623+ Bk Shivani Quotes In Hindi | Best Bk Shivani Quotes in Hindi

Bk Shivani Quotes In Hindi , Best Bk Shivani Quotes in Hindi
Author: Quotes And Status Post Published at: October 5, 2023 Post Updated at: April 4, 2024

Bk Shivani Quotes In Hindi : जब हम शांत मन से विराजमान होते हैं, तो हम अपनी सबसे गहरी समझ महसूस करते हैं। – बी.के. शिवानी मैम जीवन में समस्याएं आती हैं ताकि हम सीख सकें और अपने आप को बेहतर बना सकें। – बी.के. शिवानी मैम

#ज्यादा बोझ लेकर चलने वाले हमेशा डूब जाते हैं फिर बोझ चाहे सामान का हो या अभिमान का हो!!!

#अपना विजन ऊँचा रखिये, आपका सर अपनेआप ऊँचा उठ जायेगा!!!

~ अगर रिश्ते में प्यार नहीं डालेंगे। तो जिंदगी चलेगी जरुर पर रिश्तों को जोड़ नहीं पाएगी।

शांति का मतलब यह नहीं है कि हम चुपचाप रहें, बल्कि यह है कि हम अपने विचारों को संतुलित रखें।

आपके चेहरे पर छाई मुस्कान ईश्वर के हस्ताक्षर हैं,उन्हें किसी भी परिस्थिति से क्रोध से, दुख से अथवा आंसुओं से मिटने ना दें।

हर कोई यही कहता है गलती सफलता का पहला कदम है लेकिन वास्तव में गलतियो को सुधारना सफलता के पहले कदम की शुरुआत है.

रिश्तों को बाहर से सवारने की मेहनत नहीं, अंदर से नींव मजबूत बनाने का ध्यान रखें।

रिश्तों को संभालना एक अध्भुत कला है जो सीखी जा सकती है। एक सफल रिश्ता में संतुलित, समझदारी, शांति, संवेदनशीलता और अपनापन होती है।

~ अगर आप खुद पर भरोसा रखें तो कुछ भी संभव है।

~ ज्यादा बोझ लेकर चलने वाले हमेशा डूब जाते हैं, फिर बोझ चाहे सामान का हो या अभिमान का हो।

#कर्मो का गणित बड़ा सीधा और सरल हैं कर भला हो भला और कर बुरा हो बुरा!!!

गलतफहमी हमेशा रिश्ते जोड़ने से पहले ही तोड़ देती है

जीवन में चाहे कुछ भी हो जाए, हमेशा समझना चाहिए कि यह सब गुजर जाएगा।

#क्रोध हमेशा मनुष्य को तब आता हैं जब वह अपने आपको कमजोर और हारा हुआ पाता हैं!!!

~ किसी का खराब काम देखकर क्रोध आना मामूली बात है लेकिन क्रोध के बजाए उसके लिए दुआ निकले। यह महान आत्मा के लक्षण होते हैं।

सात्विक सोचना, बोलना और सुनना रिश्तों को शुद्ध बनाता है।

जब हम दूसरों को समझते हैं, तभी हम खुद को समझ पाते हैं।

जीवन जन्म और मृत्यु के बीच का छोटा सा अंतराल हैइसलिए इस अंतराल में खुश रहिये और दूसरों को खुश करिएजीवन के हर एक क्षण का आनंद लीजिये

संतुष्टि वह अनुभति होती है जिसे पाने के बाद हम अपनी कीमत और समझ लेते हैं। – बी.के. शिवानी मैम

जीभ में कोई हड्डी नहीं होतीलेकिन, एक टूटे हुए दिल के लिए ये शक्ति का स्तम्भ हो सकती हैइसे सावधानी से प्रयोग करिए

” सांसारिक बोझ अर्थात, तनाव, क्रोध, अशांति को ईश्वर को सौंप दें और हल्के रहें। क्योंकि बोझ लेकर चलने वाले जल्दी थक जाते हैं।”

किसी को दुःख देना नहीं और किसी से दुःख लेना नहीं।

#जिंदगी में जितनी बड़ी मुश्किलें होगी उतना ही बड़ा उन पर काबू पाने पे आप का नाम होगा!!!

हर कोई अलग है, कोई भी सही या गलत नहीं है, हम बस अलग हैं। स्वीकार करने का मतलब है कि हम इस अंतर को स्वीकार करते हैं।

अपने जीवन में सफल होने के लिए, उन समस्याओं को भूल जाइए जिनका आपने सामना कियालेकिन उन समस्याओं से मिलने वाली सीख को मत भूलिए

सफलता का रहस्य है कि आपको अपने अंतर में शांति मिलनी चाहिए।

दुःख उनके व्यवहार से नहीं, अपनी सोच से है सोच बदलिए, दुःख खत्म हो जायेगा

कर्मो का गणित बड़ा सीधा और सरल है कर भला हो भला, और कर बुरा हो बुरा

आपकी सफलता के मार्ग में जो समस्याएं आई, आप उन्हें भूल जाएँलेकिन उन समस्याओं से मिलने वाली सीख को कभी न भूलें

खामोशी बहुत कुछ कहती हैकान लगाकर नहीं, दिल लगाकर सुनिये

#हर बार कुछ बोलने से पहले थोडा रुककर जरुर सोचना यही बात कोई आपके बारे में बोले तो आपको कैसा लगेगा!!!

दूसरों की नजरों में अच्छा बनने से अच्छा है कि आप खुद की नजरों में अच्छा बनें।

जीवन की हर के समस्या के भीतर एक उपहार छुपा होता है, इसलिए जब समस्या आये तो निराश मत होइए, उसका अंत आपकी उम्मीद से सुन्दर हो सकता है।

जब I को We में बदल देंगे तो Illness भी Wellness में बदल जाता है.

अगर आप किसी की मदद कर रहे हैं और बदले में कुछ पाने की उम्मीद कर रहे हैं, तो आप दया नहीं बल्कि व्यापार कर रहे हैं।

आपके साथ कितना भी छल क्यों ना हुआ हो परन्तु परमात्मा का आशीर्वाद आपसे कोई छीन नहीं सकता

एक अच्छे इन्सान की यही पहचान है कि वह किसी में बुराई की तुलना में अच्छाई को ज्यादा देखता है

इतने खुश रहे किजब दुसरे आपको देखेंतो वो भी खुश हो जाएं.ब्रह्माकुमारी शिवानी

#अगर आपके मन में संतोष हैं तो आप सबसे अमीर हैं आप यदि शांत हैं तो आप सबसे सुखी हैं और यदि आप में दया हैं तो आप बहुत अच्छे इन्सान हैं!!!

आपकी सफलता आपके विचारों के निर्माण पर निर्भर करती है। – बी.के. शिवानी मैम

सभी यही कहते है गलती सफलता का पहला कदम है।लेकिन मेरा मानना है कि गलती को सुधारना सफलता का पहला कदम है।

आप उस चीज़ से प्यार करेंगे जो आप कर रहे है,तो आप सफल हो जाएँगे।

हम कोई “ह्यूमन डूइंग्स” नहीं है,जो शांति पाने के लिए काम कर रहे है,हम “ह्यूमन बीइंग्स” है जो पूरी तरह सेशांत है और काम कर रहे है.सिस्टर शिवानी

अगर आप किसी की हेल्प कर रहे हैं और बदले में कुछ वापस चाह रहे हैं तो आप बिजनेस कर रहे हैं काइंडनेस नहीं

जीवन में सबसे बड़ा शत्रु आपका खुद का सोच है सकारात्मक सोच हमेशा सकारात्मक रिजल्ट देती है।

आपकी मुस्कान आपके चेहरे परभगवान के हस्ताक्षर है,इन्हें अपने आंसुओं से धुलने याक्रोध से मिटने न दें.BK Shivani

किसी भी चीज का उदाहरण देना बहुत सरल है लेकिन किसी के लिए खुद उदाहरण बनना बहुत ही मुश्किल है.

आप जो कुछ भी बोलते हैं, आप वही बन जाते हैं। इसलिए, सोच ध्यान दें कि आप बोलने वाले क्या होते हैं। – बी.के. शिवानी मैम

~ अगर आप अपना विजन ऊँचा रखेंगे तो आपका सिर अपने आप उठा रहेगा।

जीवन की हर के समस्या के भीतर एक उपहार छुपा होता है, इसलिए जब समस्या आये तो निराश मत होइए, उसका अंत आपकी उम्मीद से सुन्दर हो सकता है।

किसी को दिल दुखाने वाली बात ना कहें,वक्त बीत जाता है लेकिन बातें याद रहती हैं।

अगर आप खुद पर भरोसा रखें तो कुछ भी सम्भव है।

दूसरों को नियंत्रित करने वाला शक्तिशाली हो सकता है लेकिन स्वयं को नियंत्रित करने वाला उससे भी शक्तिशाली है

#जो कुछ भी तुम सुनते हो उसे विश्वास मत करो एक खानी के लिए हमेशा तीन पहलू होते हैं आपका उनका और सच्चाई!!!

केवल एक ही व्यक्तिहमें बहुत अच्छी तरहजानता है और वह हम स्वयं हैं.ब्रह्माकुमारी शिवानी

बुरी लोगों का अच्छे लोगों के साथ रहने से,उन बुरी आत्माओं के जीवन में भी,पूर्णता एवंम सदबुद्धि का बादल उनके जीवन में,सुख की वर्षा करने आ ही जाता है।

सुंदर कपडे आप के व्यक्तित्व को बदल सकते हैलेकिन सुन्दर व्यवहार पूरी जिंदगी बदल सकती है

आपके मुस्कान आपके चेहरे पर भगवान के हस्ताक्षर है इसे आसुओ से धुलने या क्रोध से नष्ट न होने दे.

पुरानी बातों को चित से मिटाकर, प्यार से एक नई शुरुआतकरें।

#एक छोटी सी लडाई से हम अपना प्यार ख़त्म कर लेते हैं इससे तो अच्छा हैं की हम प्यार से अपनी लडाई को ख़त्म कर ले!!!

” जो लोग आपको सिर्फ जरूरत के समय याद करते हैं उनकी मदद खुशी से करें। याद रखें, अंधेरी रात में उजाला बनकर किसी को रोशनी देना महान आत्माओं का कार्य है।”

एक छोटी सी लड़ाई से हम अपना प्यार ख़त्म कर लेते हैं, इससे तो अच्छा है कि हम प्यार से अपनी लडाई ख़त्म कर लें।

हम अपने जीवन को बेहतर बनाने के लिए खुद को पहचानने के साथ-साथ अपने व्यक्तित्व को भी समझना चाहिए।

प्रसन्नता हमारी आंतरिक रचना हैऔर इसे आप बाहरी सुख-सुविधा केबिना भी पा सकते हैं.ब्रह्माकुमारी शिवानी

किसी भी चीज का उदाहरण देना बहुत सरल हैलेकिन किसी के लिए खुद उदाहरण बनना बहुत ही मुश्किल है

ईश्वर हमें वह सब नहीं देता है जो हमें पसंद है,ईश्वर हमें वह सब कुछ देता है जो हमारे लिए अच्छा है।

बुराई कितनी भी बड़ी क्यू न हो जाएअच्छाई के सामने हमेशा छोटी ही रहती है

हम सब के पास लोगों की दुआएं हैं, अपने हर कर्म में लोगों को सुख दें,दुआएं कमाएं दुआओं से जीवन के सारे विघ्न समाप्त हो जायेंगे।

जो ज्यादा बोझ लेकर चलता है हमेसा डूब जाता है फिर चाहे वह बोझ सामान का हो या अभिमान का.

सबसे अच्छा रिश्ता वो है जिसमे कल की लड़ाई आज के संवाद को ना रोके।

पाप करना नही पड़ता है हो जाता है और पूण्य होता नही है करना पड़ता है.

हर समस्या के तीन समाधान है, स्वीकार करे, बदल दे या छोड़ दे अगर स्वीकार नहीं कर सकते तो बदल दे और अगर बदल नहीं सकते तो बेहतर है उसे ईश्वर पर छोड़ दे

Recent Posts