587+ Bajrangbali Quotes In Hindi | Hanuman Quotes In Hindi

Bajrangbali Quotes In Hindi , Hanuman Quotes In Hindi
Author: Quotes And Status Post Published at: October 12, 2023 Post Updated at: April 3, 2024

Bajrangbali Quotes In Hindi : हनुमानजी राम को सबसे प्यारे हैवो तो भक्तों में सबसे न्यारे हैपल-भर में तुमने लंका को जलाया हैश्री राम को माता सीता से मिलाया हैजय श्री राम जय हनुमान. हनुमान के भक्तों से पंगा,और भरी महेफिल में दंगा मत करना वर्नाकरूँगा चौराहे पे नंगा और भेजूँगा तेरीअस्थियों को गंगा..!!जय श्री राम जय हनुमान

लंका को जलाया, रावण को ललकारामैं फैन हूं उस बजरंग बली का

करो कृपा मुझ पर है हनुमान, जीवन-भर करूँ मैं तुम्हे प्रणामजग में सब तेरे ही गुण गाते हैं, हरदम चरणों में तेरे शीश नवाते हैं।

ले दो अक्षर का नाम सफल तेरे काम भी होंगे,जहां #राम की चर्चा होगी वहां #हनुमान भी होंगे।

निराश मन में आशा तुम जागते हो, राम जी के नाम को सबको सुनाते हो पर्वत जैसी निश्चलता है अंदर तुम्हारे, नर्म धूप की कोमलता है अंदर तुम्हारे।

जिसके मन में राम तन में राम, रोम रोम में राम है। उसका रखवाला, कोई और नहीं मेरा हनुमान है।।

सियारम के चरणों में,बसाया निज धाममहावीर , अंजनिसुत, बलवीर मेरे नाममेरे सुमिरन से बनें, भक्तों के सब काम ।

मंगलवार का दिन है आयाबजरंगबली का है संग पायानाचो झूमो गाओ रे बन्देकट जाएंगे दुख के फंदे।

जिनके मन में हैं श्री राम, जिनके तन में हैं श्री राम, जग में सबसे हैं वो बलवान, ऐसे प्यारे न्यारे मेरे हनुमान।

एक ही नारा – एक ही नाम, जय श्री राम – जय श्री राम।

जिनको श्रीराम का वरदान हैं, गदा धारी जिनकी शान हैं। बजरंगी जिनकी पहचान हैं , संकट मोचन वो हनुमान हैं।।

दुख दरिद्र निकट नहीं आताजो हनुमंत के रंग, रंग जाता।

राम भक्त कितने बड़े मांगा गया प्रमाण। छाती फाड़ दिखा दिए हृदय बसे हैं प्राण ।।

निराश मन में आशा तुम जागते हो, राम जी के नाम को सबको सुनाते होपर्वत जैसी निश्चलता है अंदर तुम्हारे, नर्म धूप की कोमलता है अंदर तुम्हारे।

बजरंगी तेरी पूजा से हर काम होता है,दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान होता है,राम जी के चरणों में ध्यान होता है इनके,दर्शन से बिगड़ा हर काम होता है |

हनुमान तुम बिन राम हैं अधूरेकरते तुम भक्तों के सपने पूरेमाँ अंजनी के तुम हो राजदुलारेराम-सीता को लगते सबसे प्यारे

अंजनी के लाल मैं पानी, तुम हो चन्दन, हे महाबीर तुमको कहते दुःख-भंजन, इस जग के नर-नारी सब शीश झुकाते हैं, नाम बड़ा है तेरा सब गुण तेरे गाते हैं।

दिल में हैं भगवान , पवनपुत्र जय हनुमान ।

ये दुनिया जो रचे वो भगवान हैं, संकट जो दूर करे वो हनुमान हैं जिससे रूठे ये सारा संसार हैं, बजरंगी करते उससे प्यार हैं।

“ हे बजरंगी ”तेरी पूजा से हर काम होता है,दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान होता है,राम जी के चरणों में ध्यान होता है,आपके दर्शन से बिगड़ा हर काम होता है ।

दुनिया में सबसे बलवान है हनुमान, क्योंकि उनके हृदय में बसते है राम. Duniya me sabse balwan ha Hanuman ji kyunki unke heardy me baste hain Ram ji.

और देवता चित्त ना धरई हनुमत सेई सर्व सुख करई संकट कटै मिटै सब पीरा जो सुमिरै हनुमत बलबीरा ॥१८॥

बजरंगबली एक बहुत ही महान नाम है जो उसका नाम जपते हैं उसकी बेड़ा पार है |

बजरंगी जिनकी पहचान हैं,संकट मोचन वो हनुमान हैं !

तन की जाने, मन की जाने, जाने चित की चोरी, उस हनुमान से क्या छिपावे जिसके हाथ है सब की डोरी।

जिंदगी में कितना भी बड़ा मुकाम हासिल क्यों न कर लूं,और मैं तो मेरे महावीर के चरणों की धूल हूं..!!!#जय बजरंबाली

जिनको श्रीराम का वरदान हैं, गदा धारी जिनकी शान हैं बजरंगी जिनकी पहचान हैं, संकट मोचन वो हनुमान है ।

अंजनी के लाल मैं पानी, तुम हो चन्दन, हे महाबीर तुमको कहते दुःख-भंजन, इस जग के नर-नारी सब शीश झुकाते हैं, नाम बड़ा है तेरा सब गुण तेरे गाते हैं.

श्री राम जय राम जय जय राम, हरे राम हरे राम हरे राम, हनुमान जी की तरह जपते जाओ, अपनी सारी बाधाए दूर करते जाओ. जय वीर बजरंग बलि हनुमान की जय .

संकट आने पर तनिक विचलित नहीं होतेक्षण में वह युक्ति निकाल लातेलक्ष्मण के वह प्राण बचातेसंजीवनी का तब मान बढ़ातेबोलो बजरंग बली की जय।

हनुमानजी राम को सबसे प्यारे हैवो तो भक्तों में सबसे न्यारे हैपल-भर में तुमने लंका को जलाया हैश्री राम को माता सीता से मिलाया हैजय श्री राम जय हनुमान.

हनुमान जी की कृपा रही तो एक दिन अपना भी मुकाम होगा,80 – 90 लाख की Audi Car होगी, और Front शीशे पे हनुमान जी का नाम होगा। जय श्री राम.

हनुमान तुम बिन राम हैं अधूरे, करते तुमभक्तों के सपने पूरेमाँ अंजनी के तुम हो राजदुलारे, राम-सीता को लगते सबसे प्यारे।

बजरंग जिनका नाम हैं, सत्संग जिनका काम हैं, ऐसे हनमंत लाल को मेरा बारम्बार प्रणाम हैं ।।

दुख और कष्टों का नाश होता है जिनकेरुदय हनुमान जी का वास होता है!

जिसके दिल में है राम जिसके मन में है सियाराम चंद्र इस संसार में सबसे शक्तिशाली मेरे महावीर है |

शेरो वाली दहाड़ फ़िर सुनाने आए हैं,आग उगलने को फ़िर परवाने आये हैं,रास्ता भी छोड़ दिया स्वयं काल ने,जब सुन कि “महावीर” के दीवाने आए हैं..!!

हनुमान लिपट जाये राम के चरण में, जब कष्ट हो तब हम आये आपकी शरण में सीने में अपने राम को छुपा रखा हैं, हमने अपना पूरा जीवन आपको दे रखा हैं..।।

शोक ऊँचे है ☝ रुतबा ऊँचा ☝ है, राम भक्तों के आगे ये ज़माना झुकता है ? जय श्री राम…?

राम के दरबार में हनुमान जी का निवास होता हैसच्चे मन से कोई भजे उसका भी कल्याण होता है।

हनुमान जी राम को सबसे प्यारे है, वो तो भक्तों में सबसे न्यारे है, पल-भर में तुमने लंका को जलाया है, श्री राम को माता सीता से मिलाया है।

हनुमान तुम बिन राम हैं अधूरेकरते तुमभक्तों के सपने पूरेमाँ अंजनी के तुम हो राजदुलारेराम-सीता को लगते सबसे प्यारे

पहने लाल लंगोटा हाथ में है गदादुश्मन का करते हैं नाश भक्तों को नहीं करते निराश.शुभ मंगलवार ।

“ कोई और देव नहीं हनुमान जैसादूजा कर लो मन से तुम हरदम बजरंगीकी पूजा जिस घर होता राम-नाम का जाप हैवहां न रहता कभी जीवनभर संताप है….!!

दुनिया रचने वाले को भगवान कहते हैं, और संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं।

पांच पहर काम (कर्म) किया, तीन पहर सोए, एको घड़ी न हरी भजे तो मुक्ति कहाँ से हो |

भीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर बजरंगी, सुन लो अर्ज़ अब तो दाता मेरी, हे महावीर अब तो दर्शन दे दो, पूरी कर दो तुम कामना मेरी।

जय हनुमान ज्ञान गुण सागर,जय कपीश तिहु लोक उजागर,राम दूत अतुलित बाल धामा,अंजलि पुत्र पवन सूत नामा,जय श्री राम, जय हनुमान…

स्वर्ग में भगवान् भी उनका अभिनंदन करते हैंजो हर पल बजरंगबली का वंदन करते हैं..।

महावीर आप बहुत ही बेमिसाल होआपसे नजरे मिलाते है, तो कैसे मिलाए जबआप सूर्य को ही निकल गए थेमहावीर को देखकर ही भाग जाते हैं ..भूतकाल..

निराश मन में आशा तुम जागते हो राम जी के नाम को सबको सुनाते हो पर्वत जैसी निश्चलता है अंदर तुम्हारे नर्म धूप की कोमलता है अंदर तुम्हारे

दुनियाँ रचने वाले को भगवान कहते हैं,और संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं।

उदास होता हूं, पर होने नहीं देते.मेरे हनुमान मुझे कभी रोने नहीं देते.

जिनको श्रीराम का वरदान है, गदाधारी जिनकी शान है, बजरंगी जिनकी पहचान है, संकट मोचन वह हनुमान है, जय बजरंगबली।

फिक्र करना ही क्यों ?फिक्र से होता हैं क्या?भरोसा रखो “बजरंग” पर फिर देखो होता हैं क्या…

सब सुख लहै तुम्हारी सरना तुम रक्षक काहू को डरना।

बजरंग जिनका नाम हैं, सत्संग जिनका काम हैं,ऐसे हनमंत लाल को मेरा बारम्बार प्रणाम हैं ।।

थोड़ा सा आवारा हूंपर बजरंग बली तेरा ही दीवाना हूँ।

हनुमान जीलोगों ने रंग बदले है,आप मेरा वक्त बदल देना।

हे बजरंगी !तेरी पूजा से हर काम होता है,दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान होता है,रामजी के चरणों में ध्यान होता है,आपके दर्शन से बिगड़ा हर काम होता है !

समझदार में नया है बड़ा दूर किनारा हैं,अब तू ही बता बाबा यहाँ कोन हमारा है.

हाथ से किया हुआ दान और मुख से लिया गयाश्रीराम का नाम कभी व्यर्थ नहीं जाता..“जय हनुमान – जय श्रीराम”

ये दुनिया जो रचे वो भगवान हैं, संकट जो दूर करे वो हनुमान हैं जिससे रूठे ये सारा संसार हैं, बजरंगी करते उससे प्यार हैं।

मेरी आस हनुमान जी मेरा साथ हनुमान जी,मेरा प्यार हनुमान जी आत्म विश्वास हनुमान जी !जय हनुमान जय श्री राम |

जय हनुमान ज्ञान गुन सागर जय कपीस तिहुँ लोक उजागर राम दूत अतुलित बल धामा अंजनि पुत्र पवनसुत नामा ॥१॥

बजरंग जिनका नाम हैं, सत्संग जिनका काम हैं, ऐसे हनमंत लाल को मेरा बारम्बार प्रणाम हैं ।।

हाथ जोड़कर करू विनती..प्रभु रखियो मेरी लाज,इस डोर को बांधे रखो मेरे पालनहार !!

ये हनुमत बाबा आप से हाथ जोड़कर विनती करता हूं,कि रखना मेरी लाजइस दौर को बांधे रखो,मेरे पालनहार यूं ही होता रहे..!!

“ हनुमान लिपट जाये राम के चरण में,जब कष्ट हो तब हम आये आपकी शरण में,सीने में अपने राम को छुपा रखा हैं,हमने अपना पूरा जीवन आपको दे रखा हैं…!!

दुनिया की जो रचना करें, उसे सब भगवान कहते हैं। जो दुनिया वालों की रक्षा करें, उसे हनुमान कहते हैं।।

जोड़े हाथ हम खड़े हैं बनके भिखारी, करो करुणा बजरंगी आये शरण तिहारीतुमको सब कहते बाबा संकटमोचन क्यू कि तुम हो बजरंगी दुखभंजन।

जसकी गर्जना से गरज उठे गगन सारा समुद्र छोड़ें चले अपना किनारा, हिल जाए संसार सारा जब गूंजे जय श्रीराम वीर हनुमान का नारा जय श्री राम.

भूत-पिशाच निकट नही आवै, महावीर जब नाम सुनावै, नासै रोग हरै सब पीरा, जपत निरंतर हनुमत बीरा.

Recent Posts