी पीड़ा थी ही नहीं,इसका मतलब है कि अब वो पीड़ा हमारे जीवन को नियंत्रित नहीं करती।

जब हम दूसरों को दोष देना बंद करेंगेतब हम अपनी असली शक्ति को पहचान पाएंगे

~ कभी भी घमंड या अहंकार में अपना सिर ऊँचा न उठायें। याद रखिए स्वर्ण पदक विजेता भी तभी पदक पाता है जब वो अपना सिर झुकाता है।

लक्ष्य, दबाव, डेडलाइन और परीक्षा आदितो स्वाभाविक है तनाव हमारा अपना चुनाव है.BK Shivani Inspirational Thoughts for Students in Hindi

~ भाग्यशाली वे नहीं होते जिन्हें सब कुछ अच्छा मिलता है। बल्कि वे होते हैं जिन्हें जो मिलता है, उसे वे अच्छा बना लेते हैं।

माफ़ करना सीखिए क्योंकि हम भी ईश्वर से यही उम्मीद रखते है

#आपकी मुस्कान आपके चेहरे पर भगवान के हस्ताक्षर हैं उसे अपने आंसुओ से धुलने या क्रोध से मिटने ना दे!!!

जब कोई आपको चोट पहुँचाए, तो चुप रहना बेहतर है। क्योंकि समय उन्हें जवाब देता है जिन्हें हम नहीं।

बदला लेकर नहीं, खुद को बदल कर देखिये

अगर आप किसी की खुशियां लिखने वाले पेंसिल नहीं बन सकते है,तो कम से कम एक अच्छा सा इरेजर तो बन ही सकते है।जो उनके दुखों को मिटा सके।

अगर आप दूसरों को समझना चाहते हैं, तो पहले खुद को समझिए। – बी.के. शिवानी मैम

#अगर किसी बच्चे को उपहार ना दिया जाये तो वो कुछ देर ररोयेगा मगर संस्कार ना दिया जाये तो वो जीवन भर रोयेगा!!!

जब हम दूसरों को दोष देना बंद करेंगे, तब हम अपनी असली शक्ति को पहचान पाएंगे।- बी.के. शिवानी मैम

लोगो के प्रति हमारी प्रतिक्रिया,उनके व्यवहार के आधार पर नहीं,बल्कि हमारे व्यक्तित्व के आधारपर होनी चाहिए.ब्रह्माकुमारी शिवानी

यदि जीवन में शांति चाहते हो तोलोगों की बातो को दिल पर लेना छोड दो

हजारों सम्बन्ध रखना कोई चमत्कार नहीं है.चमत्कार ये है कि आप एक ऐसा सम्बन्ध रखेंजो तब भी आपके साथ खड़ा हो जब हजारोंआप के खिलाफ़ हो.Sister Shivani

कर्म उस पत्थर की तरह होते हैं जो हम अपने सिर पर फेंकते हैं।

जीभ में कोई हड्डी नहीं होती। लेकिन एक टूटे हुए दिल के लिए ये शक्ति का स्तंभ हो सकती है। इसे सावधानी से प्रयोग करिए।

हमारा सोचने का तरीका हमारे जीवन को निर्मित करता है। – बी.के. शिवानी मैम

पाप करना नहीं पड़ता है, हो जाता हैऔर पुण्य होता नहीं, करना पड़ता है।

शिवानी दीदी के ध्यान का अभ्यास शुरुआती दिनों में कमेंट्री के माध्यम से भी कर सकती हैं।

जब हम भीतर से दुर्बल होते हैतो हर चीज का अपना प्रभाव होगा,यहाँ तक कि छोटा सा शब्द भी हमेंबेचैन कर जाएगा क्योंकि हम अंदर से कमजोर हैं.सिस्टर शिवानी

एक जादुई गुण है जो हम सब के अन्दर है, वो हमारी उर्जा बदल देता है और हामरे प्रति दूसरों की धारणा बदल देता है। उसे ईमानदारी कहते हैं।

ख़ुशी कोई रेडीमेड चीज नहीं है,ये आपके अपने कर्मों से आती है।

शक्ति बढ़ाकर, गलती सुधारने के लिए जितनी बड़ी गलती, उतना ज्यादा प्यार।

हम सभी पर्वत के शिखर पर जीना चाहते हैं,लेकिन सारी खुशियाँ तब घटित होती हैंजब हम पहाड़ चढ़ रहे होते हैं.ब्रह्माकुमारी शिवानी

इस अस्थायी दुनियां में हमारे साथ,एक ज्ञानी एवंम शांत गुरु का होना बहोत महत्वपूर्ण है।

हमेशा मुस्कुराते रहो , क्योकि क्रोध मे दिया गया आशीर्वाद भी बुरा लगता है, और मुस्कुराकर कहा गया बुरा शब्द भी अच्छा लगता है।

जिस व्यक्ति के पास प्रेम,स्नेह व शुद्धता जैसे भाव होंगे,उसका आभामंडल भी वैसा ही होगा.ब्रह्माकुमारी शिवानी

~ बदला लेकर नहीं, खुद को बदल कर देखिये।

खुश रहने के लिए आपको किसी और की ज़िन्दगी को बदलने की ज़रूरत नहीं है, बल्कि आपको अपने अंदर की बदलाव की ज़रूरत है।

विश्वास करना सीखो, और समझो कि समस्याओं से भागने से नहीं, समस्याओं से निपटने से हल मिलता है। – बी.के. शिवानी मैम

जीवन में समस्याएं आती हैं ताकि हम सीख सकें और अपने आप को बेहतर बना सकें। – बी.के. शिवानी मैम

किसी भी चीज का उदाहरण देना बहुत सरल हैलेकिन किसी के लिए खुद उदाहरण बनना बहुत ही मुश्किल है।

~ आज के समय में ज्यादातर लोग सिर्फ इसलिए दुखी और असफल हैं कि वे अपने स्वयं के उपयोग के बजाए दूसरों की नकल ज्यादा करते हैं।

जीवन कोई प्रतियोगिता नहीं है। हर कोई अपनी यात्रा पर है। अपने चुनावों, क्षमता, मूल्यों और सिद्धांतो के अनुसार जिएं।

#किसी का खराब काम देखकर क्रोध आना मामूली बात हैं लिकिन क्रोध के बजाय उसके लिए दुआ निकले यह महान आत्मा के लक्षण होते हैं!!!

नकारात्मक सोच के साथ सकारात्मक जीवन नहीं जिया जा सकता, इसलिए जितना हो सके सभी नकारात्मक विचारों को सकारात्मक विचारों में बदल दो।

~ किसी को दिल दुखाने वाली बात न कहें। वक्त बीत जाता है लेकिन बातें याद रहती हैं।

अगर भगवान हमारा भाग्य लिखते तो वह सबसे बढ़िया भाग्य होता,हमारा भाग्य हमारे कर्म और हमारी मुक्त इच्छा से निर्मित होता है,भगवान् की इच्छा से नहीं।

किसी के लिए अपना सब कुछ कुर्बान कर देना इतना मुश्किल नहीं है लेकिन उस इंसान को खोज पाना मुश्किल है जो आपकी कुर्बानी का सम्मान करे

अपनी ज़िन्दगी में उतार-चढ़ाव आते हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हम डुबते रहें।

छोटी सी लडाई से हम अपना प्यार खत्म कर लेते है इससे अच्छा है की प्यार से हम अपनी लड़ाई ही खत्म कर ले.

बचपन से अनुभव किया – जिनती बड़ी गलती, उतनी बड़ी सजा।

हर सुनी-सुनाई बात पर यकीन न करिए।एक कहानी के हमेशा तीन पहलू होते हैं।आपका, उनका और सच।

हमें अपने जीवन में आने वाली हर तरह की चुनौतियों को स्वीकार करना चाहिए

~ भाग्यशाली वे लोग नहीं होते हैं जिन्हें सब कुछ अच्छा मिलता है। बल्कि वे भाग्यशाली होते हैं जिन्हें जो भी अच्छा मिलता है उसे अच्छा बना लेते हैं।

हज़ारों सम्बन्ध रखना कोई चमत्कार नहीं है। चमत्कार ये है कि आप एक ऐसा सम्बन्ध रखें जो तब भी आपके साथ खड़ा रहे जब हज़ारों आपके खिलाफ हों।

सभी यही कहते है गलती सफलता का पहला कदम है।लेकिन मेरा मानना है कि गलती को सुधारना सफलता का पहला कदम है।

बदला लेकर नही खुद बदलकर तो देखिये.

Recent Posts