538+ Emotional Shayari In Hindi On Life | इमोशनल शायरी हिंदी में

Emotional Shayari In Hindi On Life , इमोशनल शायरी हिंदी में
Author: Quotes And Status Post Published at: October 9, 2023 Post Updated at: October 13, 2023

Emotional Shayari In Hindi On Life : मैं उस किस्मत का सबसे पसंदीदा खिलौना हूँ, जो रोज़ जोड़ती है मुझे फिर से तोड़ने के लिए नही मांगता ए खुदा की जिंदगी सौ साल की दे, दे भले चंद लम्हो की मगर कमाल की दे।

इस दिल को थी जिससे सबसे ज्यादा आस, वही निकला सबसे ज्यादा धोखेबाज !!

इतना दर्द सहा है लाइफ में, अब दर्द का एहसास ही नहीं होता !

बूढ़े माँ बाप की आँखे घर का वैभव देखकर नहीं.पारिवारिक एकता देखकर खुश होती है।

बिन बात के ही रूठने की आदत है,किसी अपने  का साथ पाने की चाहत है,आप खुश रहें, मेरा क्या है,मैं तो आइना हूँ,मुझे तो टूटने की आदत है।

वो मुझे भूल ही गया होगा, इतनी मुदत कोई खफा नहीं रहता.

दिल तो बेशक मैंने तुम्हारे हवाले किया था पर तुमने इसे तोड़कर हमें दर्द दे दिया.

परेशान ना कर ऐ जिन्दगी जीने दे हमें भी, तेरी कसम हर जगह से टूटे हुए हैं हम ।

सच जान लो अलग होने से पहले,सुन लो मेरी भी अपनी सुनने से पहले,सोच लेना मुझे भुलने से पहले,रोही है बहुत ये आंखे मुस्कुराने से पहले.

कहा से तलाश करोगी मेरे जैसा सख्श, जो तुम्हारे सितम भी सहे और, तुमसे मोहब्बत भी करे !

चेहरे की हँसी से गम को भुला दो,कम बोलो पर सब कुछ बता दो,खुद ना रूठो पर सबको हँसा दो,यही राज है ज़िन्दगी का,जियो और जीना सिखा दो।

दर्द से लगाव खुशियों से बैर है यूं समझो हम बर्बाद ए मोहब्बत की मूरत है..!!

जिस तरह लोग, मुर्दे इंसान को कन्धा देना पूण्य समझते है… काश इस तरह जिन्दा इंसान को सहारा देना पूण्य समझने लगे तो जिंदगी आसान हो जाएगी।

कदर कर लो उनकी जो तुमसे, बिना मतलब की चाहत करते है, दुनिया मे ख्याल रखने वाले कम, और तकलीफ देने वाले ज्यादा होते है!

झूठे प्यार में प्यार सिर्फ शब्दों तक सिमटकर रह जाता है. Jhuthe pyar me pyar sirf shabdon tak simatkar reh jata hai..

तुमसे मिली तो मुकम्मल सी हुई तुम से बिछड़ी तो दर्द से रूबरू हुई.

चुभते हुए ख्वाबों से कह दो अब आया ना करे ।हम तन्हा तसल्ली से रहते है, बेकार उलझाया ना करे |

शिकायत तुझसे नही तेरे वक़्त से है, जो तुझे कभी मिला ही नहीं मेरे लिए !

दिल में हर राज़ दबा कर रखते है, होंटो पर मुस्कराहट सजाकर रखते है, ये दुनिया सिर्फ़ खुशी मैं साथ देती है, इसलिए हम अपने आँसुओ को छुपा कर रखते है!

अकेला छोड़ ही रही हो तो पहले इसकी वजह तो बता दो।

दिल से तेरा ख्याल जाता नहीं तेरे सिवा कोई और याद आता नहीं।

अकेले ही काटना है मुझे ऐ जिन्दगी का सफर, यूँ पल-दो-पल साथ चलकर मेरी आदत खराब न करो..!!

ख़ुशियों से नाराज है मेरी जिन्दगी, प्यार की मोहताज है मेरी जिन्दगी, हंस लेता हूँ लोगों को दिखाने के लिए वरना दर्द की किताब है मेरी जिन्दगी।

खामोश कर दिया जिंदगी तूने, वरना हम भी कभी मुस्कुराहटों के बादशाह हुआ करते थे…!!

कभी – कभी सब कुछ पता होकर भी हम खामोश रहते है क्युकी अगर कुछ बोल देंगे तो रिश्ते खत्म हो जायेंगे।

हमने वफाओ की दुहाई देकर कहाँ ज़िंदगी हो आप हमारी…. और वो मुस्कुरा कर बोले ज़िंदगी का कोई “भरोसा” नहीं होता…

हर रिश्ते में विश्वास रहने दो, जुबान पर हर वक्त मिठास रहने दो, यही तो अंदाज है जिन्दगी जीने का न ख़ुद रहो उदास, न दूसरों को रहने दो।

जी भरके ज़ुल्म कर लो मुझपे क्या पता मेरे जैसा बेजुबान न मिले तुम्हे। Jee bharke julm kar li mujh pe kya pata mere jesa bejuban na mil tumhe.

हर पल तुम्हारी याद आती है ! किसी पल तुम भी आओ न !

कोई नहीं है दुश्मन अपना,फिर भी परेशान हूँ मैं,अपने ही क्यों दे रहे हैं जख्म,इस बात से हैरान हूँ मैं।

यूँ तो सिखाने को ज़िन्दगी बहुत कुछ सिखाती है…!! मगर— झूठी हंसी हँसने का हुनर तो बस मोहब्बत ही सिखाती है…!!

दूरियों का ग़म नहीं अगर फ़ासले दिल में न हो~ नज़दीकियां* बेकार है अगर *जगह* दिल में ना हो..!!!

वक़्त ने हमें भुला दिया है,कहीं मुकद्दर भी ना भुला दे,प्यार हम इसलिए नहीं करते,कहीं फिर से हमें कोई ना रुला दे।

उदा भी दो साड़ी रंजिशे इन हवाओं में, छोटी सी जिन्दगी है, नफ़रत कब तक करोगे

जिन्दगी ने मेरे मर्ज का कुछ ऐसा इलाज बताया, वक्त को दवा कहा और ख्वाहिशों से परहेज सुनाया।

मिले जो अगर खुदा तो पूछेंगे उसे, की मेरी किस्मत को ऐसा क्यूँ बना दिया, झुकना पड़ा मुझे हर छोटे बड़े के सामने, इतना नीचे क्यूँ मुझ को गिरा दिया!!

मंजिले बहुत है और अफ़साने भी बहुत है जिंदगी की राह में इम्तिहान भी बहुत है मत करो दुःख उसका जो कभी मिला नही दुनिया में खुश रहने के बहाने भी बहुत है।

कुछ पन्ने क्या फटे हमारी जिन्दगी की किताब के, ज़माने ने समझा हमारा दौर ही बदल गया ।

जिम्मेदारियां मजबूर कर देती हैं,अपना शहर छोड़ने को,वरना कौन अपनी गली मे जीना नहीं चाहता।

ऐ जिंदगी तु ही बता क्या गुनाह किया है हमने जो तु मुझको इतना दर्द दे रहा है ।

तेरे इश्क में हम मोम के जैसे जीते हैतेरे लौटने के इंतजार में हम गम पीते

राज जाहिर ना होने दो तो एक बात कहूं, हम धीरे-धीरे तेरे बिन मर जाएंगे।

जब किसी को हमारी वजह से तकलीफ हो रही हो, तो उसकी जिन्दगी से दूर हो जाना ही बेहतर है ।

तुझको पाने की तमन्ना तो मिटा दी मैंने, लेकिन इस दिल से तेरे दीदार की हसरत ना गई..!!

अपने वो होते है जिन्हें हमारे दर्द का अहसास हो… वरना हालचाल तो रास्ते में आते जाते लोग भी पूछ लेते है ।

यूँ तो ऐ जिन्दगी तेरे सफ़र से शिकायते बहुत थी, मगर दर्द जब दर्ज कराने पँहुचे तो कतारे बहुत थी।

मुहब्बत जिन्दगी के फैसलों से लड़ नहीं सकती, किसी को खोना पड़ता हैं, किसी का होना पड़ता हैं।

मुस्कुराने से शुरू और रुलाने पर खत्म, ये वो जुल्म है जिसे लोग मोहब्बत कहते हैं..!!

हर शाम कह जाती है एक कहानी,हर सुबह ले आती है एक नई कहानी,रास्ते तो बदलते है हर दिन लेकिन,मंजिल रह जाती है वही पुरानी..

खुद का दर्द खुद से ज्यादा कोई नही समझ सकता मेरे दोस्त ।

हम अधूरे लोग हैं हमारी न नींद पूरी होती है न खवाबHam adhoore log hain hamari naneend poori hoti hai na khwab.

दिल तो बेशक मैंने तुम्हारे हवाले किया,पर तुमने इसे तोड़कर हमें सिर्फ दर्द दे दिया।

वो तो अपनी एक आदत भी नहीं बदल सके,…. और हम पागल एक उनके लिएखुदकी जिंदगी बदल बैठे थे।

इतना भी बुरा मत समझो मुझे, हमें दर्द सहने की आदत है दर्द देने की नहीं..!!

उन रिश्तो से दूर हो जाना ही बेहतर हैजिन रिश्तो में प्यार खत्म हो गया है.!!

मोहब्बत का पता नहीं मगर,इंसान नफरत दिल से करता है.Mohabbat ka pata nahin magar,insaan nafrat dil se karta hai.

जो लम्हा साथ हैं, उसे जी बहर के जी लेना, कमबख्त ये जिन्दगी भरोसे के काबिल नहीं हैं

ज़िंदगी में कभी प्यार करने का मन हो तो अपने दुखों से प्यार करना क्योंकि दुनिया का दस्तूर है जिसे जितना चाहोगे उसे उतना दूर पाओगे!!

जिन्दगी जीने के लिए जान जरूरी हैं, जीवन में कुछ पाने के लिए अरमान जरूरी हैं, हमारे पास चाहें हो कितना ही गम, पर आपके चेहरे पर मुस्कान जरूरी हैं।

ज़िन्दगी में एक बात हमेशा याद रखना हमें तब तक कोई हरा नहीं सकता जब तक हम खुद से न हार जाये

छोड़ दिया बेवजह सबको परेशां करना,जब कोई अपना ही नहीं समझता,तो उसे अपनी याद क्यों दिलाना !

जितना चाहे रुला ले मुझको तू ऐ जिन्दगी, हँसकर गुजार दूंगा तुझको ये मेरी भी जिद है..!!

न जाने कौन सी बात है उस जाने पहचाने से अजनबी मे, मेरे लाख न चाहते हुए भी ,मेरी तन्हाई मे भी मेरे मुस्कुराने की बजह बन जाती है।

तुझसे मोहब्बत करने की तड़प कुछ इस तरह हैं,मुझे कि एक दिन ये ज़िंदगी यूँ ही खामोश हो जाएगी

तुम्हारे एक लम्हे पर भी हक नहीं मेरा, ना जाने तू किस हक से मेरे हर लम्हे में शामिल है..!!

कभी जो जिंदगी में थक 😩 जाओ, तो किसी को कानो कान खबर 👂 भी न होने देना, क्योंकि लोग टूटी हुई इमारतों 🏚️ की ईंट तक उठा कर ले जाते हैं।

खुद को अपनी नज़रों में गिराना छोड़ दो,जब लोग तुम्हें न समझें तो,उन्हें समझाना छोड़ दो।

नफरत मत करना है,हमसे हमें बुरा लगेगा बस प्यार से कह देना तेरी जरुरत नहीं है। .

संभलना पड़ता है, बुरे वक्त में कोई नहीं संभालता !

कौन किसको दिल में जगह देता हैं,सूखे पत्ते तो पेड़ भी गिरा देता हैं,वाकिफ हैं हम दुनिया के रिवाजो से,मतलब निकल जाये तो हर कोई भुला देता हैं..

बह जाने दो आंखों से आंसुओं को आज, हर सितम हसीन हो वक्त का ये ज़रूरी तो नही।

जो मेरे अल्फ़ाज़ नहीं समझ पा रहे हैं वो मेरी खामोशी कैसे समझ पाएंगे।

बहुत अकेला कर दिया मुझे मेरे अपनो ने, समझ नहीं आता हैं किस्मत बुरी है या मैं ।

Recent Posts