Bhagwan Sab Dekh Raha Hai Quotes : मौन प्रार्थनाएं जल्दी पहुंचती है ईश्वर तक, क्योंकि वो शब्दों के बोझ से मुक्त होती है। दोस्तों रखिए रब दूसरा दरवाजा खोल बगैर पहला दरवाजा बंद नही करता है।
लोग कहते हैं परमात्मा एक है।तो फिर भगवान के बंटवारे क्यों किए हैंकहीं मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे लिएलोग क्यों बैठे हैं??
जब भगवान आपकी प्रार्थना स्वीकार करते हैं तो आपके साथ साथ आपके साथ जुड़े सभी लोगों की परेशानी भी दूर कर देते हैं।
भगवान के बारे में बातें तोसभी कर लेते हैं लेकिन…उन्हें महसूस वही कर सकते हैंजिन्हें अंतर्मन से भगवान पर विश्वास हो
भगवान के बताए तरीके से, भगवान के किसी भी काम को करने में कभी भी भगवान अड़चन नहीं आने देते।
तमाशा लोग नहीं हम खुद बनाते है अपनी जिंदगी का ,हर किसी को अपनी कमजोरी बता कर।
जिनके बजूद होते हैं वो बिना पद के भी मज़बूत होते हैं।
सच्चे मन से ही की गई प्रार्थनाभगवान तक पहुँचती हैं।
पिता वह कुम्हार हैं, जो अपनी डांट से ठोक-पीटकर, बच्चों को अच्छा इंसान बनाता है।
खुद पिता बनकर जाना कि पिता बनना जितना आसान है, उतना ही मुश्किल होता है पिता का फर्ज निभाना।
शामिल करो और बढ़ो. शामिल करो और विस्तार करो.
किसी दूसरे व्यक्ति से प्यार करना और उसकी मदद करना भगवान का चेहरा देखने के बराबर ही है।
सबसे अनमोल चीज़ें जो एक पिता अपने बच्चो को प्रदान कर सकता है, वह है उसका समय, ध्यान और प्यार। – टिम रुसरट
हर राज़ लिखा नहीं जाता, कागज़ भी गद्दार होता है।
हमारा कोई क्या बिगाड़ सकता है हमारी क़िस्मत तो उसने लिखी है जिसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता….
“ खूबसूरत रिश्ता हैमेरे और मेरे भगवान के बीच,ज्यादा मैं मांगता नहींऔर कम वह देता नहीं…!!
जब ईश्वर मनुष्य कीपरीक्षा लेते हैं तब वोमनुष्य का सामर्थ्य भीबढ़ा देते हैं ताकि वोअधिक बुद्धिमान औरअधिक ताकतवर बनें।
“ हे ईश्वर मुझे इतना नीचे भी मत गिराना,कि मैं पुकारूँ और तू सुन न पाये और,इतना ऊँचा भी मत उठाना कि,तू पुकारे और मैं सुन न पाऊँ…!!!
इस जीवन में प्रभु के अलावा कुछ भी हमारे पास सदैव रहने वाला नही है।
जीते जी इंसान अपने घर सेमंदिर तक जाने की फुर्सत नहीं रखतालेकिन मरने के बाद सीधा स्वर्ग मिलेयह ख्वाहिश रखता है।
“जिस इंसान ने कभी गलती नही समझ लेना की उस इंसान ने कभी कुछ नया करने की कोशिश ही नही की।”
हे ईश्वर…इस मतलबी दुनिया मेंहमें तो क्या कोई याद करेगा…जब यह मतलबी लोगतुझे भी मतलब के सिवा याद नहीं करते
हर किसी को अपने राज मत बताओ, हो सकता है आने वाले कल में वो आपके ख़िलाफ़ हो और आपकी कमज़ोरी जानता हो…
जो कुछ भी महान है, उस पर किसी का अधिकार नहीं हो सकता. और यह सबसे मूर्ख बातों में से एक है जो मनुष्य करता है - मनुष्य अधिकार चाहता है.
पूरी दुनिया जीत कर भी अगर माँ बाप का दिल ना जीता तो वो जीत हार के समान है।
जिद, जुनून, मेहनत और सब्र सफल होने के लिये इतना ही काफी है.अगर ये चारों आपके पास हैं, तो आप Already Successful हैं बस आपको सही समय का इंतज़ार करना है.
जिंदगी में अगर आगे बढ़ना है तो कभी निर्भर मत रहना गैरों पर, मंजिल उन्ही को मिलती है जो खड़े है अपने पैरो पर।
मैं सिसु प्रभु सनेह प्रतिपाला।मंदरु मेरू कि लेहिं मराला।।तुलसीदास
ईश्वर का रहस्यतुम तभी समझ सकोगेजब तुम अपने हृदयको स्वच्छ बना लोगे।जाभी
“ जब दुनिया तुझसे रूठ जाएतुम अपने ईश्वर को मना लेनामन को संतोष मिल जाएगा…!!!
“ जिंदगी में समय कैसा भी आ जाए,भगवान पर विश्वास हमेशा बनाए रखें क्योंकिवह वक्त को कभी भी बदल सकते हैंभगवान चाहे तो वो रंक कोभी राजा बना सकते हैं…!!!
“वाले कल के बारे में सोच कर परेशान होना नही होना चाहिए, बल्कि जो आज है बस उसी पल में खुश रहना चाहिए।”
अहंकार मिटा दे,भगवान् मिल जायेंगे।कबीर
कभी गुस्सा, तो कभी प्यार, यही है पापा के प्यार की पहचान।
बिना बोले बेटी की जरूरतें जिसने की हैं पूरी,उसके बिना बेटी की जिंदगी है अधूरी।
“हम जो बोते हैं वो काटते हैं | हम स्वयं अपने भाग्य के निर्माता हैं” -स्वामी विवेकानंद
“ ईश्वर अपनी संतानोंका सच्चा साथी ही नहींबल्कि सारथी भी होता है,जो समय पर साथ भी देता है,और उसका मार्ग भी प्रशस्त करता है…!!
काश पापा मैं कभी बड़ी नहीं होती,तो आज आपकी परी रानी कभी पराई नहीं होती।
सपने औकात से बड़े हैं लेकिन उसे पूरा करने के लिए हम भी तो जिद पर अड़े हैं.
“ इस जीवन में प्रभु केअलावा कुछ भी हमारेपास सदैव रहने वाला नही है…!!
ईश्वर ही सर्वज्ञान-सम्पन्न है,महान प्रेमी और संकल्पस्वरूप है।सर्वपल्ली राधाकृष्णन
हर इंसान के जीवन में एक समय ऐसा जरूर आता है जब उसे सच्चे दिल से ये महसूस होता है की इस दुनिया में ईश्वर के अलावा कोई अपना नही है।
“ जो मुश्किल वक्त मेंदूसरों की सहायता करना जानते हैंभगवान उनकी स्सहायता के लिएस्वयं किसी भी रूप में आ जाते हैं…!!
परिवार की हिम्मत, आस और विश्वास है पिता।
“ इस मतलब से भरी दुनिया मेंकोई कहां किसी को याद करता हैलोग भगवान को भी तभी याद करते हैंजब उन्हें उनसे कोई मतलब पड़ता है…!!!
“ मिटाए नहीं मिटते तकदीर के लेखतू बस कर्म अच्छा करफिर भगवान की महिमा देख…..!!!
किसी की यादों में रोते नहीं हम, हमे अकेले चलना आ गया है।
अगर आप सच की राह पर चल रहे है तो याद रखिए की ईश्वर सदा आपके साथ है।
जब तेरे दर का नूर मेरे पास है तो,मुझे दुनिया के अंधेरों सेडरने की क्या जरूरत है।
ईश्वर की कृपा ता अनंत रहती है…वह कभी नापी नहीं जा सकती लेकिन,हमारी बुद्धि संकुचित होने की वजह सेवह अनंत कृपा हमें दिखाई नहीं देती!!..
गिरने पर भी हर बार उठ जाना व दोबारा कोशिश करना ही असली जीत है.
“कुछ ज्यादा ख़्वाहिशें नहीं ए-ज़िंदगी तुझसे, बस मेरा अगला कदम पिछले से बेहतरीन हो।”
भक्ति करने से ऐसा नहीं है किजीवन में मुश्किलें नहीं आती है!!मुश्किलें आती है लेकिन…वह हमें बिना सताए चली भी जाती है।
जज साहब ने पूछा कोई गवाह है जिसने आपको साहूकार को पैसा देते देखा था। उसने कहा हां ठाकुर जी है। ठाकुर जी ने मुझे पैसे देते हुए साहूकार को देखा था।
बच्चे की इच्छा को पूरा करने के लिए पिता की क्षमता अनंत हो जाती है।
ईश्वर का सार हैज्ञान और प्रेम।स्वेडन वर्ग
ईश्वर की समस्त सृष्टि से,इसके कण-कण से प्रेम करो।दास्ताब्स्की
ये मत कहो खुदा से किमेरी मुश्किलें बड़ी है…इन मुश्किलों से कह दोमेरा खुदा बड़ा है…
“ ईश्वर उनसे बात करते हैजो उन्हें सुनना चाहते हैऔर उनकी सुनते हैजो उनकी प्रार्थना करते है…!!
आपके दर्द में सबसे पहले जिसकी आंखों में आंसू बहाते हैं, वह है पिता।
“ बड़ा ही खुबसूरत रिश्ता है,मेरा और मेरे प्रभु के बीच,ज्यादा मैं कभी मांगता नहींऔर कम वो कभी देता नहीं…!!
भगवान हमें वो सब कुछ तो नहीं देते जो हम चाहते हैं लेकिन वो हमें सबसे अच्छे और सीधे रास्ते पर ले जाते हैं जो उनकी तरफ पहुँचते हैं।
“ जब तेरा कोई साथ ना देइस जिंदगी से तू थक जाएसबसे दिल टूट जाएतो तुम मेरे पास आ जानामैं तेरे सारे गुनाह माफ कर दूंगा…!!!
जिनके आदर्शों ने दिखाई मुझे हरदम सही राह, वह हैं मेरे पापा।
हम जब भी मुश्किल में होते हैंतो ईश्वर किसी ने किसी रूप मेंहमारी मदद करने आ ही जाते हैंबस शर्त ये है कि…उन्हें सच्चे दिल से याद करो…
“ लोग कहते हैं परमात्मा एक है।तो फिर भगवान के बंटवारे क्यों किए हैंकहीं मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे लिएलोग क्यों बैठे हैं…!!!
मेरी ताकत, मेरी हिम्मत, मेरी शान हैं मेरे पापा।
दुनिया में ठोकर खाकरहम कह देते हैं किकोई किसी का नहीं है…लेकिन जो हमारा हैउसे हम भूले भी तो बैठे हैं!!..
मत कर गुरुर ए बंदे खुद परइतना क्योंकि तेरे और मेरे जैसेइस कायनात में लाखों लोगऐसे हैं जो बादशाहत के बाद भीमिट्टी में मिला दिए जाते हैं…
“ ए इंसान इस जगत में तूअपनी समस्या देख औरईश्वर का कद देखजब दोनों को देखेगातो तुझे तेरी समस्या एकबिंदु मात्र नजर आएगी…!!
धैर्य ही एक ऐसा कड़वा पौधा है जिस पर फल हमेशा मीठे आते हैं…
प्रार्थना और ध्यान में बहुत अंतर है!!प्राथना में आप भगवान को सुनाते हो,ध्यान में आप भगवान की सुनते हो!!..
“यह बात मायने नहीं रखती की आप कितना धीमे चल रहे हैं, जब तक की आप रुकें नहीं।”