797+ Alone Sad Quotes In Hindi | Alone Quotes in Hindi

Alone Sad Quotes In Hindi , Alone Quotes in Hindi
Author: Quotes And Status Post Published at: October 5, 2023 Post Updated at: April 4, 2024

Alone Sad Quotes In Hindi : आज फिर तेरी याद आयी,जब बिन मौसम बारिश आयी. आज तन्हा हुए तो अहसास हुआ !कई घण्टे होते है एक दिन में.

“कभी दूसरों की आँखों में पलकें बटोरता था, आज रोशनी के लिए ख़ुद को नादां मानता हूँ।”

शायद वो बेहतर की तलाश में है,और हम तो अच्छे भी नहीं है !

हमे तुमसे प्यारकितना ये हम नहीं जाणतेमगर जी नहीं सकते तुम्हारे बीना.

मेरा हाल देखकर मोहब्बत भी शर्मिंदा हैं,कि ये शख्स सब कुछ हार गया फिर भी जिन्दा हैं

“कितनी आसानी से खलल हो गईं मेरी ख़ुशियाँ, ऐसा लगे जैसे कोई दूसरा सपना मेरे रास्ते से गुज़र गया।”

कोई भी सुनलेगा दर्द, ये दुनियां अजनबियों का मेला है, सहानुभूति वही दिखाएगा, जो शक्स दर्द में अकेला है।

अजीब सा है मेरा अकेलापन,अब ना किसी के आने की खुशी हैऔर ना किसी के जाने का डर।

दिल तो करता हैं की रूठ जाऊँकभी बच्चों की तरहफिर सोचता हूँ कि मनाएगा कौन।

तन्हाई सौ गुनी बेहतर है,झूठे वादों से झूठे लोगों से।

अकेला भी इस तरह पड़ गया हूं, कि मेरा हौसला भी साथ न दे रहा है।

अभी ज़रा वक़्त है,उसको मुझे आज़माने दो.वो रो रोकर पुकारेगी मुझे,बस मेरा वक़्त तो आने दो.

इस तरह से लोग रूठ गये मुझसे, जैसे मुझसा बुरा दुनिया में कोई और नहीं

कैसे करूँ मैं साबित.कि तुम याद बहुत आते हो.एहसास तुम समझते नही.और अदाएं हमे आती नही.

“आज इतना अकेला महसूस किया खुद को….जैसे लोग दफना के चले गए हो…..।”

अकेलापन सबसे भयानक विपदा है, और तुम्हें खुद को अनजाने में ढलते देख रहा है।

तुझसे दूर जाने के बाद तन्हा तो हूँ लेकिन, तसल्ली बस इतनी सी है, अब कोई फरेब साथ नहीं।

“आज रूह में नादानियां अकेलापन की रौशनी पर सवार होती है, पर पलकों के पीछे छुपी हर कण्ठ मजबूर व्यक्तित्व की सौगाती होती है।”

मोड़ आये तो मुड़ना पड़ता है,उसे रास्ता बदलना नहीं कहते.

उदास कर देती है हर रोज ये शाम,ऐसा लगता है,जैसे भूल रहा है कोई धीरे-धीरे.

दोहरी शक्सियत रखनें से इन्कार है हमें, इसलिये अकेले रहना स्वीकार है हमें।

एक चाहत होती है, जनाब अपनों के साथ जीने की, वरना पता तो हमें भी है कि, ऊपर अकेले ही  जाना है।

सच कहो तो उन्हें ख्वाब लगता है,और शिकवा करो तो उन्हें मज़ाक लगता है,हम कितनी शिद्दत से उन्हें याद करते है,और एक वो हैं जिन्हें ये सब इत्तेफाक लगता है.

जिन लोगों को आपकी परवाह नहीं होती,उन लोगों के साथ रहने से अच्छा है,अकेले रहना।

“तेज़ी से बदलती दुनिया के आगे मेरी लड़ाई थक गई है, कुछ बंधनों को छोड़ना पड़ा है, क्योंकि अकेलापन का मेरे लिए खेलविलापन बन गया है।”

“कोशिश करो कोई आपसे ना रूठे, जिंदगी में अपनों का साथ ना छूटे, दोस्ती कोई भी हो उसे ऐसा निभाओ, कि उस दोस्ती की डोर जिंदगी भर ना टूटे।”

बदला नहीं हूँ मैं मेरी भी कुछ कहानी है… बुरा बन गया हूँ अपनों की मेहरबानी है…!!

आज कुछ अजनबी सा अपना वजूद लगता है,साथ है सब मगर दिल क्यों अकेला सा लगता है !

एक बात हमेशा याद रखना,दुनिया में तुम्हे मेरे जैसे बहुत मिलेंगे,लेकिन उनमे तुम्हे हम नही मिलेंगे.

उदासी और क्रोध आपको अधिक,रचनात्मक महसूस करा सकते हैं,और रचनात्मकता आपको अपने दर्द या,नकारात्मकता को दूर करने में मदद कर सकती है।

सुना है काफी पढ़ लिख गए हो तुम,कभी वह भी पढ़ो जो हम कह नहीं पाते।

निगाहें फेर के जो दूर बैठे हैं,जरा इधर भी देखिए जनाब हम बेकसूर बैठे हैं।

“कभी किसी को, आजमाया ही नहीं, जितना प्यार दिया, उतना पाया ही नहीं,कभी किसी को मेरी, कमी महसूस हो, शायद खुदा ने मुझे, ऐसा बनाया ही नहीं।”

इश्क लिखना चाहा तो कलम भी टूट गयी.ये कहकर अगर लिखने से इश्क मिलता तोआज इश्क से जुदा होकर कोई टूटता नही.

एकलता एक राजदरबार जैसा हो सकती है, जहां तुम अपनी आवाज़ को एक महाराजा के रूप में सुनते हो।

भरोसा जितना कीमती होता है ,दोखा उतना ही महंगा हो जाता है

“हाल सुनाऊ मज़ाक बन जाउ बेहतर तो यह है, कि थोड़ा सा मुस्कुराओ और खामोश हो जाओ।”

नासमज ही रहते तो अच्छा था, उलझने बढ़ गयी हैं, जब से समजदार हुए हैं..!!

खुदा कभी किसी पे फ़िदा न करे,अगर करे भी तो कभी कयामत तक जुदा न करे.

चल तुझे दिखाओ अपने सहेर की वीरान गलियां,सायद के तुझे एहसास हो मेरी तन्हाइयों का।

कुछ बातें समझने के लिये दिल चाहिये,वो भी टूटा हुआ.

दिल तो करता हैं की रूठ जाऊँ,कभी बच्चों की तरह,फिर सोचता हूँ कि मनाएगा कौन ?

“अपनो ने अकेला इतना कर दिया,कि अब अकेलापन ही अपना लगता है।”

एहसास की कोई_उम्र नहीं होती वो तो चलता रहता है #वक़्त के साथ..

समय किसी का भी एक जैसा नहीं रहता,उन्हें भी रोना पड़ता है,जो दूसरों को रुलाते हैं।

जहां महफ़िल सजी हो वह मेला होता है, जिसका दिल टूटा हो, वो तन्हा,अकेला होता है।

जो दुआ में अपने लिए मौत मांगता होसोचो वो शख्स अंदर सेकितना टूटा होगा मोहब्बत में.

जानता पहले से था मैं, लेकिन एहसास अब हो रहा है, अकेला तो बहुत समय से हूं मैं, पर महसूस अब हो रहा है।

हर वक्त ऑनलाइन रहने वाले लोग असल जिंदगी में बहुत अकेले होते है।”

दिल का दर्द किसे दिखाएं,मरहम लगाने वाले ही जख्म दे जाते है।

तुम अपने ज़ुल्म की इन्तेहा करदो !क्या पता फिर कोई हमसे बेज़ुबाँ मिले न मिले.

कितनी अजीब है मेरे अंदर की तन्हाई भी हजारों अपने है,मगर याद तुम ही आते हो।

ज़िन्दगी भी उन्हीं को रुलाती है जिनके पास आंसू पोछने वाला कोई नहीं होता!!

“अकेलापन की सड़क पर घूमते ही रह जाओ, कोई फरिश्ता ढेर नहीं करेगा, सबके हवाले कर जाओ, कोई तोहफ़ा लहराता हुआ भीजेगा।”

दिल में जलन आंखों में तूफान है हमेशा खुश रहने वाला शख्स आज बहुत परेशान है ..! !

रूठना भी छोड़ दिया है अब  मैंने, उम्मीद नहीं कोई मनाने भी आयेगा..!!

मुस्कुराते इन्सान की कभी जेबें टटोलना ,हो सकता है उसका रूमाल गिला मिले .

जिंदगी में इंसान उस वक्त बहुत टूट जाता है, जब सब कुछ पास होकर भी वह अकेला रह जाता है।

किसी की चंद गलती परन कीजिये कोई फैसला,बेशक कमियां होगीपर खुबियां भी तो होगी.

चाह कर भी #पूछ नहीं सकते हल उनका,कही कह ना दे की ये #हक़ तुम्हे किसने दिया…..

फिर से मत आना इस पुराने दिल के दरवाज़े पे,तोड़ दिया वो पुराना दिल का दरवाज़ा,और लिख दिया लीव मी अलोन।

अकेलेपन तुम्हें खो नहीं देता, वह तुम्हें खुद को पहचानने की सामर्थ्य प्रदान करता है।

जो सिर्फ मतलब पड़ने पर याद आता है ,वो खुश नसीब इन्सान हु मैं

गुजर जाती है ज़िन्दगी, यूँ ही गुजर रहे हैं पल, कोई हमसफ़र मिले न मिले, तू अकेला ही चल।

कितनी जल्दी दूर हो जाते हैं वो लोग जिन्हें हम,जिंदगी समझ कर कभी खोना नहीं चाहते।

जब लोग तुम्हें अकेले देखते हैं, तो वे सचमुच में तुम्हारी ताकत को नहीं जानते।

आज मैंने परछाई से पूछ ही लिया,क्यों चलती हो मेरे साथ?उसने भी हँसके कहा,दूसरा कौन है तेरे साथ.

कहते हैं कि पत्थर दिल रोया नहीं करते,तो फिर पहाड़ों से ही झरने क्यों बहा करते हैं।

रुलाने वाले बहुत लोग है इस दुनिया में,बस किसी को खुश देखने वाले कोई नहीं।

तेरा न सोना मुझे रात भर सोने नहीं देता, तेरा अकेलापन मुझे अकेला होने नहीं देता।

बिखरा वज़ूद, टूटे ख़्वाब, सुलगती तन्हाईयाँ..कितने हसींन तोहफे दे जाती है ये अधूरी मोहब्बत.

जब तुम अकेलेपन के आद्यांश में होते हो, तब तुम अपने आप को खोजते हो, समझते हो और पुनर्जन्मित करते हो।

सरकारी नौकरी से ही विवाह करना था,तो हमें पहले बताते हम इश्क नहीं तैयारी करते।

Recent Posts