754+ Beti Papa Quotes in Hindi | पिता और बेटी के रिश्ते पर अनमोल वचन

Beti Papa Quotes in Hindi, Father Daughter Quotes In Hindi, पिता और बेटी के रिश्ते पर अनमोल वचन, पिता और पुत्री के रिश्ते पर कोट्स, Papa Beti Shayari, बेटी और पिता का प्यार status
Author: Quotes And Status Post Published at: June 24, 2023 Post Updated at: April 4, 2024

Beti Papa Quotes in Hindi: बेटियों की हंसी उनके #पिताओं के लिए, सबसे बेहतरीन #संपत्ति है! मंजिल दूर और सफर बहुत है, छोटी सी #जिंदगी की फिक्र बहुत है, मार डालती है #दुनिया कब की हमें, लेकिन #पापा के प्यार में असर बहुत है!

क्यों पापा, छोड़ दिया मुझे तन्हा, अब कौन कहेगा मुझे गुड़िया, क्यों हो गए सदा के लिए दूर, यादों के सिवा अब रहा क्या बचा।

जीवन में दो बार ही #मां-बाप रोते हैं, जब #बेटी घर छोड़ तथा #बेटा मुंह मोड़े!

बिना उनके एक पल भी #गवारा नहीं, पिता ही साथी है, #पिता ही सहारा है, पिता ही #खुशियों का पिटारा है!

मैं पतंग, पापा है डोर पढ़ा लिखा चढ़ाया आकाश की ओर, खिली काली पकड़ आकाश की ओर.”

घर को रोशन करती हैं बेटियाँ,लड़के आज हैं तो आने वाला कल हैं बेटियाँ.

जब मम्मी डांट रही थी, तब कोई चुपके से हंस रहा था, वो थे मेरे पापा, हैप्पी बर्थडे टू यू मेरे पापा।

हर लड़की की तलाश करने वाले हर आदमी की ओर से, आप उसकी दुनिया के भगवान और वजन हैं। ”

बेटियां बाप की आंखों में छिपे ख्वाब को पहचानती हैं,और कोई दूसरा इस ख्वाब को पढ़ ले तो बुरा मानती हैं।

अपनी बेटी को उसकी डेट तक इकट्ठा होते हुए देखना ऐसा लगता है जैसे एक मिलियन-डॉलर स्ट्राडिवेरियस को गोरिल्ला को सौंप देना। ”

चाहे हो कितना भी कठिन रास्ता, शहर हो कि कितना भी अनजान, पापा तुमने कभी अपनी गुड़िया को, अनजानों में तन्हा नहीं रहने दिया।

एक बेटी अपने पिता को सभी जीवन के स्रोत के रूप में देखती है, जिसके बिना जीवन मृत होगा।

ख्वाबों के पंख के सहारे #उड़ने को तैयार हूं, मैं हूं एक #बेटी, आसमान की #बुलंदियों को छूने के लिए तैयार हूं!

“💐👪 चाहे कोई कितना ही अच्छा क्यों ना हो, माँ की कमी कोई भी पूरी नहीं कर सकता.. 👪💐”

“💐👪 बिन तेरे मेरी हर ख़ुशी अधूरी है, फिर सोच मेरे लिए तू कितनी ज़रूरी है…. 👪💐”

वो पिता अपनी तक़दीर को कभी नहीं कोसता, जिस पिता के भाग्य में बेटी होती है.”

बेटी से ही होती है मां की खुशी,बेटी ही होती है मां की जान,आगे चलकर ये बेटी ही बढ़ाती है मां का अभिमान।

“एक मीठी सी मुस्कान हैं बेटी,यह सच है कि मेहमान हैं बेटी,उस घर की पहचान बनने चली,जिस घर से अनजान हैं बेटी। ”

एक पिता का काम अपनी बेटी को एक महिला बनना नहीं सिखाना है। यह उसे सिखाना है कि एक महिला के साथ कैसा व्यवहार किया जाना चाहिए।”

बेटी के लिए पिता का दिल हमेशा बड़ा रहता है,वो धूप में भी बेटी के लिए छाव बनकर खड़ा रहता है..!!

“बेमतलब सी इस दुनिया में वो ही हमारी शान है, किसी शख्स के वजूद की ‘पिता’ ही पहली पहचान है.”

माँ ममता की मूरत है,पापा त्याग की सूरत है.

मंजिल दूर और सफर बहुत है, छोटी सी #जिंदगी की फिक्र बहुत है, मार डालती है #दुनिया कब की हमें, लेकिन #पापा के प्यार में असर बहुत है!

“💐👪 जिंदा हो तब तक रिश्तों को वक्तें दो Tajmahal को दुनिया ने देखा हैMumtaz ने नहीं..। 👪💐”

“शब्दों में बयाँ नहीं किया जा सकता है कि ,,पिता और पुत्री एक-दूसरे की दिल से कितनी कद्र करते हैं “

लक्ष्मी का वरदान हैं बेटियां,सरस्वती का मान हैं बेटियां,देवी का रूप व देवों का मान हैं बेटियां,परिवार के कुल को जो रोशन करें वो चिराग हैं बेटियां।

कौन कहता है #दिल दो नहीं होते, पति की दहलीज पर बैठी, #पापा की #बेटी से पूछो!

जैसे चटनी के बिना समोसा अधूरा है, उसी तरह पापा के बिना हर सपना अधूरा है।

पापा आप जियो हजारों साल, बस यही दुआ है मेरी हर साल।

खूबसूरती की दीवानी है दुनिया रानी मेरे प्यारे पापा की बेटी।

बाप अपनी #बेटी से ज्यादा प्यार करता है, क्योंकि #बेटी अपने #बाप को राजा मानती है, और खुद को #प्रिंसेस!

कभी तो ऐसी शाम आए, जो #पापा के साथ बीत जाए!

बेटी बोझ नहीं सम्मान है,बेटी गीता और कुरान है,घर की प्यारी सी मुस्कान है,बेटी मां-बाप की जान है।

“एक होने की तुलना में पिता बनना बहुत आसान है।”

मुस्कुराहट में #बेटी की वह बात होती है, कि #पिता काम से थका हारा आता है, पर अपनी #बेटी की एक मुस्कराहट देख, अपनी सारी थकान भूल जाता है!

भगवान का दिया हुआ, सबसे #कीमती तोहफा, कुछ और नहीं बस मेरे #पापा आप हो!

आज तक पापा ने किसी चीज की कमी नही होने दी, कुछ भी हो जाए मगर मेरी आंखें आंसुओं से नम नही होने दी।

“मैं अपने पिता को सितारों के रूप में प्यार करता हूं – वह एक उज्ज्वल चमकदार उदाहरण है और मेरे दिल में एक खुश टिमटिमाता है।”

“💐👪 माता-पिता की जितनी जरूरत हमें हमारे बचपन में होती है, उतनी ही जरूरत उनको बुढापे में हमारी होती है… #माता-पिता 👪💐”

मेरे पापा ने मुझे परियों की कहानी सुनाकर नहीं,बल्कि हमेशा मुझे एक परी की तरह पाला है !

अपने पिता के लिए बागों की खिलती हुई कली होती है बेटियां, पिता की आंखों का टुकड़ा होती है बेटियां।

अब मैं किसी से नाराज नहीं होती पापा,क्योंकि यहाँ ससुराल मेंआप मुझे मनाने नहीं आते…

मायका खुदा के घर से भीप्यारी ये दहलीज होती है…मायका ही वो जगह हैजो बेटियों को बेहद अज़ीज़ होती है।

एक #पिता तब तक अधूरा है, जब तक उसे ना मिले करने को #कन्यादान!

खुशी का हर #लम्हा पास होता है, जब #पिता का साथ होता है!

बस बेटी की ख़ुशी ही इसका ख़्वाब होता है, किसी ने सच ही कहा है बाप-बाप होता है.”

“एक पिता का काम अपनी बेटी को एक महिला बनना नहीं सिखाना है। यह उसे सिखाना है कि एक महिला के साथ कैसा व्यवहार किया जाना चाहिए।”

मैं ने अपने पिता के रूप में ऐसा दूत देखा है, जो मुझे धूप से और छाया से दूर रखता है।

घर के आंगन को महकाती है बेटियां,माँ बाप को दुःख हो तो सह नही पाती है बेटियॉं,धन दौलत नही सिर्फ,घर का सुख ही चाहती है बेटियाँ।

जब पिता मौजूद होते हैं, तो हर खुशी का पल पहुंच के भीतर होता है।

“एक पिता के लिए बूढ़ा हो रहा है, बेटी से ज्यादा प्रिय कुछ नहीं है।”

माँ बाप और बेटी का रिश्तासबसे अधिक प्यारा होता है,ये रिश्ता दुनिया के सभी रिश्तोंमें सबसे निराला होता है।

मां की परछाई और #पिता का ख्वाब हो तुम, कांटो के बीच खिलता हुआ गुलाब हो तुम, तुम सिर्फ #बेटी नहीं अपने #माता-पिता की जान हो तुम!

पिता का अभिमान उसकी बेटी है, और उसका दुःख उसे मारता है।

नहीं चाहिए कोई गाड़ी और नहीं चाहिए कोई फ्लैट, बस पापा रहें सलामत, आप ही हैं लाइफ का एसेट।

पीतल की बालियों मे उसने बेटी ब्याह दी,बाप मजदूर था एक सोने की ख़ान मे..!!

“💐👪 एक माँ बाप को ही पता होता है। उनके लिए बेटी क्या होती है…और एक बेटी को ही पता होता है उसके लिए उसके ममी पापा क्या है… 👪💐”

“💐👪 मां भले ही पढ़ीलिखी हो या ना हो लेकिन संसार का दुर्लभ ज्ञान हमें मां से ही मिलता है। 👪💐”

बाप एक ऐसा इंसान हैं, किसके साये में #बेटियां राज करती है!

हर पिता के दिल में बेटी बसी होती है, जिस तरह से चाय में चीनी होती है।

“किसी भी मूर्ख के बच्चे हो सकते हैं। यह आपको पिता नहीं बनाता है। एक बच्चे को पालने का साहस ही आपको पिता बनाता है।”

नींद अपनी भुला के सुलाया,हमको आँसू अपने गिरा के हँसाया,हमको दर्द कभी मत देना उन,हस्तियों को ईश्वर ने माँ-बाप बनाया जिनको।

माता-पिता सब कुछ स्वीकार करते हैं और अपनी बेटी की पीड़ा से अवगत होते हैं।

पापा आपकी गुड़िया रानी, दुनिया के सारे जख्म झेल लेती है, मगर जब भी आपकी याद आती है, आपकी तस्वीर देखकर रो लेती है।

“उम्र बढ़ने के साथ बेटी की ममता पापा के प्रति बढ़ती हीं जाती है.”

“💐👪 फना करदो अपनी सारी ज़िन्दगी, अपनी ‘माँ’ के कदमो में यारो दुनिया में यही एक मोहब्बत है, जिसमे बेवफाई नहीं मिलती। 👪💐”

न जाने कैसे पत्थर की मूर्ति के लिए,अपने घर में जगहा बना लेते है,वो लोग जिनके घर में माँ-बाप,के लिए कोई जगहा नहीं होती है।

बुखार कहकर, पापा को ऑफिस से बुलाने वाली, मैं ही तो हूं, उनकी सबसे प्यारी गुड़िया रानी।

सितम कैसा करम कैसा वफ़ा कैसी जफ़ा कैसी,अगर किस्मत में जलना है दुआ कैसी दवा कैसी..!!

हर पिता का बेटी से दिल का रिश्ता होता है,तभी तकलीफ बेटी को हो, तो दर्द पिता को होता है.

“एक पिता सौ से अधिक शिक्षक हैं।”

बिन बताए वो हर बात जान जाते है, मेरे पापा मेरी हर बात मान जाते है.”

हर बेटी के भाग्य में माता-पिता होते है, लेकिन हर माता-पिता के भाग्य में बेटी नहीं होती.”

Recent Posts