288+ Apj Abdul Kalam Quotes In Hindi | एपीजे अब्दुल कलाम के महान विचार

Apj Abdul Kalam Quotes In Hindi , एपीजे अब्दुल कलाम के महान विचार
Author: Quotes And Status Post Published at: October 12, 2023 Post Updated at: April 3, 2024

Apj Abdul Kalam Quotes In Hindi : मैं इस बात को स्वीकार करने के लिए तैयार था कि मैं कुछ चीजें नहीं बदल सकता. आइये हम अपने आज का बलिदान कर दें ताकि हमारे बच्चों का कल बेहतर हो सके.

सपने वो नहीं है जो आप नींद में देखे, सपने वो है जो आपको नींद ही नहीं आने दे। – ए. पी. जे. अब्दुल कलाम

आप अपना भविष्य नहीं बदल सकते, लेकिन अपनी आदतें बदल सकते हैं और निश्चित रूप से आपकी आदतें आपका भविष्य बदल देंगी।

इंसान को कठिनाइयों की आवश्यकता होती है,क्योंकि सफलता का आनंद उठाने कि लिए ये ज़रूरी हैं।

जब तक पूरा हिदुस्तान उठकर खड़ा नहीं होगा, दुनिया में कोई हमारा आदर नहीं करेगा. इस दुनिया में डर की कोई जगह नहीं है, सिर्फ शक्ति की पूजा होती है.

इससे पहले कि सपने सच हों आपको सपने देखने होंगे.

क्या हम यह नहीं जानते कि आत्म सम्मान, आत्मनिर्भरता के साथ आता है?

जिस दिन हमारे सिग्नेचर, ऑटोग्राफ में बदल जाए उस दिन मान लीजिए कि आप कामयाब हो गए हैं। – ए. पी. जे. अब्दुल कलाम

आकाश की तरफ देखिये। हम अकेले नहीं हैं। सारा ब्रह्माण्ड हमारे लिए अनुकूल है और जो सपने देखते है और मेहनत करते है उन्हें प्रतिफल देने की साजिश करता हैं।

काला रंग भावनात्मक रूप से बुरा होता हैलेकिन हर ब्लैक बोर्ड विधार्थियों की जिंदगी ब्राइट बनाता है।

ईश्वर की संतान के रूप में,मैं मुझे होने वाली किसी भी चीज से बड़ा हूँ।

“किसकी को हराना बहुत आसान है लेकिन किसी को जीतना बहुत आसान है।”

मैं इस बात को स्वीकार करने के लिए तैयार था कि मैं कुछ चीजें नहीं बदल सकता.

देश का सबसे अच्‍छा दिमाग क्‍लास रूम की अ‍न्तिम बैंचो पर भी मिल सकता है।

सपने वो नहीं है जो आप नींद में देखे, सपने वो है जो आपको नींद ही नहीं आने दे.

एक सबक जो हर एक देश चीन से सीख सकता हैवो है ग्रामीण स्तर के उद्यमों, उत्तम स्वास्थ्य औरशिक्षा सुविधाएं बनाने पर अधिक ध्यान केंद्रित करना।

अगर तुम सूरज की तरह चमकना चाहते हो तो पहले सूरज की तरह जलो।

शिखर पर पहुंचने के लिए सामर्थ्य चाहिए. फिर वो चाहे माउंट एवेरेस्ट का शिखर हो या आपके करियर का.

निपुणता एक सतत प्रक्रिया है कोई दुर्घटना नहीं।

इंतजार करने वाले लोगो को केवल उतना मिलता है, जितना कोशिश करने वाले लोग छोड़ देते है।

विज्ञान मानवता के लिए एक खूबसूरत तोहफा है, हमें इसे बिगाड़ना नहीं चाहिए।

मेरे लिए, सिर्फ दो तरह के लोग होते हैं – जवान और अनुभवी लोग।

जिंदगी और समय, विश्व के दो सबसे बड़े टीचर हैं. ज़िंदगी हमें समय का सही उपयोग करना सिखाती है जबकि समय हमें ज़िंदगी की उपयोगिता बताता है.

जिस दिन हमारे सिग्नेचर ऑटोग्राफ में बदल जाये उस दिन मान लीजिये कि आप कामयाब हो गये

जिंदगी और समय, विश्व के दो सबसे बड़े अध्यापक है।ज़िंदगी हमे समय का सही उपयोग करना सिखाती हैजबकि समय हमे ज़िंदगी की उपयोगिता बताती है

युवाओं को मेरा सन्देश है कि अलग तरीके से सोचें, कुछ नया करने का प्रयत्न करें, अपना रास्ता खुद बनायें, असंभव को हासिल करें।

मैं इस बात को स्वीकार करने के लिए तैयार थाकि मैं कुछ चीजें नहीं बदल सकता।

मेरे लिए, नकारात्मक अनुभव जैसी कोई चीज नहीं हैं।

अगर आप सबसे अच्छा सोचना चाहते है, तो सबसे पहले किसी का बुरा सोचना बंद करना होगा।

अपने कार्य में सफल होने के लिए आपको एकाग्रचित होकर, अपने लक्ष्य पर ध्यान लगाना होगा।

विज्ञान हमारी मानवता के लिए एक सुंदर उपहार है, हमे इसे बिगाड़ना नही चाहिए।

हमे युवाओ को नौकरी चाहने वालो की अपेक्षानौकरी देने वाला बनाना होगा।

‘शिखर पर पहुंचने के लिए सामर्थ्य चाहिए, फिर वो चाहे माउंट एवेरेस्ट का शिखर हो या आपके करियर का।’

जिंदगी और समय, विश्व के दो सबसे बड़े अध्यापक है। ज़िंदगी हमे समय का सही उपयोग करना सिखाती है जबकि समय हमे ज़िंदगी की उपयोगिता बताता है।

आत्मविश्वास और कड़ी मेहनत, असफलता नामक बिमारी को मारने के लिए सबसे बढ़िया दवाई है। ये आपको एक सफल व्यक्ति बनाती है।

जब हमारे हस्ताक्षर, ऑटोग्राफ में बदल जाये तो यह सफलता की निशानी है।

इग्नाईटेड माइंडस के खिलाफकोई भी प्रतिबन्ध खड़ा नहीं हो सकता।

पक्षी अपने ही जीवन और प्रेरणा द्वारा संचालित होता है।

विष्य में सफलता के लिए क्रिएटिविटी सबसे ज़रूरी है, और प्राइमरी एजुकेशन वो समय है जब टीचर्स उस स्तर पर बच्चों में क्रिएटिविटी ला सकते हैं।

ए पी जे अब्दुल कलाम के विचार, आपका जीवन में हमेशा मार्गदर्शन करेंगे और एक सफल इंसान बनाने में आपकी मदद करेंगे। कुछ famous Thoughts निचे दिए गए है।

कई सालों से, मैंने उड़ पाने की उम्मीदको पाला है; किसी मशीन को स्ट्रैटोस्फीयर केऊपर और ऊपर जाते हुए संभालनामेरा सबसे प्यारा सपना रहा है।

मेरे लिए, नकारात्मक अनुभव जैसी कोई चीज नहीं है।

अगर तुम सूरज की तरह चमकना चाहते हो तो पहले सूरज की तरह जलो। – ए. पी. जे. अब्दुल कलाम

विज्ञान मानवता के लिए एकखूबसूरत तोहफा है; हमें इसे बिगाड़ना नहीं चाहिए।

शिक्षा का मकसद कौशल औरविशेषज्ञता के साथ अच्छे इंसान बनाना है…शिक्षकों द्वारा प्रबुद्ध मनुष्य बनाये जा सकते हैं।

‘मुझे पूरा यकीन है कि जब तक किसी ने नाकामयाबी की कड़वी गोली न चखी हो, वो कायमाबी के लिए पर्याप्त महत्वाकांक्षा नहीं रख सकता।’

प्रेम करने के लिए तो यह जीवन भी कम पड़ जाता है, पता नही लोग नफरत के लिए समय कैसे निकाल लेते है।

अंततः, वास्तविक अर्थों में शिक्षा सत्य की खोज है. यह ज्ञान और आत्मज्ञान से होकर गुजरने वाली एक अंतहीन यात्रा है.

आर्थिक स्थिति ने मुझे शाकाहारी बनने के लिए मजबूर किया लेकिन बाद में, मैं इसे पसंद करने लगा|

एक महान शिक्षक बनने के लिए तीन बातें सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होती हैं – ज्ञान, जुनून और करुणा। – ए. पी. जे. अब्दुल कलाम

जिस दिन हमारे सिग्नेचर ऑटोग्राफ में बदल जायें, उस दिन मान लीजिये आप कामयाब हो गये।

जब हम दैनिक समस्याओ से घिरे रहते है तोहम उन अच्छी चीज़ों को भूल जाते है जो की हम में है।

इससे पहले कि सपने सच हों आपको सपने देखने होंगे। – ए. पी. जे. अब्दुल कलाम

आइये हम अपने आज का बलिदान कर दें ताकि हमारे बच्चों का कल बेहतर हो सके.

जीवन एक कठिन खेल हैं। आप एक व्यक्ति होने के अपने जन्मसिद्ध अधिकार को बनाये रखकर इसे जीत सकते हैं।

एक लोकतंत्र में, देश की समग्र समृद्धि, शांति और ख़ुशी के लिए हर एक नागरिक की कुशलता, वैयक्तिकता और ख़ुशी आवश्यक हैं।

“कला रंग भावनात्मक रूप से बुरा होता है लेकिन हर ब्लैक बोर्ड विधार्थियों की जिंदगी ब्राइट बनाता है।

देखिये, भगवान केवल उन्ही की मदद करता हैजो कड़ी मेहनत करते हैं। ये सिद्धांत बिलकुल स्पष्ट है।

अगर तुम सूरज की तराह चमकना चाहते हो  तो पहले सूरज की तरह जलो  |

हम केवल तभी याद किये जायेंगे जब हम हमारी युवा पीढ़ी को एक समृद्ध और सुरक्षित भारत दें, जो आर्थिक समृद्धि और सभ्यता की विरासत का परिणाम होगा।

कुछ चीजों को हम बदल नहीं सकते हैं, इसलिए उनको उस रुप में ही स्वीकार करना उचित होता है.

बहुत सी ऐसी महिलाएं हैं जोसमाज में भारी परिवर्तन लेकर आई हैं।

देश का सबसे अच्छा दिमाग क्लासरूम के आखिरी बेंचों पर मिल सकता है। – ए. पी. जे. अब्दुल कलाम

जीवन एक कठिन खेल है।आप एक व्यक्ति होने के अपने जन्मसिद्धअधिकार को बनाये रखकर इसे जीत सकते हैं।

आप अपना भविष्य नहीं बदल सकते पर आप अपनी आदते बदल सकते है और निश्चित रूप से आपकी आदते आपका भविष्य बदल देगी।

आप अपना भविष्य नहीं बदल सकते,लेकिन अपनी आदतें बदल सकते है औरनिश्चित रूप से आपकीआदतें आपका भविष्य बदल देंगी।

अगर तुम सूरज की तरह चमकना चाहते हो तो पहले सूरज की तरह जलो.

एक महान लोकतंत्र में देश की समग्र समृद्धि, शांति और खुशी के लिए हर एक नागरिक की कुशलता, व्यक्तिकता और खुशी आवश्यक है। – ए. पी. जे. अब्दुल कलाम

महान सपने देखने वाले महान लोगो के सपने जरूर पूरे होते है

अपने मिशन में कामयाब होने के लिए, आपको अपने लक्ष्य के प्रति एकचित्त निष्ठावान होना पड़ेगा.

शिक्षाविदों को छात्रों के बीच जांच की भावना,रचनात्मकता, उद्यमशीलता और नैतिक नेतृत्व की क्षमता कानिर्माण करना चाहिए और उनका रोल मॉडल बनना चाहिए।

शिखर तक पहुंचने के लिए ताकत चाहिए होती है, चाहे वह माउन्ट एवरेस्ट का शिखर हो या कोई दूसरा लक्ष्य। – ए. पी. जे. अब्दुल कलाम

मेरा बाल बढ़ता ही जाता है;आप इसे रोक नहीं सकते- ये बढ़ता रहता है,ये बेहिसाब बढ़ता है।

Recent Posts