Birthday Wishes For Sali In Hindi : मुझे उम्मीद है कि आपकी तरह ही आपका भी दिन खास हो। जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनायें। आपका जीवन चलता रहे फर्राटेदार,कभी ना आए कोई दरार,ढेर सारा रहे प्यार,मुबारक हो आपको बर्थडे यार।
प्यार भरी जिंदगी मिले आपको,खुशियों से भरे पल मिले आपको,कभी किसी गम का सामना ना करना पड़े,ऐसा आने वाला कल मिले आपको।हैप्पी बर्थडे जीजा जी।
स्वर्ग से भी खूबसूरत हो आपका जीवनयही दुआ है हमारी आपके जन्मदिन परफूलों की ख़ुशबू से महकता रहें आपका जीवन
हर राह आपकी आसान हो,हर राह में आपकी खुशियाँ होंऔर हर दिन आपका खूबसूरत हो।Happy Birthday Jija Ji
जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएंसाली साहिबा आने वाला सालआपके लिए ढेरों खुशियां लाएपीछले साल से लाख गुना बेहतररहे आपका हर साल
कभी न जाए आपका यौवनकभी न मिटे आपके मुख की लाली,जन्मदिन की बहुत-बहुत मुबारक हो मेरी प्रिय साली।
प्यारे जीजा जी मैं आपको इस विशेष दिन पर शुभकामनाएं देता हूं। आपका दिन खुशियों, प्यार, स्नेह, आनंद और उपहारों से भरा हो।
मैं बहुत खुश हूं कि मेरी बहन की शादी आप जैसे शानदार व्यक्ति से हुई है। मेरी तरफ से आपको जनम दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
जन्मदिन पर कुछ दुआ ऐसी दुआ है हमारी,चाँद तारों से भी ज्यादा उम्र हो तुम्हारी।हैप्पी बर्थडे जीजा जी।
आपका हर दिनखुशियों से हरा भरा रहेंप्यार की खुशबुओं सेआपका जीवन महकता रहेहैप्पी बर्थडे मेरी प्यारी साली जी
करते है हम सर झुका के दुआआप अपनी मंजिल को पाएं,आये कभी आपकी राह में अंधेरातो खुदा आपके लिए रोशनी जलाये।जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाइयाँ
तारों ने गगन से भेजा है सलामइस जन्मदिन पर आपको खुशियां मिलेहैप्पी बर्थडे साली जी
सली, जन्मदिन के इस मौके पर, आपके जीवन के सभी रंग खुशियों से भरे हों।
तुम्हारा बर्थडे हम कैसे भूल सकते है, तुम तो हमारी एकलौती साली साहिबा हो !
जन्मदिन के इस खास मौके पर, आपको मेरी ओर से ढेर सारी प्यार और शुभकामनाएँ।
हँसते खेलते रहें आप करोड़ों के बीचरोशन रहे सदा आप हजारों के बीचआपको जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएंहमेशा मनाती रहो ये दिन हम सबके बीच
सली, आप हमेशा हँसती मुस्कराती रहें और आपका जीवन खुशियों से भरा रहे। जन्मदिन मुबारक हो!
लाखों में एक मिलती है तुम जैसी साली, पर ये भी सच है कि करोड़ो में एक मिलता है मुझ जैसा जीजू !
जब मिल जाती है आप जैसी सालीतो जीवन में हर दिन रहती है दिवाली।जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामना!
दुनिया की सबसे कंजूस साली को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं !
मेरी प्यारी साली साहिबा जीमैं आप के जन्मदिन कीतहे दिल से बधाई देता हूंसदा खुश रहें आपआपके उज्वल भविष्य की प्रार्थना करता हूं
रहो आप सदा खुश और बरसे आप पर प्यार,यही हमारी हर जन्मदिन आपके लिए दुआ और उपहार।Wish you very happy birthday sali ji
जन्मदिन पर केक खाना थोड़ा कंट्रोल में, वरना तुम्हारा पेट हो जायेगा अनकंट्रोल में !
चाँद चाँदनी को लेकर आया हैचिड़ियों ने गाना गुनगुनाया हैमुबारक़ हो जन्मदिनजीजा, साली को कहने आया है
आज आपका जन्मदिन है, मेरी यही दुआ है कि जितने चांद तारे हैं उतनी आपकी उम्र हो। जन्मदिन की शुभकामनाएं जीजाजी।
चेहरा खिला रहे गुलाब की तरह,नाम रोशन रहे ‘आफताब‘ की तरह,गम में भी हँसते रहे फूलों की तरह,आपका हर दिन हो आज की तरह।Happy Birthday Jija Ji
आशाओं के दीप जले उपहार संग आशीर्वाद मिले,जन्मदिन है आपका शुभकामनाओ संग खूब प्यार मिले।जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं जीजा जी
साली साहिबा को जन्मदिन की ढेरों बधाई, तुम्हारे बूढ़े होने की घड़ी अब सामने आई !
मेरी प्यारी साली जीआपको दिल की गहराई सेजन्मदिन के खास मौके परबहुत बहुत बधाइयां जी
सली, आपके जन्मदिन पर मैं आपको एक खास गिफ्ट भेज रहा हूँ – मेरी दोस्ती और प्यार!
शुक्रिया करो तुम उस खुदा का एक Beautiful साली हमने ना सही, पर एक Intelligent जीजू आपने तो पाया !
आपकी लम्बी उम्र और मंगलमय जीवन की अभिलाषा के साथआपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं जीजाजी!
जन्मदिन मुबारक हो जीजाजी! मुझे पता है कि हमारा परिवार थोड़ा अजीब है, लेकिन हमें खुशी है कि आप इसका हिस्सा हैं।
खुशियों से बिते हर दिन,हर सुहानी रात हो…जिस तरफ पड़े आपके कदम –वहाँ पर फूलों कि बरसात हो…Wish you a very very Happy B’day…🎂
सली, आपके साथ हर दिन का एक ख़ासा महसूस होता है। जन्मदिन मुबारक हो!
सली, आपके साथ हर पल यादगार होता है। आपके जन्मदिन पर, आपको ढेर सारी खुशियाँ मिलें!
यह ख़ुशियों भरा दिनआपके जीवन में आए हर सालहम आपको शुभकामनाएं दे हर बारयहीं दुआ करे हम रब सेजिओ आप हजारों साल
आपके लिये मेरा दिल यही दुआ करता है की…कामयाबी आपके कदम चूमें…🍫और आप हमेशा जिंदगी में कामयाब हों.🍫
हमारे प्यारे जीजा जी के जन्मदिन परबहुत बहुत बधाई और हमारा प्यार।जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं जीजा जी
खुशियों का खजाना हो आप,हर वक्त रहते हैं आप राजी,बर्थडे की बहुत-बहुत शुभकामनाएंदेता हूँ मैं आपको जीजाजी।जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं जीजा जी
जैसे फूलों को देखभाल मिलती हैमाली की तरफ से,वैसे ही जन्मदिन मुबारक हो जीजा जीआपकी साली की तरफ से।जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं जीजा जी
मेरी प्यारे जीजा जी को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
परिवार के रूप में इस तरह का एक अनमोल व्यक्ति का होना बहुत अच्छा है। मुझे बहुत खुशी है कि आप मेरी जीजू हो। जन्मदिन मुबारक
जन्मदिन के शुभ अवसर पर मैं आपके अच्छे स्वास्थ्य स्वास्थ्य सफलता की कामना करता हूं। आप हमेशा खुश रहें और आगे बढ़ते रहें।
मैं बहुत खुश हूँ कि आप मेरी साली है क्योंकि बाकी दुनिया तो जाली है। हैप्पी बर्थडे साली जी 🎂💖💐
मैं तुम्हारे सफेद बालों को दिल से सम्मान देता हूँ, मेरी बूढी साली साहिबा को जन्मदिन की बधाई !
आपके जीवन में किसी प्रकार की कोई परेशानी ना होई,जन्मदिवस की बहुत-बहुत बधाई देते हैं आपको प्यारे बहनोई
आपकी लम्बी उम्र और मंगलमय जीवन की अभिलाषा के साथ,आपको जन्मदिन की हार्दिक हार्दिक शुभकामनाएं।हैप्पी बर्थडे जीजा जी।
जन्मदिन की मिले आपकोशुभकामनाएं ढेर सारीखुशियां दस्तक दे आपके द्वार परआपके लिए यही कामना है हमारी
खिलता हुआ फूल आपको खुशबू देठंडी हवाएं आपको ठंडक देहम कुछ दे पाएं या ना दे पाएंलेकिन देने वाला आपको सब कुछ देजन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं
पहले मुझे मेरी बहन के द्वारा सपोर्ट मिलता था और अब यह संख्या 2 हो गई है।😁हैप्पी बर्थडे जीजा जी!
आपके जन्मदिन पर मेरी यही इच्छा है कि आप हमेशा खुश और तंदुरुस्त रहो। जन्मदिन मुबारक जीजा जी।
हम तुम्हें तुम्हारा बर्थडे गिफ्ट तो देंगे, पर उसके बदले बर्थडे की पार्टी भी लेंगे !
मुझे उम्मीद है कि आपकी तरह ही आपका भी दिन खास हो। जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनायें।
इस शुभ दिन पर भगवान से दुआ करते हैं कि आप आंसुओं से नहीं मुस्कान से अपने जीवन को जी जन्मदिन की शुभकामनाएं।
दुआ करते हैं आप अपनी हर मंजिल को पाएं, राहों में अगर आपकी हो कभी अंधेरा, तो खुदा रोशनी के लिए हमको जलाएं। जीजू आपको जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं।
यह दुआ है आपके जन्मदिन परना टूटे हमारे जीजा साली की दोस्तीहम सबसे पहले दे आपको शुभकामनाएंऔर देखते रह जाए सारे पड़ोसी
वैसे तो दिल देता हैसदा ही दुआ आपकोफिर भी कहते हैं साली जीमुबारक हो जन्मदिन आपको
खुशी से बीते आपका हर दिन, हर रात आपकी सुहानी हो,जिस तरफ आपके कदम पड़े, वहां फूलों की बरसात हो
एक दुआ माँगते है हम अपने भगवान से,चाहते है आपकी खुशी पूरे ईमान से,सब हसरतें पूरी हो आपकीऔर आप मुस्कुराएँ दिलो जान से।हैप्पी बर्थडे जीजा जी।
भगवान बुरी नज़र से बचाए आपको,चाँद सितारों से सजाए आपको,गम क्या होता है ये आप भूल ही जाओ,भगवान ज़िन्दगी में इतना हसाए आपको।हैप्पी बर्थडे जीजा जी।
प्यारे जीजा जी मुझे आपका जन्मदिन फेसबुक रिमाइंडर के बिना भी याद रहता है। जन्मदिन मुबारक।
आप बहुत प्यार करने वाले और बहुत देखभाल करने वाले हो। आपके बिना हम जिंदगी की कल्पना भी नहीं कर सकते। जन्मदिन मुबारक जीजा जी।
हमारे जीजा जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं
जन्मदिन की शुभकामनाएँ! आपकी जिंदगी में सुख, समृद्धि, और सफलता मिले।
जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं जीजा जी। भगवान करे आपको जिंदगी की हर खुशी मिले।
सली, जन्मदिन की बधाई हो! आपके साथ समय बिताना हमेशा अच्छा लगता है।
आपका जीवन चलता रहे फर्राटेदार,कभी ना आए कोई दरार,ढेर सारा रहे प्यार,मुबारक हो आपको बर्थडे यार।
मोमबतियां जलाओ और काटो केकहैप्पी बर्थडे साली जी आपकोईश्वर तुम्हारे जिंदगी सेसारे गमों को दे बाहर फेंक
आप मेरी इकलौती अच्छी साली साहिबा हो। मैं आपकी बहुत इज्जत करता हूँ और आपके जन्मदिन की बहुत शुभकामनाएं भेजता हूं।
On these Beautiful Birthday,भगवान करे आप Enjoyment सेभरपूर और Smile से अपना आजका दिन Celebrate करो, औरबहुत सारी Surprises पाओ,,,
मुबारक़ हो साली जी यह जन्मदिन तुम्हाराजो मांगो वही मिल जाए रब से तुमकोखुशियों से भर जाए घर का आंगन सारामुबारक़ हो तुमको जन्मदिन तुम्हारा
रास्ते हमेशा गुलजार रहे,चेहरे पर सदा मुस्कान रहे,देता है दिल यह दुआ आपको,हर दिन खुशियों की बहार रहे।जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं जीजा जी