Alone Sad Quotes In Hindi : आज फिर तेरी याद आयी,जब बिन मौसम बारिश आयी. आज तन्हा हुए तो अहसास हुआ !कई घण्टे होते है एक दिन में.
मुझे हर बार रुला कर जाती है ए ज़िंदगी, शायद तुझे पता नहीं मेरे पास कोई नहीं है चुप कराने वाला।
अकेले चलता हूँ मैं, कच्ची सडकों पर, अब किसी के रहने या न रहने से मुझे फ़र्क नहीं पड़ता।
ख्वाहिशों पर चलना सब के बस की बात नहीं, क्योंकि बस अपने सोच के साथ चलना पड़ता है।
अक्सर ये ज़माना एक अकेले लोगों के पीछे ही भागता है।
जो हमदर्द होते है वही सबसे ज्यादा दर्द देते है।