892+ Bhagwan Ke Suvichar | ईश्वर के अनमोल विचार

Bhagwan Ke Suvichar , ईश्वर के अनमोल विचार
Author: Quotes And Status Post Published at: November 4, 2023 Post Updated at: March 29, 2024

Bhagwan Ke Suvichar : यकीन करो जब ईश्वर देगा तो बेहतर नही बेहतरीन देगा। ईश्वर को अपना मित्र बना लो फिर तुमको कामयाब होने से कोई नही रोक सकता है।

“ कर्मभूमि पर फल के लिए,श्रम तो करना ही पड़ता है,भगवान सिर्फ लकीरें देता है,रंग तो हमें ही भरना पड़ता है…!!

खुदा में यकीन रखने वालेलोग कभी तनहा नहीं होते

“कौन कहता है कि भगवान दिखाई नहीं देता। एक वो ही तो बस दिखाई देता है, जब और कोई दिखाई नहीं देता ।”

“ ईश्वर कहते हैकी संतुष्ट मन इसदुनिया का सबसे बड़ा धन है…!!

ईश्वर द्वारा ली गई हर परीक्षासिर्फ इन्सान की प्रगति के लिए होती है

मिटाए नहीं मिटते तकदीर के लेखतू बस कर्म अच्छा करफिर भगवान की महिमा देख…

“ भगवान कहते है-तू करता वही है, जो तू चाहता है,पर होता वही है जो मैं चाहता हूँ,तू वो कर जो मैं चाहता हूँ,फिर देख होगा वही जो तू चाहता है…!!

हे भगवान…मुझ पर इतनी कृपा बनाए रखना किइस संसार में मेरे मन, कर्म, वचन से कोई दु:खी न हो…

भगवान को आपके सोने, चांदी, हीरा, मोती के जवाहरातों केचढ़ावे नहीं चाहिए… उन्हें बस प्रेम से दो पुष्पअर्पण कर दो वो उससे ही खुश हो जाते हैं।

“ पकड़ लो हाथ मेरा प्रभु,जगत में भीड़ भारी है,कही मैं खो ना जाऊं,जिम्मेदारी ये तुम्हारी है…!!

“ प्रभु के सामने झुकने वाला तोहर किसी को अच्छा लग सकता हैलेकिन जो सबके साथ झुककर चलेवो प्रभु को अच्छा लगता है…!!

“ मत करना अभिमान खुद पर ऐ इन्सान,तेरे और मेरे जैसे कितनो कोईश्वर ने माटी से बनाकरमाटी में मिला दिया…!!

जब तक हमारे साथईश्वर का सहारा हैइस दुनिया में कोई लाखहमारा बुरा चाहेलेकिन हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकता!

“ भगवान से निराश कभी मत होना,संसार से आशा कभी मत करना,नियत अच्छी तो भक्ति भी सच्ची…!!

“ एक माटी का दियाअंधेरे से सारी रात लड़ता है,तू तो भगवान का दिया हैफिर किस बात से डरता है….!!

“जब हम गेहूँ का एक दाना बोते हैं, तो कुछ समय पश्चात वो हमें हजार दाने के रूप में मिलता हैं, उसी तरह हमारे अच्छे कर्मो का फल हमें ईश्वर भी देते हैं ।”

“ कर्म हमेशा संभलकर करने चाहिए क्योंकिना किसी की बददुआ खाली जाती हैऔर ना किसी की दुआ…!!!

वो तैराक भी डूब जाते हैंजिनको ख़ुद पर गुमान होता हैंऔर वो गँवार भी डूबते-डूबतेपार हो जाते हैं जिनपरभगवान मेहरबान होते हैं।

लोग खुदा को हर दिन देखतें हैं,वे सिर्फ उसे पहचानतें नहीं।

ईश्वर कहते है,उदास मत हो मैं तेरे साथ हूँ,सामने तो नहीं आस – पास हूँ,पलकों को बंद करोऔर दिल से याद करोकोई और नहीं तेरा विश्वास ही तो हूँ।

“परमात्मा की शक्ति ही अमर्याद है,सिर्फ हमारी श्रद्धा अल्प होती है।”

ईश्वर का अलग से कोई अस्तित्व नहीं है. हर कोई सही दिशा में उचित प्रयास करके देव तत्व प्राप्त कर सकता है . Lord Mahavir

“ईश्वर एक ही है, भक्ति उसे अलग-अलग रूप में वर्णन करती है।”– उपनिषद

भगवान हर जगह नहीं पहुंच सकते…इसीलिए उन्होंने माता-पिता को बनाया।

“ भगवान के बारे में बातें तोसभी कर लेते हैं लेकिनउन्हें महसूस वही कर सकते हैंजिन्हें अंतर्मन सेभगवान पर विश्वास हो…!!

“ मन को निराश न कर,बस श्रीकृष्ण पर तू विश्वास कर,हर पल साथ हैवो मुरली वाला,इस बात का एहसास कर…!!

“ईश्वर निराकार है। मगर उसके गुण-कर्म-स्वभाव अनंत है।”– दयानन्द सरस्वती

“भगवान में भरोसा रखें,लेकिन अपनी तैयारी पूरी रखें।”

“प्रार्थना और ध्यान इंसान के लिए बहुत जरूरी है।प्रार्थना में भगवान आपकी बात सुनते है,और ध्यान में आप भगवान की बात सुनते है।”

रब का कहना है जब सब तेरा साथ छोड़ देंथक हार जाओ तो चले आना मेरे पासमैं तेरे सारे गुनाह माफ़ कर दूंगा

“जब हम गेहूँ का एक दाना बोते हैं,तो कुछ समय पश्चात वो हमें हजार दाने केरूप में मिलता हैं, उसी तरह हमारेअच्छे कर्मो का फल हमें ईश्वर भी देते हैं ।”

“ शरीर से प्रेम हैं तो आसन करें,साँस से प्रेम है तो प्राणायाम करें,आत्मा से प्रेम है तो ध्यान करें,और परमात्मा से प्रेम हैतो समर्पण करें…!!!

हर सुबह भगवान की शरण सेअगर शुरू हो तोपूरा दिन अच्छा बीतता है।

खुदा पर यकीन औरकभी ना हारने वाला Attitude होतो कामयाबी तुम्हारे कदम चूमेगी

मनुष्य को सिर्फ रोटी के लिए नहीं जीना चाहिए, बल्कि ईश्वर के मुख से निकले हुए हर शब्द के मुताबिक जीना चाहिए. Jesus Christ

“ परमात्मा कभी किसीका भाग्य नहीं लिखते,जीवन के हर कदम परहमारी सोच, हमारा व्यव्हार,और हमारे कर्म ही हमारा भाग्य लिखते हैं…!!

जब आप एकदम अकेला महसूस करते हैं, तब भी आपके साथ ईश्वर जरूर होता है।

“ अगर ईश्वर को पाना चाहते होतो दिल में सबके लिए प्रेम रखो…!!

जैसे मिठाई और मिठास को अलग नहीं किया जा सकता, वैसे ही भक्ति और विनम्रता को अलग नहीं किया जा सकता।

जो मिला है वो भी अच्छा हैजो नहीं मिला वह भी अच्छा हैक्योंकि देने वाले को सब पता है किमेरे लिए क्या सही और क्या गलत है…

“जब ईश्वर मनुष्य की परीक्षा लेते हैं,तब वो मनुष्य का सामर्थ्य भी बढ़ा देते हैं,ताकि वो अधिक बुद्धिमान औरअधिक ताकतवर बनें ।”

“जब ईश्वर मनुष्य की परीक्षा लेते हैं, तब वो मनुष्य का सामर्थ्य भी बढ़ा देते हैं, ताकि वो अधिक बुद्धिमान और अधिक ताकतवर बनें ।”

“ अपने बुरे समय में भगवानऔर समय पर विश्वास रखें,समय कोयले को भी हीरा बना देता हैऔर भगवान रंक को भी राजा…!!

हे ईश्वर…भले ही लंबी जिंदगी ना दे…चाहे जितनी जिंदगी दे,बस स्वस्थ जिंदगी दे…और तेरे स्मरण मे लगा दे।

“ भगवान न दिखाईदेने वाले माता-पिता है,और माता-पितादिखाई देने वाले भगवन है…!!

पता नहीं कैसे परखता है मेरा ईश्वर मुझे, इम्तिहान भी मुश्किल ही लेता है और फिर भी फैल नहीं होने देता।

“ईश्वर के अस्तित्व के लिए बुद्धि सेप्रमाण नहीं मिल सकता,क्योंकि ईश्वर बुद्धि से परे है।”

लोग भगवान कोमन की इच्छा पूरी करने का जरिया समझते हैं!!…लेकिन भगवान तो इच्छाओं कानाश करने का आदेश देते हैं!!…

“ ईश्वर न दिखाई देनेवाले माता पिता है,और माता पितादिखाई देने वाले ईश्वर है…!!

विश्वास के साथ आप आगे बढ़ना शुरू करेंईश्वर तुम्हारे लिए रास्ता खुद बना देंगे

“ ईश्वर द्वारा ली गई हर परीक्षासिर्फ इन्सान की प्रगति के लिए होती हैऔर ईश्वर इस परीक्षा को खुद लेते है…!!!

संसार से उम्मीदें कभी मत करोभगवान से आशाएं कभी मत छोड़ो अगरतुम्हारी नियत और कर्म अच्छे हैं तोतुम्हारे साथ अच्छा ही होगा…

“ यदि प्रेम का मतलबसिर्फ पा लेना होता,तो हर हृदय मेंराधा-कृष्ण का नाम नहीं होता…!!

ईश्वर को अपना मित्र बना लो फिर तुमको कामयाब होने से कोई नही रोक सकता है।

मेरे लिए भी दरवाजे खोलो, जैसे मैंने खुद को तुम्हारे लिए खोला है. Jesus Christ

मिटाने से मिटते नहीं ये भाग्य के लेख,आप कर्म अच्छा करते चलें,फिर ईश्वर की महिमा देखें।

भगवान का घर आत्मा के लिए एक जिम के समान है।

जीवन का इम्तिहान आसान नहीं होता,बिना संघर्ष कोई महान नहीं होता,जब तक ना पड़े हतोड़े की मार,तब तक तो पत्थर भी भगवान नहीं होता।

हम ईश्वर पर विश्वास रखते हैं, बाकी सभी तथ्य को जमा करते है. N. R. Narayana Murthy

“यदि ईश्वर का अस्तित्व न होता,तो उसके अविष्कार की आवश्यकता पड़ती।”

ईश्वर के हर फैसले पे खुश रहो,क्योंकि ईश्वर वो नहीं देता,जो आपको अच्छा लगता हैबल्कि ईश्वर वो देता है,जो आपके लिए अच्छा होता है।

ईश्वर कहते है की संतुष्ट मन इस दुनिया का सबसे बड़ा धन है।

“ सभी इंसानों की एक जैसीशारीरिक रचना इस बात का प्रमाण हैकी हम सब एक ही ईश्वर की संतान है…!!

जब सुखी होतो ईश्वर को मत भूलना,जब दुखी होतो ईश्वर पर विश्वास रखना।

“ ना मैं मंदिर में रहता हूंना मैं मस्जिद में रहता हूंजिस इंसान के दिल में इंसानियत हैमैं उस दिल में रहता हूं…!!!

हे ईश्वर…इस मतलबी दुनिया मेंहमें तो क्या कोई याद करेगा…जब यह मतलबी लोगतुझे भी मतलब के सिवा याद नहीं करते

तुम दिव्य हो. तुम मेरा ही हिस्सा हो. मैं तुम्हारा हिस्सा हूँ. Sri Sri Ravi Shankar

कर्म में विश्वास करना,खुद पर विश्वास करना,और खुद पर विश्वास करनाईश्वर पर विश्वास करनाहोता हैं।

एक भगवान आपके घर में भी होता है,जिसे हम “माँ-बाप” के नाम से जानते है।

“ सूरज जब पलके खोले,मन नमः शिवाय बोले,मैं इस दुनिया से क्यों डरु,मेरे रक्षक है शिव शंकर भोले…!!

“ भगवान पर भरोसा रखेंऔर अपने कार्य पर विश्वास रखेंआपके साथ कभी कुछ बुरा नहीं होगा…..!!!

“वो तैराक भी डूब जाते हैं जिनको खुद पर गुमान होता हैं और वो गँवार भी डूबते-डूबते पार हो जाते हैं, जिन पर भगवान मेहरबान होते हैं ।”

Recent Posts