Bhagwan Ke Liye Shayari : जीवन रुपी जहाज के है हम खिवैयाअगर तूफ़ान में डूबने लगे आपकी नैयादोस्त डरना मत,बेड़ा पार लगाएगा कृष्ण कन्हैया। अकेले ही पूरी दुनिया में चिता की भस्म से नहाते हैं,ऐसे ही नही वो कालों के काल महाकाल कहलाते हैं।
मेरे बुरे दौर में जो मेरा सहारा बना,वहीं मेरा ईश्वर कहलाया..!!
शब्द-शब्द में ब्रम्हा हैं, शब्द-शब्द में सार, शब्द सदा ऐसे कहो जिनसे उपजे प्यार.
“ हर इंसान के जीवन मेंएक समय ऐसा जरूर आता हैजब उसे सच्चे दिल से ये महसूस होता हैकी इस दुनिया में ईश्वरके अलावा कोई अपना नही है…!!
अकाल मृत्यु वो मरे जो कार्य करे चांडाल का, कल भी उसका क्या करे जो भक्त हो महाकाल का 🍁💐👣👣💐🍁
शीशा साफ़ किया तो मैं नज़र आया,मैं को साफ़ किया तो तू नज़र आया,
“ हे ईश्वर भले ही लंबी जिंदगी ना देचाहे जितनी जिंदगी दे,बस स्वस्थ जिंदगी देऔर तेरे स्मरण मे लगा दे…!!!
“ जो कुछ है तेरे दिल में,सब उसको खबर है,बंदे तेरे हर हालपर भगवान की नज़र है…!!
कैसे कह दू की मेरी हर पुकार बेकार हो गई मै जब भी रोया मेरे श्याम को खबर हो गई
मिटाए नहीं मिटते तकदीर के लेखतू बस कर्म अच्छा करफिर भगवान की महिमा देख…
“ ईश्वर की कृपा ता अनंत रहती हैवह कभी नापी नहीं जा सकती लेकिन,हमारी बुद्धि संकुचित होने की वजह सेवह अनंत कृपा हमें दिखाई नहीं देती…!!!
“ जो मिला है वो भी अच्छा हैजो नहीं मिला वह भी अच्छा हैक्योंकि देने वाले को सब पता है किमेरे लिए क्या सही और क्या गलत है…!!!
राम नाम की लूट हैं, लुटे जा सो लूट फिर पाछे पछतायेगा, जब प्राण जाएँगे छूट. 👣👣🌻🚩🚩🌻👣👣
“ हर डगर हर पल तेरे साथ है,सब भले ही साथ छोड़ जाएँ,लेकिन भगवान कभीसाथ नहीं छोड़ता है…!!
“ तेरी रहमतों का सिलसिला देखकरअपने आप पर शक सा होने लगता है किक्या मैं इस काबिल भी हूं…!!!
मन में करो सब शिव जी का ध्यान, सबसे सुंदर हैं शिव का स्थान, मिल सभी गुण शिव जी के गाते, सारी खुशियाँ जीवन में पाते.
“ जिस तरह थोड़ी सीऔषधि भयंकर रोगों कोशांत कर देती है उसीतरह ईश्वर की थोड़ी सी स्तुतिबहुत से कष्ट औरदुखों का नाश कर देती है…!!!
तेरी दोस्ती ने बहुत कुछ सीखा दिया, मेरी खामोश दुनिया को जैसे हँसा दिया, कर्ज़दार हूँ मैं खुदा का, जिस ने मुझे आप जैसे दोस्त से मिला दिया | 🍁💐👣👣💐🍁
अगर आप कुछ खो देते हो तो ये आपकी नादानी है, और गर कुछ पा लेते हो ते वो भगवान की मेहरबानी है..!!
जो कुछ हैं तेरे दिल में सब उसको ख़बर हैं,बन्दे तेरे हर हाल पर भगवान शिव की नज़र हैं..!!
हम करते वही हैं जो हम चाहते हैं लेकिन होता वही है को भगवान चाहते हैं, इस लिए करो वही जो भगवान चाहते हैं और होगा वही जो आप चाहते हैं।
“ भगवान से प्राथनासिर्फ़ शब्दों से नहीदिल से करनी चाहिएक्योंकि भगवानउनकी भी सुनते हैंजो बोल नहीं पाते….!!!
जो कुछ भी मैंने खोया वह मेरी नादानी थी,और जो कुछ भी पाया रब की मेहरबानी थी..!!
इस मतलब से भरी दुनिया मेंकोई कहां किसी को याद करता हैलोग भगवान को भी तभी याद करते हैंजब उन्हें उनसे कोई मतलब पड़ता है..
सितारो मे आप, हवाओ मे आप, फ़िज़ाओ मे आप, बहारो मे आप, धूप मे आप, छावो मे आप,
“ तू बस अपने कर्मों पर ध्यान देफल की चिंता ना करये ईश्वर पर छोड़ देकर्म के हिसाब सेफल अवश्य मिलेगा…!!!
और मुझे उम्मीद है की तू मेरी आराधना को जरूर समझेगा
🍁मुझे चरणों से लगा ले.👣 🌻मेरे श्याम मुरलीवाले.😘 🍁मेरी सांस-सांस में तेरा.😍 🌻है नाम मुरलीवाले.😇 🚩जय श्री कृष्ण 😊🌸🚩
माना कि टेक्नोलॉजी में इंसानआज बहुत आगे बढ़ चुका है,लेकिन भगवान से निर्मित एक चीज इंसान है।जीसे वह आज तक नहीं बना पाया।
भगवान को उस समय भी याद रखो जब आपकी दुआ क़ुबूल हो जाती है।
भगवान कहते हैं- सोने से पहले तुम सबको माफ कर दो, मैं तुम्हें माफ़ कर दूंगा।
देवो के देव, महादेव आपसे हैं विनती,मेरी भी हो, आपके ख़ास भगतो में गिनती.
“ जब भी आपसे कोई चीज छिन जायेतो समझ जाओ ऊपर वालाआपको पहले से कुछबेहतर देना चाहता है…!!
“ अगर आपको विश्वास है किआप परमात्मा का ही अंश हो तोआपके लिए असंभव कुछ भी नहीं है…!!!
जो लोग भगवान पर भरोसा करते हैं,वह कभी अकेले हो ही नहीं सकते।
ईश्वर के नाम का दिया कभी अल्प नही होता जो टूट जाए वो दृढ संकल्प नही होता हार को जीत से दूर ही रखना क्योकि जीत का कोई विकल्प नही होता
“ यह कर्म भूमि हैयहां फल चाहिए तो,कर्म तो करना ही पड़ेगाभगवान ने हाथों में लकीरे दी है,लेकिन उसमें रंग तो हमें ही भरना पड़ेगा…!!
मन में करो सब शिव जी का ध्यान,सबसे सुंदर हैं शिव का स्थान,मिल सभी गुण शिव जी के गाते,सारी खुशियाँ जीवन में पाते।
“ जो बाहर की सुनता हैवह बिखर जाता हैजो भीतर की सुनता हैवह संवर जाता है…!!
“ परमात्मा कभी किसीका भाग्य नहीं लिखते,जीवन के हर कदम परहमारी सोच, हमारा व्यव्हार,और हमारे कर्म ही हमारा भाग्य लिखते हैं…!!
“ यह दुनिया आपकीउम्मीद तोड़ सकती हैलेकिन इस दुनिया कोबनाने वाला ईश्वर नही..!!
लोगों के साथ वैसा व्यवहार न करें, जैसा वे आपके साथ करते हैं बल्कि उनके साथ वैसा व्यवहार करें जैसा भगवान आपके साथ करते हैं।
“ ईश्वर उनसे बात करते हैजो उन्हें सुनना चाहते हैऔर उनकी सुनते हैजो उनकी प्रार्थना करते है…!!
ईश्वर की कृपा बनी रहे तो सब कुछ मुमकिन है।
“ विश्वास का उत्तमउदाहरण अर्थात, अर्जुन नेदस लाख सेना कात्याग करके श्री कृष्ण को चुना…!!!
ख़ुदा जब हाथ थाम लेता हैं तो फिर किसी ओर हाथ की चाह नहीं रहती..!!
शिव की ज्योति से नूर मिलता है,भोले के भक्तों को सुकून मिलता हैजो भी आता है शंकर के द्वारसभी को फल जरुर मिलता है।
“ भगवान न दिखाईदेने वाले माता पिता हैऔर माता पितादिखाई देने वाले भगवान है…!!
भगवान हमारी दुआओं को तब भी समझ लेते हैं जब हमारे पास कहने को शब्द भी नहीं होते।
जिंदगी में अगर तुमसिर्फ सत्य के मार्ग पर हो।तो निश्चित ही तुमईश्वर के मार्ग पर हो।
सोते, जागते, उठते, बैठते तुझको श्याम पुकारे… कभी तो हम भी चमकेंगे तेरे नाम के सहारे…!!
“ श्रद्धा और सबुरी”यह दो चीजें जिसके पास हैं,ईश्वर उनके बिल्कुल साथ-साथ हैं…!!!
“ काँटों पर चलकर फुल खिलते हैं,विश्वास पर चलकर भगवान मिलते हैं,एक बात सदा याद रखना,दोस्त सुख में मिलते है,लेकिन दुख में सिर्फ भगवान मिलते है…..!!
हम करते वही हैं, जो हम चाहते हैं!!लेकिन होता वही है, जो ईश्वर चाहता हैहमें करना वही चाहिए,जो ईश्वर चाहते हैं…फिर होगा वही जो हम चाहते हैं…
“ एक माटी का दियाअंधेरे से सारी रात लड़ता है,तू तो भगवान का दिया हैफिर किस बात से डरता है….!!
“ पांच पहर काम करना है,तीन पहर सोना है,गर एक घड़ी भी हरी को ना भजना है,तो फिर मुक्ति कैसे होए…!!
हम उस उपर वाले की बनाबाट है हमे दुनिया से क्या मोहभगवान से सुरु जिंदगी है भगवान पे ही खत्म
“ इतनी मेहरबानी मेरे ईश्वर बनाये रखना,जो रास्ता सही हो.उसी पर चलाये रखनाना दुखे दिल किसी का मेरे शब्दों से,इतनी कृपा मेरे ऊपर बनाये रखना…!!
“ प्रार्थना शब्दों से नहींहृदय से होनी चाहिए,क्योंकि ईश्वर उनकी भी सुनते हैजो बोल नहीं सकते…!!!
कर्म अच्छे करे जा रे तू बन्दे प्रभु के गुण का गान तू गाये जा रे बन्दे प्रभु हमारा एक है श्री राम का सुमिरन किये जा तू बन्दे
मुझमे अभी थोड़ा और हिम्मत बाकी है भगवान तु साथ बनाय रखनामै जितना भी गिरु भगवान तु समहाले रखना
प्रभु के सामने झुकने वाला तोहर किसी को अच्छा लग सकता है…लेकिन जो सबके साथ झुककर चलेवो प्रभु को अच्छा लगता है…
“ जिंदगी के सफर मेंजो केवल सत्य के मार्ग पर चलते हैंउनकी मंजिल ईश्वर के पासपहुंचकर ही समाप्त होती है…!!
जिंदगी में समय कैसा भी आ जाए,भगवान पर विश्वास हमेशा बनाए रखें क्योंकि..वह वक्त को कभी भी बदल सकते हैं…भगवान चाहे तो वो रंक को भी राजा बना सकते हैं…
“ ईश्वर की उपस्थिति हर जगह हैसिर्फ इसे देखने वाला चाहिए…!!
जिंदगी में जब भी अकेलापनमहसूस किया करो…ईश्वर के पास जाकर बैठ जाया करो…आपको एक सच्चा साथी मिल जाएगाऔर अकेलापन दूर हो जाएगा।
जब जब टूटा हूँ मैं तब तब तूने सम्भाला है, हे खुदा तेरे सिवा इस दुनिया में कोई न हमारा है..!!
जगत में ईश्वर हर जगहमौजूद नहीं होतालेकिन इस दुनिया के हर कोने में,हर जगह ईश्वर का कानून औरउसकी कुदरत मौजूद रहती है।
“ मौन प्रार्थनाएँ जल्दीपहुँचती है भगवान तक,क्योंकि वो शब्दों केबोझ से मुक्त होती है…!!
ना पैसा लगता हैं ना ख़र्चा लगता हैं, राम-राम बोलिए बड़ा अच्छा लगता हैं.
“ ईश्वर आप पर तभी विश्वास कर सकते हैजब आपको खुद पर विश्वास होक्योंकि ईश्वर बाहर नही हमारे अंदर ही है….!!!
“ मन को निराश न करबस श्रीकृष्ण पर तू विश्वास करहर पल साथ है वो मुरली वालाइस बात का एहसास कर….!!!
प्रभु के दो अखंड निवास स्थान हैएक बैकुंठ और दूसराप्रेम और भक्ति से भरा दिल…