797+ Alone Sad Quotes In Hindi | Alone Quotes in Hindi

Alone Sad Quotes In Hindi , Alone Quotes in Hindi
Author: Quotes And Status Post Published at: October 5, 2023 Post Updated at: April 4, 2024

Alone Sad Quotes In Hindi : आज फिर तेरी याद आयी,जब बिन मौसम बारिश आयी. आज तन्हा हुए तो अहसास हुआ !कई घण्टे होते है एक दिन में.

क्या फर्क पड़ता हूँ अब कोई साथ हो या ना ह क्योंकि की जीन्दगी तो अब अकेले में जीनी हैं

कभी-कभी हाथ छुड़ाने की ज़रूरत नहीं होती,कुछ लोग तो साथ रह कर भी बिछड़ जाते हैं.

नहीं बदल सकते हमखुदको औरों के हिसाब से,एक लिबास मुझे भी दिया है,खुदा ने अपने हिसाब से.

असली तकलीफ तो ये ज़िन्दगी देती है !मौत तो बस यूंही नाम से बदनाम है.

गलतफहमी का एक जहरीला पल,प्यार भरे सौ लम्हे भुला देता है..! 😔

स्टेशन जैसी हो गयी है ज़िन्दगी,जहां लोग तो बहुत है,पर अपना कोई नहीं.

ऐसा भी क्या गुनाह किया, चाहा जो तुम्हें फ़ना होके, इसलिए तुमने अकेला छोड़ दिया।

कभी किसी से बात करने की आदत मत बना लेना,क्योंकि जब वह बात करना छोड़ देता है,तो जीना मुश्किल हो जाता है।

यूँ सिमट गया मेरा प्यार चंद अल्फाज़ो में !जब उसने कहा मोहब्बत तो है पर तुमसे नहीं.

मैं खुशियों की गोद में सोया था सर रखकरउठा तो एक नया जख्म था मेरे दिल पर

यह मत कहना कि तेरी याद से रिश्ता नहीं रखा,मैं खुद तन्हा रहा मगर दिल को तन्हा नहीं रखा।

काश कोई मेरा भी होता जो कहता मत रोया कर, तेरे रोने से मुझे भी तकलीफ होती है॥

सब मुझे ही कहते हैं उसे भूलकर आगे बढ़ो,कोई उसे भी क्यों नहीं कहता कि वह मेरा हो जाए।

ख्वाहिशों की पोटली सिर लिए चल रहा हूँ, मैं अकेला ही अपनी मंज़िल की और चल रहा हूँ

नफरत सी हो गई है, इस जिंदगी से…अब बस आखिरी…दिन का इंतजार है

सबको खुश नही रखाजा सकता है,इसलिए भगवान बननेकी कोशिश न करें😔

वक़्त और अपने जब दोनोंएक साथ चोट पोहचाएँ,तो इंसान बाहर से ही नहींअंदर से भी टूट जाता हैं.

कुछ तो हमारी भी जिंदगी की कहानी सुन लो ,मैं अकेला हूँ इसकी वजह तुम हो।

तेरे लिए लड़ लिए सबसे,लेकिन हम हार गये अपने नसीब से.

अकेले ही तय करने होते हैं कुछ सफर, जिन्दगी के हर सफर में हमसफ़र नहीं होते..!

जो लोग दिल के सच्चे होते है,वो हमेशा अकेले होते है।

लोग हमारी क़दर उस वक़्त नहींकरते जब हम अकेले हो बल्कि,उसवक़्त करते हैं जब वो अकेले होते हैं.

वो मेरी मोहब्बत है,और मैं उसकी सिर्फ एक आदत.

मैं अकेला ही भला हूँ, किसी औऱ की उम्मीद नहीं करता, तन्हाई रोज़ खुल  कर जीता हूँ, भीड़ से गुज़रने की जिद नहीं करता।

“प्यार करो तो सच्चा,वरना अकेले ही अच्छा!

एक आँसू भी गिरता है,तो लोग हजारों सवाल पूछते हैं,ऐ बचपन लौट आ मुझे खुल कर रोना है।

वहां से बिगड़ी है जिंदगी मेरी जहाँ से साथ तुमने छोड़ा था

“हा सीख नहीं पाए हम मीठे झूठ का हुनर, कड़वे सच में कई रिश्ते छीन लिया हमसे।”

अकेले ही तय करने होते हैं कुछसफर, जिन्दगी के हरसफर में हमसफ़र नहीं होते.

माना मौसम भी बदलते हैं मगर धीरे-धीरे !तेरे बदलने की रफ़्तार से तो हवाएं भी हैरान हैं.

सबने इतना अकेला कर दिया है किअब अकेलापन ही अपना लगता है..

“जो दूसरों को साथ चाहता हूँ, वही मेरे नशिब में नहीं होता, दूसरों के मिल जाने पर, तफ़सीलें मेरी मुसाफिरी की जाने ज़रूरी होती हैं।”

उसने भी हंसके कहा, और कौन है……. तेरे साथ..!

हमें पता है तुम कहीं और के मुसाफिर हो !हमारा शहर तो बस यूंही रास्ते में आया था.

अब अकेला नहीं रहा मैं यारोंमेरे साथ अब मेरी तन्हाई भी है.

“बड़े #अजीब से इस दुनिया के मेले हैं। यु तो दिखती_भीड़ है लेकिन फ़िर भी सब_अकेले है।”

तेरे #पहलू मे जो वक्त हमने था गुजारा, #लाख कोशिशें की पर बहुत “मुश्किल” था उसे भुलाना

कितनी जल्दी दूर हो  जाते हैं वो लोग जिन्हें, हम जिंदगी समझ कर कभी खोना नहीं  चाहते..।

कहने लगी है अब तो मेरी तन्हाई भी मुझसेमुझसे कर लो मोहब्बत मैं तो बेवफा भी नहीं !

“जब तक साथ नहीं था कोई, तब तक अपने साथी आवाज़ बनाए रखी, फिर भी जहां देखी, सबने उनको ‘अकेला’ ही पाया।”

एक बात बोलू… कभी किसी से बात करने की आदत मत डालना, क्योंकि जब वो बात करना छोड़ देता है तो जीना मुश्किल हो जाता है

अगर बेवफा होते तो भीड़ में होते वफादार हैं इसलिए अकेले हैं।

आदत थी मेरी सबसे हंसकर बोलना, मेरा शौक ही मुझे बदनाम कर गया.

आज परछाई से पूछ ही लिया क्यों चलते हो मेरे साथ, उसने भी हंसके कहा और कौन है तेरे साथ..!!

बारिश के बाद तार पर टंगीआख़री बूंद से पूछना,क्या होता है अकेला पन.

रुलाया मत कर ए ज़िन्दगी,यहाँ चुप करने वाला कोई नहीं है।

जिन्हें पता होता हैं की अकेलापन क्या होता हैं,ऐसे लोग दुसरो के लिए हमेशा हाज़िर रहते हैं।feeling alone quotes in hindi

तू उदास मत हुआ कर इन हजारों के बीच, आख़िर चांद भी अकेला रहता हैं सितारों के बीच।

कोशिश करो कोई आपसे ना रूठे,जिंदगी में अपनों का साथ ना छूटे,दोस्ती कोई भी हो उसे ऐसा निभाओ,कि उस दोस्ती की डोर जिंदगी भर ना टूटे।

अकेली रात बोलती बहुत हैलेकिन सुन वही सकता हैजो खुद भी अकेला हो.

प्यार अपना है यह कहते कहते कभी यह पताही नहीं चला साला हमारा प्यार भी एकतरफानिकलेगा।

एक उम्र बीत गयी तुझे चाहते हुए !तू आज भी बेखबर है कल की तरह.

दुनिया में बहुत लोगों की झूठी मुस्कुराहट के पीछेउनका अकेलापन होता है,दिखाते हैं कि वह खुश है,पर अंदर से अकेले होते हैं।

सूखे पत्ते की तरह थे हम !किसी ने समेटा भी तो सिर्फ जलाने के लिए.

बहोत सुकून की नींद आती है ,जी भर के रोने के बाद

खुद से ही बातें हो जाती हैं अब तो,, लोग वैसे भी कहा सुनते हैं आज कल…

ना जाने कौन से मोड़ पर,ले आयी है ये ज़िन्दगी,ना रास्ता है ना मंजिल है,बस जिए जा रहे हैं।

आज कुछ अजनबी सा अपना वजूद लगता है,साथ हैं सब मगर दिल क्यों अकेला सा लगता है !

हर कोई पाने की जिद में है,शायद मुझे कोई आजमाने की जिद में है,जिसकी चाहत है मुझे इतनी,वह मुझे भूल जाने की जिद में है।

अपनी पीठ से निकले खंजरों को जब गिना मैंने !ठीक उतने ही निकले जितनो को गले लगाया था मैंने.

कोई भरोसा करने के लायक नहीं हैइस दुनिया में, किसी को अपने राजबताओ तो एक दिन तुम्हेउन्ही के ताने सुनने पड़ेंगे 😔

तन्हाई अक्सर पूछती हे हमसे,क्या आज भी इंतजार हे उसके लौट आने का,ये दिल मुकुर के कहता हे,मुझे अब तक यकीन नहीं उसके चले जाने का।

काश कोई मेरा भी होताजो कहता मत रोया कर,तेरे रोने से मुझे भी तकलीफ होती है.

अब वही होगा जो दिल चाहेगा,आगे जो होगा देखा जायेगा !

अकेला होना कोई बेवजह नहीं होता,हर अकेलापन के पीछे वजह होती है।

तुम एक ‘दिन’ मिल जाओगे यही #सोचकर जी रहे हैं, हमारी हर सांस की #हिफाजत अब तुम्हारे हाथ में है।

दिल का बुरा नहीं हूँ,बस लफ़्जों में थोड़ीशरारत लिए फिरता हूँ.

बड़े कमाल के लोग हैं इस दुनिया में अपने बनकर दिलों को जोड़ लेते है जी भरकर करते हैं सवारी रिश्तों की जब मन भर जाता हैं तो छोड़ देते है।

इश्क़ सिर्फ मुझे हुआ था !उसे तो बस कुछ पल का नशा हुआ था.

सब कुछ ‘चेहरे’ ही बयां करे जरूरी नहीं, कुछ राज #आंखें भी छुपा लिया करती है।

हर कोई आप को नहीं समझेगा,यही जिंदगी हैं.

अगर मैं मर जाऊ तो… रोना मत ये सोचकर खुश हो जाना कि जिन्दगी से एक Tension चलागया।

Recent Posts