797+ Alone Sad Quotes In Hindi | Alone Quotes in Hindi

Alone Sad Quotes In Hindi , Alone Quotes in Hindi
Author: Quotes And Status Post Published at: October 5, 2023 Post Updated at: April 4, 2024

Alone Sad Quotes In Hindi : आज फिर तेरी याद आयी,जब बिन मौसम बारिश आयी. आज तन्हा हुए तो अहसास हुआ !कई घण्टे होते है एक दिन में.

जहां महफ़िल सजी हो वह मेला होता है, जिसका दिल टूटा हो, वो तन्हा,अकेला होता है।

आने वाला कल अच्छा होगा,बस इसी सोच मे आज बीत जाता है!😔

“किसी को धोखा देकर मत सौचो की वो कितना बैबकूफ है.ये सोचो की उसे तुम पर कितना भरोसा था..।”

अकेलेपन से बाहर निकलना इतना आसान नहीं होता,जब तक कोई साथ नहीं देता।

मेरी जिंदगी में रहोगे तुम उम्र भर,चाहे प्यार बन कर चाहे दर्द बन कर.

मुझे अकेला रोते देख मेरी आँखों के,गिरते आँसू ने भी कह दिया,आज भी बेमिसाल प्यार करते हो तुम उनसे।

एक तेरा ख्याल ही तो है मेरे पास वरना कौन अकेले में बैठे कर चाय पीता है।

इतनी जलन तो धूप में भी नही हैजनाब जितने आजकलके लोगो में है..!!

बर्बादियों का हसीन एक मेला हूँ मैं, सबके रहते हुए भी बहुत अकेला हूँ मैं।

अब मोहब्बत नहीं रही इस जमाने में,क्योंकि लोग अब मोहब्बत नहीं मजाक किया करते है इस जमाने में.

रूठूँगा तुझसे तो इस क़दर रूठूँगातेरी आँखे तरस जाएगी मेरी एक झलक को.

मैं जो हूँ मुझे रहने दे हवा के जैसे बहने दे, तन्हा सा मुसाफिर हूँ मुझे तन्हा ही तू रहने दे।

अकेले ही सहना अकेले ही रहना होता है,अकेलेपन का हर एक आँसू,अकेले ही पीना होता है।

दर्द, गम, डर, जो भी है बस तेरे अंदर है,खुद के बनाए पिंजरे से निकल कर देख तू भी एक सिकंदर है।

“जब रहना है तन्हा तो फिर रोना कैसा, जो था ही नहीं अपना उसे खोना कैसा।”

तेरे बाद हमारा हम दर्द कौन बनेगा,हमने तो सब छोड़ दिया तुझे पाने की जिद्द में.

हुआ तो कुछ भी नहीं,बस थोड़े से ख्वाब टूटे हैं,और थोड़े से लोग बिछड़े हैं.

उन्हें चाहना हमारी कमज़ोरी है,उनसे कह नहीं पाना हमारी मजबूरी है,वो क्यू नहीं समझते हमारी ख़ामोशी को,क्या प्यार का इज़हार करना ज़रूरी है।

लोग कहते है समझो तो खामोशियाँ भी बोलती हैं !मैं बरसो से खामोश हूँ और बरसो से बेखबर.

सबसे ज्यादा दर्द तब होता हैं,जब बिना किसी गलती के लोग,हमें गलत समझ लेते हैं,और साथ छोड़ देते हैं.

मोहब्बत किसी से करनी हो तो हद से मिलाकर करना, वरना किसी को बेपनाह चाहोगे तो टूट कर बिखर जाओगे।”

जो कभी भी किसी को अकेला नहीं छोड़ता है, असल में वह सबसे अकेला होता है।

रिश्तों को बचाइए क्योंकि आज इंसान इतना अकेला हो गया है कि कोई फोटो लेने वाला भी नही..! सेल्फी लेनी पड़ती है, जिसे लोग फैशन कहते है।

तन्हाई में चलते चलते अब पैर लडखडा रहे हैं, कभी साथ चलता था कोई, अब अकेले चलें जा रहे हैं।

न जाने क्यों लोग एक गलती के पीछे हमारीसारी अच्छाईयाँ भूल जाते है

लूट लेते हैं अपने हीवरना गैरों को कहा पता,इस दिल की दीवार कहाँ से कमज़ोर हैं.

जिसके पास कमी ना थी चाहने वालो कीआज उस शख्स को हमने तन्हा देखा है

किसी ने दिल जीत लिया, किसी ने दिल हारा था, जो अकेला रह गया, बस वो दिल हमारा था।

अक्सर उन लोगों केदिल टूटे होते है,जो सबका दिल,रखने की कोशिश करते है.

आज कुछ अजनबी सा अपना वजूद लगता है, साथ हैं सब मगर दिल क्यों अकेला सा लगता है।

बदलना कौन चाहता है जनाब,लोग यहाँ मजबूर कर देते हैं,बदलने के लिए.

खफा नहीं किसी से बस् अब अंदाज़ बदल लिया है। कुछ लोग जो अब तुक खास थे, उन्हें आम कर दिया है।

उदासी का एकलता की ओर खींचता है, और एकलता दुख की ओर खींचती है।

तकलीफ अकेलेपन से नहीं,अंदर के शोर से हैं.

बस ‘आंखों’ ने रोना छोड़ा है #दिल तो आज भी रोता है।

“ना अपने पास हूँ ना तेरे साथ हूँ, बहुत दिनों से मैं यूँ ही उदास हूँ।”

उदास हूँ पर, तुझसे नाराज नही,तेरे दिल मे हूँ पर तेरे पास नही।

कितनी जल्दी दूर हो जाते हैं वो लोग जिन्हें हम जिंदगी समझ कर कभी खोना नहीं चाहते..।

बारिश की हर एक बूंद को पता हैकि अकेलापन क्या होता है !

“ज़िन्दगी की ट्रेन में बिना साथ के यात्रा करके खो रहा हूँ, लोग आते-जाते रहेंगे, पर किसी को पनाह बनाने को मौका नहीं मिलता है।”

जो व्यक्ति अकेला होने पर भी जिंदगी मेंआगे कदम बढ़ाते जाता है,वह दूसरों से मीलों आगे निकल जाता है.

“बनावटी रिश्तों से ज्यादा सुकून देता है अकेलापन।”

अकेले ही गुज़रती है ज़िन्दगी, लोग तसल्लियां तो देते है पर साथ नहीं..!

आप खुद को भी अपने लायक नहीं समझते,तभी तो खुद को अकेला पाते है।

दिल हमेशा वो लोग तोड़ते हैंजो हमारे दिल में रहते हैं.

हो सके तो दूर रहो मुझसे,टूटा हुआ हूँ चुभ जाऊँगा.

अकेलेपन की खुशी हीरे की तरह तनाव में तार बन जाती है।

किसी का हाथ तभी पकड़ना,जब आप उसका साथ अच्छे सेनिभा सकते हो.

केले_होने से कुछ लोग यह भी #भूल जाते हैं कि वे कौन हैं?

“बदली नहीं हूँ मैं मेरी भी कुछ कहानी है…बुरी बन गई हूँ अपनों की मेहरबानी है…!!”

जब तुम्हारे भीतर तुम्हारी आत्मा नचती है, तो वही तुम अपना सबसे सच्चा साथी होती है।

जिंदगी मुश्किलों से भरी हुई हैऔर उन मुश्किलों का सामना अकेले ही करना पड़ता है।

हजारों महफिलें हैं और लाखों मेले हैं, पर जहाँ तुम नहीं वहाँ हम अकेले हैं..!!

बडी हिम्मत दी है उनकी जुदाई ने,ना ही किसी को खोने का डर है,ना ही किसी को पाने की चाह.

आज फ़िर तेरी याढ़ आयी, जब बीन मॉसम बारिश आयी।

बहुत कम लोग हैं जो मेरे दिल को भाते हैंऔर उससे भी बहुत कम है जो मुझे समझ पाते हैं।

पता नहीं क्यों ? लोग रिश्ते छोड़ देते हैंलेकिन जिद नहीं..!

अकेले रहने का आदी हूँन फेक हूँ, न फसादी हूँ.

“अकेले रहना सीख लिया है,मैंने… अब तुम अपने Time का अचार डालों।”

ये दुनिया कहने को तो अपनो का मेला है..ध्यान से देखो तो यहां हर शख्स अकेला है.

मैने आज तक हर रिश्ते दिल से और सच्चाई से निभाये हैं।लेकिन मिला कुछ भी नहीं आसुओ के सिवा.

जाने और  कितना अकेला होगा इंसान, आज सेल्फी लेता है, कल खुद ही लाइक करेगा।

हर शख्स मुझे ज़िन्दगी जीने का तरीका बताता है,उन्हें कैसे समझाऊँ की एक खुवाब अधुरा है मेरा,वरना जीना तो मुझे भी आता है। being alone quotes

“कमाल है ना… आंखें तालाब नहीं है फिर भीभर आती हैं, और इंसान मौसम नहीं है फिर भी बदल जाता है!:”

“सब रास्ते भरे हैं शब्दों से, पर मेरा भी अपना एक पथ है, जो न किसी के साथ टूटने को मानने का राज़ है।”

दर्द मेरे दिल का किसने देखा है,मुझे सिर्फ खुदा ने तड़पते देखा है,हम तन्हाई में बैठकर रोते हैं,महफ़िल में लोगों ने हमें हस्ते देखा है।

अकेले तो हम पहले से थे,तुमने छोड़कर हमें बता दिया,कि कोई जिंदगी भर नहीं चलता।

आज इतना अकेला महसूस किया खुद को.जैसे लोग दफना के चले गए हो.

इतना तो मैं #समझ गयी थी उसको, वो जा रहा था और मैं #हैरान भी ना थी

मज़ा_तब है रिश्ते में जब तू भी #उतना ही डरे मुझे खोने से, जितना मैं #डरता हूँ तुम्हे खोने से।

लफ्जों से कहा लिखी जाती है,यह बेचैनियां मोहब्बत की,मैंने तो हर बार तुम्हें दिल की गहराइयों से पुकारा है।

हम बुरे नहीं थे मगर तुमने बुरा कह दिया,पर अब हम बुरे बन गए,ताकि तुम्हें कोई झूठा ना कहे।

Recent Posts