844+ 2 Line Love Quotes In Hindi | दो लाइन लव शायरी

2 Line Love Quotes In Hindi , दो लाइन लव शायरी
Author: Quotes And Status Post Published at: October 10, 2023 Post Updated at: April 3, 2024

2 Line Love Quotes In Hindi : दिखने में वो बहुत गरीब थी साहब पर, उसकी हँसी किसी शहजादी से कम नहीं थी ! मुझे तू चाहे तेरा साथ चाहिए जिसे थाम कर, मैं पूरी जिंदगी बिता दूँ वो वाला हाथ चाहिए !

“तेरे साथ मुस्कराना मेरा हक है, तू मेरी जिंदगी के सबसे खूबसूरत पल है।”

आँखों से आँखे मिला मदहोश हो गये,हम हमारे न रह कर उसी के हो गये.

प्यार करने की ज़रूरत हो तुम,जो न हो सकी पूरी, ऐसी हसरत हो तुम !!

वो मोहब्बत ही क्या जो दिल की बातें लफ़्ज़ों में बयां की जाए. Wo mohabbat hi kya jo dil ki batein lafzon me bayan ki jaye.

कोई हम दोनों का रिश्ता पूछे तो बता देना, 2 दिलो में एक जान बसती है हम दोनों की।

बिछड़ कर फिर से मिलेंगे यकीन कितना थाख्वाब ही था मगर हसीन कितना था

वो पूँछतें हैं हमसे की क्या हुआ,अब हम उन्हें कैसे बताएं, उन्ही से इश्क हुआ।

मैं गलती करूं जब भी तु मुझे सीने से लगा ले, कोई ऐसा चाहिए.. जो मेरा हर नखरा उठा ले।

बहुत ध्यान से लगा था मैं लैपटॉप पर,पगली ने आ के बिच में एक किस दे दिया !!

तुम भी समझ लिया करो मुझको कभी कभी मुझको भी सहारों की ज़रुरत होती है

तुम नज़र आते हो हर जाम में बस इसलिए पी जाते है,और लोग हमे नशे का आदि कहते है

इश्क़ इतना बढ़ा भी गुनाह नहीं ,छुप ना पाए तो मत छुपाइएगा ।❤️❤️ishq itana badha bhi gunah nahi ,chup na paye to mat chupaiyega .

हो के तुम मेरे मुझको मुकम्मल कर दो,अधूरे-अधूरे अब हम ख़ुद को भी अच्छे नहीं लगते।

ना जाने इतना प्यार कहां से आया हैतुम्हारे लिये कि मेरा दिल भी तुम्हारेखातिर मुझसे रूठ जाता है

मुस्कुराता रहा मकतलों में भी इश्क़ इश्क़ के पर फरिस्ते फ़ना हो गए

न कोई किसी से दूर होता है, न कोई किसी के करीब होता है, प्यार खुद चल करआता है, जब कोई किसीका नसीब होता है !

हमें तो कबूल है हर दर्द… हर तकलीफ़ तेरी चाहत में,बस इतना बता दे क्या तुझे मेरी मोहब्बत क़बूल है ?

काश तुम पूछो मुझे क्या चाहिए, मैं पकडूं हाथ आपका और कहूं तेरा साथ चाहिए.

मुझे नशा है, तुझे याद करने का.. और ये नशा, मैं सरेआम करता हूं.

मैं गलती करूँ तब भी मुझे सीने से लगा ले, कोई ऐसा चाहिये जो मेरे हर नखरे उठा ले।

तेरे इश्क़ में इस तरह नीलाम हो जाऊ….आख़री हो तेरी बोली और में तेरे नाम हो जाऊ!!💟

तुम्हारी आग में जलकर हम फ़ना हुए हैं अब यकीनन जन्नत नसीब होगी हमें

तेरे इश्क़ में में इस तरह नीलाम हो जाऊ….आख़री हो तेरी बोली और में तेरे नाम हो जाऊ!!💟

मेरी जान हो तुम मेरा सारा जहान हो तुम। Meri jaan ho tum mera sara jahan ho tum.

जिसे सोच कर ही चहरे पर ख़ुशी आ जाये वो खूबसूरत एहसास हो तुम!!💖

हैं इश्क तो फिर असर भी होगा ही, जितना इधर है उधर भी होगा ही।

अपनी हाथो की उंगलियों को ज़रा सा दिल पर क्या रखा,तेरी यादो की धड़कन धड़कने लगी।

हजार बार देखकर भी मेरा मन नहीं भरता है, हर बार ऐसा लगता है कि बस एक बार और देख लूं।

तुमसे गले मिलकर जाना एक बात बतानी है, तेरे सीने में जो दिल धड़कता है वो मेरी निशानी है.

कहने में तो मैंरा दिल एक है, लेकिन जिसको दिल दिया वह हजारों में एक हैं.

काश मेरी जिंदगी में भी वो दिन आये,मैं खोलूँ अपनी आँखे और तू नज़र आये।

आपको सताना अच्छा लगता है,आपको मनाना अच्छा लगता है,हर लम्हा आपको अपनी याद दिलाना अच्छा लगता है।

कितनी खूबसूरत हो जाती है दुनिया जब कोई अपना कहता है के तुम बहुत याद आ रहे हो!!💌😍

लड़~झगड़ कर ही सही, तुमसे उलझे रहना भी तो इश़्क है …….

इसीलिए प्यार को वही समझ पाता है जो किसी न किसी से कभी प्यार किया हो। नहीं तो वैसे ही प्यार का मज़ाक बनाने वाले बहुत लोग है इस बाज़ार में।

धड़कनों में बसते हैं कुछ लोग, जुबान पे नाम लाना ज़रूरी नही होता.

तुम्हारे बाद इश्क़ नहीं हो सका ये गुनाह था ये गुनाह हमसे नहीं हो सका तेरे आने की उम्मीद में गुज़ार दी ज़िन्दगी ये खाब था कभी पूरा नहीं हो सका

उससे कहो उसके बिना मैं अधूरा रह जाऊँगा वो आ लगे मेरे गले मैं पूरा हो जाऊँगा

कर दो कोई ज़ुल्म मुझ पर मैं हर वक़्त तुझ ही में खोया रहूं क्या करूँगा जाग कर इस दुनियां में मैं कहीं तुझ ही में सोया रहूं

प्यार वो नहीं जो दुनिया को दिखाया जाए, प्यार वो है जो दिल से निभाया जाए.

“तेरे प्यार में हमेशा रहना है मेरी सच्चाई, तुझसे जुड़ी हर याद मेरी महकती आई।”

आती मेरे कंधे तक नहीं और धमकी मुंह तोड़ने की देती है मैडम। Aati mere kandhe tak nhi aur dhamki muh todne ki Deti hai medam.

शौक-ऐ-नजर की खातिर चाहा था बस देखना,बेहद ही मासूम थे वो मासूमियत से दिल में उतर गए.

तुम्हें खुद पे इतना गुरूर क्यों है आईना तुमसे इतना दूर क्यों है शराब सी आँखें और ज़हर सा जिस्म फिर भी दिल तेरा होने पर मजबूर क्यों है

कितनी वाकिफ़ थी वो मेरी मोहब्बत सेवो रो देती थी और मैं हार जाता था।

अजीब हुनर है ये मेरे हाथों में शायरी का, मैं बरबादियाँ लिखता हूँ और लोग वह वह करते हैं ।

वो जब तक मेरे पास बैठे रहे, मुझे सांस लेना भी याद नहीं रहा,,

कोई अजनबी ख़ास हो रहा है……लगता है मोहब्बतें एहसास हो रहा है!!💘

चलो मर जाते है तुम पर, बताओ दफ़्नाओगे अपने सीने मै!!✌

सच्चा प्यार किसी भूत की तरह होता है, बातें तो सब करते है देखा किसी ने नहीं !

मोहब्बत तो हमेशा तुझी से रहेगी, चाहे तुम नाराज रहो चाहे नजर अंदाज करो !

बहुत प्यार आता है उस पर जब वो रोते हुए कहती हैं। बहुत मारुंगी अगर मुझे छोड़कर गए तो.

है इश्क तो फिर असर भी होगा, जितना है इधर-उधर भी होगा.

तुम मुझे कभी दिल से कभी आँखों से पुकारो, ये होंठों के तकल्लुफ तो ज़माने के लिए हैं हम जानते हैं हमारा रिश्ता जो है दोस्ती तो बस बहाने के लिए है…!!

तुम्हें दिल में हजार बार याद करता हूँ, मैं तुम्हें तुमसे ज्यादा प्यार करता हूँ ।

मरना भी मुश्किल है जिस शख्श के वगैर,उस शख्स ने ख्वाबों में भी आना छोड़ दिया।😑

हर चीज हद में ही अच्छी लगती है, मगर तुम हो कि बेहद अच्छे लगते हो।

तू मेरे से हजार बार रुठ जाना मना लूंगा तुझे, मगर याद रखना मोहब्बत में शामिल कोई दूसरा ना हो।

पहली मोहब्बत में दिल 🧡 जिसे चुनता है,वो अपना हो न हो लेकिन दिल 💕 उसी को चुनता है।

तू देख या न देख इसका गम नही,पर तेरे न देखने की अदा किसी देखने से कम नही।

एक तेरा दीदार मेरे सारे गमो को भुला देता है, जिंदगी मेरी जिंदगी बना देता है.

अब क्या लिखूं तेरी तारीफ में, बड़े ही खास हो तुम.. मेरी इस जिंदगी में।

मेरी मासूम सी मुहब्बत को ये हसीं तोहफे दे गए हैं, जिंदगी बन कर आए थे और जिंदगी ले गए !

सारे शहर में नाम जिसका चलता है जाना शख्स वो तेरे नाम पे मरता है जाना

वो इस अंदाज़ में मुझसे मोहब्बत चाहती है,मेरे ख्वाब में भी अपनी हुकूमत चाहती है.!!

मिल नहीं पाता तो क्या हुआ,मोहब्बत तो तुमसे फिर भी बेहिसाब करता हूं ।

वो मेरे हाल पर रोया भी मुस्कुराया भी, अजीब शख्स है अपना भी है पराया भी.

तड़प के देखो किसी की चाहत में,तो पता चलेगा कि इंतजार क्या होता है..यूं ही मिल जाए कोई बिना चाहे,तो कैसे पता चलेगा, कि प्यार क्या होता है.

होश नहीं रहता दुनियां का मुझे, जब तुम मेरे आस पास रहते हो,,

तेरी याद क्यूँ आती है ये  मालुम नहीं, लेकिन जब भी आती है अच्छा लगता है.

अब मुझे भला दुनिया से क्या मतलब मेरी दुनिया तो अब तुझ में समा गई है। Ab mujhe bhala duniya se kya matlab meri duniya to ab tujhme sama gai hai.

एक तेरा दीदार मेरे सारे गमो को भुला देता है,जिंदगी मेरी जिंदगी बना देता है।

Recent Posts