Bitter Truth Of Life Quotes In Hindi : बाहर की चुनौतियों की वजह से नहींअपने अंदर की कमजोरियों की वजहसे हारता है इंसान श्मशान की राख देखकर मन मे एक ख्यालआया सिर्फ राख होनर के लिए इंसान जिंदगीभेक दूसरे से कितना जलता है
जो ख्वाब हकीकत का हिस्सा नहीं बन पाती, है,ज़िंदगी का नायाब हिस्सा बन जाता है।
तुरंत नहीं हासिल होता सब कुछ इसके लिए मेहनत और कुछ वक्त लगता है, बनाना है घौंसला तो चिड़िया को भी एक एक तिनका उठाना पड़ता है।
जिन्दगी जीने के रहस्य को किताबों में नहीं पढ़ा जा सकता। क्योंकि ये सिर्फ अनुभव और बीते कल के समझ से ही मिलता है।
कदम, कसम और कलम हमेशा सोच समजकर ही उठानी चाहिए।
दुनिया में सबसे कीमती गहना हमारा ‘परिश्रम’ है, और जिंदगी में सबसे अच्छा साथी हमारा ‘आत्मविश्वास’ है।
“🔥💥 जहां कदर मिली वहां दिल गया, फिर लोग कहते हैं इंसान बदल गया.. 🔥💥”
रिश्ते तोड़ने तो नही चाहिए लेकिन जहांकदर ना हो वहां निभाने भी नहीं चाहिए
जब जरूरत पूरी हो जाती है तब लोगों के बात करने का अंदाज और तेवर दोनो बदल जाते है।
कभी-कभी इंसान सच में हार जाता है।खामोश रहते-रहते, सबर करते-करते, रिश्तें निभाते-निभाते, सफाइयां देते-देते, अपनों को मनाते मनाते।
जो इंसान आपको रोता हुआ छोड़ दे, यकीन मानिए वो कभी आपका नही हो सकता।
एक बार अगर किसी इंसान पर से भरोसा उठ जाए,तो फिर वह जहर खाए,या कसम कोई फर्क नहीं पड़ता।
ज़िंदगी में बनते है जो दिल से रिश्ते उनका कोई नाम नहीं होता ! और कभी इनका निरर्थक अंजाम नहीं होता !!
झूठ फरेब का रिवाज अब रहा नहीं आजकल के रिश्ते सिर्फ सच बोलने से टूट जाए करते है
आईना होती है यह जिंदगी,तू मुस्कुरा, वो भी मुस्कुरा देगी।
किसी को पुरखो की जमीन बेचकर भी चैन नहीं और कोई गुब्बारे बेचकर ही सो गया सुकून से।
सूर्य हो यां भाग्य दोनो का उदय अपने अपने समय पर ही होता है।
हर एक व्यक्ति में कमी तो होती ही है, पर लोगों को दूसरों की ही कमियां नजर आती है।
पैर में लगे हुए कांटे का जखम तोकुछ दिनों में भर जाता है। लेकिन….शब्दों से लगे हुए कांटे केजखम को भरने में बरसो लग जाते हैं।
“🔥💥 इंसान को बोलना सीखने में दो साल लग जाते हैं। लेकिन क्या बोलना है, यह सीखने में पूरी जिन्दगी निकल जाती है। 🔥💥”
विचार हमेशा अच्छे रखो,क्योंकि हमारे विचार ही हमारे जीवन मे लौटकर आते है।
दुनियां अपनी जरूरतों के हिसाब से आपके साथ व्यवहार करेगी, सूरज को ठंडी मे अच्छा और गर्मी में बुरा बोला जाता हैं।
जो लोग अंदर से मर जाते हैं, वो लोग दूसरों को जीना सिखाते हैं
रिश्ते कैसे भी हो इंसान भूल नहीं सकताबातें बंद हो जाए तो, रिश्ते आंखों में रहते हैं,आंखों से छूट जाए तो, रिश्ते यादों में भी रहते हैं।
एक उम्र गुस्ताखियों के लिये भी नसीब हो,ये ज़िंदगी तो बस अदब में ही गुजर गई।
रिश्ता रखना हो तो अच्छाई बयाँ करते रहोखत्म करना हो तो सच्चाई बयाँ कर दो
ये लकीरें ये नसीब ये किस्मत, सब फ़रेब के आईने हैं,हाथों में तेरा हाथ होने से ही, मुकम्मल ज़िन्दगी के मायने हैं।
रिश्ते निभाना फूलों से सीखिए, शादी हो यां हो जनाजा, हमेशा साथ ही चलते हैं।
“🔥💥 कुछ दर्द ऐसे भी होते हैं। ज़िंदगी में जो हम सह तो सकते हैं। पर किसी से कह नहीं सकते.. 🔥💥”
जो व्यक्ति बार बार गिरगिट की तरह रंग बदलता है, अपने वादे पर मुकर्रर नहीं रहता उस पर भूल के भी विश्वास नहीं करना चाहिए।
समय और जरुरत बलदते ही सब के चेहरे बेनकाब हो जाते है, पता नहीं या तो हम में कुछ कमी आ जाती है या वो Acting अच्छी करने लगते है I
मन वो सफ़ेद कपडा हैं जिसे जिस रंग मेंडुबो दोगे उस पर वही रंग चढ़ जायेगा।
रिश्तों को निभाने के लिए कभी कभीअंधा,बहरा,गूंगा भी बनना पड़ता है
“🔥💥 टेंसन, डिप्रेशन और बेचैन इंसान तभी होता है, जब वो खुद के लिए कम और दूसरो के लिए ज्यादा सोचता है। 🔥💥”
इरादे मजबूत हो तो तकदीर बदल जाती है, वरना किस्मत को कोसते हुए जिंदगी कट जाती है।
“पछ्तावे से आच्छा है, कोशिश करके फेल हो जाना”
किसी को धोखा देना एक कर्ज़ है जो आपकोकिसी और के हाथों एक दिन जरूर मिलेगा
ज़िन्दगी में ये मायने नही रखता कि आपने ज़िन्दगी को कितना जिया,बल्कि मायने ये रखता है कि आप ज़िन्दगी में कितना खुश रहे।
“🔥💥 सपने देखो और उन्हें पूरा करो, आंखों में उम्मीद के ख्वाब भरो अपनी मंज़िल खुद तय करो, 🔥💥”
“🔥💥 जिंदगी जुआ है और विवाह एक दाव अच्छा साथी मिला तो ठीक नहीं तो जिंदगी बर्बाद ! 🔥💥”
जीतने चाहें मर्जी बादाम खा लो, मगर अक्ल तो तुम्हें ठोकर खा कर ही आएगी।
हमेशा ऐसे इंसान को पसंद करो…जो हालात चाहे कैसे भी होलेकिन तुम्हारा साथ कभी ना छोड़े।
“🔥💥 जिंदगी को क्या कोसे हम, सपने तो साला अपनो ने कुचले है…. 🔥💥”
कभी कभी समय की कीमत तब पता चलती है, जब वी बस याद बन जाती हैं।
जीवन की सबसे बड़ी गलती वही होती है,जिस गलती से हम कुछ सिख नहीं पाते .🌺🌺
मां की दुआएं अगर हमारे साथ होना साहब…तो समय तो क्या किस्मत भी बदल जाती है।
आप भले ही कितना ही दुखी क्यों ना हों, सामने वाले को एहसास मत होने देना, क्योंकि ये ज़माना, टूटे हुए को लूटना अच्छे से जानती हैं।
“🔥💥 जो लोग दिल के सच्चे होते है, जिंदगी उनका ही ज्यादा इम्तेहान लेती है… 🔥💥”
बुरा वक्त कठोर होता है पर लोगों से ज्यादा नहीं जो किसी के भावनाओ से भी खेल सकते हैं
पानी मे गिरने से जान नहीं जाती,जान तब जाती है जब तैरना नहीं आता।
परेशानियां चाहे कितनी भी बड़ी क्यों ना हो शांत रहकर सोचिए सबका समाधान मिलता है।
लोग आपकी गलती काबड़ी बेसब्री से इंतज़ार करतें है
प्यार अपनी जिंदगी से करो, पैसों से नहीं, जिंदगी होगी तो पैसा कमा ही लोगे, परंतु जिंदगी ही नहीं रहेगी, तो पैसों का क्या कर लोगे।
समय भी उनको ही दो, जो आपकी और आपके समय की कद्र करता हो।
आजकल लोग रिश्तो को स्टोररूम में पड़ेकिसी सामान की तरह समझते हैं…जब जरूरत पड़ी तब इस्तेमाल करते हैंफिर वापस रख देते हैं।
कामयाबी मे सुकून देखने वाले सफ़ल हो जाते हैं, सुकून मे कामयाबी देखने वाले अक्सर पीछे रह जाते हैं।
सब के अपने अपने रूप हैकोई अंदर से बुरा है कोई बाहर से
निराशावादी व्यक्ति को हर कदम पर आफत दिखती है और आशावादी व्यक्ति को हर क़दम पर नया अवसर दिखता है।
जन्म कब लेना है और मरना कब है ,ये हम तय नहीं कर सकते ,पर कैसे जीना है वो हम तय कर सकते है✍️✍️✍️✍️
लोग केवल सलाहें देते हैं, पर मंजिल तक पहुंचने के लिए कोई साथ नहीं निभाता हैं।
जिंदगी की एक सबसे बड़ी सच्चाई है,कि जिसके पास पैसा कम हो, उसे लोग हीन भावना से देखते हैं।
दिल की बस्ती कभी नहीं बसती अब समझ आई मुझे ये बात
“बुरे लोगो से घृणा न करे, क्यूकि में अक्सर कुछ अच्छा तजुर्बा दे जाते है।”
कश्ती है पुरानी मगर दरिया बदल गया, मेरी तलाश का भी तो जरिया बदल गया, न शक्ल बदली ना ही बदला मेरा किरदार, बस लोगो के देखने का नजरिया बदल गया।
वही रिश्ता सच्चा है जो आपकी गेरहाजरी में भी आपका सम्मान करे।
जिंदगी जीने के लिए बाप की दौलत नहीं बाप का साया ही काफी होता हे।
जो व्यक्ति छोटी-छोटी बातों में,सच्चाई को गंभीर ता से नहीं लेता,उसपर बड़ी बातों में भी विश्वास नहीं किया जा सकता।
“🔥💥 दुनिया में सब का व्यवहार अलग होता है, आंखें तो सबकी ही एक जैसी होती है पर सबके देखने का अंदाज अलग होता है. 🔥💥”
“🔥💥 पूरी जिंदगी गुजार देते हैं। लोग पढ़ाई करने में और सीखते क्या हैं? “”एक दूसरे को नीचा दिखाना”” 🔥💥”
“🔥💥 आजकल बहुत कुछ सोचना पड़ता है मुँह खोलने से पहले क्योंकि दुनिया अब दिल से नहीं दिमाग से रिश्ते निभाती है.. 🔥💥”
अच्छी नींद के लिए अच्छे बिस्तर की नहीं, अच्छे मन और विचारों की जरूरत होती है।
अपने काम को इतने बेहतरीन तरीके से करो की काम को भी गर्व हो की तुम उसे कर रहे हो।
घमंड से आप ‘तुच्छ ख़ुशी’ प्राप्त करेंगे और इर्ष्या से,आप खुद की आत्मा का दहन करेंगे,जबकि इसका कोई औचित्य ही नहीं हैं।