844+ 2 Line Love Quotes In Hindi | दो लाइन लव शायरी

2 Line Love Quotes In Hindi , दो लाइन लव शायरी
Author: Quotes And Status Post Published at: October 10, 2023 Post Updated at: April 3, 2024

2 Line Love Quotes In Hindi : दिखने में वो बहुत गरीब थी साहब पर, उसकी हँसी किसी शहजादी से कम नहीं थी ! मुझे तू चाहे तेरा साथ चाहिए जिसे थाम कर, मैं पूरी जिंदगी बिता दूँ वो वाला हाथ चाहिए !

तेरी मुहब्बत पर मेरा हक तो नही पर दिल चाहता है, आखरी सास तक तेरा इंतजार करू !

आप सामने हो और हम हद में रहे मोहब्बत में कोई इतना भी शरीफ नहीं होता। Aap samne ho aur hum had me rhe mohabbat me koi itna bhi sharif nahi hota.

हम भी अब मोहब्बत के गीत गाने लगे हैं,जब से वो हमारे ख्वाबों में आने लगे हैं।

किसी ने पूछा इश्क हुआ था क्या?हमने मुस्कुरा कर कहा आज भी है।

कैसे बयान करें सादगी अपने महबूब की,पर्दा हमीं से था मगर नजर भी हमीं पे थी।

तेरे हर सवाल पर यू ही नही में खामोश हो जाता हूँ,हुस्न -ऐ -अदा तेरी देख में हर लफ्ज़ भूल जाता हूँ

रोते-रोते थककर जैसे कोई बच्चा सो जाता हैहाल हमारे दिल का अक्सर कुछ ऐसा ही हो जाता है

मोहब्बत में नशा तेरे इंतजार का है इस दिल में नशा तेरे दीदार का है, ना होश में ला मुझे मदहोश ही रहने दे मेरे इन नैनो में नशा तेरे प्यार का है..!!

दूरियों को भी सबक सिखाएंगे एक दिन,जब हमेशा के लिए करीब हो जायेंगे उनके !!

गुस्से की दुकान हो आप पर मेरी जान हो आप। Gusse ki dukan ho ap par meri jaan ho Aap.

काश तुम पूंछो की हम तुम्हारे क्या लगते हैं,और हम तुम्हे गले लगा कर कहे सब कुछ।

किसी से प्यार करो तो इतना करो कि वो,आपको छोड़ के जाए तो किसी का हो न पाए।

क्या खूब रंग दिखाती है जिंदगी क्या इक्तेफ़ाक होता है,प्यार में ऊम्र नही होती पर…. हर ऊम्र में प्यार होता है |

जब किसी से मोहब्बत 💕 करना तो इतना करनाजब उसे मोहब्बत 💘 मिले तो तुम याद 💭 आओ।

हमारी तो सिर्फ एक ही ख्वाहिश है हर जन्म मेरे हमसफर तुम ही बनो। Humari to sirf ek hi khwahish ha, har janm mere hum safar tum hi bano.

मुझे नहीं मालूम वो पहली बार कब अच्छा लगेमगर उसके बाद कभी बुरा भी नहीं लगे

हाथ थामे रखना दुनियाँ में भीड़ भारी हैं, खों ना जाऊ कही मैं, ये जिम्मेदारी तुम्हारी हैं.

बस यही एक जिझक है हाले दिल सुनाने में के तेरा भी ज़िक्र आयेगा इस फसाने में!!💗

हुनर पर मेरे हर शख्स फ़िदा है मैंने तुम्हें देख कर हर शेर लिखा है

एक अच्छा फ्यूचर देने वाली तो सबको मिल जाती है लेकिन सच्चा प्यार करने वाली किस्मत से मिलती है.

मेरी  ❤️ जिन्दगी मेरी जान हो तुम, मेरी सुकून का दूसरा नाम हो तुम ।

रुक जाती है नजर एक हद के बाद, दिल करता है जहाँ तुम हो बस वहाँ तक देखूँ.

बिन तेरे मेरी हर ख़ुशी अधूरी है,फिर सोच मेरे लिए तू कितनी ज़रूरी है।

भूल जाता हूँ मैं मंजिल का पता, जब घर से तुझे याद करके निकलता हूँ !

होंठो पर हंसी आंखों में नमी है हर सांस कहती है बस तेरी कमी है। Hothon par hansi ankhon me nami ha har sans kehti ha bas teri kami hai.

कैसे रोने दे सकता हूं उस इंसान कोजिसे मैंने खुद रो रो कर माँगा हो

जहाँ Care मिलती है नावहाँ Love हो ही जाता है….

वो और होंगे जिन्हें तेरा चेहरा पसंद है, हमें तो तेरी आवाज़ से भी मोहब्बत है !!

है इश्क तो फिर असर भी होगा,जितना है इधर उधर भी होगा।

मोहब्बत में रास्तों का पता नहीं तुम्हें हर मोड़ पर अपनी मंज़िल बदलते रहते हो

दिल तो हर किसी के पास होता हैँ, लेकिन सब दिलवाले नहीँ होते……

कोशिश बहुत कि- की राज-ए-मोहब्बत बयां न हो, पर मुमकिन कहां है के आग लगे और धुंआ न हो ।

अब ना अदब ना लिहाज़ में यह ज़िन्दगी गुजार पाएंगे,अगर मिले तेरा साथ तो ही लगता है साँसों को और चला पाएंगे.

तेरी यादो में खोते ऐसे है की सारी कायनात हमसे खफा हो जाती है,इतनी मोहब्बत ना जाने… कब शाम से सुबह हो जाती है.

बचाओ लाख दिल को लेकिन मोहब्बत हो ही जाती है,निगाहे तो आखिर निगाहे हैं ये शरारत हो ही जाती है।

हमेशा के लिए रख लो ना, पास मुझे अपने कोई पूछे तो बता देना, किरायेदार है दिल का.

अजीब जुल्म करती हैं तेरी यादें मुझ परसो जाऊं तो उठा देती हैं जाग जाऊँ तो रुला देती है

मुझे तू चहियते तेरा साथ चाहिए जिसे थम्भ कर मै पूरी ज़िंदगी बिता दू…वो वाला हाथ चाहिए!!!😍

कितना प्यार है आपसे, वो लफ्ज़ों से कैसे बताऊं,महसूस कर एहसास, गवाही कहां से लाऊं।।

मुझे नहीं मालूम वो पहली बार कब अच्छा लगामगर उसके बाद कभी बुरा भी नहीं

पल पल है तड़पाये, वो है इश्क़ तेरादिल मे अगन लगाए वो है इश्क़ तेरा।❤️❤️pal pal hai tadapaye, vo hai ishq teradil me agan lagae vo hai ishq tera.

इस बेवफा जमाने में चलो प्यार निभाएँ हम दोनों, प्यार में खुद को मिटा कर, प्यार बन जाएँ हम दोनों

मोहब्बत में तो नाराज़गी होती रहती है नाराज़गी में भी मोहब्बत हो वही तो मोहब्बत होती है

बहुत अच्छा लगता है तुझे सताना और फिर प्यार से तुझे मनाना। Bahut aacha lagta hai tujhe satana Aur fir pyaar se tujhe mananaa..

आहिस्ता आहिस्ता पास आ रही हो, लगता हैं तुम दिल के हर कोने में बस गयी हो..!!

किसी को सिर्फ पा लेना मोहब्बत नही होती है,बल्कि किसी के दिल में जगह बना लेना मोहब्बत होती है।

रिश्ता बनाया है तो निभायेंगे,हर वक्त तुमसे लड़ेंगे और तुम्हे मनायेंगे!

वैसे तो कृष्ण की राधा को देखा नहीं कभी, पर तुम्हे देखकर लगता है, बेशक़ उनसे कम खूबसूरत तो तुम भी नहीं

क़र्ज़ है ये इश्क़ का हम पर मेहबूब के नाम पर तुम मिल गए

कोई तीर होता तो, दाग़ देते तेरे दिल पर,कम्भख्त मोहब्बत है, जताई भी नहीं जाती!!

नहीं समझ सके नजरों का जादू, फिर क्या समझोगे मोहब्बत में ओ बाबू.

प्यार वो नहीं जो दुनिया को दिखाया जाए, प्यार वो है जो दिल से निभाया जाए !

दुनिया को आग लगाने की ज़रूरत नहींतो मेरे साथ चसल आग खुद लग जाएगी

मोहब्बत बेमिसाल तब होती है जब चाहने वाला बेशुमार इज़्ज़त करे. Mohabbat bemisal tab hoti ha jab chahne wala beshumar izzar kare.

रिश्ते की गहराई ही अगर आप को नापनी हो तो, एक बार रूठ कर देख लो तुम।

लगी है तलब अब मुझे भीगने की आओ चलो हम बारिश बारिश खेलें !!

जाताना है आप पर हकअब नहीं करना कोई बहाना है,जाताना है आप पर हकअब नहीं करना कोई बहाना है,प्यार है आप से हमें कितनाये आज आपको एहसास दिलाना है..

Đ¡l करता है Status डाल दु तेरे नाम का…….. पर मुझे ये अच्छा नही लगेगा ! कि कोई तुझको☛ LiKe करे…

की मेरी शामों में एक सवेरा है, मैं हकीकत से आ रहा हूँ पर अभी भी ख्वाबों में वो मेरा है

वो पिला कर जाम होंठो से अपनी मोहब्बत का,अब कहते हैं नशे की आदत अच्छी नहीं होती।

“तेरे बिना रहने का गम है, तेरे साथ रहने का अरमान है।”

दिल की धड़कन बन कर दिल मे रहोगे तुमजब तक सांस है तब तक मेरे साथ रहोगे तुम।

अपना ख्याल रखा करो मेरे लिए, बेशक़ सांसे तुम्हारी चलती है लेकिन तुम में जान तो हमारी बस्ती है.

कौन कहता है प्यार सिर्फ रुलाता 😥 है,अगर दिल से निभाओ तो वही प्यार जिंदगी ☺️ बन जाता है।

हुनर तो सब में होता है, लेकिन कुछ छुपे होते हैं, कुछ छपते हैं।

यहां हर किसी का विषय प्रेम है, लेकिन तरक्की नफरत ही किए जा रही है।

वो लड़ कर भी सो जाए तोह उसका माथा चूम लू उस से झगड़ा एक तरफ और मोह्हबत एक तरफ!!😘

समझ में नही आता, सारी रात गुजर जाती हैं,रजाई में हवा किधर से घुस जाती हैं.

“तेरे प्यार में खो जाने का दीवाना हूँ, तू मेरे जीवन का सच्चा मतलब है।”

मेरी तो रातो की नींद ले गया,वो तेरा ख़ामोशी से चले जाना ना जाने क्या क्या कहे गया.

ये बताओ मुझसे बातें कब करोगे जल रहा हूँ बरसातें कब करोगे दूर से तुम्हें कब तक देखूं में मुझसे वो वाली मुलाक़ात कब करोगे

जिसे याद करने से होठो पर मुस्कान आ जाए,ऐसा ख्याल हो तुम।

Recent Posts