473+ Beauty Quotes In Hindi | Hindi quotes on beauty

Beauty Quotes In Hindi , Hindi quotes on beauty
Author: Quotes And Status Post Published at: November 2, 2023 Post Updated at: April 1, 2024

Beauty Quotes In Hindi : हर लड़की को वक्त के छीनने से पहले वो सबकुछ इस्तेमाल करना चाहिये जो प्रकृति ने हमें पिता के रूप में दिया है । खूबसूरती का बेस्ट पार्ट ये है कि उसे कोई फोटो भी एक्सप्रेस नहीं कर सकती।

हर एक चीज में खूबसूरती होती है, लेकिन हर कोई उसे नहीं देख पाता.

इस दुनिया में यदि कोई सबसे खूबसूरत है तो वह है अंतरात्मा जिसे ना छुआ जा सकता है और ना ही देखा जा सकता है जिसे केवल महसूस किया जा सकता है।

सुंदर होना आसान है; ऐसा दिखना मुश्किल है।

अभिव्यक्ति के बिना सौंदर्य उबाऊ है।

केवल मौत आपके जीवन का अंत कर सकती है कोई मुश्किल नहीं।

सौंदर्य की एक चीज हमेशा का आनंद है।

सभी भवननों का सम्मान रखें पर एहसान किसी का ना रखें।

गलती मानने से नहीं कुछ गलत करने से डरिए।

अपने मनचाहे पैर पसारना चाहते हो तो अपनी चादर खुद बनिए, और अपनी मनचाही मंज़िल पाना चाहते है तो अपने रास्ते खुद चुनिए।

सौंदर्य का चरित्र के साथ बहुत कुछ लेना-देना है।

उसे उसके लुक्स उसके पिता से मिले। वह एक पलस्टिक सर्जन हैं।

प्राकृतिक सुंदरता के लिए शीशे के सामने कम से कम दो घंटा लगता है !!

सुंदरता यह नहीं की दूसरे आपके बारे में क्या सोचते है सुंदरता वह है जो आप खुद के बारे में कैसा सोचते हैं।

असली खूबसूरती देखने वालो की नज़र में होती हैं. Real beauty toh dekhne walo ki nazer mei hoti hain.

सौन्दर्य देखने वाले की आँखों में है.

आज आगाज़ में आवाज़ मत करो बस मेहनत करो और कल दुनिया पर राज करो।

मनुष्य में अगर ख़ूबसूरती की कमी है तो उसे अच्छे स्वभाव से दूर किया जा सकता है लेकिन अच्छे स्वभाव की कमी को कभी भी ख़ूबसूरती पूरी नहीं कर सकती !!

ताश का जोकर और अपनो की ठोकर अक्सर बाजी घुमा देती है।

सुंदरता किसी कारण से नहीं होती। यह बस होती है।

“ परि पूर्ण सुंदरता जैसा कुछ भी नही होता… जब तक की उसमे कुछ अजनबीपन ना हो, उसे खूबसूरत नही कहा जा सकता।” ~ एडगर एलन पो

“उन लोगों से ज़्यादा खूबसूरत कुछ भी नही हो सकता, जो स्वयं आगे बढ़कर दूसरों के जीवन को खुशहाल बनाने के लिए प्रयास करते हैं।” ~ मैंडी हेल

एक उसूल ज़रूर बना लेना ज़िन्दगी में कुछ कर जाओ या फिर घर जाओ।

चेहरे की खूबसूरती को देख प्रेम करना बिलकुल वैसा ही है जैसे की जहर की बोतल की खूबसूरती देख उसे पी लेना।

हर चीज़ में सौंदर्य है,लेकिन हर कोई उसे देख नहीं पाता.

एक खूबसूरत आत्मा के पासअपने अस्तित्व के अलावा और कोई योग्यता नहीं है

बाहरी सुंदरता सूरज की तरह होती हैजो चाहे जितनी खूबसूरत हो वक़्त के साथ ढल ही जाती है।

“ सबसे अच्छी और सबसे सुन्दर चीज़ें इस संसार में देखी या सुनी नही जा सकती, बल्कि ये तो सिर्फ दिल की गहराईयों से महसूस की जा सकती हैं।” ~ हेलेन केलर

नदी की तरह हमेशा आगे बढ़ो क्यूंकि दुनिया कहती रहती है पर नदियां अनसुना कर बहती रहती है।

हर चीज में सुंदरता है, लेकिन हर कोई उसे देख नहीं पाता।

यदि आप अपने जीवन की तुलना दूसरों के जीवन से करते रहेंगे तो आप इस खूबसूरत जीवन की मेहवता को खो देंगे।

” और जब सारे युद्ध ख़त्म हो जाएंगे, तितलियां तब भी उतनी ही खूबसूरत दिखेंगी।” ~रस्किन बांड

बचपन को खूबसूरत कहने की वजह हर बच्चे का बचपना है।

वफ़ादारी सौन्दर्य व्यक्त करती हैं.

सौंदर्य चेहरे में नहीं है; सौंदर्य मन का प्रकाश है। – काहिल जिब्रान

जीत सब करने से नहीं कुछ हर कर करने से मिलती है।

लगता है कि किसी ने दस्तक दी दिल परआ जाएँ अंदर आपका ही इन्तेजार है

“दुनिया की सबसे बड़ी शक्ति नौजवानी और औरत की सुन्दरता है।” – चाणक्य

व्यक्ति की सुंदरता उसके चेहरे से नहींअपितु उसके व्यवहार और विचारों से पता चलती है।

खूबसूरती का बेस्ट पार्ट ये है कि उसे कोई फोटो भी एक्सप्रेस नहीं कर सकती।

” जब भी मैं सूर्यास्त के करिश्मे अथवा चाँद की सुंदरता को देखता हूँ, तो मेरी आत्मा इसके बनाने वाले को सादर नमन करने लगती है।” ~ महात्मा गांधी

खूबसूरत होना अच्छा है लेकिन अच्छा होना और भी ज्यादा खूबसूरत है।

दोष में एक प्रकार सौंदर्य है।

सुंदरता की कोई परिभाषा नहीं है, लेकिन जब किसी की आत्मा को आते हुए देखते हैं, कुछ अपरिभाषित सा, वो मेरे लिए खूबसूरत है।

चेहरे की खूबसूरती को देख प्रेम करनाबिलकुल वैसा ही है जैसे की जहर कीबोतल की खूबसूरती देख उसे पी लेना।

सुन्दरता प्रकृति का एक वरदान होता हैं.

ख़ूबसूरती एक बहुत ही नाज़ुक उपहार है !!

हर कोई चीज अपने आप में खूबसूरती लिए होती हैं, बस पहचानने की देर हैं. Har koi chij apne aap me beauty liye hoti hain, bas pahchanne ki der hain.

कुरूपता एवं सुरूपता दिखने वाले के चेहरे पर नहीं होती अपितु देखने वाले की नज़रों पर होती है।

” आँखें आत्मा तक पहुंचने की खिड़कियां होती हैं।” ~ थॉमस फेर

उसकी पंखुड़ियों तोड़ कर, आप फूल की खूबसूरती इकट्ठा नहीं करते।

सौंदर्य एक आईने में शाश्वतता का खुद को एकटक देखना है।

जितना अपने लक्ष्य को हासिल करने में डूब जाओगे, कामियाबी के समुन्दर में उतना अच्छा तैर पाओगे।

“ कभी भी किसी खूबसूरत चीज़ को निहारने के अवसर को गंवाना नही चाहिए, क्योंकि ख़ूबसूरती स्वयं ईश्वर की लिखावट होती है।” ~ राल्फ वाल्डो एमर्सन

अभी भी आप के आसपास जो सुंदरता बची है उसके बारे में सोचिये और खुश रहिये.

सुंदरता देखने वाले के ह्रदय में है।

जीवन का उद्देश्य यही है की जीवन का कोई उद्देश्य हो।

सबके सामने की गई आलोचना अपमान में बदल जाती है और एकांत में बताने पर सलाह बन जाती है।

निराश होकर बैठने से अच्छा है की हम बिन देखे चलते रहे ऐसा करने से कम से कम तजुर्बा तो मिलेगा।

सौंदर्य की एक चीज हमेशा का आनंद है।

” हर चीज़ खूबसूरत होती है, परंतु हर कोई वह ख़ूबसूरती देखने की क्षमता नही रखता।” ~ कन्फ्यूसियस

कदर करना सीख लो क्योंकि ना ही लाइफ वापिस आती है और ना ही लोग।

सफलता द्वेष पर नहीं उद्देश्य पर ध्यान देने से मिलती है।

हर सुबह हसीन है हर मौसम जवां हैलगता है ये मोहब्बत का बुखार है चढ़ा है

ठोकर खाए बिना ठाठ कभी नहीं आ सकते।

आप सुंदरता को बीयर धारक की आँखों में देख सकते हैं !!

“ यह प्रेम अँधा होता है, तब शायद फिर एक अँधा व्यक्ति, जो प्रेम करता है, उसे ही प्रेम की समझ सबसे ज़्यादा गहरी होगी।” ~ क्रिस जमी

जो हमें ख़ुशी दे, वही खूबसूरती हैं. Jo hamei khushi de, vahi beauty hain.

एक औरत जिसकी मुस्कान खुली हुई है और जिसके भाव खुशनुमा हैं उसमे एक तरह की सुंदरता है फिर चाहे वो जैसे भी कपड़े पहने।

“सौंदर्य पर आधारित प्रेम, सौंदर्य जितना ही जल्दी मर जाता है।” – जॉन डोंने

“सौंदर्य एक नाज़ुक उपहार है।”

चेहरे की ख़ूबसूरती तो कुछ सालों बाद ख़त्म हों जाती है, लेकिन इंसान के विचारों की ख़ूबसूरती उसके मरने के बाद भी क़ायम रहती है !!

सौंदर्य एक नाज़ुक उपहार है।

Recent Posts