797+ Alone Sad Quotes In Hindi | Alone Quotes in Hindi

Alone Sad Quotes In Hindi , Alone Quotes in Hindi
Author: Quotes And Status Post Published at: October 5, 2023 Post Updated at: April 4, 2024

Alone Sad Quotes In Hindi : आज फिर तेरी याद आयी,जब बिन मौसम बारिश आयी. आज तन्हा हुए तो अहसास हुआ !कई घण्टे होते है एक दिन में.

प्यार में आपकी तशरीफ़ बयान करने में जो कमी रह जाए,तो पहले ही उसकी माफी कीजिए।

अकेला हूं आपका साथ चाहिए थोड़ी ढेर ही सही पर आपका हाथ चाहिए, दोरत सभझो या ढूश्मन पर निभाने वाला कोई खास चाहिए।

हमे देखकर.अनदेखा कर दिया उसने,बंद आंखों से पहचानने का,कभी दावा किया था जिसने.

बात वफाओ की होती तो न हारते,बात तो किस्मत की थी इसलिये हार गये.

कुछ अजीब सा रिश्ता हैउसके और मेरे दरमियांना नफरत की वजह मिल रही हैना मोहब्बत का सिला.

भरम है तो भरम ही रहने दोजानता हूं मोहब्बत नहीं है..पर जो भी है कुछ देर तो रहने दो.

ए दिल अब तो होश मैं आ.यहाँ तुझे कोई अपना कहता ही नहीं.और तू है की खामख्वाकिसी का बनने पे तुला है.

मुस्कुराते हुए इंसान की कभी जेबे देखना !हो सकता है रूमाल गिला मिले.

इस इश्क की किताब से,बस दो ही सबक याद हुए,कुछ तुम जैसे आबाद हुए,कुछ हम जैसे बर्बाद हुए.

अकेले ही गुजरती है ज़िन्दगी,लोग तसल्लियाँ तो देते हैं,पर साथ कोई नहीं देता।

कोई सिखादे मुझे भी अपने वादों से मुक़र जाना !बहुत थक चुका हूँ निभाते-निभाते.

बड़े कमाल के लोग हैं इस दुनिया मेंअपने बनकर दिलों को जोड़ लेते हैजी भरकर करते हैं सवारी रिश्तों कीजब मन भर जाता हैं तो छोड़ देते है.

अकेले ही गुज़रती है ज़िन्दगी, लोग तसल्लियां तो देते हैं पर साथ नहीं..!!

हम खुद को बरगद बनाकरज़माने भर को छाँव बांटते रहे,मेरे अपने ही हर दिनमुझको थोड़ा-थोड़ा काटते रहे.

कुछ हार गई तक़दीर कुछ टूटगए सपने कुछ किया बर्बाद गैरोंने कुछ भूल गए अपने।

दोहरे चरित्र में जी नहीं पाता, इसलिए अकेला नज़र आता हूँ!

दुनिया में अकेले रहना इतना आसान नहीं होता,कुछ लोगों को बहुत तकलीफ होती है,जब अकेले जीने लगते हैं।

कुछ जख्म इतने गहरे होते हैं,कि इंसान न किसी से कह सकता है,न सुना पाता है,बस खुद अकेले में सहता रहता है।

“अकेले ही तय करने होते हैं कुछ सफर, जिन्दगी के हर सफर में हमसफ़र नहीं होते..!”

प्यार उससे नहीं होता जिसके साथ रहा जाए, प्यार तो उससे होता है जिसके बिना ना रहा जाए..!!

अपनो ने अकेला इतना कर दिया,कि अब अकेलापन ही अपना लगता है.

ना अपने पास हूँना तेरे साथ हूँ,बहुत दिनों सेमैं यूँ ही उदास हूँ।

एक तुम्हीं थे जिसके दम पे चलती थी साँसें मेरी,लौट आओ जिंदगी से वफा निभाई नहीं जाती !

कमाल है ना, आंखें तालाब नहीं है फिर भी भर आती हैं, और इंसान मौसम नहीं है फिर भी बदल जाता है।।

मुस्कुराना आदत है हमारीवरना ज़िंदगी तो हमसे भी नाराज हैं🥀

अल्फ़ाज़ के कुछ तो कंकर फ़ेंको,यहाँ झील सी गहरी ख़ामोशी है.

आखिर क्यों रिश्तों की गलियाँ इतनी तंग है,शुरुआत कौन करें यही सोचकर बात बंद है।

दिल का दर्द किसे दिखाएं,मरहम लगाने वाले ही जख्म दे जाते हैं.

भरोसा जितना कीमती होता हैधोका उतना ही महँगा हो जाता है.

मैं जानता हूँ कि तुमने मुझे छोड़ दिया है,पर ये समझ नहीं आता कि मैं,अब भी तुहारा इंतज़ार क्यों करता हूँ।

तेरे सिवा कोई नहीं था मेरा शायद इसी बात का फायदा उठाया तूने

वो दिन नहीं वो रात नहींवो पहले जैसे जज़्बात नहीं,होने को तो हो जाती है बात अब भीमगर इन बातों में वो बात नहीं.

ख्वाब तो सब मीठे थे , ताज्जुब हैआँखों का पानी खरा कैसे हो गया

किसी का कल अकेला था, किसी का आज अकेला है, सुर की तलाश है सबको, यहाँ हर साज़ अकेला है।

जब तुम अकेले होते हो तो दुनिया तुम्हारी अंधी सुनता है, गुनगुनाहटें आसमान में खो जाती हैं।

मैं जो हूँ मुझे रहने दे हवा के जैसे बहने दे तन्हा सा मुसाफिर हूँ मुझे तन्हा ही तू रहने दे

काश एक दिन ऐसा भी आए;वक़्त का पल पल थम जाए;सामने बस तुम ही रहो;और उमर गुज़र जाए.

इंतजार है मुझे जिन्दगी के आखिरी पन्नों का ,सुना है आखिर मैं सब ठीक हो जाता है

जिन्हे पता है अकेलापन क्या होता है वो दुसरो के लिए हमेशा हाजिर रहते है .

काश वो लोग इतने अच्छे होते है जितने अच्छे वो स्टेटस लगाते है..!

फ़ासलो का एहसास तब हुआ,जब मैंने कहा ठीक हूँ,और उसने मान लिया।

दिल के समुन्दर में एक गहराई है,उसी गहराई से तुम्हारी याद आई है,जिस दिन हम भूल जाये आपको,समझ लेना हमारी मौत आई है.

काश कोई मेरा भी होताजो कहता मत रोया कर,तेरे रोने से मुझे भी तकलीफ होती है.

रुलाया ना कर ए जिंदगी,मुझे चुप कराने वाला कोई नहीं है।

खुद से मिलने की भी फुरसत नहीं है अब मुझे,और वो औरो से मिलने का इलज़ाम लगा रहे है.

कभी किसी को, आजमाया ही नहीं,जितना प्यार दिया, उतना पाया ही नहीं,कभी किसी को मेरी, कमी महसूस हो,शायद खुदा ने मुझे, ऐसा बनाया ही नहीं।

कहाँ तलाश करोगी तुम मुझ जैसा शक्स ?जो तुम्हारे सितम भी सहे और तुम से मोहब्बत भी करे.

कितनी जल्दी दूर हो जाते हैं वो लोगजिन्हें हम जिंदगी समझ कर कभी खोना नहीं चाहते.

“क्या बात है, बड़े चुपचाप से बैठे हो, कोई बात दिल पे लगी है या दिल कही लगा बैठे हो।”

ऐसी बेरुखी भी देखी है हमनेके लोग, आप से तुम तकतुम से जान तक, फिर जान सेअनजान तक हो जाते है.

कभी जो वादे करती थी, ज़िदंगी भर साथ निभाने का, वो एक पल में रिश्ता तोड़ गई, मुझे यू बीच रह में अकेला छोड़ गई।

पहले वक्त बदला ,फिर लोग बदले ,फिर हम भी बदले …

मैं उन सभी सुखद क्षणों के बारे में,सोचने की कोशिश करता हूँ,जिन्हें हमने बिताया था,लेकिन मुझे याद है कि वो सभी दुखद हैं।

सोचा था एक घर बनाकर बैठूंगा सुकून से !लेकिन घर की ज़रूरतो ने मुसाफिर बना दिया.

जो अपना हैं,वो कभी दूर जायेगा ही नहीं,जो दूर चला गया,वो कभी अपना था ही नहीं.

“दोहरे चरित्र में जी नहीं पाता, इसलिए अकेला नज़र आता हूँ!”

“दिल उदास हो तो..दुनिया की रौनक़े ज़हर लगती हैं !”😢

अकेलेपन एक अंतिम सीमा है, जहां तुम अपनी ही कोंशशों को हारते हो।

बचपन में जिस अंधेरे से डर लगता थाआज उसी अंधेरे में सुकुन मिलता है..!!

यही सोचकर सफाई नहीं दी हमने !इल्ज़ाम भले ही झूठे हैं पर लगाए तो तुमने हैं.

मेरी जंग थी वक्त के साथ, फिर वक्त ने ऐसी चाल चली, मैं अकेला होता गया।

छिपा कर दर्द अपनी हंसी में,मै अंदर से खोखला हो रहा हूं,क्या सुन सकता है तू मेरी आवाज़,मै आज भी सिर्फ तेरे लिए रो रहा हूँ.

क्या फर्क पड़ता हूँ अब कोई साथ हो या ना होक्योंकि की जीन्दगी तो अब अकेले में जीनी हैं.

भीड़ में शामिल होना बहुत सरल है लेकिन,अकेले आवाज़ उठाना बहुत मुश्किल है।

दिल तो करता हैं की रूठ जाऊँ कभी बच्चों की तरह, फिर सोचता हूँ कि मनाएगा कौन ?

रोते हैं तन्हा देखकर मुझको वो रास्ते,जिनपर तेरे बगैर मै गुजरा कभी न था।

बदली नहीं हूँ मैं मेरी भी कुछ कहानी है… बुरी बन गई हूँ अपनों की मेहरबानी है…!!

खुद का दर्द खुद से ज्यादाकोई नहीं समझ सकता

आज फिर तेरी याद आयी,जब बिन मौसम बारिश आयी.

ये न कह मोहब्बत मिलना किस्मत की बात है,क्योंकि मेरी बर्बादी में तेरा भी हाथ है.

फिर कुछ ऐसे भी मुझे आज़माया गया,पंख काटे गए,आसमान में उड़ाया गया।

अब ना किसी का दिल दुखायेंगे,अब ना किसी पर हक़ जताएंगे,अब यूही खामीश रहकर,ये दी पल की जिंदगी बिताएंगे।

Recent Posts