797+ Alone Sad Quotes In Hindi | Alone Quotes in Hindi

Alone Sad Quotes In Hindi , Alone Quotes in Hindi
Author: Quotes And Status Post Published at: October 5, 2023 Post Updated at: April 4, 2024

Alone Sad Quotes In Hindi : आज फिर तेरी याद आयी,जब बिन मौसम बारिश आयी. आज तन्हा हुए तो अहसास हुआ !कई घण्टे होते है एक दिन में.

घुटन सी होने लगी है, इश्क़ जताते हुए,मैं खुद से रूठ गया हूँ, तुम्हे मनाते हुए.

जिंदगी में बेशक हर मौके का फायदा उठाना,लेकिन किसी के भरोसे का फायदा मत उठाना.

मेरा साथ छोड़ जाने वालों ने मुझे इतना तो सीखा दिया कि मुझमें भी अकेले चलने की हिम्मत है…

ये भी शायद ज़िंदगी की इक अदा हैदोस्तों, जिसको कोई मिल गया वोऔर तन्हा हो गया।

तू उदास मत हुआ कर इन हजारों के बीच, आख़िर चांद भी अकेला रहता हैं सितारों के बीच।

“तनहा महसूस करने की कला खुद भी सीख ली है, अब किसी से कुछ उम्मीद नहीं, सब कुछ विरोध चिन्ही है।”

कट रही है ज़िंदगी रोते हुए,और वो भी तुम्हारे होते हुए.

आज कुछ अजनबी सा अपना वजूद लगता है,साथ हैं सब मगर दिल क्यों अकेला सा लगता है !

“एक बात बोलू… कभी किसी से बात करने कीआदत मत डालना, क्योंकि जब वो बात करना छोड़ देता हैतो जीना मुश्किल हो जाता है।”

वक्त हमे तजुर्वे तो बहुत बड़े बड़े देता है,लेकिन मासूमियत छीन लेता है.

“जब महफ़िल में भी तन्हाई पास हो, रोशनी में भी अँधेरे का एहसास हो, तब किसी खास की याद में मुस्कुरा दो, शायद वो भी आपके इंतजार में उदास हो।”

“ये दुनिया कहने को तो अपनो का मेला है ध्यान से देखो तो यहां हर शख्स अकेला।”

ना साथ है kisi का ना सहारा है कोई, ना हम kisi के हैं ना हमारा है कोई.

खुशी में तो आप अपनों के साथ हंस सकते हैं,पर दुख में तो अकेले ही रोना पड़ता है।

उसका वादा भी अजीब था,कि ज़िन्दगी भर साथ निभाएंगे,मैंने भी ये नहीं पूछा की,मोहब्बत के साथ या यादों के साथ.

रिस्ते तोड़ देने से मोहब्बतखत्म नही होती कहना उससे.लोग याद तो उन्हें भी करते है,जो दुनिया छोड़ जाते है !

मै वैसा इंसान थोड़ा ही हू,जो सब को पसंद आ जाऊ,मैं भगवान थोड़ा ही हू।

बहुत शौक था दुसरो को खुश रखने का, होश तो तब आया, जब खुद को अकेला पाया।

अच्छा हुआ जो राह में, ठोकर लगी हमें..हम गिर पड़े तो सारा ज़माना संभल गया..!!

दर्द दिलो के कम हो जाते,में और तुम अगर हम हो जाते.

दो पल को ही सही पर मेरी तन्हाइयो में खो जाओ,मैं तेरा और तुम मेरी दो पल के लिए हो जाओ.

अनुभव कहता हैखामोशियाँ ही बेहतर है.शब्दो से लोग रूठते बहुत है.

छोटी सी जिन्दगी है , किसी किस को खुश रखें साहब ,जलाते है गर चिराग , तो अँधेरे बुरा मान जाते है

सामने है जो उसे लोग बुरा कहते है.जिस को देखा ही नहीं उसको खुदा कहते हैं.

जब रिश्ता नया होता है,तो लोग बात करने के बहाने ढ़ुढ़ते है,और जब वही रिश्ता पुराना हो जाता है,तो लोग दूर होने का बहाना ढूढ़ते है।

तनहाई को जवाब करारा दिया है,खुद को तेरी यादो का सहारा दिया है।

यह मत कहना कि तेरी याद से रिश्ता नहीं रखा,मैं खुद तन्हा रहा मगर दिल को तन्हा नहीं रखा।

महरबानी कर कोई सवाल मत पूछमैं जिन्दा हूं बस मेरा हाल ना पूछ

रात को अकेले में रोकर सोना और सुबह उठकर किसी को महसूस ना होने देता, ज़िन्दगी ये हुनर भी सीखा देती है।

बहुत फर्क होता है,अकेले रहना और अकेले होने में।

“आज परछाई से पूछ ही लिया मैंने, क्यों चलते हो साथ मेरे, साफ़ कह दिया उसने हंसके, और कोई है साथ तेरे।”

मैं कागज की कश्ती ठहरा,अब बारिश देखूं या रास्ता.

किसी से नाराजगी इतने वक्त तक ना रखो,कि वह तुम्हारे बगैर ही जीना सीख जाए।

#दूरियां तो बहुत है बीच_हमारे, पर तेरे जैसे कोई #करीब भी नहीं मेरे।

तू अकेला है सफ़र पे कैसे मान लिया तूने? तेरी माँ हमेशा तुझ पे निगाहें रखती है… तेरी माँ हथेली में हमेशा दुआऐं रखती हैं..

कोई कभी अकेला हो नहीं सकता, जब वो अकेला होता है, तो अकेलापन उसके साथ होता है।

“कई बार ये जिंदगी ऐसे मोड़ पर लेकर खड़ा कर देती हैंकी अगर बातें बोल दी जाये तो रिश्ते मर जाते हैं।और अगर दिल में रख ली जाये तो इंसान खुद मर जाता है.।”

कसूर तो बहुत किये जिन्दगी में ,पर सजा वहां मिली जहाँ बेक़सूर थे .

“तन्हाई दे रही है सबका वजूद एहसास, कहीं दूसरा इंसान नहीं, बस हैं पास कास।”

अकेले जीना सीख जाता है इंसान,जब उसे पता लग जाता है की अबसाथ देने वाला कोई नही है।

“रात को अकेले में रोकर सोना और सुबह उठकर किसी को महसूस ना होने देता, ज़िन्दगी ये हुनर भी सीखा देती है।”

इन्सान को मुसीबत मैं सलाह से कहीं ज्यादा ,जरुरत अपने के साथ की होती है

जीवन में अकेले रहना,इतना आसान भी नहीं।

रिश्तों के दलदल से कैसे निकलेंगे, जब हर साज़िश के पीछे आपके अपने निकलेंगे।

हजारों महफिले है और लाखों मेले है, पर जहाँ तुम नहीं वहाँ हम अकेले है।

किसी को कितना भी अपना क्यों न मान लोएक दिन लोग बुरा साबित कर ही देते हैं.

अहसास बदल जाते है बस और कुछ नहीं,वरना मोहब्बत और नफरत एक ही दिल से होती है.

जब तुम अपनी ही आवाज़ से चिल्लाते हो, तो अकेलेपन तुम्हें नजदीकी करपटों में ढकेलता है।

आँखों में रहने वालों को याद नहीं करते,दिल में रहने वालों की बात नहीं करते,हमारी तो रूह में बस गए हो,तभी तो आपसे मिलने की फरियाद नहीं करते।

लोग हमारी कदर उस वक़्त नहीं करते जब हम अकेले हो बल्कि ,उस वक़्त करते है जब वो अकेले होते है …

किसी को मेरे बारे में पता कुछ भी नहीइल्जाम हजारों है और खता कुछ भी नही😔

आप सबसे ज़्यादा अकेले तब होते है,जब आप किसी का साथ पाने की कोशिश में होते है।

घिरा हुआ हूं लोगो से, फिर भी अकेला हूँ मै।

किसी हालत में भी तन्हा नहीं होने देती,है यही एक खराबी मेरी तन्हाई की।

किसी के दर्द में वो अपने ग़मों की झलक पाता है, बूढ़ा, लाचार, इंसान अक्सर अकेला रह जाता है।

अब ना किसी का दिल दुखायेंगे अब ना किसी पर हक़ जताएंगे अब यूही खामीश रहकर ये दी पल की जिंदगी बिताएंगे।

खुद को खोकर मिले थे तुम, अब साँझ अकेली साथ नहीं तुम।

किसी को कितना भी अपना क्यों न मान लो एक दिन लोग बुरा साबित कर ही देते हैं…

प्यार सभी को जीना सिखा देता है,वफा के नाम पर मरना सिखा देता है,प्यार नहीं किया तो कर के देख लो यारों,जालिम हर दर्द सहना सिखा देता है.

दुखों का बोझ अब अकेले नहीं सम्भलता है… कहीं वो मिलती अगर तो उससे लिपट के रो लेते…

अकेले रहना ही अच्छा होता है,अगर कोई हमारे साथ खुश नहीं है तो।

नाज़ुक लगते थे जो लोग !वास्ता पड़ा तो पत्थर के निकले.

अकेलेपन का मतलब तुम्हारी ताकत का पूरा अनुभव करना है, और अपनी असीम ताकत में विश्वास रखना है।

पास आकर सब दूर चले जाते हैं, अकेले थे हम अकेले ही रह जाते हैं, इस दिल का दर्द दिखाएँ किसे, मलहम लगाने वाले ही जख्म दे जाते हैं।

दूरियां तो बहुत है बीच हमारे पर, तेरे जैसे कोई करीब भी नहीं मेरे..!!

मुझे इसलिए भी लोग कमज़ोर समझते है ,मेरे पास ताक़त नहीं किसी का दिल तोड़ने की।

अकेला छोड़ ही रही हो तोपहले इसकी वजह तो बता दो।

लोग भी आजकलशेयर मार्केट की तरह हो गये हैकब कितने गिर जाये कुछ पता नही..

इस तरह से लोग रूठगये मुझसे,जैसे मुझसा बुरा दुनियामें कोई और नहीं.

मेरी आंखों में जो नमी है,वज़ह तुम नही तुम्हारी ही कमी है.

छोड़ दिया ना अकेला मुझे मेरे हाल पे,क्या झूठे थे वो कसमें वो वादे,असल में क्या थे तुम्हारे इरादे।

कर दिया न फिर से  तन्हा, कसम तो ऐसे दी थी जैसे तुम सिर्फ मेरे हो..!!

Recent Posts