Birthday Wishes For Special Person In Hindi : मैं खुशनसीब हूँ कि तुम जैसा भाई मिला,जीवन के हर सुख-दुख में तूने मेरा साथ दिया,आपके जन्मदिन के पावन अवसर पर ढेरों शुभकामनाएं। मेरे प्यारे भाई की हर चाहत पूरी हो,मिले आपको सब कुछ,चाहे मेरी हर ख़्वाहिश अधूरी हो।भाई आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
मेरे उस दोस्त को जन्मदिन मुबारक हो जिसकी दोस्ती मेरे लिए विशेष आशीर्वाद की तरह है। Happy B-Day to my best friend.
जन्मदिन के शुभ अवसर पर,भेंट करू क्या उपहार तुम्हे,बस इसे ही स्वीकार कर लेना,लाखों लाखों प्यार तुम्हे,जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई तुम्हे!
हमेशा की तरह ऐसे ही मुस्कुराते रहो। तुम्हारा आज का दिन और आने वाला साल खुशिओं भरा हो। जन्मदिन मुबारक।
चेहरे से कभी दूर ना हो मुस्कानजीवन का हर रास्ता रहे खुशियों से गुलजार,हमारी तरफ से आपको मुबारक हो जन्मदिन का यह शुभ त्योहार।
मेरे उस दोस्त को जन्मदिन मुबारक हो, जो बेहतर से भी बेहतर है! मेरी कामना है कि आज का दिन सर्वश्रेष्ठ से भी सर्वश्रेष्ठ हो।
सजती रहे खुशियों की महफ़िल,और हर ख़ुशी सुहानी रहे,आप जिंदगी में इतने खुश रहें,कि हर ख़ुशी आपकी दीवानी रहे.जन्मदिन की बधाई प्यारी बहना.
जन्मदिन हर साल आते हैं लेकिन तुम जैसी दोस्त पूरी जिंदगी में एक बार ही मिलती है। मुझे ख़ुशी है कि तुम मेरी जिंदगी में आई। जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।
हमेशा हस्ते रहो आप हजारों के बिच,हमेशा खिलते रहो आप लाखों के बिचहमेशा रोशन रहो आप करोड़ो के बिच,जैसे रहता है सूरज आसमान के बिच।“Happy Birthday”
हृदय की अनंत गहराइयों एवं मन में ढेर सारे प्यार के साथ आपको अवतरण दिवस की हार्दिक बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं।
मैं खुशनसीब हूँ कि तुम जैसा भाई मिला,जीवन के हर सुख-दुख में तूने मेरा साथ दिया,आपके जन्मदिन के पावन अवसर पर ढेरों शुभकामनाएं.
सदा खुश रहो तुम,आये ना साथ कोई ग़म जहाँ भी रखो तुम कदम,तुम जो कहो वो हर खवाहिश पूरी हो तुम्हारी,तुम्हारे जन्मदिन पर बस यही दुआ है हमारी.
तुम्हारे जन्मदिन पर बहुत से दोस्त तुम्हारे बारे में सोच रहे हैं। मैं तुम्हें यह बताना चाहता था कि मैं उनमें से एक हूं। जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
चाँद से चाँदनी लाये हैं,बहारों से फूलो के साथ खुश्बू लाये हैं,सजाने आपका जन्मदिन हमदुनिया की सारी खुशियाँ लाये हैं..जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं !
आशा है कि आपका विशेष दिन वह सब कुछ दे जायेगा,जो आपके दिल की इच्छा है |एक सुखद आश्चर्य से भरा दिन की शुभकामनाएं !जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!!
मेरी दुआ है कि तुम्हारा जन्मदिन भी तुम्हारी तरह शानदार हो। Happy Birthday My dear Friend.
मैं अपने आप को बहुत खुशनसीब मानता हूँ कि मेरे पास तुम जैसा दोस्त है। भगवान तुम्हारे हर सपने को साकार करे. जन्मदिन मुबारक मेरे दोस्त।
आपके जन्मदिन पर शानदार, खुशहाल और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं.. आपका जीवन ऐसे ही खुशियों से भरा रहे।
“जन्मदिन के शुभ अवसर पर,भेंट करू क्या उपहार तुम्हे,बस ऐसे ही स्वीकार कर लेना,लाखों लाखों प्यार तुम्हे,जनमदिन की बहुत बहुत बधाई तुम्हे!!”
तू हैं मेरा दोस्त सबसे प्यारा , मुबारक हो तुझे तेरा जन्मदिन यारा ,नज़र कभी ना लगे तुझे किसी की , उदास कभी ना हो हसीन मुखड़ा तुम्हारा
जन्मदिन की हार्दिक हार्दिक शुभकामनाएं, आपको वह सब मिले जो आप चाहते हैं, और आपके जीवन का हर दिन शानदार हो !
वक्त भी जाये ठहर हर लम्हा भी रुक जाए, हमारे नसीब की उम्र आपको ही लग जाए। हैप्पी बर्थडे मेरे दोस्त !
दीपक में इतना नूर ना होता,काश ये दिल इतना मज़बूर ना होता,हम आपको खुद birthday wish करने आते,अगर आपका आशियाना इतनी दूर नही होता.
दुनिया की सबसे अच्छी चीजों में से एक सच्ची दोस्ती है। वो तुम्हारी वजह से मेरे पास है। जन्मदिन मुबारक हो, मेरे सबसे अच्छे दोस्त!
नए बरस का आगाजज हो चला जाना, तुम्हे मुबारख साल गिरा का दिन अपना, सदा खुश रहो तुम अपनी ज़िन्दगी, यही दुआ है मेरी !🎂🎂
ऊपर जिसका अंत नहीं,उसे ब्रह्माँड कहते हैं,जिसकी ममता का कोई मोल नहीं,उसे उसे माँ कहते हैं,Happy Birthday Mom!
जन्मदिन मुबारक बहना,तुम्हारा क्या कहना,तुम खुद हो खुशियों का गुलाब,खुश रहो यह दुआ करता है नवाब.जन्मदिन मुबारक हो प्यारी बहना.
दुनिया के सबसे अच्छे व्यक्ति और सबसे अच्छे दोस्त को जन्मदिन की बधाई..
“हर खुशी पर हक हो आपका, खुशियों भरा सफर हो आपका, गम कभी करवट न ले आपकी तरफ, सदा मुस्कुराता रहे चेहरा आपका. जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाये !
एक प्यारा सा एहसास हो आप,हमारे दिल के बेहद पास हो आप,आपको मिले इस जहान की सारी खुशियाँ,क्योंकी हमारे लिए सबसे खास हो आप.जन्मदिन की शुभकामनाएं
सूरज रोशनी लेकर आयाऔर चिड़ियों ने गाना गायाफूलों ने हंस-हंसकर बोलामुबारक हो तुम्हारा जन्म दिन आया.
जन्मदिन तो अब भी याद है तुम्हारा, बस अब तुम याद ना रहे !! जन्मदिन की शुभकामनाएं !
खुशी से बीते हर दिन,हर रात सुहानी हो,जिस तरफ आपके कदम पडे,वह फूलों की बरसात हो.हैप्पी बर्थडे !
आपके पास दोस्तों का खज़ाना है, पर ये दोस्त आपका पुराना है, इस दोस्त को भुला न देना कभी, क्यूंकि ये दोस्त आपकी दोस्ती का दीवाना है ।
भगवान की भांति है आप हमारे लिएआपको देता हूं बर्थडे की शुभकामना,दुआ करता हूं ऊपर वाले सेकभी ना हो आपका मुश्किलों से सामना।
मैं बहुत खुश हूँ और शुक्रिया अदा करता हूँ कि हम दोनों अच्छे दोस्त हैं। मेरे सबसे अच्छा दोस्त को जन्मदिन की शुभकामनाएं।
“फोलो ने कहा खुशबू से, खुशबू ने कहा बादल से, बादल ने कहा लहरों से, लहरों ने कहा सूरज से, वही हम कहते है आपको, दिल से Happy Birthday To You🎈
हसी आपकी कोई चुरा ना पाये,कोई कभी जिंदगी में आपको रुला ना पाएं,खुशियों का दिप ऐसे जले आपकी जिंदगी में,की कोई तूफान भी उसे बुझा ना पाये.
भगवान करे तुम पर प्यार और आशीर्वाद की बरसात होती रहे। मेरे दोस्त जन्मदिन की शुभकामनाएं।
भगवान करे आपकी आने वाली ज़िन्दगी खुशहाल हो और मैं आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ। जन्मदिन मुबारक हो।
आसमान का चाँद तेरी बाँहों में हो,तू जो चाहे वो तेरी राहों में हो,और हर वो ख्वाब हो पूरा जो तेरी निगाहों में हो.जन्मदिन की बधाई.
जितना तुम मुझे समझते हो उतना कोई मुझे नहीं समझता। मैं तुम में अपना भाई देखता हूँ। मेरे सबसे अच्छे दोस्त को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं।
आपके जन्मदिन पर जो कुछ भी चाहिए, भगवान आपको उसका दोगुना दे। हैप्पी बर्थडे।
“सूरज रोशनी ले कर आया,और चिड़ियों ने गाना गाया,फूलों ने हंस हंस कर बोला,मुबारक हो तुम्हारा जनम दिन आया!.”
यही दुआ करता हूँ खुदा से, आप की जिन्दगी में कोई गम न हो, जन्मदिन पर मिले हजारों खुशियॉ, चाहे उनमे शामिल हम न हो ! जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं !
जिंदगी के सभी उतार चढ़ाव में मेरे साथ रहने वाली, मेरी सबसे अच्छी दोस्त को जन्मदिन की शुभकामनाएं।
मेरी दुआ है कि आपका जन्मदिन भी आपकी ही तरह शानदार हो। हैप्पी बर्थडे।
मेरे प्यारे भाई की हर चाहत पूरी हो,मिले आपको सब कुछ,चाहे मेरी हर ख़्वाहिश अधूरी हो।भाई आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
ईश्वर की कृपा सदैव आप पर बनी रहे और आपकी कृपा सदैव हम पर बनी रहें। आपको जन्मदिन की अनंत शुभकामनाएं एवं बधाइयां।
आप बहुत ख़ास हो और आपका जन्मदिन भी ख़ास होना चाहिए। भगवान जी आपको ढेर सारा प्यार और खुशियां दें। हैप्पी बर्थडे।
हर राह आसान हो,हरेक राह पे खुशियाँ हो,हर दिन खुबसूरत हो,यही हर दिन मेरी दुआ हो,ऎसा तुम्हारा हर जन्मदिन हो !
मेरे प्यारे दोस्त !लाखों में मिलता है तुझ जैसा दोस्त और करोड़ो में मिलता है मुझ जैसा दोस्त 🤣🤣हेप्पी बर्थडे डियर
आज ही के दिन एक चाँद उतर के आया था, ऊपर वाले ने बड़ी फुर्सत से, आज एक नूर बनाया था, जन्मदिन मुबारक हो !
जीवन में आर्शीवाद मिले बड़ो से,सहयोग मिले छोटो से,ख़ुशी मिले दुनिया से, प्यार मिले सब से,यही दुआ है मेरी रब से.जन्मदिन की शुभकामनाएं.
भाई मेरा सहारा हो तुम,हर मंजिल का किनारा हो तुम,कोई सफर नहीं जिंदगी का जिसमें तुम न हो,जो भी हो भाई बस तुम ही हो.जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं.
आपको अवतरण दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। आपका आशीर्वाद और प्यार हमेशा बना रहे। ईश्वर आपको स्वस्थ, दीर्घायु एवं यशस्वी जीवन प्रदान करें।
आपको जन्मदिन की शुभ अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं। मैं परम पिता परमेश्वर से आपके दीर्घायु एवं उत्तम स्वास्थ्य की मंगल कामना करता हूं।
तुम जियो हजारो साल, साल के दिन हो पचास हजार, जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाये !
आपकी जिंदिगी में कोई गम न हो, जन्मदिन पर मिले हज़ारो खुशियां, चाहे उनमें शामिल हम न हो ! Happy Birthday Dost
आपको सारे जहां की खुशियां मिलें, जिंदगी की हर राह में प्यार मोहब्बत के फूल खिलें।Happy Birthday, Many More to Come! 💐💐
एक बेहद खूबसूरत इंसान को, इस खूबसूरत और ख़ास दिन की ढेर सारी शुभकामनाएं। हैप्पी बर्थडे।
हमेशा हस्ते रहो आप हजारों के बिच,a हमेशा खिलते रहो आप लाखों के बिचहमेशा रोशन रहो आप करोड़ो के बिच,जैसे रहता है सूरज आसमान के बिच.Happy Birthday!
भगवान आपके जीवन को सदा सुख समृद्धि से भरा रहे और लंबी उम्र एवं अच्छे स्वास्थ्य का आशीर्वाद दें। विश यू हैप्पी बर्थडे! 🎂🕯️
जीवन में सदा बनी रहे खुशियांचेहरे से मुस्कान कभी ना हो दूर,जन्मदिन के शुभ अवसर पर हमारी तरफ से आपको बधाईयां है भरपूर।
खुशी खुशी बीते आज का दिन, और रात कदम पड़े जिस, तरफ हो फूलों का बरसात, जन्मदिन मुबारक हो दोस्त !
आपके जन्मदिन पर मैं आपके लिए दुनिया की सारी खुशियां, अच्छे स्वास्थ्य एवं लंबे जीवन की कामना करता हूं। happy birthday respected sir!
तुमसे न ख़ुशी कभी अलग जाए,देख तुम्हारी ख़ुशी गम दूर भाग जाए,तुम्हारे जन्मदिन पर बस यही दुआ मांगते है,की हमारी उम्र भी तुम को लग जाए.
फूलों की मुस्कान आपके चेहरे पर रहे,झरनों सा तराना आपकी आवाज़ में रहे,आपके जन्मदिन पर यही शुभकामनायें हैं,आपके चेहरे की मुस्कान सदा बनी रहे.
हर लम्हा आपके होठों पे मुस्कान रहे, हर गम से आप अनजान रहे, जिसके साथ महक उठे आपकी जिन्दगी, हमेशा आपके साथ वो इंसान रहे !
तुम जो कहो वो हर ख्वाहिश पूरी हो तुम्हारी, तुम्हारे जन्मदिन पर खुदा से बस, यही दुआ है हमारी ! 🎂 Happy Birthday 🎈
ऐसा हो Birthday तुम्हारा, दुःख ना आये कभी दोबारा,Khushiyan के हो नज़ारे चारो और, हम पि कर मचाये शोर ही शोर।*जन्मदिन की बधाई *
सितारों से आगे भी कोई जहान होगा,जहान के सारे नजारों कि कसम,आपसे प्यारा वहाँ भी ना होगा।“Happy Birthday”
आपको जीवन के हर दिन में सुख,समृद्धि और सफलता प्राप्त हो.जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं.