Anniversary Quotes In Hindi : ना कभी मुस्कुराहट आपके चेहरे से दूर हो, आप की हर ख्वाइश खुदा को मंजूर हो, कभी खफा ना हो आप एक दूसरे से, शादी की सालगिरह मुबारक हो ! शादी की सालगिरह की तुम को मुबारकबात, हर दुख सुख में रहना एक दूजे के साथ, सालगिरह की ढेर सारी शुभकामनाएं !
जब जोड़ी बनी थी हमारी, तब चाँद भी शर्माया होगा, लोग बताते हैं चाँद को प्यारा, पर देख कर नूर आपका चाँद भी शर्माया होगा।
मैं एक ऐसा दरिया हूं जो अकेला बह नहीं पाया, अकेले बहने की सारी कोशिश भी नाकाम रही, मैं तेरे साथ के बिना कहीं ठहर नहीं पाया, गुजारे वक्त को लिखने में सदा मशगूल रहा हूं मैं, यही बस एक वजह है जो ज़ुबान से कह नहीं पाया, लो आज मैं कहता हूं आई लव यूं…
मेरी जिंदगी में आई तुम तभी से खो गया, होश आया तो खुशी में रो गया, तेरे साथ ऐसी लागी लगन कि समय का पता ही ना चला। शादी की शुभकामनाएं मेरी प्यारी पत्नी।।।