585+ 2 Line Shayari In Hindi On Life | जिंदगी पर शायरी दो लाइन

2 Line Shayari In Hindi On Life , जिंदगी पर शायरी दो लाइन
Author: Quotes And Status Post Published at: October 9, 2023 Post Updated at: July 4, 2024

2 Line Shayari In Hindi On Life : कुछ तो तन्हाई की रातों में सहारा होता, तुम न होते न सही जिक्र तुम्हारा होता ! कभी आँखों पे कभी सर पे बिठाए रखना, जिंदगी नागवार सही दिल से लगाए रखना !

फिर हाज़िर हैं आपकी अंजुमन मेंकोई नया दर्द हो तो ज़रूर देना ।

मेरी गंभीरता को मेरा बदलाव न समझना, वक्त पड़ने पे जुनून और पागलपन आज भी इस्तेमाल कर लेता हूं!!

आप जितना कठिन काम करेंगे ज़रूर भाग्य उतना ही आप का साथ देगा

नादान से दोस्ती कीजिए क्योंकि, मुसीबत के वक्त कोई भी, समझदार साथ नहीं देता।

दुआ करना दम भी उसी तरह निकले,जिस तरह तेरे दिल से हम निकले.

यह जिंदगी बस सिर्फ पल दो पल है, जिसमें न तो आज और न ही कल है, जी लो इस ज़िंदगी का हर पल इस तरह, जैसे बस यही जिंदगी का सबसे हसीं पल है।

ये भी शायद इश्क की एक अदा है दोस्तों !जिसे कोई मिल गया वो और तन्हा हो गया !!

जो न मिले उसी की चाहत होती है, और जो मिल जाये उसकी कदर कहाँ होती है।

हम इतने भी दिलेर नहीं हैं साहेबमोहब्बत के बाद फ़िर मोहब्बत करें.!

रास्ते कभी खत्म नहीं होते, बस लोग हिम्मत हार जाते हैं।

इस दो पल की ज़िन्दगी मेंहज़ार बार मर चुका हूँ मै।

दोस्ती उसी से करिएगा,जिससे आप उम्र भर झगड़ भी सकेऔर लिपटकर कर रो भी सके !

कोई तो हमदर्द ऐसा हो,जिसका दर्द मेरे जैसा हो।

ये जो खामोश से अल्फ़ाज़ लिखे हैं ना,पढना कभी गौर से, चीरवते कमालहै..!!

कभी आँखों पे कभी सर पे बिठाए रखना, ज़िंदगी नागवार सही दिल से लगाए रखना।

दूर कर दूं मैं तुम्हारी थकावटे सारी एक बार तुम मेरी बाहों में आओ तो सही। dur kar dun me tumhari thalavate sari ek baar tum meri bahon me aao to sahi.

हमें पता है तुम हमारे नहीं हो ! किस्मत ने हम पर दया करके !

बचपन छोड कर जवानी में क्या आएये दुनिया तो.गोल से मतलबी हो गई यार..!!

नज़र, नमाज़, नज़रिया सब कुछ बदल गयाइक रोज़ मुझे इश्क हुआ और मेरा ख़ुदा बदल गया…

सवाल दूसरों पे क्या उठाऊ,की जिंदगी जवाब ढूंढ रही है….!जब खुद की जिंदगी।

हर रोज ये जिन्दगी कुछ नए सितम दिखाती है, सही मायने में यही जिन्दगी को जीना सिखाती है !

दिमाग कहता है भूल जा…दिल हैं की मानता नहीं…।

सकूं कहाँ ढूँढे इस जहान में! क्यूंकि लोग दिल से भी दिमाग का काम लेते हैं!!

हाथों की लकीरों मैं तुम हो ना हो….. जिदंगी भर दिल में जरूर रहोगे….

रोज रात को सुलझाकर सिरहाने रखते है जिंदगी को,रोज सुबह ना जाने कैसे उलझी मिलती हैं जिंदगी….

होंठो पर हंसी आंखों में नमी है हर सांस कहती है बस तेरी कमी है। Hothon par hansi ankhon me nami ha har sans kehti ha bas teri kami hai.

हमदर्द नही बन सके,दोनों ही दर्द में जीते रहे…!

अपने तो हजारों हैकमी तो अपनेपन की है ।

ज़िन्दगी सिर्फ साँसों का नाम नहीं है, इसलिए हर सांस लेने वाला जिंदा नहीं होता।

कुछ तो तन्हाई की रातों में सहारा होता, तुम न होते न सही… ज़िक्र तुम्हारा होता!!

ख़ुशी से किसी और के हो जाना, मगर उससे भी बेवफाई न करना।

अच्छे वक्त का इंतजार करो, संघर्ष और धैर्य के साथ

” नफरत सी हो गई है, इसजिंदगी से…अब बस आखिरी … दिन का इंतजार है!

मेरी जिंदगी मेरी जान हो तुम मेरे सुकून का दुसरा नाम हो तुम। Meri zindagi Meri jaan ho tum Mere sukoon ka Dusra naam ho tum.

कुछ लोगो की मोहब्बत दिल में इस कदर उतर जाती है,जब उन्हें दिल से निकालो तो जान निकल जाती है।

वो चले गए मुझे कोई ग़म नहीं ! क्यूंकि उन्होंने रुकने का कोई वादा नहीं क्या था !!

राह में उनसे मुलाकात हो गई आँखों से आंखे मिली और दिल की बात हो गई। Rah me unse mulakat ho gai ankhon se ankhe mili aur dil ki baat ho gai.

समंदर न सही पर एक नदी तो होनी चाहिए तेरे शहर में ज़िंदगी कहीं तो होनी चाहिए।

बेजान चीज़ो को बदनाम करने के तरीके कितने आसान होते है। लोग सुनते है छुप छुप के बाते और कहते है के दीवारो को भी कान होते हैं।

घायल तो यहाँ, हर एक परिंदा है मगर जो फिरसे उड़ सका वही जिन्दा है।

अपनी हालत का खुद एहसास नहीं है मुझ कोमैं ने औरों से सुना है के परेशां हूँ मैं ।

जिसकी क़िस्मत में लिखा हो रोना,वो मुस्कुरा भी दे तो आंसू निकल जाते हैं !

दर्द की भी अपनी अदा है,वह बस सहने वालों पर फिदा है।

हँसती हूँ पर दिल में गम भरा है याद में तेरे दिल आज भी रो पड़ा है..

अनजाने में बहुत कुछ सिखाया जिंदगी के सफर ने, वो किताबों में दर्ज़ था ही नहीं जो सबक सिखाया जमाने ने।

किस्मत मौका देती है ! लेकिन मेहनत सबको चौंका देती है

सौ बात की एक बात मुझे चाहिए बस तेरा साथ। So bat ki ek bat mujhe chahiye bas tera sath.

कभी आँखों पे कभी सर पे बिठाए रखना, जिंदगी नागवार सही दिल से लगाए रखना !

बेशक अब मौत आ जायेपर दिल किसी पर न आये।

ज़िन्दगी काफी तेज़ी से आगे बढ़ती रहती है, अगर आप थोड़े समय के लिए भी रुके तो पीछे छूट जाओगे

वो तो अपनी एक आदत भी ना बदल सका, पता नहीं क्यों मैंने उसके लिए, अपनी ज़िन्दगी बदल डाली।

जिस दिन का मिल गया तू सजना, सब कुछ मिल गया सा लगता है अब ज़िन्दगी हसीं से लगती है, सब खिला खिला सा लगता है..!!

कास तुम पूछते सुकून कहा हैऔर हम निंगाऐ उठाकर तुमे देखते लेते..।

ये हकीकत है जिंदगी की जिसे मैंने अनुभव किया है, कदर करने वालों की कभी जिंदगी में कदर नहीं होती।

हम तो रोज़ खुद को पढ़ते हैं और रोज़ छोड़ देते हैं। हमतो हर रोज़ जिंदगी का एक पन्ना मोड़ देते हैं।

जिन्दगी के हाथ नहीं होते, लेकिन कभी कभी वो, ऐसा थप्पड़ मारती है, जो पूरी उम्र याद रहता है।

अब मुझे भला दुनिया से क्या मतलब मेरी दुनिया तो अब तुझ में समा गई है। Ab mujhe bhala duniya se kya matlab meri duniya to ab tujhme sama gai hai.

कसूर आँखों का नहीं इस दिल का है इश्क़ में जीने का अलग ही मजा है। Kasur ankhon ka nahi is dil ka hai ishq me jeene ka alag hi maja hai.

दूसरों को कब तक मनाते रहोगेकभी खुद से भी पूछो हाल कैसा है.!

उसी मोड़ से शुरू करनी है फिर से जिंदगी, जहाँ सारा शहर अपना था और तुम अजनबी..

ऐ जीन्दगी जा ढुंड॒ कोई खो गया है मुझ से. अगर वो ना मिला तो सुन तेरी भी जरुरत नही मुझे..

दुनिया की मोह्ब्बत फिजूल है, मां की हर दुआ कबूल है।

जीवन में ये तीन बातें जीवन जीने का अर्थ समझाती हैं ! भूख, पैसा और मोहब्बत!!

क्या मिला मुझसे दूर रह करलोग आज भी तुझे मेरीमोहब्बत कहते हैं।

फ़िज़ा में ज़हर भरा है जरा संभल कर चलो, मुखालिफ आज हवा है जरा संभल कर चलो, कोई देखे न देखे बुराइयां अपनी.. खुदा तो देख रहा है जरा संभल कर चलो।

समझनी हैं जिन्दगी तो पीछे देखो, जीनी हैं जिन्दगी तो आगे देखों

देखा है ज़िंदगी को कुछ इतने क़रीब से, चेहरे तमाम लगने लगे हैं अजीब से।

सपने को पाने के लिए समझदार नहीं पागल बनना पड़ता है

“ज़िंदगी” नहीं “रूलाती” है रुलाते तो वह,“लोग” हैं जिन्हें हम अपनी …ज़िन्दगी “समझ” बैठते हैं ..!!

सब किताबों के किस्से है,वक़्त आने पर अपने भी पलट जाते हैं..!

मोहब्बत पहली दूसरी या तीसरी नहीं होती, मोहब्बत वही है जिसके बाद कोई मोहब्बत नहीं होती।

मोहब्बत पर लगे इल्जाम से पहचानते हैं !अब तो लोग भी मुझे तेरे नाम से ही जानते हैं !!

Recent Posts