1046+ Beautiful Quotes In Hindi | Hindi Quotes on Life

Beautiful Quotes In Hindi , Hindi Quotes on Life
Author: Quotes And Status Post Published at: November 2, 2023 Post Updated at: April 1, 2024

Beautiful Quotes In Hindi : इंसान एक दुकान है और जुबान उसका ताला.. ताला जब खुलता है तब मालूम होता है कि, दुकान सोने की है या कोयले की… संसार में मनुष्य एकमात्र प्राणी है जिसका जहर उसके शब्दों में है।

समंदर बड़ा होकर भी अपने हदो में रहता है और इंसान छोटा होकर भी अपनी ओकात भूल जाता है

देखा है ज़िन्दगी को कुछ इतना करीब से,चेहरे तमाम लगने लगे हैं अब तो अजीब से।

अपनी चाहत की चीजों को पाने के साथ साथ !  जो चीज़े आपके पास हैं उन्ही के साथ खुश रहना सीखे !!

हर दिन में ज़िंदगी है !!इसलिए हर दिन हस्ते रहे !!

नमक जैसी हो गयी है जिन्दगी !!अपने ही लोग स्वाद अनुसार इस्तेमाल करने लगे है !!

सरल काम कर आज तक किसी का सफल नाम नहीं हुआ है।

ऐसा कौन हैं,जिसके साथ आप अगले जन्म में भीवही रिश्ता रखना चाहोगे,जो इस जन्म में था.

विशवास शब्द में विष भी है और आस भी है ये सवयं पर निर्भर करता है की आप किसे चुनते है

मौके रास्ते में पड़े हुए है बस आपको चलने भर का कष्ट करना है।

मुश्किलों का आना part of life है, और उनमें से हंसकर बाहर आना art of life है

जीवन में हमेशा इंतज़ार ही नही करना चाहिए !!क्योंकि सही वक्त कभी नही आता उसे लाना पड़ता है !!

अपनापन छलके जिसकी आँखों में,ऐसा कोई एक ही मिलता है लाखो में.

जीतने का असली मज़ा तो तब है,जब सब आपके हारने का इंतज़ार कर रहे हो.

शीशा और रिश्ता दोनों नाजुक होते हैं, पर दोनों में अंतर यह है कि, शीशा गलती से टूट जाता है और रिश्ता गलतफहमी से!

“खुशी साहस का एक रूप है।” होलबुक जैक्सन

जिंदगी को खुश रहकर जियो,क्योकि रोज शाम सिर्फ सूरज ही नहीं ढलता,आपकी अनमोल जिन्दगी भी ढलती है।

जो अच्छा लगता है उसे गौर से मत देखो, ऐसा ना हो कोई बुराई निकल आए, जो बुरा लगता है उसे गौर से देखो, मुमकिन है कोई अच्छा ही नजर आ जाए।

ज़िंदगी में रंग और उमंग होना चाहिए,एक सच्चा हमसफ़र भी संग होना चाहिए,माता पिता, गुरुओं का आशीष बना रहे,ज़िंदगी जीने का नया ढ़ंग होना चाहिए।

बीज बिना आवाज के बढ़ता है लेकिन एक पेड़ भारी शोर के साथ गिरता है विनाश शोर करता है लेकिन बढ़ने वाला मौन रहता है यह मौन की शक्ति है

अपने खिलाफ हो रही बातो को घ्यान से सुनते रहिये और हमेशा खुश रहिये यकीन मानो वक्त उनको बेहतरीन जवाब देगा

सिर्फ दौड़ में भाग लेना काफी नहीं है, बल्कि इतना तेज़ भागना काफी है की आपको जीतने से कोई ना रोक पाए।

रिश्ता जो भी हो,मज़बूत होना चाहिए,मजबूर नहीं.

हीरे को परखना है तो अँधेरे का इंतजार करो धूप में तो काँच के टुकड़े भी चमकने लगते हैं

“अगर हम ठान लें, तो कुछ भी करना असंभव नहीं है।”..”Agar hum thaan lein, to kuch bhi karna asambhav nahin hai.”

इंतजार मत करो , जितना तुम सोचते हो जिंदगी उससे कहीं ज्यादा तेजी से निकल रही है

आपके जीवन का अन्धकार सिर्फ ज्ञान की ज्योति मिटा सकती है कोई ज्योतिष नहीं।

इस जीवन में रूपये की कीमत कितनी भी गिर जाये,पर कभी इतनी नही गिर सकती,जितना इंसान रूपये के लिए गिर जाता है.

तरक्की का सिर्फ एक ही रास्ता है !!कभी पीछे मुड़के न देखना !!

जरूरी नहीं कि मिठाई खिलाकर ही दूसरों का मुंह मीठा करें, आप मीठा बोलकर भी लोगों को खुशियां दे सकते हैं!

जिंदगी में किसी इंसान को अस्वीकार मत करना,क्योंकि अगर अच्छा होगा तो आपको खुश रखेगा,या बुरा हुआ तो आपको अनुभव देगा,दोनों ही आपके लिए अच्छा है l

जो उड़ने शौक रखते है,वो गिरने का खौफ नहीं रखते।

अपने हौसले बुलंद रखेंगे तो किस्मत भी सलाम करेगी।

हर चीज में फर्क करना अच्छी बात नहीं, कुछ चीजें अलग होकर ज्यादा खूबसूरत लगती है।

किताबे तो बस नौकरी दिलाती है, जीना तो ज़िन्दगी की किताब ही सिखाती है।

तूफान का भी आना जरूरी है जिंदगी में,तब जा कर पता चलता है,”कौन” हाथ छुड़ा कर भागता हैऔर “कौन” हाथ पकड़ कर।

हमे जीवन में कभी गुजरी बातो को नही सोचना चाहिए, और न ही आने वाले कल के बारे में सोच कर परेशान होना चाहिए, जो आज है बस उसी पल में खुश रहना चाहिए।

तारीख हज़ार साल में बस इतनी सी बदली है,तब दौर पत्थर का था,अब लोग पत्थर के हैं।

उम्मीदों से बंधा,एक जिद्दी परिंदा है इंसान,जो घायल भी उम्मीदों से है,और ज़िन्दा भी उम्मीदों पर हैं.

हमेशा अपना best  करो | जो तुम अभी बोते हो उसकी फसल बाद में काटते हो।

जो इंसान खुद के लिए जीता है !!उसका एक दिन मरण होता है !!पर जो इंसान दूसरों के लिए जीता है !!उसका हमेशा स्मरण होता है !!

जब कोई काम नहीं कर रहे हो तो घडी की तरफ देखो और जब कोई काम कर रहे हो तो घडी की तरफ मत देखो

नहीं मिला कोई तुम्हारे जैसा आज तक भी पर तकलीफ इस बात की है, मिले तुम भी नहीं।

दुनिया का सबसे मुश्किल काम !!अपनों में अपनों को ढूंढ़ना !!

सफल और असफल दोनों विद्यार्थियों के पास 1 दिन में 24 घंटे का वक्त होता है।

जिन्दगी निकल जाती है ढूंढने में कि ढूंढना क्या है?अंत में तलाश सिमट जाती है,इस सुकून में की जो मिला,वो भी कहाँ साथ लेकर जाना है।

सोच अच्छी होनी चाहिए क्यूंकि नजर का इलाज तो मुमकिन है पर नजरिये का नहीं

सिर्फ साँसों का नाम ज़िन्दगी नहीं होता !!इसलिए हर सांस लेने वाला जिंदा नहीं होता !!

जिससे प्यार करो और उसे पा लिया जाए तो !!इसे किस्मत कहते है और जो किस्मत में नहीं है !!फिर भी उसी से प्यार करो तो इसे मोहब्बत कहते है !!

जिंदगी में अपनी तुलना किसी से मत करो, जैसे चाँद और सूरज की तुलना नहीं की जा सकती, क्योंकि दोनों ही अपने अपने वक़्त पर ही चमकते हैं।

भाग्य भी साहसी लोगों का ही साथ देता है

एक उम्र के बाद उस उम्र की बातें,उम्र भर याद आती है,पर वह उम्र नहीं आती।

एक खूबसूरत एहसास है जिंदगी !!एक खुली किताब है जिंदगी !!जिंदगी जरा सही से जी कर तो देखो !!एक अनसुनी हकीकत है जिंदगी !!

बुरा वक्त सबसे बड़ा जादूगर है क्योंकि यह एक ही पल में सारे चाहने वालो के चेहरे से नकाब हटा देता है

किसी के छाव के नीचे खड़े रहने से खुद की छाव निर्माण नही होती, खुद की छाव बनाने के लिए कड़ी धूप में खड़ा रहना पड़ता है।

जीवन में सुखी होने के लिए दो शक्तियों कि जरुरत होती है

हजारों ख़्वाब टूटते हैं, तब कहीं एक सुबह होती है..!!

आलस कोई आदर्श गुण नहीं है इसे त्याग देना ही बेहतर है।

काबिल लोग ना तो किसी से दबते हैऔर ना ही किसी को दबाते हैं,जवाब देना उन्हें भी खूब आता है,पर कीचड़ में पत्थर कौन मारे,ये सोचकर चुप रह जाते हैं।

हमे जो मिला है हमारे भाग्य से ज्यादा मिला है,यदि आपके पाँव में जूते नहीं हैं तो अफसोस मत कीजिए,दुनिया में कई लोगों के पास तो पाँव ही नहीं है।

अगर कोई आपसे उम्मीद करता है,तो ये उसकी मजबूरी नहीं,आपके साथ लगाव और विश्वास है।

जब दर्द और कड़वी बोली,दोनों सहन होने लगे,तो समझ लेना जीना आ गया.

जब भी जीवन में मुश्किल घड़ी आती है,तो कायर पीछे हट जाता है,और मेहनती डट जाता है.

कसूर तो बहुत किये है ज़िन्दगी में,पर सजा वहाँ मिली जहाँ बेकसूर थे.

अगर जीवन में जंग अपनो से होतो उसे हार जाना चाहिये,क्योंकि ज़िन्दगी में कुछ रिश्तेबहुत अनमोल होते हैं.

कितनी अजीब बात है,हमारी आँखें है तो black & white,पर ख्वाब रंगीन देखती हैं।

मैं निकला सुख की तलाश में रास्‍ते में खड़े दुखों ने कहा… हमें साथ लिए बिना… सुखों का पता नहीं मिलता जनाब…

जीवन ना तो भविष्य में है और ना ही अतीत में है जीवन, जीवन तो केवल वर्तमान में है।

जीवन में केवल एक खुशी है प्यार करना और प्यार पाना ।

“जीतने के लिए आपका जिद्दी होना जरूरी है|”..”Jeetne ke liye aapka ziddi hona zaroori hai.”

मूर्ख व्यक्ति दूसरों को बर्बाद करने !!की चाहत में इतना अंधा हो जाता हैं !!कि उसको खुद के बर्बाद होने का पता नही चलता !!

तुम्हारी यादो को रोक पाना मुश्किल है !!रोते हुए दिल को मना पाना मुश्किल है !!ये दिल आपको कितना याद करता है !!ये आपको बता पाना मुश्किल है !!

जिंदगी में आधे दुःख गलत लोगों से उम्मीद रखने से होते हैऔर बाकी के आधे सच्चे लोगों पर शक करने से होते है।

Recent Posts