592+ Bharosa Quotes In Hindi | विश्वास पर शायरी

Bharosa Quotes In Hindi , विश्वास पर शायरी
Author: Quotes And Status Post Published at: October 10, 2023 Post Updated at: April 3, 2024

Bharosa Quotes In Hindi : किसी पर इतना विश्वास रखो, कि कोई उसे तोड़ ना पाए, चाहे कोई कितनी भी कोशिश कर ले, रिश्तों का कुछ उखाड़ ना पाए ! जहाँ भरोसा हो वह कसमों, वादों की कोई जगह नहीं होती !

कभी-कभी अकेले में रोने से ज्यादा Hurt सभी के सामने मुस्कुराने में होता है।

#यदि आप उसका दिल #जीतना चाहते हैं, तो उसका #भरोसा मत तोड़ो।

में माफ़ तो हर बार करता हूँ ! लेकिन भरोसा सिर्फ एक बार करता हूँ !

विशवास स्थापित होने में सालो लग जाते हैं,पर भरोसा उठने में एक क्षण भर का भी समय नहीं लगता है।

मैं सही #निर्णय लेने में विश्वास# नहीं करता. मैं निर्णय लेता हूँ और फिर उन्हें# सही साबित कर देता हूँ.

जब से इस दिल को तन्हा छोड़ दिया तुमने,तब से खुद पर भरोसा करना सीख लिया हमने।

#भगवान पर #भरोसा करने से हमें #आंतरिक शक्ति #मिलती है.

टूटा हुआ भरोसा और गुज़रा हुआ वक़्त,कभी वापिस नहीं आता।

लोगो के पास बहुत कुछ हैं,मगर मुश्किल यही है।कि भरोसे पर शक हैंऔर अपने शक पे भरोसा हैं।

तुम पर भरोसा करना मेरा फैसला है,इसे सही साबित करना तुम्हारी इच्छा।

जब आप किसी के ज्यादा करीब होते हैं, तो हमें उनसे दुख भी मिल सकता इस बात के लिए हमें तैयार रहना चाइये ।

“एक पतली रेखा है जो हँसी और दर्द, कॉमेडी और त्रासदी, हास्य और चोट को अलग करती है।।”- इरमा बॉम्बेक

इस भीड़ में तुमने मुझे सही रास्ता दिखाया,मेरे अकेले ना होने का तुने मुझे भरोसा दिलाया।

जीवन में जो कुछ भी होता है,अच्छा है – बस उसमें भरोसा रखो।

या तेरे अलावा भी किसी शय की तलब है, या अपनी मोहब्बत पे भरोसा नहीं हम को !

दुनिया में सब कुछ जीतना आसान है, परन्तु किसी का विशवास जीतना सबसे मुश्किल है।

मैं इसलिए #परेशान नहीं हूँ कि तुमने मुझसे# झूठ कहा , मैं #परेशान हूँ कि मैं अब से तुम पर #भरोसा नहीं कर सकूंगा।

अपने दिल की बात सुनोगे,तो बड़े चक्कर में आ जाओगे।अपने यार पर भरोसा करोगे,तो दुनिया को टक्कर दे पाओगे।

किसी पर इतना भी #विश्वास मत कीजिए कि आपको उसकी #गलतियां दिखाई देना बंद हो जाए।

भरोसा रखो तुम जितना सोचते,हो उससे अधिक जानते हो।

टूटा हुआ विश्वास और टूटा हुआ दिलकभी दोबारा पहले जैसा नहीं होता।

सब पर भरोसा है, पर कुछ नहीं हासिल है, जिस तरफ पीठ करो, वहीं खड़ा कातिल है।

अनजान पर विशवास करना कभी गलत नहीं जाता, या तो आप को एक नया दोस्त मिल जाता है या फिर एक नया सबक।

यदि आप उसका दिल जीतना चाहते हैं,तो उसका भरोसा मत तोड़ो।

खुश नहीं थे जिंदगी से हम मगर कोई ग़म भी नहीं था,भरोसा जब तोड़ा तूने मेरा तब मेरा कोई हमदम भी न था।

सिखा दिया दुनिया ने मुझे अपनो पर भी शक करना,मेरी फितरत में तो गैरों पर भी भरोसा करना था।

धोखा ही मिलेगा, करोगे अगर यकीन किसी की सादगी पर,भरोसा एक बार जो टूटे तो नहीं भूलता आशिक जिंदगी भर।

प्यार का सबूत है भरोसा और जहाँ भरोसा नहीं है, वहां समझ लीजिए की प्यार नहीं है।

“अगर अपने आप को सुरक्षित तरीके से HURT करना चाहते है तो आप प्यार करना छोड़ दें, क्योंकि यह पहली बार काम नहीं करता है। Amanda Howells

जिन्दगी में जो लोग हर चीज़ में ज्यादा की उम्मीद रखते हैं, उन्हें ही प्यार में चोट सबसे ज्यादा पहुँचती है।।

पता नहीं क्यों डरते हैं लोग दूसरों से,जबकि भरोसा हमेशा अपने ही तोड़ते हैं।

कोई व्यक्ति भरोसे के लायक है की नहीं अगर आप यह परखना चाहते हैं तो उसे परखने का एक मात्र तरीक़ा यह है की आप उस पर भरोसा कर के देखिए।

मोहब्बत पे भरोसा ना हो दोस्त तो ज़िंदगी खौफ़ से भर जाती हैं,और रिश्ते में समझदारी ना हो तो क़िस्मत हमसे रूठ जाती हैं।

जब अपना दिल ख़ुद ले डूबे औरों पे सहारा कौन करे, कश्ती पे भरोसा जब न रहा तिनकों पे भरोसा कौन करे !

इंसान कभी कबार उस पर भरोसा कर लेता है,जो भरोसे के लायक ही नहीं होता।

हर व्यक्ति पर उसी तरह विशवास कीजिए, जिस तरह आप चाहते हैं की हर व्यक्ति आप पर विशवास करे।

तीन चीजें कभी मत तोड़ना : वादा, भरोसा और किसी का दिल।

लोग कहते हैं की पैसा रखो बुरे वक्त में काम आएगा,मैं कहता हूं ईश्वर पर भरोसा रखो बुरा वक्त ही नहीं आएगा।

विशवास नहीं निवास नहीं करता उस रिश्ते में, जहा प्यार निवास नहीं करता उस रिश्ते में।

भरोसा कर लेना गलत नहीं है,परन्तु आँखे मूँद लेना गलत है।

जो आपको दिखाई दे जरूरी नहीं कि वह सत्य हो,नमक भी तो चीनी की तरह ही दिखता है।

यदि आप भरोसा नहीं कर सकते हैं,तो आप पर भरोसा नहीं किया जा सकता है।

प्रेम का बंधन भी एक शर्त के साथ ही बांधता है, और वह यह है की आपको खुद से ज्यादा अपने प्रेमी पर विशवास रखना होगा।

जैसे भी जी रहे हैं अपने हाल पर,भरोसा रखें सिर्फ महाकाल पर।

मुश्किल दौर में भी जो खुद पर विशवास कर सकते हैं यकीन मानिए साहब वो इस दुनिया में कुछ भी कर सकते हैं।

#भरोसा तोड़ने वाले के लिए बस यही एक सज़ा काफ़ी है… उसको ज़िन्दगी भर के लिए #ख़ामोशी तोहफ़ेे में दे दी जाए…!!

किसी को हर्ट करके मुस्कुराना आसान है, मगर दर्द भरे ज़ख्मों के साथ मुस्कुराना आसान नहीं है!!

दुनिया में सब कुछ जीतना आसान है,परन्तु किसी का विश्वास जीतना सबसे मुश्किल है।

आज शाम हुई कल फिर सूरज निकलेगा, भरोसा रख अपने आप पर हर पल तू निखरेगा !

#विश्वास और प्यार #जितना दर्दनाक कुछ भी नहीं था।

भूलकर भी जिंदगी में इन तीन चीजोंको कभी मत तोड़ना,किसी से किया हुआ वादा,विश्वास और किसी का दिल,तोड़ने से आवाज़ तो नहीं आती,दर्द बहुत ज्यादा होता है।

वही मेरा यार था, मैं,उसीपे ही हमेशा मरता।शायद वो मेरी वफाओं पर,अगर थोड़ा भरोसा करता।

कभी गैरों का विशवास कर अपनों को मत छोड़ना और अपनों की बात मान कर गैरों पर विशवास करना मत शुरू कर देना।

उन पर विशवास मत कीजिए जो आपके साथ ख़ास व्यवहार करते हैं,अपितु उन पर भरोसा कीजिए जो सभी के साथ सामान व्यवहार करते हैं ।

“जो पहले से ही टूट गया है उसे क्या तोड़ोगे, और आप उसे नहीं खो सकते जो आप पहले से खो चुके हैं।

भरोसा मेरा तू कभी नहीं तोड़ना,ये हाथ मेरा कभी नहीं छोड़ना।

विश्वास कच्चे धागे की तरह होता है, जो टूट जाता है,तो कभी जुड़ता नहीं, जुड़ता भी है तो उस में गांठ पड़ जाती है।

भरोसा दिल और कांच से बनी वस्तु को बहुत सहेज कर रखना पड़ता है,नहीं तो यह टूट जाते हैं।

#भरोसा करने प्यार करने से ज्यादा# बड़ी बात है

सिर्फ बोलने से विश्वास नहीं होता,विश्वास बनाए रखना पड़ता है जिंदगी भर।

ऐ दोस्त तेरी याद में मेरा बुरा हाल है,तु बाता तेरा क्या खयाल है।

बेवफाई का अंजाम, महबूब के,हाथों से हाथ छूटना होता है।मतलब-परस्ती का आखरी,छोर भरोसा टूटना होता है।

भरोसे की लाश उठाए फिरता हुँ,रोज़ सँभलता हुँ फिर गिरता हुँ।भीड़ में खुद को सँवारे रखा,तन्हाईयों में फिर मैं बिखरता हुँ।

विश्वासघात जहाँ अपना कदम रखता है, विशवास वही अपना दम तोड़ देता है।

भरोसा कर लेना गलत नहीं है, परन्तु आँखे मूँद लेना गलत है।

विशवास करना उस वक़्त सबसे बड़ा नुक्सान बन जाता है, जिस वक़्त भरोसेमन्द व्यक्ति आपके भरोसे का फायदा उठाना शुरू कर देता है।

मेरे #पिता ने मुझे सबसे महान #तोहफा दिया जो कोई किसी को दे सकता है ” उन्होंने मुझ पर #भरोसा किया “

एक व्यक्ति का विशवास जीतने का सबसे अच्छा तरीक़ा है,उस व्यक्ति पर विशवास करना।

भरोसा रख मुहब्बत पर, मुहब्बत रंग लाएगी ज़माना हार जाएगा, मुहब्बत जीत जाएगी।

#भरोसा करने का कोई #इनाम नहीं है, क्योंकि खुद पर #भरोसा ही इनाम है। उस #इंसान से कभी झूठ न बोले जिसे आपके झूठ पर भी भरोसा हो

जो व्यक्ति जीत के लिए खुद पर भरोसा नहीं करता, फिर वह ज़िन्दगी भर जीत के लिए दूसरों के भरोसे बैठा रहता है।

दिल हर किसी को नहीं दिया जाता है,भरोसा हर किसी पर कहां किया जाता है।

Recent Posts