Bapu Shayari In Hindi : जब मेरे सर पर हाथ रख दे, तो मुझे हिम्मत मिल जाती है, माँ-बाप के पैरो में ही मुझे, जन्नत मिल जाती है ! बाप चाहे अमीर हो या गरीब अपनी, औलाद के लिए वो बादशाह ही होता है !
अपने माता पिता की हमेशा इज़्ज़त करें,आप नहीं जानते के वो आपके लिएकितने बलिदानो से गुज़रे हैं।
जो मांगता हूँ चुपचाप दे दिया कर, ऐ ज़िंदगी तू कभी तो मेरे पिता जैसी बन।
मेरी पहचान है मेरे पापा, मेरी हर ख़ुशी है मेरे पापा, जो है लाखों मे एक, वो मेरी जान है मेरे पापा… I Love You Papa !
मेरे बच्चे तुझे और क्या चाहिए,बूढ़े माँ बाप ने तुझको अपनी जवानी दी हैं।
जिस के होने से मैंखुदको मुक्कम्मल मानता हूँ,मेरे रब के बाद मैंबस अपने माँ-बाप को जानता हूँ।
तुम्हारा लक्ष्य पूरा हो ना हो, अपने माँ बाप की तमन्नाओं, को खाक में मत मिलाना.
अपनी जुबान की तेजी उस माँ पर मत चलाओ, जिसने तुम्हे बोलना सिखाया है !!
मेरे लिए मेरा जहान हो तुम,सबसे बड़ी पहचान हो तुम,अगर माँ जमीन है तो पापा मेरे लिएपूरा आसमान हो तुम…
क्यूँ बोझ हो जाते है झुके हुए कंधे, जिन पर चढ़कर कभी मेला देखा करते थे।
तूने जब धरती पर साँस ली, तब तेरे माँ-बाप तेरे साथ थे, माता पिता जब अंतिम साँस ले, तब तू भी उनके साथ रहना.,
खुशियों से भरा हर पल होता हैं,जिन्दगी में सुनहरा हर कल होता हैं, मिलती हैं कामयाबी उन को,जिनके सर पर पिता का हाथ होता हैं..
एक पिता हमेशा अपनी बेटी को एक छोटी औरत बना रहा होता है . और जब वो औरत बन जाती है तो वापस उसे पहले जैसा बना देता है !!
जैसे जैसे उम्र गुजरती हैं,एहसास होने लगता हैंमाँ बाप हर चीज के बारे में सही कहते थे
जब एक पिता पुत्र को देता है तो दोनों हँसते हैं ; जब एक पुत्र पिता को देता है तो दोनों रोते हैं !!
मेरी दुनिया में इतनी जो शौहरत हैं,मेरी माता पिता की बदौलत हैं..!!
आँख खोलूं तो चेहरा मेरी माँ का हो, आँख बंद हो सपना मेरी माँ का हो, मैं मर भी जाऊं तो कोई गम नहीं, लेकिन कफन मिले तो दुपट्टा मेरी माँ का हो।
अपनो के दरमियान सियासत बेकार है, मक़सद न हो कोई, तो विद्रोह बेकार है, रोजा, नमाज, सदक़ा-ऐ-ख़ैरात या हो हज, माँ बाप खुश ना हो तो, सारी इबादत बेकार हैं।
मां पहले आंसू आते थे,तो तुम आ जाती थी,ओर अब तुम याद आती हो ,तो आंसू आ जाते हैं..!!
जब तक जिन्दा हूँ में,माँ का आँचल सुना ना होने दूंगा,दिन-रात काम कर लूँगा,पर अपनी माँ को भूखा नहीं सोने दूंगा।
ना आसंमा होता न जमीं होती, अगर मां तुम ना होती.
जिन लम्हों में मेरे माँ-बाप हंस रहे हो, वह लम्हे और वह समय कभी खत्म ना हो।
जिन मूर्तियों को इंसान बनाते हैं, हम उनकी तो पूजा करते हैं, पर जिन्होंने हमें बनाया है हम उन माता-पिता की पूजा क्यूँ नहीं करते.,
बाप का साया अगर न हो तो, बच्चे अपनी उम्र से पहले ही बूढ़े हो जाते है..
मेरी जिंदगी का पहला औरआखिरी सच्चा दोस्त हैं मेरे पापा।
माँ के बिना बेशक पूरा घर बिखर जाता है पर पापा के बिना पूरी दुनिया ही बिखर जाती है.!
कुछ पल बैठा करो, माँ-बाप के पास, हर चीज नहीं मिलती, मोबाइल के पास।
माँ बाप का हाथ पकड़कर रखिये, लोगो के पांव पकड़ने की जरूरत नही पड़ेगी !
चाहे कोई कितना ही अच्छा क्यों ना हो, माँ की कमी कोई भी पूरी नहीं कर सकता. 😘 Love You Maa 😘
दुनिया में केवल पिता ही, एक ऐसा इंसान है की, जो चाहता है की, मेरे बच्चे मुझसे भी ज्यादा कामयाब हो.. जो अपने पिता से प्यार करते है, वही Like करे…
माँ-बाप की खुशियों की कदर करना, वो कुछ बोल भी दे, तो जरा सब्र करना।
माँ के बिना पूरा घर बिखर जाता है, पापा के बिना तो पूरी दुनिया ही बिखर जाती है…
जब दुःख बाटने का समय आता है तब सारे पिता स्वार्थी हो जाते है
जो चीज खो गई थी मैंने उसे और खोते देखा है मैं दुखी नहीं हूँ जनाब, सूरबी हूँ, क्योकि मैंने अपने बाप को कौने में बैठे छुप – छुप कर रोते देखा है.
छुड़ा के उंगली पापा ने ये सलाह दी, अकेले चला कर बेटे सहारे ठीक नहीं होते
मिलने को तो हज़ारो लोग मिल जाते हैं , लेकिन हज़ारो गलतियां माफ़ करने वाले “माँ-बाप” दुबारा नहीं मिलते।
मेरी कोई ज्यादा बड़ी ख्वाहिश तो नहीं हैपर मैं तो बस यही कहूंगाकि हर जन्म में तुम्हारे जैसे मां बाप मिले
अपने माता-पिता से प्यार करो। जब हम बड़े हो रहे होते हैं तो हम अक्सर भूल जाते हैं कि वे भी बूढ़े हो रहे हैं।
चाहे कोई कितना ही अच्छा क्यों ना हो, माँ की कमी कोई भी पूरी नहीं कर सकता ! Love You Maa 😘
फिर पापा ने कहा बेटा मजबूत बनो , माँ बाप रहम खा लेते है दुनिया वाले नहीं
कहते हैं की पहला प्यार कभी भुलाया नहीं जाता, फिर पता नहीं लोग अपने माँ बाप का प्यार क्यूँ भूल जाते हैं !
एक पिता सौ पुत्रों को शाषित करने के लिए पर्याप्त होता है , पर सौ पुत्र एक पिता के लिए नहीं !!!
चाहे राह कैसी भी हो, लोगों की भीड़ में खुद को छोटा न समझना, जब हो पापा का प्यार आपके साथ, तब खुद को कभी तनहा न समझना…
अपने तो चारों दाम सदा पास में रहें, माँ-बाप जब तलक हमारे साथ में रहें, बूढों के आशीर्वाद ने हर वक्त बचाया, वरना तो हजारों हामारी घात में रहें.
जो पहले रुलाए औरफिर आपको मनाए वो है पापाऔर जो आपको रुलाके खुद रोने लग जाए वो है माँ
जिनके होठो पर मुस्कान होती हैं क्रोध को लेकर भी प्यार करती हैं. जिसके होठो पर दुआ होती हैं. ऐसा करने वाली सिर्फ माँ होती हैं.
कभी तुम भी बाप बनोगे इसलिएकभी अपने मां बाप को मत सताना
जेब खली हो फिर भी मैंने कभी मना करते नहीं देखा, मैंने पापा से अमीर कोई इंसान नहीं देखा..
जिंदगी में कभी माँ के पहनावे पर शर्म नहीं करनी चाहिए, और जिंदगी में कभी बाप की गरीबी पर शर्म नहीं करनी चाहिए।
वो मेरी बदसलूकी में भी दुआ देती है, आगोश में ले कर सब गम भुला देती है।
घर की इस बार मुकमल में तलाशी लूँगा,गम छुपा कर मेरे माँ-बाप कहाँ रखते थे।
शायद मेजबान और मेहमान पिता और पुत्र के लिए सबसे ख़ुशी भरा सम्बन्ध है !!!!
माँ-बाप की जिंदगी गुजर जाती है, बेटे की लाईफ बनाने में, तथा पुत्र फेसबुक पर पोस्ट लिखता हे, -लाइफ इज माई स्वीट वाइफ.,
माता पिता के बिना दुनिया की हर चीज कोरी हैं,दुनिया का सबसे सुंदर संगीत माँ की लोरी हैं..!!
बाप अमीर हो या गरीब औलाद के लिए हमेशा बादशाह होता है
सब कुछ मिल जाता है दुनिया में मगर, याद रखना की बस माँ-बाप नहीं मिलते, मुरझा कर जो गिर जाये एक बार डालों से, ये ऐसे फूल है जो फिर नहीं खिलते।
सख्त राहों में भी आसान सफर लगता है,ये मेरी माँ की दुआओं का असर लगता हैं।
एक पिता अपने बच्चों के लिए जो सबसे ज़रूरी चीज कर सकता है,वो है उनकी माँ से प्रेम !!!
वो मेरी मां ही थीजो मेरे पेट भरने के लिए झूठ कहती थीकि मैंने खाना खा लिया है तुम खा लो
मैं बस अपने पिता के साथ अध्यन कर रहा था , मेरे लिए एक बहुत ही कठिन काम क्योंकि वह एक बहुत महान कौवाली गायक थे .
मां के पास पैसा ना होपर वह आपको इतनी दुआ दे देगीकी उसके सामने पैसा कुछ भी नहीं
अपने तो चारों दाम सदा पास में रहें,माँ-बाप जब तलक हमारे साथ में रहें,बूढों के आशीर्वाद ने हर वक्त बचाया,वरना तो हजारों हामारी घात में रहें।
मुझे कोई और जन्नत का नहीं पता…क्योंकि हम माँ के कदमों को ही जन्नत कहते हैं।
पिता हारकर बाजी हमेशा मुस्कुराया, शतरंज की उस जित को मैं अब समझ पाया
सूखते ही पत्ते पेड़ को छोड़ देते है माँ-बाप के बूढ़े होते ही बच्चे रिश्ते तोड़ देते है
जब हम गलती करते हैंतो माता पिता हीहमारे शिक्षक होते हैं।
घेर लेने को मुझे जब भी बलाएँ आ गईं,ढाल बन कर सामने माँ-बाप की दुआएँ आ गईं।
बिन बताये वो हर बात जान जाते हैं, मेरे पापा मेरी हर बात मान जाते हैं Love You Dad.
जो चाहूँ वो मिल जाए ये नामुमकिन नहीं, ये मेरे पापा का घर है कोई किस्मत का खेल नहीं
अपने माता पिता को खुश नहीं रखोगे तो याद रखो,एक दिन आप भी किसी के माँ बाप बनोगे..!!
मेरे पिता अपने पिता से डरते थे , मैं अपने पिता से डरता था , और मुझे ऐसी कोई वजह नहीं दिखाई देती कि मेरे बच्चे मुझसे क्यों ना डरें .
कुछ लोगों का प्यार कभी नहीं बदलता उनको माँ बाप कहा जाता है 🙂
जिनके अपने माँ बाप से रिश्ते गहरे होते है,उनके कल और आज दोनों अच्छे होते है..!!