Birthday Wishes For Fiance Male In Hindi : दुआ है मेरी भगवान सेहर दिन तुम्हारे चेहरे पर खुशियां छाई हो,मेरी तरफ से मेरे मंगेतर कोजन्मदिन की बधाई हो। मेरे भविष्य के पति यानि मेरे मंगेतर और उस आदमी को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं जो मेरे लिए सब कुछ है।
ये दिन ये महीना ये तारीख जब जब आई,हमने प्यार से जन्म-दिन की महफ़िल सजाई,हर शम्मा पर नाम लिख दिया दोस्ती का,इसकी रोशनी में चाँद जैसी तेरी सूरत समायी।
मैं केवल इतना करना चाहता हूं कि आप }मेरी बाहों में हमेशा के लिए रहें, क्योंकि मेरा स्वर्ग आपकी प्यार भरी बाहों में है। जन्मदिन की शुभकामनाएं।
मेरे दिल की हरेक धड़कन परहुकुमत करनेवाली मेरी रानी को जन्मदिन की बधाईLove You so muchHappy Birthday Jaan
दुनिया का सबसे मीठा केक भी आप जितना मीठा नहीं हो सकता। मेरे दिल के राजा को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं।
दीपक में अगर नूर न होता,तनहा दिल इतना मजबूर न होता,हम आपको खुद बर्थडे विश करने आते,अगर आपका आशियाना इतनी दूर न होता।Happy B’day meri Jaan..
अपना ख्याल रखा करो मेरे लिए बेशक़ सांसे तुम्हारी चलती है, लेकिन तुम में जान तो हमारी बस्ती है ! Happy Birthday Dear.
बुलंद रहे सदा आपके सितारेटलती रहें आपकी सारी बलाएं यही दुआ हमारी.आपको जन्मदिन कीहार्दिक शुभकामनाएँ”(:Happy Birthday:)
#दुनियां की हर खुशियाँ तेरे नसीब हो दूर रहकर भी तुम मेरे बहुत करीब हो तुम्हारे जीवन में कभी दुःख भरा दिन ना आये तुम्हे जन्मदिन की बहुत शुभकामनाएं!!!
दिल ❤ चाहता है कि दुनिया की हरख़ुशी तुम्हारे कदमों में लाकर बिछा दूं।तुम्हारा हर ख्वाब पूरा हो।Happy B’day Jaan🍫🍫🎂🎂
जब मैं उदास होती हूँ, तुम ही मुझे ख़ास महसूस करवाते हो। मैं आपको अपने प्रेमी के रूप में पाकर भाग्यशाली हूं। जन्मदिन मुबारक !
उस इंसान को जन्मदिन मुबारक हो जिससे मैं जल्दी शादी करने जा रही हूं। Happy Birthday 🎂 My Husband to be.
बेबी, आप और मैं मूंगफली के मक्खन और जेली की तरह हैं। यकीन है कि आप एक के बिना एक हो सकते हैं लेकिन आप क्यों करेंगे? जन्मदिन मुबारक हो मेरी पत्नी।
आप वोह गुलाब हो जोह भागों मे नही खिलते,अस्मा के फरिश्ते भी आप पे फ़क्र है करते,कुह्सी आपकी मेरे लिए है अनमोल,जन्म दिन आप मनाए हँसते हँसते !!!”
आज का ये खास दिन मैं भुला नहीं हमसे तुम करना आज कोई गिला नहीं तुम्हारे जन्मदिन पर तुम्हे वो सब कुछ मिले जो आज तक दुनिया में किसी को मिला नहीं !
जानम आपके जन्मदिन परहमारा किस्मत ऐसे चमके।कि बाद में रहना ना पड़ेआपकी हंसी मज़ाक बनकेजन्मदिन की शुभकामनाएं!
शायद भगवान ने तुम्हें, मुझे ध्यान में रखते हुए बनाया। इसी लिए मुझे तुम्हारी हर बात पसंद है। हैप्पी बर्थडे मेरे सपनों के राजकुमार
#हम तुमसे बेइंतहा मोहब्बत करते हैं पर जताते नहीं किसमत वाले हैं हम बहुत नहीं तो हर कोई तुम्हारे जैसा साथी पाते नहीं!!!
एक दुआ माँगते है हम अपने भगवान से,चाहते है आपकी खुशी पूरे ईमान से,सब हसरतें पूरी हो आपकीऔर आप मुस्कुराएँ दिलो जान से…*Happy Birthday*
तुम्हारी वजह से मैं खुद को ख़ास महसूस करती हूँ। मेरी ज़िन्दगी में आने के लिए शुक्रिया। Love You and Happy Birthday.
तुम्हारी इस अदा पर क्या जवाब दूँ अपने यार को क्या तोहफा दूँ कोई फूल होता तो मंगवाता माली से, जो खुद गुलाब है उसको क्या गुलाब दूँ !
ऐसे ही शुभ दिन ये आये आपके जीवन में हज़ार, लेकर आये जिंदगी में आपकी खुशियो की बहार ताकि हम आपको शुभकामना देते रहें हर बार !
मेरे जीवन में सबसे खास व्यक्ति को जन्मदिन मुबारक ! तुमने मेरी अधूरी ज़िन्दगी को पूरा किया।
मैं यू के साथ कोई सेल्फी नहीं लेने जा रहा हूं, क्योंकि उम्र ने आपको छुआ नहीं है और मैं केवल एक बूढ़ा नहीं दिखना चाहता। जन्मदिन की शुभकामनाएं।
हर लम्हा आपके हाथों पे मुस्कान रहे,हर ग़म से आप अन्जान रहे,जिसके साथ मेहक उठे आपकी जिंदगी,हमेशा आपके पास वो इंसान रहे”(:Happy Birthday To You:)
जन्मदिन मुबारक हो, माई लव। तुम में वो सब कुछ है जो मैं कभी एक साथी में चाहती थी। लव यू!
यही दुआ करते हैं खुदा से, की आपकी जिंदगी में कोई गम न हो, जन्मदिन पर मिले आपको ढेरो खुशियां, चाहे उन खुशयों में शामिल हम न हों !
#महकते गुलाब की तरह हो तुम खुबसूरत हो इतने की चाँद हो तुम मेरे दिल के इतने पास हो कि मेरी जिंदगी की हर साँस हो तुम!!!
जिस दिन आप पैदा हुए थे, उससे ज्यादा महत्वपूर्ण दिन मेरे लिए कोई नहीं है। Happy Birthday My Darling.
एक ख़ास इंसान ने मेरे दिल में ख़ास जगह बनाई है उसे इस ख़ास दिन की ढेर सारी शुभकामनाएं।
मेरी ज़िन्दगी में तुम्हारी मौजूदगी ये बताती है कि मैं कितनी खुशनसीब हूँ। तुमने मेरे जीवन को अपने प्यार से पूरा किया। Happy Birthday to you, my love.
मैंने अपनी ज़िन्दगी में आजतक ऐसा इंसान नहीं देखा जो आपके जितना प्यारा और ख्याल रखने वाला हो। you’re the best. Happy Birthday Love.
काश इस दिन को मनाने के लिए मैं तुम्हारे साथ होती लेकिन जल्द ही हम हमेशा के लिए एक-दूसरे के साथ होंगे। Happy Birthday My Love
मेरी जिंदगी बहुत ही खूबसूरत जब से बन गई, तब से तुम मेरी जिंदगी में आये हो, जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई मेरे हमदम।
#बर्थडे मनाओ तुम बड़े धूम धाम से की नाचते नाचते गिर पड़ो धडाम से!!!
#इस जिंदगी को जीने की आरजू बिन तेरे हैं अधूरी तेरा साथ अगर मिल जाये जिंदगी मेरी हो जाये पूरी!!!
आपको जन्मदिन मुबारक हो जानेमन। अब, मुझे अपने लिए एक पार्टी आयोजित करने के लिए अपना क्रेडिट कार्ड दें।
दुआ है मेरी भगवान सेहर दिन तुम्हारे चेहरे पर खुशियां छाई हो,मेरी तरफ से मेरे मंगेतर कोजन्मदिन की बधाई हो।
भगवान करे तुम्हें हर ख़ुशी मिल जाए और हमने जो आपके लिए दुआ की है वो क़ुबूल हो जाए। जन्मदिन मुबारक
तुमसे मिलने से पहले, मैं कमजोर थी और टूटी हुई थी। तुम्हारा मेरी ज़िन्दगी में आने से सब कुछ बदल गया। जन्मदिन मुबारक हो जान
इस जमीं पर कदम रखने का शुक्रिया। मैं तुम्हें खुद से भी ज्यादा प्यार 💘 करता हूं और किसी भी किमत पर तुम्हें खोना नहीं चाहता।
पिछले कुछ सालों में कितनी चीज़ें बदल गई, लेकिन तुम वैसे के वैसे ही हो, प्यारे और लाजवाब। आओ इस ख़ास दिन को और भी यादगार बनाते हैं। जन्मदिन मुबारक
हैप्पी बर्थडे मई लव। इस दिन की बहुत बहुत बधाई। मुझे दिल से प्यार करने के लिए धन्यवाद।
मेरे दिल के प्यार, चुंबन और आलिंगन के साथ आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं। जन्मदिन मुबारक हो मैं तुमसे प्यार करता हूँ मेरे दिल का प्यार।
हमेशा मुझमें अच्छा देखने और मेरे सबसे बुरे दौर से निकलने में मेरी मदद करने के लिए धन्यवाद। मुझे ख़ुशी है के मैं तुम्हारे साथ हूँ। Happy Birthday Jaan.
उस शख्स को जन्मदिन ढेरों शुभकामनाएं जिसने मेरी दुनिया को रोशन किया। हमेशा मुस्कुराते रहो; love you a lot my honeybunch.
हर घड़ी तुम्हारा साथ निभाऊंहजार जन्म तुम्हारे साथ पाऊं,सदा खुश रहे जोड़ी हमारीहर जन्मदिन तुम्हारे साथ मनाऊं।Happy Birthday
#कैसे मनाऊँ अपना जन्मदिन तुम्हारे आने की आस नहीं तुम मेरे इतने करीब हो फिर भी मेरे दिल के पास नहीं जन्मदिन मुबारक हो जानू!!!
#ख़ुशी से बीते हर दिन हर रात हार साल आपका Happy Birthday My Jaan
भगवान करे केक की मोमबत्तियां फूंकते ही आपकी जीवन भर की सारी मनोकामनाएं पूरी हो जाएँ। जन्मदिन मुबारक हो मेरे प्रिये।
आप इस दुनिया में सबसे प्यारे और रोमांटिक पति है। इस खूबसूरत इंसान यानि मेरे प्यारे पति जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।
यह जन्मदिन मुझे हमेशा याद रहेगा क्योंकि हमारी सगाई होने के बाद यह तुम्हारा पहला जन्मदिन है। I love you, Happy Birthday Fiance
हर राह आसान हो, हर राह पे खुशियाँ हो, हर दिन खुबसूरत हो, यही हर दिन मेरी दुआ हो, ऐसा तुम्हारा हर जन्मदिन हो !
तुम ने ही मेरे जीवन को जीने लायक बनाया और मेरे चेहरे पर मुस्कान लाए। आपको जन्मदिन की ढेर सारी बधाई
लॉन्ग डिस्टेंस बॉयफ्रेंड के लिए बेस्ट फ्रेश और यूनिक इमोशनल बर्थडे विश पाएं। आप इसे अपने प्रेमी के साथ साझा कर सकते हैं और उसका जन्मदिन मना सकते हैं।
तुम्हारे दिल की हर ख्वाहिश पुरी हो, मेरे दिल पर राज करने वाली मेरी रानी को जन्मदिन मुबारक हो।
बहुत ही प्यारी लगती है तुम्हारे चेहरे की मुस्कान, तुम बहुत ही ज्यादा क्युट लगते हो मेरी जान, हेप्पी बर्थडे माय डियर जानेमन।
भगवान हर मुश्किल पलों से बचाये आपकोचाँद सितारों से सजाये आपकोग़म से कभी वास्ता न हो आपकाज़िन्दगी इतना हसाये आपको…Happy Birthday my Love🍫🍫🎂🎂
मैंने अपने जीवन में कभी ऐसा व्यक्ति नहीं देखा जो आपके जैसा प्यार करने वाला और देखभाल करने वाला हो। आप सर्वश्रेष्ठ हैं। जन्मदिन मुबारक हो मेरे प्रिये।
तुम मेरे दिल की धड़कन 💓 हो और यह तो तुम जानती होगी कि जब तक दिल में धड़कन है, तब तक जीवन है। Have a Happy Birthday
#ख्वाहिश हैं हमारी दिन आपका प्यारा बनाने की आज छोटी सी दुआ की हैं आपका जीवन को खुशियों से भर जाने की!!!
Happy Birthday उसे जिसने मुझे अपने प्यार की रोशनी से भर दिया। मैं तुम्हें दिल से प्यार करता हूँ।
मेरी जिंदगी में खुशियांतेरे बहाने से हैं,आधी तुझे सताने से हैंआधी तुझे मनाने से हैं
बिना किसी शर्त के मुझे इतना प्यार देने के लिए और हमेशा मेरा साथ देने के लिए शुक्रिया। Happy Birthday. Stay Blessed.
मेरे होने वाले पति देव को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाइयां। तुम हमेशा मेरे सपनों के राजकुमार थे और मैं तुम्हारी रानी।
आपको वो इंसान हो जिसने यह बीड़ा उठाया है कि मैं तुम्हें आजीवन खुश रखूंगा। 😂 Happy Birthday to You!
हमें अपने प्यार का वर्णन करने के लिए शब्दों की आवश्यकता नहीं है। मैं आपके प्यार के लिए आभारी हूं। जन्मदिन मुबारक हो मेरे प्यार।
मधुमक्खियां हमेशा शहद से जाकर लिपटती हैं। अगर आज मधुमक्खियां तुम पर हमला कर दें तो कसूर उनका नहीं होगा क्योंकि तुम वाकयी बहुत स्वीट लग रहीं हो।
मेरे जीवन में रंग भरने वाली, एवं मेरे जीवन में खुशनुमा बनाने वाली मेरे प्यारे जीवन साथी को अवतरण दिवस की हार्दिक हार्दिक शुभकामनाएं।
यही दुआ करता हु खुदा से,आपकी जिंदिगी में कोई गम न हो,जन्मदिन पर मिले हजारों खुशियाँ,चाहे उनमें शामिल हम न हो”हैप्पी बर्थडे
आपका दिल मेरे पास है और मेरा दिल आपके पास है, बहुत बधाई देते है हम आपको… क्यूंकि आज का दिन आपके लिए बहुत काश है !
“एक साल से अधिक समय हो गया है जब मैंने आपको आखिरी बार देखा था। लेकिन मैं आपको अपने आसपास हर जगह देखने में मदद नहीं कर सकता। जन्मदिन मुबारक हो प्रिय।”
हर राह आसन हो,हर राह पे खुशिया हो,हर दिन ख़ूबसूरत हो,ऐसा ही पूरा जीवन हो,यही हर दिन मेरी दुआ हो,ऐसा ही तुम्हारा हर जन्मदिन हो….!!