649+ Bhagwan Se Prathna Status | Prayer Shayari in Hindi

Bhagwan Se Prathna Status , Prayer Shayari in Hindi
Author: Quotes And Status Post Published at: November 4, 2023 Post Updated at: March 29, 2024

Bhagwan Se Prathna Status : भगवान से न डरो तो चलेगा!!लेकिन कर्मों से जरूर डरना!!क्योंकि किये हुए कर्मों का फल तो!!भगवान को भी भोगना पड़ता है!! अपने दिल को आफत में मत डालो!!ईश्वर में भरोसा रखो!!

जिंदगी में अगर तुमसिर्फ सत्य के मार्ग पर हो।तो निश्चित ही तुमईश्वर के मार्ग पर हो।

“ तेरी बेशुमार मेहर देखकरजब अपने कर्मों को देखती हूं तो,शर्म सी आ जाती हैइस नाकाबिल कोकैसे तूने काबिल बनाया….!!!

“सर्वोत्तम प्रार्थना वह है, जिसमें कम से कम शब्द हों.” — ल्यूथर

“ भगवान कहते है,तलाश ना कर मुझेजमीन-ओ-आसमान की गर्दीशो में,अगर तेरे दिल मे नही हूँ,तो कही नही हूँ मैं…!!!

जिन लोगो के कर्म अच्छे होते है, वो अक्सर एक दिलचस्प किस्सा बन जाते हैं, अगर प्रार्थना दिल से की जाए तो ईश्वर जिन्दगी का हिस्सा बन जाते हैं.

मेरी मुश्किलों का हल अब कहां से आएगा ,जब तक मेरा मित्र स्वस्थ नहीं होगा तब मुझे चैन कहां से आएगा.

जो प्रेम को समझ पाता है…उसके लिए ईश्वर को समझनाबिल्कुल आसान है।

इस दुनिया में कौन अपना है!!रब अपना तो सब अपना है!!वरना सिर्फ एक सपना है!!

मतलबी दुनिया से दूर रहो और ईश्वर की भक्ति में चूर रहो।

“ जिस तरह थोड़ी सीऔषधि भयंकर रोगों कोशांत कर देती है उसीतरह ईश्वर की थोड़ी सी स्तुतिबहुत से कष्ट औरदुखों का नाश कर देती है…!!!

अगर आप कुछ खो देते हो तो ये आपकी नादानी है और गर कुछ पा लेते हो ते वो भगवान की मेहरबानी है।

ईश्वर इस दुनिया में एक मात्र ऐसा है जो प्रार्थना के वक़्त हमारी सुनता है, नहीं तो अन्य लोग तो आपकी सुनेंगे कम और अपनी ज्यादा सुनाएंगे।

सभी सकुशल रहें!!सभी निरोगी और स्वस्थ हो!!सबका पूर्ण कल्याण हो!!कोई दुःखी न हो!!

ईश्वर की कृपा बनी रहे तो सब कुछ मुमकिन है।

मेरी प्रार्थना को ऐसे स्वीकार करो!!मेरे जब-जब सर झुके!!मुझसे जुड़े हर इंसान की जिंदगी संवर जाए!!

अगर आपके मन में विश्वास हैकिसी भी कार्य को करने के लिएआप विश्वास से आगे बढ़ते चलेईश्वर खुद ब खुद रास्ता बनाते जाएंगे।

जब हम मुसीबत में हो तब ही प्रार्थना करने की ना सोचें, बल्कि प्रार्थना तो जीवन जीने का स्वभाव है.” — वाल्टर ए. मुलर

हे प्रभु…तुझे पाकर मुझे स्वर्ग कीकोई चाहना नहीं क्योंकि…तेरे चरणों में ही मुझेस्वर्ग से अधिक सुख महसूस होता है..

“ किसी व्यक्ति की मदद कर आपईश्वर से आप एक पुण्यकमाने के सहभागी बन जाते है…!!

हे ईश्वर…इस मतलबी दुनिया मेंहमें तो क्या कोई याद करेगा…जब यह मतलबी लोगतुझे भी मतलब के सिवा याद नहीं करते

“ मत कर गुरुर ए बंदे खुद परइतना क्योंकि तेरे और मेरे जैसेइस कायनात में लाखों लोगऐसे हैं जो बादशाहत के बाद भीमिट्टी में मिला दिए जाते हैं…!!

प्रार्थना तब होती है!!जब आप ईश्वर से बात करतें हैं!!ध्यान तब होता है!!जब हम ईश्वर की सुनते हैं!!

“ जो कुछ है तेरे दिल में,सब उसको खबर है,बंदे तेरे हर हालपर भगवान की नज़र है…!!

प्रार्थना तब होती है!!जब आप परमात्मा से बात करतें हैं!!ध्यान तब होता है!!जब आप इश्वर को सुनते हैं!!

हम प्रार्थना करते है भगवान से,की वो तुम्हे सदा स्वास्थ रखे

वही लोग तृप्ति का मार्ग मोह-माया में ढूंढते है, जिन्हे ाक तक ईश्वर की भक्ति का सहारा नहीं प्राप्त हुआ है।

“ यकीन करो जब ईश्वरदेगा तो बेहतरनही बेहतरीन देगा…!!

“शब्द-रहित सहृदय प्रार्थना, हृदयहीन मुख प्रार्थना से उत्तम हैं.” — जॉन ब्राइल

विश्वास रखें कि ईश्वर हमेशा सही समय पर!!सही लोगों को सही कारणों से!!आपके जीवन में भेज देगा!!

बनाने वाला भी तू है, मिटाने वाला भी तू है.. मैं तो तेरे हाथ की कठपुतली हूँ, मुझे नचाने वाला भी तू है।

भगवान ने हमें काम करने की क्षमता दी है, न कि केवल प्रयास करने की।

“ इस जीवन में प्रभु केअलावा कुछ भी हमारेपास सदैव रहने वाला नही है…!!

प्रार्थना के संयोग से हमें बल मिलता हैं!!अपने पास का सम्पूर्ण बल काम में लाकर!!और बल की ईश्वर से मांग करना!!यहीं प्रार्थना का मतलब हैं!!

करते हो अगर खुदा की इबादत, तो खुदा पे यकीन जरूर रखना, ऐसा ना हो जुबा पे खुदा का नाम हो, और दिल में यकीन ना हो. Prayer Thought in Hindi

पांच पहर काम करना है,तीन पहर सोना है,गर एक घड़ी भी हरी को ना भजना है,तो फिर मुक्ति कैसे होए??

भगवान के बारे में बातें तोसभी कर लेते हैं लेकिन…उन्हें महसूस वही कर सकते हैंजिन्हें अंतर्मन से भगवान पर विश्वास हो

“अल्लाह को बन्दे की दुआ से बढ़कर कोई चीज़ प्यारी नहीं है.”

लोग कहते हैं परमात्मा एक है।तो फिर भगवान के बंटवारे क्यों किए हैंकहीं मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे लिएलोग क्यों बैठे हैं??

“ हे ईश्वर भले ही लंबी जिंदगी ना देचाहे जितनी जिंदगी दे,बस स्वस्थ जिंदगी देऔर तेरे स्मरण मे लगा दे…!!!

“ कोई भी कर्म करने से पहलेएक बात का हमेशा ध्यान रखना चाहिएकि ईश्वर की नजर सब पर होती है…!!

ना मैं मंदिरों में मिलता हूंना मैं मस्जिदों मैं मिलता हूंजिस दिल में इंसानियत हैउस दिल में मैं मिलता हूं

“ जगत में ईश्वर हर जगहमौजूद नहीं होतालेकिन इस दुनिया के हर कोने में,हर जगह ईश्वर का कानून औरउसकी कुदरत मौजूद रहती है…!!

“ अगर आप ईश्वर सेक्षमा की चाहना करते हो तोखुद भी औरों कोमाफ करना सीखो…!!

काश समझ पाते तुम की हम कितनी प्रार्थना करते है तुम्हारे लिए ,तो शायद तुम भी मेरे स्वस्थ के लिए प्रार्थना करते।

“ तुझ में मुझ में सब मेंएक आत्मा समाई हैआत्मा है परमात्मा का अंशयह जीवन की सच्चाई है…!!

“जितना विश्व समझता है, प्रार्थना से उससे कहीं अधिक कार्य होता है.” — टेनीसन

“ एक माटी का दियाअंधेरे से सारी रात लड़ता है,तू तो भगवान का दिया हैफिर किस बात से डरता है….!!

शीशा साफ़ किया तो मैं नज़र आया, मैं को साफ़ किया तो तू नज़र आया।

“ बड़ा ही खुबसूरत रिश्ता है,मेरा और मेरे प्रभु के बीच,ज्यादा मैं कभी मांगता नहींऔर कम वो कभी देता नहीं…!!

“ जैसे भगवान मंदिर में पाए जाते हैंउसी तरह भगवान मां बापके रूप में भी घर में मौजूद होते हैं…!!

जो कुछ भी हमारे दिल में है, सब की ऊपर वालो को खबर है। क्योंकि उसकी हमारे ऊपर नजर है।

जिस के होने से मैं खुदको मुक्कम्मल मानता हूँ!!मेरे रब के बाद मैं बस अपने माँ-बाप को जानता हूँ!!

“ आज हम जो कुछ भी हैवह ईश्वर की देन हैयह सांसे, यह जीवनसब ईश्वर की देन है…!!

भगवान हमें कठिनाइयां देते हैं ताकि हम खुद से खुद का बेस्ट निकाल पाएं।

“ अपनी तरफ से पूरी कोशिश करोऔर बाकी भगवान को करने दो…!!

“ ईश्वर उनसे बात करते हैजो उन्हें सुनना चाहते हैऔर उनकी सुनते हैजो उनकी प्रार्थना करते है…!!

“ गीता में श्रीकृष्ण ने कहा है कियहां कौन अपना कौन पराया हैतू इसकी चिंता छोड़ औरतू अपने कर्तव्य पथ पर चलता चल…!!

अगर हो कोई चिंता तो उसे दूर करो ,एह मेरे दोस्त तुम अपना स्वास्थ ठीक करो.

नहीं चाहिए ऐसी शक्ति जिसका निर्बल पर प्रयोग करूँ!!नहीं चाहिए ऐसा भाव की किसी को देख जल-जल मरूँ!!

“ बड़े नादान हैं,वो लोग जो इस दौर मैं भी,वफा की उम्मीद करते हैयहाँ तो दुआ कबूल ना होने पर लोग,भगवान तक बदल दिया करते है…!!

“श्रद्धा और सबुरी”यह दो चीजें जिसके पास हैं,ईश्वर उनके बिल्कुल साथ-साथ हैं।

है भगवान तू अब मेरी प्रार्थना सुन ले ,तू मेरे सभी अपनो को सदा के लिए स्वस्थ कर दे ।

प्रार्थना का उद्देश्य मन की शान्ति है लोभ की शान्ति नहीं है।

“ ए बंदे आंखें खोल कर देखयह दुनिया तो फानी हैकुछ नहीं जाना साथ तेरेतेरे कर्मों की नेकी बदी रह जानी है…!!

हर दिन ईश्वर का दिया उपहार है। कल की कोई गारंटी नहीं। इस लिए आज को जी भर के जिओ।

ईश्वर सिर झुकाने से नहीं मन झुकाने से मिलते हैं।

हर ओर सत्यम्-शिवम-सुन्दरम्!!हर हृदय मे हर-हर है!!जर चेतन मे अभिव्यक्त सतत्!!कंकर-कंकर मे शंकर है!!

” इस मतलबी दुनिया में लोगलोगों से वफा के उम्मीद रखते हैंइस जहां में एक मन्नत कबुल ना हो तोलोग भगवान भी बदल दिया करते हैं…!!

“ हे भगवान सुख देनातो बस इतना देना,कि जिसमें अहंकार न आये,और दुःख देना तो बस इतना,कि जिसमें आस्था ना टूटे…!!

“ कल की फिक्र मत करो,जिस भगवान ने आज तकसंभाला है वो आगे भी संभाल लेगा…!!!

ईश्वर को समझना तब तक ही आसान है जब तक आपको इसे किसी को समझाना न पड़े।

“जिन प्रार्थनाओं को हम महसूस नहीं करतें, वे ईश्वर द्वारा भी कभी नहीं सुनी जाती.” — फिलिप हेनरी

Recent Posts