Heart Touching Love Quotes In Hindi : प्यार इतना हो गया है तुमसे कि !! हमे जिने के लिए सासो कि नही तुम्हारी जरूरत हैं !! एक उम्र बित चली है तुझे चाहते हुए !! तू आज भी बे खबर है कल की तरह !!
मैं ठहरा सीधा साधा सा उसको लड़के कूल पसंद है मेरी क़िस्मत में काँटे लिखे हैं और उसको फूल पसंद हैं
अपने गमो की तू नुमाइश न कर,यूँ क़ुदरत से लड़ने की कोशिश न कर,जो है कुदरत ने लिखा वो होकर रहेगा,तू उसे बदलने की आजमाइश न कर।
तेरे चले जाने के बाद इतने गम मिले की तेरे जाने का गम भी याद ना रहा।
तेरी हर अदा मोहब्बत सी लगती है,एक पल की जुदाई मुद्दत सी लगती है,पहले नही सोचा था अब सोचने लगे है हम,जिंदगी के हर लम्हों में तेरी ज़रूरत सी लगती है.
टूटा हुआ फूल खुशबू देता है,बीता हुआ पल यादें देता है,हर शख्स का अपना अंदाज़ होता है,कोई प्यार में ज़िंदगी,तो कोई ज़िंदगी में प्यार दे जाता है।
सोने से पहले मेरी आखिरी सोच हो तुम और उठने के बाद मेरी पहली सोच हो तुम. I love you!
दिल लगाने की चीज़ नहीं होती,इश्क़ करने की वजह नहीं होती,जब एक दफा मोहब्बत हो जाए,फिर मोहब्बत हर किसी से नहीं होती।
तेरी मोहब्बत ने हमें बेनाम कर दिया,हमें हर खुशी से अंजान कर दिया,हमने तो कभी नहीं चाहा था हमें मोहब्बत हो,लेकिन उसकी पहली नजर ने नीलाम कर दिया ।
जब किसी को चाहो तो ये उम्मीद मत करो कीवो भी तुम्हे ही चाहे,कोशिश करो तुम्हारी चाहत ऐसी हो की,उसे तुम्हारे सिवा किसी और की चाहत पसंद ना आये।
किसी की यादों से जिंदगी गुजरा नहीं करती,अगर जिंदगी गुजरती तोकोई कभी मिलने की फरियाद ना करता,यादें तो जिंदगी कभी जीने ही नहीं देती।
कोई जाकर बताए उन्हे अब वो हमारी मोहब्बत नहीं रही ! अब धड़कन बन चुकी है !
कहते है किस्मत और मोहब्बतबहुत परेशान करती हैलेकिन जब साथ देती हैतब जिन्दगी बदल देती है❣️❣️❣️❣️
दिल को कितना मजबूर कर दिया तुमने, तुम्हारे सिवा किसी को देखना ही नहीं है इसे..!!
मैंने वहां भी तो तुझे ही माँगा है, जहाँ लोग सिर्फ खुशियां मांगने जाते हैं..!!
चेहरे को इतना भी छुपाओ मत जाना मेरी आँखों की भी कुछ ज़रूरतें हैं !!
जिंदगी बहुत खूबसूरत है सब कहते थे,जिस दिन तुझे देखा तो यकीन हो गया।
सीने से लगाकर ये कसर दूर कारदो,हम सिर्फ तुम्हारे हो जाये,हमे इतना मजबूर कर दो॥
वह जख्म मुझे आज भी रुलाते हैं,जो गलती मैंने की ही नहीं थी,मुझे बेकसूर होते हुए भीकसूर वार ठहराया गया।
आँखों के इशारे समझ नहीं पाते,होठों से दिल की बात कह नहीं पाते,अपनी बेबसी हम किस तरह कहें,कोई है जिसके बिना हम रह नहीं पाते.
वो मुझसे दूर रहकर खुस है, और मैैं, उसे खुस देखने के लिए दूर हूँ।
“हो कितनी ही मुश्किलसाथ ना छोड़ेंगे तेराइस जहाँ में भी और उस जहाँ में भीहोगा दोनों का साथ हमारा”
उसकी मोहब्बत पे मेरा हक़ तो नहीं लेकिन,दिल करता है के उम्र भर उसकी इंतज़ार करूँ।
बे-जुबान रहना भी आसान नहीं होता, दर्द को सीने में छिपाना पड़ता है।
जिनके दिल बहुत अच्छे होते हैं,अक्सर उनकी किस्मत बहुत खराब होती है,
मेरी इस दर्द भरी ज़िन्दगी में और रखा भी क्या है, कुछ तस्वीरें हैं यार की, बाकी बोतले शराब की !!
पलटकर देख लेते तुम तो फिर इकरार हो जाता,उलझने सारी मिट जाती और फिर से प्यार हो जाता।
कुछ तो होगा तेरे मेरे रिश्ते में ऐसा वरना पूरी कायनात में मुझे→तु ही क्यों मिली?
इश्क़ में लोग मज़बूत इतने हो जाते हैं कि पूरी दुनियां से लड़ जाते हैं, और कमज़ोर भी इतने हो जाते हैं कि एक इंसान बगैर रह नहीं पाते !!
किसी का दिल तोड़ने में वक़्त नहीं लगता… मगर उस टूटे हुए दिल को जोड़ने में पूरी उम्र बीत जाती है।
इस दिल में प्यार था कितना,वो जान लेते तो क्या बात होती,हमने माँगा था उन्हें ख़ुदा से,वो हमें भी माँग लेते तो क्या बात होती।
खुद को समझा कर दिल खुद से खफ़ा है, यकीन मानो ये हो रहा पहली दफ़ा है।
रिश्ता हमेशा दिल से होना चाहिए शब्दों से नहीं.
“तू है मेरी मंजिल औरमंजिल से है हमे मोहब्बतबस तुझे ही पाना हैकरते रहते हैं दिन रात बस ये ही दुआ”
मिज़ाज़ अपना कुछ ऐसा बना लिया हमने,किसी ने कुछ भी कहा, बस मुस्करा दिया हमने। 💯❤️✌️
अब ढूंढने से भी मिलते नहीं हो, जब मोहब्बत नहीं थी तब रोज़ टकराते थे तुम..!!
वे मुझे संवारते जा रहे थे,और हम उनके रंग में रंगने लगे.. ❤️
नाम तेरा ऐसे लिख चुके है हम अपने वजूद पर, कि सिर्फ तेरे नाम से ही मेरा दिल धड़क जाता है ।
“दिल पूछता है दिल से बोल क्या लिखूंउनको इश्क़ लिखूं या ज़िंदगी लिखूं”
“आखिर कैसे छोड़ दूतुझसे मोहब्बत करनातू किस्मत में ना सहीदिल में तो है”
मैं बन जाऊ तेरा इस कदर कि लोग दुआ करेंगे मेरे जैसा नशीब पाने को॥
अगर तरसती है नजरे तुम्हें देखने को देर तक निहारते है तस्वीर को तेरी।
प्यार हो तुम मेरे मेरी ख़ुशी होऔर ये ख़ुशी ज़िन्दगी में कम भी न होगी।
नहीं चाहिए सहारा दुनियाँ का, तेरे दिल में गुज़ारा काफी है !!
कितना इश्क़ है तुमसे,कभी कोई सफाई नहीं दूंगा,साये की तरह दूँगा तुम्हारा साथ,लेकिन दिखाई नहीं दूँगा।
ज़िंदगी में सारी मुस्किलों से लड़ने की ताकत सिर्फ तेरी प्यारी सी एक मुस्कान से मिलती है॥
प्यार का मतलब ये नही होताकी आपकी कोई गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड हो,प्यार का मतलब ये होता हैकोई स्पेशल हो जिस की आप फ़िक्र करेऔर जिसे आपकी फिक्र हो।
मुझे तेरा साथ ज़िन्दगी भर नहीं चाहिए बल्कि जब तक तू साथ है, तब तक ही ज़िन्दगी चाहिए ।
“आसमान से ऊँचा कोई नहींसागर से गहरा कोई नहींयूँ तो मुझको सभी प्यार करते हैपर आप से प्यारा कोई नहीं”
लम्बी सुहानी शाम हो ना हो,कल जैसी बात हो ना हो,आपसे प्यार हमे हमेशा रहेगा,चाहे उम्र भर मुलाकात हो ना हो।
अगर दिल में चाहत सच्ची हो तो,दुनिया की कोई ताकत तुम्हे जुदा नहीं कर सकती।
सिर्फ में हाथ थाम सकूँ उसका, मुझ पे इतनी इबादत सी कर दे ऐ खुदा, रह ना पाऐ वो एक पल भी मेरे बिना, तू उसको मेरी कुछ आदत सी कर दे इस तरह ।
लोग तो अपने प्यार को दिल में बसाते होंगे लेकिन मैंने तो आपको अपनी रूह में बसाया है मेरी जान 🥰❤️ ।
माना की मोहब्बत तुम्हें किसी और से है, पर एकतरफा मोहब्बत भी तो मोहब्बत होती है ना..!!
गुस्सा उसपर नहीं खुद पर आता है, कि मैंने उसे इतना क्यों चाहा।
याद आती है तो ज़रा खो जाते हैं, आँसू आँखों मे उतार आए तो रो जाते हैं, नींद तो आती नही आँखो में, लेकिन ख्वाब में आप आओगे सोचकर सो जाते हैं !
प्यार एक ऐसी चीज़ है जो भले ही हमें मिले या ना मिले लेकिन हम इसे दूसरों को दें सकते हैं !!
हजारो मेहफिल है.. लाखो मेले है, पर जहां तुम नहीं वहा हम अकेले है ।
आसमान सिर पर उठाते हैं बच्चे,खेलते-कूदते और मुस्काते हैं बच्चे,ये बच्चे भी मन के सच्चे होते हैं,सीखते और कुछ सिखाते हैं बच्चे।
भरोसा और प्यार दो ऐसे पंछी हैंअगर इनमें से एक भी उड जाये तोदूसरा अपने आप ही उड जाता है..!!❣️❣️❣️❣️
जिंदगी मैं दो चीज खास है,एक वक्त और दूसरा प्यार,वक्त किसी का नहीं होता,औरप्यार हर किसी से नहीं होता।।❣️❣️❣️❣️
प्रेम मिटे भी नहीं और ये दिखे भी नहींदिल लगायें तो ऐसे लगायें❤️❤️❤️❤️
इस ज़माने से बहुत अलग हो आप,वो खुश किस्मत है जिसके पास हो आप,हमारे लिए वो वक़्त ही हँसी है,जब हमे याद करके मुस्कुरा लेते हो आप.
भरोसे की दुनिया क्यों बसाते हो तुम, अगर सच्चाई को हमसे छिपाते हो तुम।
वह ढूंढ रहे थे मुझसे दूर जाने के बहाने।मैंने खफा होकर,उसकी मुश्किल को आसान कर दिया।
चेहरे पर हँसी और आँखों में नमी है । मेरी हर साँस कहती है बस एक तेरी ही कमी है।
तुझसे प्यार मुझे कुछ ऐसा,तू जहर दे मेरे लिए अमृत जैसे लगे..!! ❣️
रिवाज तो यही है दुनिया का, मिल जाना और बिछड़ जाना, पर जाने तुझ से ये कैसा रिश्ता है, ना मिलती हो ना बिछड़ती हो !
बिन बात के ही रूठने की आदत है,किसी अपने का साथ पाने की चाहत है,आप खुश रहें,मेरा क्या है,मैं तो आइना हूँ,मुझे तो टूटने की आदत है।
उल्फत बदल गई कभी नियत बदल गई,खुदगर्ज़ जब हुए तो फिर सीरत बदल गई,कुछ लोग अपना कसूर दूसरों पर डाल कर,ये सोचते हैं कि उनकी हकीक़त बदल गई।
“न हो पायी आप से बातेयाद आती है वो सब मुलाक़ातेंअब गुज़रते है न दिन, न रातेजब से देखा है हमने आप को मुस्कुराते”
इश्क हुआ नहीं है जो तुझे मेरा कर दे,बल्कि इश्क तो वह है,जो मुझे किसी और का ना होने दें ।
“मेरे लिए हर खुशी काएक ही मतलब हैऔर वो हैतुम्हारा साथ होना”