797+ Alone Sad Quotes In Hindi | Alone Quotes in Hindi

Alone Sad Quotes In Hindi , Alone Quotes in Hindi
Author: Quotes And Status Post Published at: October 5, 2023 Post Updated at: April 4, 2024

Alone Sad Quotes In Hindi : आज फिर तेरी याद आयी,जब बिन मौसम बारिश आयी. आज तन्हा हुए तो अहसास हुआ !कई घण्टे होते है एक दिन में.

कुछ कर गुजरने की चाह में कहाँ-कहाँ से  गुजरे, अकेले ही नजर आये हम जहाँ-जहाँ से  गुजरे..!!

मुझे गिरते हुए पत्तों ने यह समझाया है,बोझ बन जाओगे तो अपने भी गिरा देते हैं.

“काश कोई मेरा भी होता जो कहता मत रोया कर,तेरे रोने से मुझे भी तकलीफ होती है॥”

हम तो आज भी अकेले नहीं रहते, हमारे अकेलेपन ने हमें अपना बना लिया है;

कुछ गलतियों को माफ़ करना भीकई बार सबसे बड़ी गलती होती है 😔

ज़िन्दगी में कुछ ज़ख्म ऐसे होते है जो कभी नहीं भरते !बस इंसान उन्हें छुपाने का हुनर सीख जाता है.

“अकेलेपन से सीखी है मगर बात सच्ची है दिखावे की नजदीकयों से हकीकत की दूरियाँ अच्छी है।”

बड़ी अजीब सी मोहब्बत थी तुम्हारी,पहले पागल किया..फिर पागल कहा,फिर पागल समझ कर छोड़ दिया.

क़दर तो वो होती हैजो किसी की मौजूदगी में हो,जो किसी के बाद हो….उसे पछतावा कहते हैं ।😢

अकेलेपन मै वो भी उदास है अकेलेपन में मै भी उदास हूं माना गलती मेरी है मगर अभी भी तू ही मेरी खास है। तू ही मेरी आस है।

मैं कहाँ जानता हूँ दर्द की क़ीमत !मेरे अपनों ने मुझे मुफ्त में दिया है.

“हम बुरे नहीं थे मगर तुमने बुरा कह दिया, पर अब हम बुरे बन गए, ताकि तुम्हें कोई झूठा ना कहे।”

जिसके एक मैसेज से मेरे चेहरे पर स्माइल आया करती थी,आज रोते-रोते पूरा दिन गुजर गया इंतजार में।

जिंदगी बहुत कुछ सिखाती हैं,थोड़ा रुलाती है थोड़ा हंसाती है,खुद से ज्यादा किसी पर भरोसा मत करना,क्योंकि अंधेरे में तो परछाई भी साथ छोड़ जाती हैं।

“बहुत कम लोग हैं जो मेरे दिल को भाते हैं और उससे भी बहुत कम है जो मुझे समझ पाते हैं।”

जब तुम अकेलेपन की गहराई में चलते हो, तो दुख तुम्हें रहने के उन स्थानों पर ले जाता है, जहां खुशी खोने की आशंका नहीं होती है।

अफ़सोस तो हैं तेरे बदल जाने कामगर तेरी कुछ बातों ने मुझे जीना सीखा दिया.

खुद में काबलियत हो तो भरोसा कीजिये साहिब,सहारे कितने भी अच्छे हो साथ छोड़ जाते है।

मोहब्बत तो दिल से की थी,दिमाग उसने लगा लियादिल तोड दिया मेरा उसनेऔर इल्जाम मुझपर लगा दिया.

ना मंजिल मिली ना मिला हमसफर,फिरता रहा मैं जमाने,में तन्हा और दरबदर।

आज परछांई से पूछ ही लिया, क्यों चलती हो……मेरे साथ

हर वक्त ऑनलाइन रहने वाले लोग असल जिंदगी में बहुत अकेले होते है…

मुझको मेरी तन्हाई से अब शिकायत नहीं है,मैं पत्थर हूँ, मुझे खुद से भी मोहब्बत नहीं है।

आंखो से देखा तो बहुत लोग मिले देखने को, दिल से देखा तो भरी महफिल में खुदको अकेला पाया।

“समंदर के उच्चारण से बाहर टूट जाता है एकेलापन का भाषा, अजनबी लोग तो जानते नहीं, बस झांकते हैं समुन्दर में आंख दलकर।”

झूटी मोहब्बत वफ़ा के वादे.साथ निभाने की कसमे,कितना कुछ करते है लोग,सिर्फ वक्त गुजारने के लिए.

मुझको मेरे अकेलेपन से अब शिकायत नहीं है, मैं पत्थर हूँ मुझे खुद से भी मोहब्बत नहीं हैं।

ये जो #दिल होता है ना उसी #इंसान से लगता है जिसको इसकी “बिलकुल” कदर नहीं होती…और जो #कदर करता है उसको ये ‘दिल’ ठुकरा देता है।

दिल में बुराई रखने से बेहतर है,की नाराजगी जाहिर कर दो😢

इतना दर्द तो मौत भी नही देती,जितनी दर्द तेरी ख़ामोशी दे रही है.

मैने आज तक हर रिश्ते दिल,से और सच्चाई से निभाये हैं,लेकिन मिला कुछ भी नहीं,आंसुओ के सिवा।

अकेले रहना बहुत अच्छा है बजाय उनलोगो के साथ मे रहना जो आपकी कद्र नही करते

हर वक्त ऑनलाइन रहने वाले लोगअसल जिंदगी में बहुत अकेले होते है.

किसको अर्ज़ी दू?मुझे खुद से छुट्टी चाहिए.

अकेले खड़े होने का यह मतलब नहीं होता कि मैं अकेला हूँ,इसका मतलब यह है,कि मैं बुरे वक्त में खुद को संभालने में पर्याप्त हूँ।

तजुर्बे ने एक ही बात सिखाई है,नया दर्द ही, पुराने दर्द की दवाई है.

कभी-कभी बहुत मुश्किल होता है अकेले रहनाऔर कभी-कभी अच्छा होता है अकेले रहना।

अरमाँ तमाम उम्र के सीने में दफ़्न हैं,हम चलते फिरते लोग मज़ारों से कम नहीं😔

मेरी हर आह ! के बदले वाह ! मिली है मुझकोकौन कहता है कि दर्द बिकता नहीं.

मैंने आज़ाद कर दिया…! हर वो रिश्ता हर वो इंसान जो सिर्फ अपने मतलब के लिए मेरे साथ था..!”

आज इतना अकेला महसूस किया खुद को…. जैसे लोग दफना के चले गए हो…..।।

“जिन्दगी भी उन्हेरलाती है…. जिनके पास आंसू पोछने वाला कोई नहीं होता।”

बहुत बुरा लगता है जब हमसे घण्टों बात करने वाले के पास आजकल मिनट का वक्त नहीं है….

बहुत ख़ुश हूं मै अपने अकेलेपन से,क्योंकि उन महफिलों से तो अच्छा है मेरा अकेलापन,जहां सब अपने होकर भी अपने नहीं है.

लोग अपनो के लिए,वक्त नही निकाल पाते,हमने तो एक गैर पर,जिंदगी कुर्बान कर रखी है।

“अकेलेपन आदत नहीं, अवस्था है मेरी, जो बलिदानों को अपने ही अंग कर रही है।”

ज़िन्दगी बड़ी #लम्बी है साहब  .. दो #कदम मेरे दो कदम तेरे  … साथ में चलते तो #अच्छा होता .

कहानी की शुरुआत सब की अच्छी होती है, लेकिन अंत उसी की अच्छी होती जो अपने आप के साथ होता।

अकेले वही होते है, जिनमें अक्ल होती है, वरना दुनिया तो भीड़ के साथ ही चलती है।

वो मुझे दोहरे चरित्र का कहने लगे थे, मैंने भी अकेलापन चुन लिया, उनकी खातिर।

बारिश का था मौसम और शमा भी थी हसीन, मैं था तन्हा और फ़िज़ा थी गमगीन।

अंधेरे से डर लगने लगा है मुझे अब, मैं अकेला जो हो चुकाहूँ।

जो अपने साथ होते है वही अपने आप को बदल पाते है।

इतना शोर है इस शहर में कितने लोग हैं, यहाँ पर उस जैसा कोई नहीं।

जो तन्हा होता है, वही सबसे अच्छा कलाकार बनता है।

खुद से हि बातें कर लेता हूँ, तुझे समझ कर, जवाब भी तेरे जैसा हि दे लेता हूँ अब।

सब कहते हैं 'मैं हूँ ना' जब आज़माने की बारी आई सब पराए हो गए।

वो मेरे बिना जी रहा है ज़िंदगी, उसको उसकी ज़िंदगी मुबारक।

कितना अकेला हूँ किससे कहुँ, ये सुनने वाला भी तो कोई नहीं।

अकेले निकले थे घर से, सब कहते हैं अब तो आगे निकल गए हो, किसको बताऊं कि कितना तन्हा हो गया हूँ।

अकेलेपन से परेशान मत होना, ये निशानी है सही रास्ते पे चलने कि।

बहुत दिनो से उदासी छाई है, अब मैं अकेला पड गया हूँ।

कुछ करने के इरादे से चल रहा हूँ, अभी नहीं रुकूंगा अभी खुद को बदलने के इरादे से चल रहा हूँ।

सबने समय-समय पर परखा था मुझे, पर काश किसी ने समझा होता।

जो मुझे समझ नहीं सका, उसके लिए हमने अकेलापन चुन लिया।

सब ने हौसला दिया और चले गए, एक मेरा गम था जो मेरा साथ ही नहीं छोड़ता।

मैं उनके लिए हमेशा पराया रहा, मुझे अपना कहते थे और मुझे पराया समझते थे।

ये सजा भी बड़ी बेरहम है, मुझे तन्हा देखकर भी नहीं पिघलती।

मैं अकेला चलता हूँ, रुकने वालों में से नहीं हूँ, सबसे आगे निकलने वालों में से हूँ।

जाने क्यों लोग सोच लेते हैं मेरे बारे मे के 'वो तो खुश है', क्यों नहीं देखते मेरे चेहरे के पीछे के अकेलेपन को।

अब उन्हें मनाने का फायदा नहीं, अब वो मुझसे रूठने का नाटक करने लगे है।

कुछ अपनों के चलते अकसर हम अपने आप से खफ़ा हो जाते है।

Recent Posts