Heart Touching Love Shayari In Hindi : अजीब मामला है मेरी शायरी का, जिसके लिए लिखता हू उसे खबर ही नही ! किसी को देख कर धीमें से मुश्कुरा देना, किसी के वास्ते ये पूरी कायनात होती है !
हमें तलाश तो जिंदगी की थी, बहुत दूर तक निकल पड़े, जिंदगी मिली नही पर तजुर्बे लाजवाब मिले !
इश्क़ अगर रूह से हो तो!!हर रूप कमाल करता है !!दिल की आस बनता है!!और जिन्दगी……जीने की वजह बनता है!!❤️❤️
लाखो हसीन है इस दुनिया में तेरी तरह, क्या करे हमें तो तेरी रूह से प्यार है।
बाज़ार के रंगों से रंगने की मुझे जरुरत नही, किसी की याद आते ही ये चेहरा गुलाबी हो जाता है
उनके लबों की रवानीकसम से दिल हार जाते हैंवरना किसकी इतनी हिम्मतके यूं चूम लें नज़रों से ही❤️❤️
कान खोल कर सुन लो जान लड़ेंगे झगड़ेंगे लेकिन सोयेंगे साथ में ही जान। Kan khol kar sun lo jaan ladenge jhagdenge lekin soyenge sath me hi jaan.
बहुत खास थे कभी नजरों में किसी के हम भी, मगर नजरों के तकाजे बदलने में देर कहाँ लगती.
जब भी तुम्हारी तस्वीर देखते है तो हमें तुम्हारी याद आती है, जो भुलाकर भी भुलाये नही जाती है।
तूबिना हट के इन आंखों से दिल में उतर ते हो तुम,वह सनम क्या लाजवाब इश्क करते हो तुम
खुद को खो दिया हमने अपनों को पाते – पाते । लोग कहते हैं हम मुस्कुराते बहोत हैं उनको क्या पता हम थक गए दर्द को अपने छुपाते-छुपाते ।
सिर्फ़ इतना कहा है की प्यार है तुमसे जज़्बातों की कोई नुमाइश नहीं की प्यार के बदले सिर्फ़ प्यार मांगा है इस से ज़्यादा कभी कोई गुज़ारिश नहीं की।
रात भर चलती रहती है उँगलियाँ मोबाइल पर,किताब सीने पे रखकर सोये हुए एक जमाना हो गया|
टूट गया ये दिल हमारा अब सवाल क्या करें खूद ही किया था पसंद तो फिर बवाल क्या करें ।
जब किसी से मोहब्बत हो जाती हैतो उसकी याद हर वक्त सताती है
पता नहीं तू मेरीकिस्मत में है की नहीं मग़र तुझे दुआओं मेंमांगना अच्छा लगता है।
तेरे हर ग़म को अपनी रूह में उतार लू ज़िन्दगी अपनी तेरी चाहत में सवार लू मुलाक़ात हो तुझसे कुछ इस तरह की मेरी सारी उम्र बस एक मुलाक़ात में गुज़ार लू।
मेरा दिल कभी मुझसे यूं बात ना करता था, तेरे आने के बाद ये मुझे कुछ कहने लगा है !
दो कदम अगर साथ चलना हैतो जरा सोच लेनाहम मोहब्बत और नफरत मेंकबर तक साथ देते है
बड़ा ही खामूश सा अंदाज़ है तुम्हारा समझ नही आता फ़िदा हो जाऊ या फना हो जाऊ😍
बुद्धिमान वो नहीं होता जो केवल बोलना जनता है, असली बुद्धिमान तो वो है, जिसे पता है कहां चुप रहना है ।
लगता है मेरे दिल में भी फेस अनलॉक हैजब तुम सामने आती हो तभी खुलता है
साथ अगर दोंगे मुस्कुराएंगे जरूरप्यार अगर दिल से करोगे तो निभाएंगे जरूरराह में कितने कांटे क्यों ना होआवाज अगर दिल से दोंगे तो आएंगे जरूर
किसी को देख कर धीमें से मुश्कुरा देना, किसी के वास्ते ये पूरी कायनात होती है !
चांद से भी हसीन आपका चेहरा लगता है, इसीलिए इस चेहरे पर मेरा ये दिल धड़कता है.
तुम साथ हो तो दुनिया अपनी सी लगती है वरना सीने में सांसे भी पराई सी लगती है।
पुरा हक हैं तेरा मुझ पर तू सब जताया कर, मैं ना भी पूछूं तुझसे फिर भी तू मुझें सब बताया कर !!
किताबें भी बिल्कुल मेरी तरह हैंअल्फ़ाज़ से भरपूर मगर खामोश।
इश्क है या इबादत अब कुछ समझ नहीं आता, एक खुबसूरत ख्याल हो तुम जो दिल से नहीं जाता…!!!
एक दूसरे को उसी में देख लेंगे तेरे शहर का चाँद मेरे शहर में भी निकलता है😘
कितना दिलचस्प है मोहब्बत का यह सफर, दिल ही दरिया है और दिल ही किनारा है !
अपनी मोहब्बत का यकीन भी कैसे दिलाऊं अब मैं तुम्हें , बस इतना कहूंगा कि तुमसे दूर रहकर ऐसा लगता है जैसे इस रूह से जान ही अलग हो गयी है ।
✨🌹तेरे साथ की कहा जरूरत हैहम तो तेरी आवाज से ही खुश हो जाते हैसाथ उन्हे चाहिये जो अधुरे होहम तो तेरी आहट से ही पुरे हो जाते है…🌹✨
जब भी बारिश आती हैं, ख्यालों में तुम आते हो, हवा बनकर तुम प्यारी सी, दिल की धड़कन बन जाते हो.
वो चूड़ी वाले को, अपनी कलाई थमा देती है…जिनकी आज तक हम उंगलियाँ न छू सके…
बस आज इतने से अल्फ़ाज़ कहने हैं आप से, ख़्याल रखा करो अपना अच्छे लगते हो तुम😍
पैसों के साथ-साथ दुआएं भी कमाइए जनाब क्योंकि दुआ वहां काम आता है जहां पैसा काम नहीं आता है ।
कोई अपना रिस्ता पूछे तो बता देना 2 दिलो में एक जान बस्ती है हमारी
छोड़कर कर अपने सभी सपनो को मैंने आपको अपनी मंजिल बनाई कभी छोड़कर ना जाना मेरा साथ हमने साथ ज़ीने की कसमें है खाई !
रखा करो नजदीकियां, ज़िन्दगी का कुछभरोसा नहीं फिर मत कहना चले भी गए और बताया भी नहीं. .
अजीब मामला है मेरी शायरी का, जिसके लिए लिखता हू उसे खबर ही नही.
और कितना प्यार करूं मैं तुम्हे, अब दिल में रख कर भी दिल नहीं भरता।
फूल खिलते है बहारों का समां होता है एसे मौसम में ही तो प्यार जवां होता है दिल की बातों को होंठो से नहीं कहते ये फ़साना निगाहों से बया होता है।
कल रात चांद से गुफ्तगू हुई,तारों ने भी तवज्जो दियाजिक्र हुआ तेरे नाम का,चर्चा मेरे अक्स का हुआ !!❤️❤️
नहीं है अब कोई जुस्तजू इस दिल में ऐ सनम मेरी पहली और आख़री आरज़ू बस तुम ही हो।
तेरे होने से एक ख़ुशी जुड़ी है,तेरी आँखों से एक रोशनी जुड़ी है,अपने होंठो की हँसी कम न होने देना,क्योंकि तेरी हँसी से मेरी ज़िन्दगी जुड़ी है।❤️❤️
कसूर तो बहुत किया है हमने जिंदगी में, पर सजा वहाँ मिली जहा बेकसूर थे हम।
एक तेरा ही ख्याल आता है, जब बात चलती है मोहब्बत की💞
हज़ार बार ली है तुमने तलाशी मेरे दिल की,बताओ कभी कुछ मिला है इसमें प्यार के सिवा..
एक शाम आती है तुम्हारी याद लेकर, एक शाम जाती है तुम्हारी याद देकर, पर मुझे तो उस शाम का इंतेज़ार है, जो आए तुम्हे अपने साथ लेकर.
किसी को क्या बतायें कि कितने मजबूर है हम, चाहा था सिर्फ़ एक तुमको और अब तुम से ही दूर है हम
कितना दिलचस्प है मोहब्बत का यह सफर, दिल ही दरिया है और दिल ही किनारा है.
सुनो जान, मेरा दिन तब तक ख़ास नहीं जब तक तू मेरे पास नहीं😍
सोचा न था यह दिन आएगा इस आवारा दिल को तू भ जायेगा नाचेगी धरती अम्बर ज़हूम उठेगा अन्जान नगरी में सनम मिल जायेगा
अपनी मौत भी क्या मौत होगी,यू ही मर जायेंगे एक दिन तुम पर मरते-मरते !
सिर्फ इशारों में होती महोब्बत अगर,इन अलफाजों को खुबसूरती कौन देता?बस पत्थर बन के रह जाता ‘ताज महल’अगर इश्क इसे अपनी पहचान ना देता..
ना समेट सकोगेतुम क़यामत तक जिसे खुदा की कसम इतनीमोह्ब्बत करते है तुमसे।
नाराजगी भी बड़ी प्यारीसी चीज़ हैचंद पलो में प्यार को दुगना कर देती है
रहेंगे साथ तब तक दिल में धड़कन है जब तक 😘
आँसू आ जाते हैं रोने से पहले,ख्वाब टूट जाते हैं सोने से पहले,लोग कहते हैं मोहब्बत गुनाह है,कोई रोक लेता इसे होने से पहले।
एक आप हो जो कुछ कहतीं नही, और एक आपकी यादें हैं जो चुप रहती नही😘
काश एक दिन ऐसा भी आये वक़्त का पल थम जाये सामने बस तुम रहो और उम्र गुजर जाये
नाम तेरा ऐसे लिख चुके हैं, अपने वजूद पर कि तेरे नाम का भी कोई मिल जाए, तो भी दिल धड़क जाता है।
आजकल खुदा से मांगता हूँ खुशियाँ उसके लिए विश्वास नहीं होता ये मैं हूँ ?प्यार से पहले जिसे, खुद वो क्या था पता नहीं था !
वो पूछते हैं हमसे कि क्या हुआ हैकैसे बताऊं उन्हें कि उन्हीं से इश्क हुआ है
जा SMS जा मेरे Sweetheart के पास, धीरे से जाना शोर न मचाना, Busy हो तो चुप रहना Free हो तो आई मिस यू कहना
तेरी हर एक अदा मोहब्बत सी लगती है , पल भर की जुदाई सदियों से लगती है, पता नहीं क्यों पर जिंदगी में हर पल तेरी जरूरत से लगती है ।
“महफ़िल कभी उदास नहीं होती;प्यार की मंजिल इतनी पास नहीं होती;होता है कभी-कभी ऐसा भी जिंदगी में;मिल जाते हैं वो भी जिनकी कभी तलाश नहीं होती
नज़रे करम मुझ पर इतना न कर, की तेरी मोहब्बत के लिए बागी हो जाऊं, मुझे इतना न पिला इश्क़-ए-जाम की, मैं इश्क़ के जहर का आदि हो जाऊं।
हमनें हाथ फैला कर इश्क मांगा, तो सनम ने हाथ चूमकर जान ही निकाल दी💋😍
इतना सब्र करना सीख जाओ, कि कुछ बुरा हो तो भी बुरा ना लगे !!
कर दे नज़रे करम मुझ पर, मैं तुझपे ऐतबार कर दूँ, दीवाना हूँ तेरा ऐसा, कि दीवानगी की हद को पर कर दूँ
रब से आपकी खुशीयां मांगते है, दुआओं में आपकी हंसी मांगते है, सोचते है आपसे क्या मांगे,चलो आपसे उम्र भर की मोहब्बत मांगते है।