Heart Touching Emotional True Love Shayari : जाने क्या मुझसे ज़माना चाहता है,मेरा दिल तोड़कर मुझे ही हसाना चाहता है,जाने क्या बात झलकती है मेरे इस चेहरे से,हर शख्स मुझे आज़माना चाहता है.🌷🌷 लहज़े की बात मत करो ,मैंने इक मिज़ाज पाल रखा है ,रख सकू ख़ुद को ख़ुद सा , ख़ातिर ,मैंने अपना इक जहान पाल रखा है ।🌷🌷
सुबह में देखूं शाम में देखूं तेरा प्यारा सा चेहरा मैं चाँद में देखूं तेरे हुस्न की क्या तारीफ करूँ मैंतेरा चेहरा मैं सरे जहाँ में देखूं
हाल तो पूछ लो तेरा पर डरता हूं आवाज से तेरी,जब-जब सुनी है कमबख्त मोहब्बत ही हुई है
दिल की गहरियां बड़ी अजीब है इस की यादों में जो खो जाता है असली दुनिया को बड़ी शिद्दत से भूल जाता है
सितम सह कर भी कितने गम छिपाए हमने,तेरी खातिर हर दिन आँसू बहाए हमने,तू छोड़ गया जहाँ हमे राहों में अकेला,तेरे दिए जखम हर एक से छिपाए हमने।
रिवाज तो यही है दुनिया का, मिल जाना और बिछड़ जाना, पर जाने तुझ से ये कैसा रिश्ता है, ना मिलती हो ना बिछड़ती हो !
हुस्न और ख़ुशबू काशबाब हो तुम एक खिलता हुआ खूबसूरतग़ुलाब हो तुम तुम जैसा हसींन ना होग़ाइस जहा में तमाम हसीनों में एकदमलाज़वाब हो तुम।
सितम सह कर भी कितने ग़म छिपाये हमने,तेरी खातिर हर दिन आँसू बहाये हमने,तू छोड़ गया जहाँ हमें राहों में अकेला,तेरे दिए ज़ख्म हर एक से छुपाये हमने।
हम पागल हो जाते है तेरी एक झलक देखकर न जाने आईने पर तोक्या क्या गुज़रती होंगी।
दीवानगी मे कुछ ऐसा कर जाएंगे। महोब्बत की सारी हदे पार कर जाएंगे। वादा है तुमसे । दिल बनकर तुम धड़कोगे और सांस बनकर हम आएँगे
मैं उस के ख्यालों से बच के कहाँ जाऊं, वो मेरी सोच के हर रस्ते पे नजर आता है.. कोई है जो दुआ करता है, अपनों मे मुझे भी गिना करता है,
उसकी आँखों ने मुझे दीवाना कर दिया वरना मैं यूँ पिघलता ना था कुछ तो मेरा उससे नाता था पुराना वरना गैरों पे ये दिल भरोसा करता ना था
इश्क़ ने हमें बेनाम कर दिया ,हर ख़ुशी से हमे अंजान कर दिया,हमने तो कभी नहीं चाहा कि हमें भी मोहब्बत हो,लेकिन आपकी एक नज़र ने हमें नीलाम कर दिया।
तेरा उल्फत कभी नाकाम न होना देंगे तेरी दोस्ती कभी बदनाम न होना देंगे मेरी ज़िंदगी मैं सूरज निकले या न निकले तेरी ज़िंदगी मैं कभी शाम न होने देंगे
खामोश चेहरे पर हजार पहरे होते है, हंसती आंखों में भी जख्म गहरे होते है, जिनसे अक्सर रूठ जाते है हम, असल में उनसे ही रिश्ते गहरे होते है!
अजीब मामला है मेरी शायरी का, जिसके लिए लिखता हू उसे खबर ही नही !
जब मिलो किसी से तो जरा दूर का रिश्ता रखना, बहुत तड़पाते हैं अक्सर सीने से लगाने वाले !
नमक तुम हाथ में लेकर,सितमगर सोचते क्या हो,हजारों जख्म है दिल पर,जहाँ चाहो छिड़क डालो।
तेरे हर ग़म को अपनी रूह में उतार लू ज़िन्दगी अपनी तेरी चाहत में सवार लू मुलाक़ात हो तुझसे कुछ इस तरह की मेरी सारी उम्र बस एक मुलाक़ात में गुज़ार लू।
चांद से भी हसीन आपका चेहरा लगता है, इसीलिए इस चेहरे पर मेरा ये दिल धड़कता है !
तेरी आँखों में रब दिखता हैक्यूँकि सनम मेरा दिलतेरे लियें धड़कता है।
मेरे जाने का तू अब कोई ग़म न करना, अपनी खूबसूरत आँखों को नम न करना, मेरे अरमान तो मेरे दिल में ही जल गये, मेरी यादों को दिल से कम न करना।
मिल रहे हो बड़े तपाक के साथ मुझे यकसर भुला चुके हो क्या मेरे सब तंज़ बेअसर हो चुके तुम बहुत दूर जा चुके हो क्या
ना pimple वाली के लिये,ना dimple वाली के लिये,ये photo है सिर्फ अपनी simple वाली के लिये
दिल करता है तुम पर एक पासवर्ड लगा दूँ, कोई तुम्हें देखे भी तो OTP मेरे पास आए !!
तुम चाहे लाख़ नाराज़ हो जाओ मुझसे मगर ये सच है की दिलसे तुममुझे बोहोत प्यार करते हो।
ख़ूबसूरती ना चेहरे में होती है ना लिबास में, निगाहे जिसे चाहे उसे हसीन कर दे|
समझदारों की बस की बात नहीं है, पागलों से पूछों मोहब्बत क्या चीज़ है..!!
ऐसी कर दी है तू ने मेरी हालत सनम,दिल के जख्म किसी को दिखा न पाउँगा,तुझसे किया है वादा तभी मजबूर हूँ,इसी लिए खुद को मैं मिटा न पाउँगा।
तुम चाहे मुझसे कितनी भी दूर चली जाना मैं नहीं भूलूँगा तुम्हें अल्फ़ाज़ों से सजाना..
जब किसी से मोहब्बत हो जाती हैतो उसकी याद हर वक्त सताती है
यादें आती हैं यादें जाती हैं, कभी खुशियाँ कभी गम लाती हैं, शिकवा ना करो जिंदगी से, आज जो जिंदगी है वही आने वाले कल की याद कहलाती है।
दिल की हसरत ज़ुबा पर आने लगी तुमको देखा और ज़िन्दगी मुस्कुराने लगी ये मेरा वहम है या फिर दीवानगी हर सूरत पर तू नज़र आने लगी।
रब से आपकी खुशीयां मांगते है, दुआओं में आपकी हंसी मांगते है, सोचते है आपसे क्या मांगे,चलो आपसे उम्र भर की मोहब्बत मांगते है।
दिल नाराज नही था मेरा पर तुमने, मुंह फेर लिया था हमे देखने से !
दिल को पिघलाता हुआ आँखों को गरमाता हुआ, फिर ख्याल-ए-यार आया आग बरसाता हुआ।
बारिश की बूंदों में झलकती है उसकी तसवीर आज फिर भीग बैठे उससे पाने की चाहत में
कुछ सोचू तो तेरा ख्याल आ जाता है कुछ बोलूं तो तेरा नाम आ जाता है, कब तक छुपाऊ दिल की बात उसकी हर अदा पर मुझे प्यार आ जाता है|
मुलाक़ात जरूरी है अग़र रिश्ता निभाना है तो वरना लगा कर भूल जाने से पौधे भी सूख जाते है।
ये महल अटारी नहीं चाहिए, तेरे दिल में गुज़ारा काफी है !!
गुजर गया वो वक्त जब तेरी हसरत थी मुझको, अब तू खुदा भी बन जाए तो तेरा सजदा न करू !
याद तो सब की आती है मगर, तुम्हारी याद का एहसास ही कुछ ख़ास होता है
तरस गए हैं थोरी सी वफ़ा के लिए,किसी से प्यार न करेंगे खुदा के लिए,जब भी लगती है इश्क कि अदालत,हम ही चुने जाते हैं सज़ा के लिए।
मैं ठहरा सीधा साधा सा उसको लड़के कूल पसंद है मेरी क़िस्मत में काँटे लिखे हैं और उसको फूल पसंद हैं
हर कर्ज मोहब्बत का अदा करेगा कौन, जब हम नहीं होंगे तो वफ़ा करेगा कौन, या रब मेरे मेहबूब को रखना तू सलामत, वर्ना मेरे जीने की दुआ करेगा कौन.
ख़ामोशी इकरार से कम नहीं होती। सादगी भी सिंगार से कम नहीं होती। ये तो अपना अपना नज़रिया है मेरे दोस्त। वरना दोस्ती भी प्यार से कम नहीं होती।
पलको से आँखो की हिफाजत होती है धडकन दिल की अमानत होती है ये रिश्ता भी बडा प्यारा होता है कभी चाहत तो कभी शिकायत होती है.
गिरती हुई बारिश और बारिश में तुम तो बहाना है तुम्हारे लबों पर गिरे जो बारिश की बूँदउसे लबों से उठाना है
बहुत ज़्यादा ज़िद्दी है ये दिल, तुम्हारे सिवा कोई और चाहता है..!!
गम हूँ, दर्द हूँ, साज हूँ या आवाज हूँ,जो भी हूँ मैं, बस तुम बिन उदास हूँ!🌷🌷gam hu, dard hu, saaj hu ya aawaj hu,jo bhi hu main, bas tum bin udaas hu!
अब जिसके जी में आये वही पाये रौशनी, हमने तो दिल जला कर सरेआम रख दिया। मेरे लबों का तबस्सुम तो सबने देख लिया, जो दिल पे बीत रही है वो कोई क्या जाने।
तुमसे जुदा होने का जो ख्याल आये तो रुक जाये बदन से वो सास चाहिए
अपनी सांसों में महकता पाया है तुझे, हर ख्वाब मे बुलाया है तुझे, क्यू न करे याद तुझ को जब खुदा ने हमारे लिए बनाया है तुझे.
आप क्यों नहीं समझते नहीं रहा जाता आपके बिन अपना ख्याल रखा करो जान। Aap kyu nahi samjhte nahi rha jata apke bin apna khayal rkha karo jaan.
लहज़े की बात मत करो ,मैंने इक मिज़ाज पाल रखा है ,रख सकू ख़ुद को ख़ुद सा , ख़ातिर ,मैंने अपना इक जहान पाल रखा है ।🌷🌷
होश में भी आना नहीं चाहूंगा मैं, एक बार मुझे अपनी मोहब्बत का नशा करा दे..!!
हज़ार टुकड़े कर दो चाहे मेरे दिल के, हर टुकड़ा तुमसे एक नयी मोहब्बत करेगा..!!
कहते हो कितनी मोहब्बत है मुझसे, लो गिन लो अब ये बारिश की बूँदें..!!
नहीं चाहिए सहारा दुनियाँ का, तेरे दिल में गुज़ारा काफी है !!
आपकी ज़िन्दगी में कभी ग़म ना हो आपकी आँखे कभी नम ना हो आपको मिले ज़िन्दगी की हर ख़ुशी भले ही उस ख़ुशी में हम ना हो।
अंदाज-ऐ-प्यार तुम्हारी एक अदा है..दूर हो हमसे तुम्हारी खता है..दिल में बसी है एक प्यारी सी तस्वीर तुम्हारी..जिस के नीचे ‘आई मिस यू’ लिखा है..😍😍😘😍😍
प्यार इतना हो गया है तुमसेकि जताने के लिए हमेंसांसो की नहीं तुम्हारी जरूरत है
तुम हसो तो ख़ुशी मुझे होती है तुम उदास हो तो आँखे मेरी रोती रोती है तुम दूर हो तो बेचैनी मुझे होती है तुम एह्सास कर के देखलों मोह्ब्बत ऐसी ही होती है।
अपने होंठों से कह दो के यूँ ना मुस्कुराया करे, हम बड़े गुस्ताख़ हैं इन्हें चूम लिया करते हैं !!
जिंदगी बिन तेरे जिना अब मुमकिन नहींकिसी और की दिल में बसाना अब आसान नहीं,आने की तो हम दौर के चले आते तेरे पासपर तुमने कभी दिल से हमें पुकारा ही नहीं।
बात ऊँची थी मगर बात जरा कम आंकी,मेरे जज्बात की औकात जरा कम आंकी,वो फ़रिश्ता कहकर मुझे जलील करता रहा,मैं इंसान हूँ मेरी जात जरा कम आंकी।
नहीं है अब कोई जुस्तजू इस दिल में ऐ सनम मेरी पहली और आख़री आरज़ू बस तुम ही हो।
कभी तुम नाराज़ हुए तोहम झुक जाएंगे कभी हम नाराज़ हो तो आपगले लगा लेना।
मेरी दीवानगी की कोई हद नहीं, तेरी सूरत क सिवा मुझे कुछ याद नहीं मैं गुलाब हूँ तेरे गुलशन का,तेरे सिवाए मुझ पे किसी का हक़ नहीं.
मौत मांगते हैं तो जिन्दगी खफा हो जाती है,जहर लेते हैं तो वो भी दवा हो जाती है,तू ही बता ऐ दोस्त क्या करूं,जिसे भी चाहा वो बेवफा हो जाती है !!🌷🌷
तुम्हारा मेरा साथ चाहिए जो रिश्ता ना टूटे वो हाथ चाहिए
नहीं ‘मालूम ‘हसरत है या तू मेरी मोहब्बत है, बस इतना जानता हूं कि मुझको तेरी जरूरत है।
शराब का दरिया किस काम का हमारा, आशिक़ तो मोहब्बत से प्यास भुझाते हैं !!